बाडमेर भामाशाह योजनान्तर्गत सीडिंग व कार्ड वितरण की समीक्षा
बाडमेर 19नवम्बर। गुरूवार को जिला कलक्टर एम.एल. नेहरा ने वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिये जिले के उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों, तहसीलदारों एवं आयुक्त नगर परिषद बाडमेर एवं बालोतरा से भामाशाह योजनान्तर्गत सीडिंग एवं भामाशाह कार्ड वितरण कार्य की समीक्षा की।
इस दौरान उन्होने भामाशाह योजना की सीडिंग कार्य की धीमी प्रगति को गम्भीरता से देते हुए 26 नवम्बर तक आवंटित लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए। साथ ही भामाशाह कार्डो की प्राप्ति व वितरण की सूचना पोर्टल पर भी आॅन लाईन करने के निर्देश दिए।
वीडियो कांफ्रेन्स के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने भामाशाह योजनान्तर्ग सीडिंग कार्य में गति लाने के निर्देश देते हुए ग्राम पंचायत वार कार्मिकों को कार्य आवंटित कर निर्धारित समयावधि में लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए।
उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र भ्रमण कर सीडिंग कार्य की प्रभावी माॅनिटरिंग करें तथा 26 नवम्बर तक आवंटित लक्ष्यों की उपलब्धि सुनिश्चिित करेंगें।
वीडियो कांफ्रेन्स के दौरान जिला रसद अधिकारी राकेश शर्मा, एसीपी भगवती प्रसाद, सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक हीरालाल मालू सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-0-
अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने शहर भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया,
सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश
बाडमेर, 19 नवम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ. पी. बिश्नोई ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बाडमेर शहर का संयुक्त भ्रमण कर सफाई सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान बिश्नोई ने नगर परिषद आयुक्त को नगर परिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुदृढ करने के निर्देश दिए। उन्होने सफाई व्यवस्था के लिए वार्डवार सफाई जागरूकता अभियान चलाने, कचरे का उठाव व समयबद्ध निस्तारण करने तथा आवश्यक होने पर अतिरिक्त मानव संसाधन व मशीनरी का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होने गडरारोड चैराहे पर फैले हुए कचरे का 7 दिवस में निस्तारण करने, शहर में स्थित चैराहों का सौन्दर्यकरण एवं उनका रंग रोगन करने व गमलों का रखा जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने आगामी माह में अभियान चलाकर शहर की सडकों की मरम्मत, पेचवर्क एवं गढ़डों का दुरूस्तीकरण करने के निर्देश दिए।
उन्होने आर.यू.आई.डी.पी के अधिशाषी अभियन्ता को शहर में विभाग द्वारा करवाये जा रहे कार्यो को 31 दिसम्बर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही जहां - जहां विभाग द्वारा सडकों को तोडा गया है उनको गुणवता के साथ दुरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होने सीवरेज लाईन से घरेलू कनेक्शन जोडने के कार्य में गति लाने को कहा।
बिश्नोई ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को पूर्ण हो चुके भूमीगत विद्युत केबल के कार्यो वाले क्षेत्रों में खुले तार व विद्युत पोल हटाने के निर्देश दिए। उन्होने पानी की पाईप लाईन के पास केबल डाली गई है, वहां से केबल पुनः हटाते हुए सुरक्षित दूरी पर केबल बिछाने को कहा। उन्होने विद्युत केबल को अनुमतः गहराई तक डालने के निर्देश दिए।
उन्होने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को सार्वजनिक पाईप लाइनों के लीकेज एक सप्ताह में दुरूस्त करने, घरेलू जल कनेक्शनों एवं सार्वजनिक नलों पर पानी की टोंटी लगवाने तथा पानी के अवैध कनेक्शन हटाने के निर्देश दिए। उन्होने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शहर के भीतर विभाग के क्षेत्राधिकार की सडकों की मरम्मत तथा पेचवर्क का कार्य शीध्र कराने के निर्देश दिए।