सोमवार, 14 दिसंबर 2015

नई दिल्ली।लोन न चुकाने पर वेश्यावृत्ति को मजबूर करता था रैकेट



नई दिल्ली।लोन न चुकाने पर वेश्यावृत्ति को मजबूर करता था रैकेट


आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में लोन नहीं चुका पाने के कारण महिलाओं से जबरन वेश्यावृत्ति करवाने वाले एक रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। रैकेट अधिक ब्याज पर लोन देता था। वहीं जब महिलाएं लोन नहीं चुका पाती थीं तो उन्हें वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया जाता था।

पुलिस के मुताबिक कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें कर्जदारों को धमकाया गया और कर्ज के बदले संपत्ति देने को भी मजबूर किया गया। पुलिस ने इस रैकेट के सरगना वाई रामचंद्र मूर्ति, जी सत्यानंद और प्राइवेट फाइनेंसर बी. शंकर, वी. श्रीकांत, पी. श्रीकांत और डी. राजेश को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को संदेह है कि इस रैकेट में कई सरकारी अधिकारी, जन प्रतिनिधियों के रिश्तेदार और कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। कुछ स्थानीय नेताओं की भूमिका की भी जांच की जा रही है, जो रैकेट चलाने वाले गैंग का समर्थन करते हैं।

तीसरी बार मामला उजागर

यह तीसरी बार है कि प्रदेश में ऐसे रैकेट का भांडाफोड़ हुआ है। वहां इसे 'कॉल मनीÓ रैकेट के नाम से जाना जाता है क्योंकि लोन महिलाओं को दिया जाता है और उनको वेश्यावृति में धकेला जाता है। एक महिला की शिकायत पर इस रैकेट का के मास्टरमाइंड पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें