शुक्रवार, 4 दिसंबर 2015

प्रताप नगर जयपुर - 30 वर्षीय महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला

प्रताप नगर जयपुर - 30 वर्षीय महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला

- 30 वर्षीय महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला
-करीब 10 लोगों पर लगाया सामूहिक बलात्कार का आरोप
-जगतपुरा मनोहरपुरा की है घटना
-मारपीट और जान से मारने की धमकी का भी लगाया आरोप
-जवाहर सर्किल थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में

नागौर - फर्जी पुलिसकर्मी बनकर 1 लाख रूपये किये पार



नागौर - फर्जी पुलिसकर्मी बनकर 1 लाख रूपये किये पार
विद्युत् निगम के कर्मचारियों के साथ हुई ठगी,

बैग चेक करने के बहाने निकाले 1लाख 14 हजार,

बाइक सवार बदमाशों ने दिया ठगी को अंजाम,

ऑफिस जाकर चेक करने के बाद पता चला कर्मचारियों को,

मौलासर में AEN कार्यालय के सामने हुई ठगी,

मौलासर पुलिस ने शुरू की जांच।

जोधपुर चलती ट्रेन में चढऩे की कोशिश, बिगड़ा संतुलन, दो महिलाओं की मौत



जोधपुर चलती ट्रेन में चढऩे की कोशिश, बिगड़ा संतुलन, दो महिलाओं की मौत


राईका बाग रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को चलती ट्रेन में चढऩे के प्रयास ने दो महिलाओं की जिंदगी लील ली। दोनों महिलाएं नागौर जाने के लिए जोधपुर-भटिण्डा पैसेंजर पकडऩा चाह रही थी, लेकिन चलती ट्रेन ने पैर का संतुलन बिगाड़ दिया, जिससे महिलाएं प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच आ गईं। महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। फिलहाल इस संबंध में जांच जारी है।

राजकीय रेलवे पुलिस ने बताया कि नागौरी गेट की जटिया कॉलोनी में रहने वाली लगभग 70 वर्षीय और 52 वर्षीय दो महिलाएं नागौर जाने के लिए राईका बाग रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इनमें से एक महिला के बेटे का कहना है कि जोधपुर-भटिण्डा पैसेंजर राईका बाग रेलवे स्टेशन पर विराम ले कर आगे बढ़ती है, लेकिन शुक्रवार को ट्रेन ने विराम नहीं लिया।इस पर दोनों महिलाओं ने चलती ट्रेन में ही चढऩे का प्रयास किया। इस प्रयास में उनका पैर फिसल गया और संतुलन बिगड़ गया। जिसके कारण वे प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच आ गई। दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर राजकीय रेलवे पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटनाक्रम का जायजा लिया।

खबर लिखे जाने तक महिलाओं के संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई। मामले की जांच की जा रही है।

सिख दंगा मामला: कोर्ट ने दिए जांच के आदेश, बढ़ी टाइटलर की मुश्किलें

 नई दिल्ली।सिख दंगा मामला: कोर्ट ने दिए जांच के आदेश, बढ़ी टाइटलर की मुश्किलें 

पूर्व केंद्रीय मंत्री औरे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगदीश टाइटलर को 1984 में सिख दंगों से जुड़े मामले में कोई राहत मिलती नज़र नहीं आ रही है। शुक्रवार को कूकड़नुमा अदालत ने सीबीआई की क्लोज़र रिपोर्ट लेने से मना कर दिया है। साथ ही जांच एजेंसी को टाइटलर के खिलाफ जांच आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई 4 दिसंबर को होगी।
अतिरिक्त मुख्य मैट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट सौरभ प्रताप सिंह ने सीबीआई को इस मामले के संबंध में जांच आगे बढ़ाने के निर्देश देने के साथ ही क्लोज़र रिपोर्ट लेने से मना कर दिया।दरअसल, अकाली दाल ने अदालत में रेशम सिंह, आलम सिंह और चंचल सिंह गवाहों के नाम देकर जांच कराये जाने की मांग की थी। सीबीआई पहले भी अदालत में क्लोज़र रिपोर्ट दाखिल करते हुए यह कह चुकी है कि उसे कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं।
हालाँकि सीबीआई ने 17 नवम्बर को कोर्ट में एक बार फिर अपना जवाब दाखिल करते हुए कहा कि वो इस मामले में फिर से जांच करने को तैयार है। पीड़ितों ने सीबीआई के जगदीश टाइटलर को तीन बार क्लीन चिट दिए जाने को लेकर प्रोटेस्ट पिटीशन दाखिल की थी। याचिका में आरोप लगाया गया था कि सीबीआई अपनी जांच में टाइटलर को पर्याप्त सबूत होने के बावजूद भी बचा रही है।
क्या है मामला
कोर्ट में चल रहा ये मामला दिल्ली के पुल बंगश का है। 1 नवंबर 1984 को यहां गुरद्वारे में बादल सिह, ठाकुर सिंह और गुरचरण सिंह की हत्या कर दी गई थी। इसमें टाइटलर को आरोपी बनाया गया, लेकिन बाद में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी।
हालांकि 2007 में कोर्ट ने क्लोजर रिपोर्ट को नामंजूर करते हुए सीबीआई को जांच के आदेश जारी किए थे। हालांकि टाइटलर ने तमाम आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

RPSC - अभ्यर्थियों को बड़ा झटका, एलडीसी सैकंड-ग्रेड परीक्षा 2014 निरस्त

RPSC - अभ्यर्थियों को बड़ा झटका, एलडीसी सैकंड-ग्रेड परीक्षा 2014 निरस्त
अजमेर आरपीएससी ने कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा 2014 को निरस्त कर दिया है। आरपीएससी के फुल कमीशन की बैठक में शुक्रवार को निर्णय लिया गया।

पत्रिका ने परीक्षा के निरस्त होने की आशंका पहले ही जता दी थी। परीक्षा के प्रश्न-पत्र लीक होने का मामला सामने आने के बाद एसओजी की जांच रिपोर्ट पर परीक्षा का भविष्य तय करने के लिए आयोग ने नौ सदस्यीय कमेटी का गठन किया था।

इसके तहत शुक्रवार को हुई फुल कमीशन की बैठक में परीक्षा का निरस्त कर दिया गया।

नई दिल्ली।अखिलेश बोले, मुलायम पीएम व राहुल डिप्टी पीएम बनाने पर गठबंधन संभव



नई दिल्ली।अखिलेश बोले, मुलायम पीएम व राहुल डिप्टी पीएम बनाने पर गठबंधन संभव


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि यदि उनके पिता मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उप प्रधानमंत्री बनाने की बात आती है तो उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को तैयार है। अखिलेश ने यहां एक समाचार पत्र के सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की।

समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस के बीच अगले आम चुनाव में गंठबंधन की संभावना के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी हमारे पुराने साथी हैं। कांग्रेस यदि तय करती है कि गठबंधन की जीत पर नेता जी (मुलायम सिंह यादव) को देश का प्रधानमंत्री और राहुल गांधी को उप प्रधानमंत्री बनाया जाएगा तो गठबंधन के लिए सिर्फ हां ही नहीं है बल्कि मैं चाहूंगा कि तत्काल गठबंधन किया जाना चाहिए।'
सपा का बसपा से नहीं होगा गठबंधन
उन्होंने कहा कि अपने पिता के प्रधानमंत्री बनने के सपने को सच करने के लिए समाजवादी पार्टी, कांग्रेस के साथ गठबंधन को तैयार है। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की तर्ज पर अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव में गठबंधन के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि बहुजन समाज पार्टी के साथ सपा का किसी भी तरह का गठबंधन नहीं होगा।
सरकार ने किया है अच्छा काम
अन्य दलों के साथ गठबंधन की संभावना पर उन्होंने इनकार नहीं किया लेकिन कहा, 'हमारी पार्टी की सरकार ने उत्तर प्रदेश में अच्छा काम किया है। अपनी इसी उपलब्धि के साथ सपा चुनाव में जनता के बीच जाएगी। सपा को गठबंधन करने की जरूरत नहीं है। फिलहाल गठबंधन के बारे में कुछ कहना जल्दबाजी है।'
सीमए अखिलेश ने कहा कि राहुल गांधी भी यहीं समिट में हैं और उनसे भी पूछा जा सकता है। वह मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं।' जब राहुल गांधी से यह सवाल किया गया तो उन्होंने अपनी जगह बदल दी।
उत्तर प्रदेश के दादरी में एक व्यक्ति के गोमांस खाने के आरोप में पीटपीट कर मार देने की घटना से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि हर कोई खाने पीने के मामले में स्वच्छंद है। जिसे जो भोजन पसंद है अपनी मर्जी के अनुसार उसे खाने की इजाजत है।

दिल्ली।वाइफ के साथ बिना सहमति के नहीं बना पाएंगे 'SEX रिलेशन'



दिल्ली।वाइफ के साथ बिना सहमति के नहीं बना पाएंगे 'SEX रिलेशन'


सरकार सैद्धांतिक रुप से मानती है कि सहमति के बिना पत्नी के साथ यौन-संबंध बनाना अपराध है और वह इस संबंध में संबंधित कानूनों में बदलाव करने के लिए तैयार है। इसके चलते सरकार इस संबंध में समग्रता से विचार कर रही है।

गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने शुक्रवार को राज्यसभा में कांग्रेस के अविनाश पांडे के निजी विधेयक 'भारतीय दंड संहिता(संशोधन) विधेयक 2014 पर हुए चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि सहमति के बिना पत्नी के साथ यौन संबंध बनाने (मेरिटल रेप) से संबंधित मुद्दा बहुत व्यक्तिगत, जटिल और संवेदनशील है। इस पर विचार करते समय पारिवारिक एवं सामाजिक ढांचे पर भी ध्यान देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सरकार मानती है कि पत्नी के साथ सहमति के बिना यौन संबंध बनाना अपराध है। इसलिए सरकार इस संबंध में समग्रता से विचार कर रही है।


विधि आयोग कर रहा है आईपीसी की समीक्षा

रिजिजू ने बताया कि विधि आयोग भारतीय दंड संहिता की समीक्षा कर रहा है। आईपीएसी की धारा 375 और 376 सहमति के बिना शारीरिक संबंध बनाने से संबंधित है और आयोग इनकी भी समीक्षा कर रहा है। इसके अलावा संसदीय समितियों ने भी इस विषय पर विस्तृत रुप से अध्ययन किया है। गृह मंत्रालय की एक विभागीय समिति ने भी इस पर एक रिपोर्ट तैयार की है। रिजिजू ने कहा कि सरकार विधि आयोग की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और उससे जल्दी से जल्दी से रिपोर्ट देने को कहा गया है। उन्होंने सदस्यों से भी इस संबंध में सुझाव देने की अपील करते हुए कहा कि सरकार सहमति के बिना पत्नी के साथ यौन संबंध को कानूनी तौर पर अपराध बनाने के लिए विधेयक लाएगी।


अभी घरेलू हिंसा के अतंर्गत आता है बिना इजाजत संबंध बनाना

रिजिजू ने कहा कि हालांकि सहमति के बिना पत्नी के साथ यौन संबंध बनाने से संबंधित शिकायतों के लिए अभी भी आईपीसी में प्रावधान है। इस संबंध में महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा कानून तथा महिलाओं के प्रति निर्दयता से संबंधित आईपीसी की कई धाराओं के तहत भी शिकायत की जा सकती है। निजी विधेयक पेश करने वाले सदस्य अनिवाश पांडे ने कहा कि सहमति के बिना पत्नी के साथ यौन संबंध बनाने की समस्या को व्यापक परिदृश्य में देखने की जरुरत है।


इसी वजह से बढ़ रही है 'लिव इन रिलेशनशिप' की अवधारणा

अविनाश पांडे ने अपना एक निजी अनुभव साझा करते हुए कहा कि आधुनिक लडकियां ऐसी ही समस्याओं के कारण विवाह से इंकार कर रही है। इसी के कारण समाज में ' लिव इन रिलेशनशिप' की अवधारणा आ गई है। उन्होंने कहा कि इस समस्या को आंकडों के आधार पर नही देखा जाना चाहिए। ऐसे मामलों की औपचारिक शिकायत नहीं की जाती है और अधिकतर मामलों में महिलाओं का लंबे समय तक शोषण होता रहता है। उन्होंने कहा कि यह सरकार 'बहुत हुआ नारी पर वार, अबकी बार मोदी सरकार' के नारे के साथ सत्ता में आई है। इसलिए इस संबंध में सरकार को कानून बनाना चाहिए। रिजिजू के आश्वासन के बाद श्री पांडे ने अपना विधेयक वापस ले लिया।

।चेन्नईचेन्नई: बिजली गुल होने से वेंटिलेटर हुए फेल, 18 मरीज़ों की मौत



।चेन्नईचेन्नई: बिजली गुल होने से वेंटिलेटर हुए फेल, 18 मरीज़ों की मौत


तमिलनाडु में भारी बारिश से उपजे हालात जानलेवा होते जा रहे हैं। शुक्रवार को चेन्नई से एक और दिल दहला देने वाली दुखद खबर आई। यहां एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखे गए 18 बाढ़ पीड़ितों को मौत हो गई। यह घटना एमआईओटी अस्पताल की है, जहां 575 बाढ़ पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक़ अस्पताल में भर्ती मरीज़ों में से 75 वेंटिलेटर पर थे। 18 की मौत के बाद बाकी 57 को तुरंत प्रभाव से दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।

उधर सूत्रों के मुताबिक कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक लाइट जाने की वजह से वेंटिलेटर फेल हो गए, जिससे इनकी मौत हो गई। इसे लेकर अस्पताल के बाहर लोगों ने हंगामा भी किया। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे. राधाकृष्णन ने कहा कि मौत की वजह साफ नहीं है, जिनकी मौत हुई है वे बेहद गंभीर थे।

दरअसल, एमआईओटी अस्पताल अड्यार नदी के किनारे बना हुआ है। नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण अस्पताल में बाढ़ का पानी पहले ही घुस चुका है। हालांकि तमिलनाडु सरकार अभी तक इस मसले पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।

राधाकृष्णन ने जांच रिपोर्ट आने का इंतजार करने की बात कही है। फिलहाल इस अस्पताल से सभी मरीजों को निकालकर उसे खाली करा लिया गया है।

जैसलमेर खबरों की चौपाल। आज की सरकारी खबरें..

जैसलमेर खबरों की चौपाल। आज की सरकारी खबरें.. 
पोलिथिन मुक्त जैसलमेर रैली आयोजित
जैसलमेर, 4 दिसम्बर/ पोलिथिन मुक्त जैसलमेर की धरती के जज्बात लेकर शुक्रवार की सुबह का सूरज अपनी एक नई चमक चमक के साथ निकला। जन प्रतिनिधियों के साथ जिला कलेक्टर विष्वमोहन शर्मा गडीसर चैराहे से रैली के साथ सड़को व गलियों पर स्वच्छता की। पोलिथिन मुक्त की अपली के साथ एक घंटे तक पैदल चले और रैली को संबोधित भी किया।

जिला प्रषासन भी स्वच्छ भारत मिषन के तहत आयोजित पोलिथिन मुक्त जैसलमेर रैली को गडीसर चैराहे पर विधायक छोटूसिंह, नगरपरिषद् सभापति खत्री, जिला प्रमुख एवं जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर भव्य रैली का शुभारंभ किया। गडीसर चैराहे से आसनी रोड होते हुए सालमसिंह की हवेली से डिब्बा पाडा, गोपा चैक मुख्य बाजार से हनुमान चैराहे तक रैली ने अपना विषेष प्रभाव छोडा। रैली में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व छात्र-छात्राओं ने ‘पोलिथीन हटाओ - देष बचाओ, घर-घर गूंजे यह नारा स्वस्थ रहे जैसलमेर हमारा, स्वच्छता है जहां-सुखी जिंदगी है वहां आदि सैकडों नारे लगाते हुए एक वातावरण बना दिया।

हनुमान चैराहा स्थित विद्यालय में रैली में जिला कलेक्टर ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने 1 से 15 दिसम्बर तक चलने वाले इस स्वच्छता कार्यक्रम में जैसलमेर को अन्तर्राष्ट्रीय प्र्यटन महत्व दे इस नगर में पोलिथिनल मुक्त बनाने की पुरजोर अपील की। उन्होंने कहा कि पोलिथिन व कचरा डस्टबीन में डालें। पोलिथिन से गौवंष की मृत्यु तक हो जाती है तथा सैलानियों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।

नगर परिषद् सभापति कविता खत्री ने कहा कि हमें जैसलमेर को पोलिथिन मुक्त बनाने के दृढ़ संकल्प के साथ इसे साकार करके दिखाना है। रैली में भी जिला कलक्टर के साथ पैदल चल रहे थे तथा स्थान स्थान पर रूककर दुकानदारों से कचरा फेंकने के लिए डस्टबीन के उपयोग तथा पोलिथिन का प्रयोग नही करने पर बल दे रहे थे। नागरिको व दुकानदारों ने भी इसका समर्थन किया और कहा कि हम अवष्य ही पोलिथिन मुक्त जैसलमेर के सपने को साकार करेंगे। रैली के अवसर पर मुयकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् नारायण सिंह चारण, तहसीलदार धर्मराज गुर्जर के साथ ही नगरपरिषद् के पार्षदगण, अन्य अधिकारीगण भी मौजूद थे।

---000---

चिकित्सा मंत्री ने वीसी के माध्यम से

भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा की


जैसलमेर, 4 दिसम्बर/ राज्य में 13 दिसम्बर से लागू होने वाली भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड की अध्यक्षता में विडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से की गई। इसमें जैसलमेर सहित राज्य के सभी जिला कलक्टर एवं जिला प्रषासन को आवष्यक दिषा निर्देष दिए गए।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने भामाषाह बीमा योजना के बारे में बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अथवा बीमा योजना के लाभार्थी होंगे। लाभार्थियों की सभी सुविधाएं कैषलेष होगी। प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष सामान्य बीमारियों के लिए 30 हजार तथा चिन्हित गंभीर बीमारियों के लिए 3 लाख तक की स्वास्थ्य बीमा होगी। योजना के अन्तर्गत लाभार्थी को स्वास्थ्य सुविधाएं राज्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा समस्त अन्य राजकीय चिकित्सालय संस्थानों तथा सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों के माध्यम से प्रारम्भ की जायेगी। भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेने के लिए सभी लाभार्थी भामाषाह कार्ड अथवा राषन कार्ड या स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड अवष्य लेकर आयेगे।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने विडियों काफ्रेसिंग में निर्देष दिए कि जिले में योजना संबंधी कियोस्क बनाए तथा इसमें स्वास्थ्य मार्ग दर्षक बैठेगा। इसके अलावा कम्प्यूटर, बायोमैट्रिक व वेब कैसेट भी रहेगा। इसके अलावा संबंधित अधिकारियों को योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी आवष्यक निर्देष प्रदान किए गए।

जैसलमेर के लिए विषेष घोषणा
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड ने जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा को बताया कि जैसलमेर में शीघ्र ही एएनएम की पोस्टींग की जायेगी। उन्होंने बताया कि नए एनएम जैसलमेर में पद स्थापित किए जायेगें।

---000---

जग विख्यात सोनार किले की साज सज्जा एवं सौन्दर्यकरण को लेकर

एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

जैसलमेर, 4 दिसम्बर/ जैसलमेर के सोनार किले की साज सज्जा एवं सौन्दर्यकरण की समीक्षा संबंधी बैठक में शुक्रवार को जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को आवष्यक निर्देष प्रदान किए।

जिला कलक्टर शर्मा ने दुर्ग के सौन्दर्यकरण एवं क्षेत्र में स्वच्छता के लिए विस्तार से नगर परिषद्, पुरातत्व, पर्यटन, पीडब्ल्यूडी एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिए। उन्होंने दुर्ग पर पूर्णतः प्रकाष व्यवस्था के सुचारू प्रबंधन के लिए सभी लाइटिंग तथा अतिरिक्त लाइटें भी तत्काल शुरू करें। उन्होंने निर्देष दिए कि नगर परिषद् इस तरफ से दुर्ग की और लाईटो की व्यवस्था करे कि दुर्ग की दिवार पर प्रकार प्रतिध्वनित हों। उन्होंने नगर परिषद् को विषेष हिदायत दी की। दुर्ग के आस-पास स्वच्छता, दुर्ग के परकोटो (मोहरी) का सर्वे, टूट फूट, सीवरेज, पाॅलिथिन मुक्त नालियों की बेहतरीन सफाई आदि व्यवस्था दुरूस्त करें।

जिला कलक्टर ने विषेष रूप से किले के मौलिक स्वरूप को संजोय रखने के लिए आस पास की आबादी के कारण संकरे क्षेत्र की समस्या पर भी विस्तृत निर्देष दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को टूट फूट व पानी की टंकी आदि को तुरन्त दुरस्त करने के निर्देष दिए।

बैठक में नगर परिषद् के सभापति कविता खत्री ने आवष्यक जानकारियां दी। बैठक में उपसभापति नगरपरिषद् रमेष कुमार जीनगर के अलावा संबंधित अधिकारी व अभियन्ताओं ने भाग लिया।

विधायक ने बैठक में कहा

विधायक छोटू सिंह भाटी ने सुझाव दिया की पार्किग के लिए तीन स्टोरी तक काम्पलेक्स तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि जहा खाली भूमि हो वह चिन्हित करें तथा यह भी ध्यान रहे की दूरी नही हो। उन्होंने दुर्ग से गिरने वाले पानी और सीवरेज लीकेज दुरस्त करने के भी आवष्यक सुझाव दिए। उन्होंने जलदाय विभाग को रोडस् पर पानी लीकेज की समस्या दुरूस्त करने पर बल दिया। विधायक ने सभी संबंधित विकास कार्यो व स्वच्छता एवं सौन्दर्यकरण के लिए नियमित मोनिटरिंग के लिए भी बल दिया।

---000---

स्वच्छ भारत अभियान तहत पोलिथिन मुक्त जैसलमेर की कडी में

मषाल जूलूस का आयोजन 5 दिसम्बर, शनिवार को
जैसलमेर, 4 दिसम्बर/ स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जैसलमेर जिले को पोलिथिन मुक्त करने के लिए विषेष अभियान चलाया जा रहा है।

मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् नारायण सिंह चारण ने बताया कि इस अभियान को लेकर 5 दिसम्बर शनिवार को गडसीसर चैराहे से हनुमान चैराहे तक ‘‘मषाल जुलुस‘‘ का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने इस मषाल जुलुस में जिले के सभी जनप्रतिनिधियों प्रबुधजन नागरिको विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ही मीडिया कर्मियों, विभिन्न खेल संघो के खिलाडियों एवं आम जन को इस मषाल जूसुल में सम्मिलित होने के लिए आग्रह किया।

---000---

राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखावत
दौरे पर रामदेवरा आयेगे

जैसलमेर, 4 दिसम्बर/ राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष (राज्यमंत्री का दर्जा) श्री ओंकार सिंह लखावत दौरे पर 5 दिसम्बर शनिवार को रामदेवरा आयेगे।

निजी सहायक अध्यक्ष महोदय से प्राप्त निर्धारित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार श्री लखावत श्री रामदेव जी मंदिर रामदेवरा - जैसलमेर के मास्टर प्लाॅन के संबंध में आयोजित बैठक में सम्मिलित होंगे।

---000---