बुधवार, 21 अक्तूबर 2015

स्किल इन्डिया कार्यक्रम के तहत आवेदन आमंत्रित

स्किल इन्डिया कार्यक्रम के तहत आवेदन आमंत्रित
बाड़मेर। भारत व राजस्थान सरकार ग्रामीण मंत्रालय के अन्तर्गत चल रही दीन दयाल उपाघ्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत चल रहे कौशल विकास केन्द्र गोरमेन्ट आईटीआई के पास बाड़मेर में जनरल ड्यूटी अस्सिटंेट (नर्सिग सहायक) त्रिमासिकय कोर्स हेतु नये बैच के लिये 24,25 अक्टूम्बर तक ग्रामीण बेरोजगार गरीब युवाओं व युवतियो के लिए आवेदन आमंत्रित है। इच्छुक युवा दस्तावेज के साथ 25 अक्टूम्बर तक कौशल विकास में आकर आवेदन कर सकता है। प्रशिक्षण पूर्णतया निःशुल्क है अधिक जानकारी के लिए 9828528834 सम्र्पक करें।

बाड़मेर आर एस एस पथ के संचलन की सभी तैयारियाँ पूर्ण

बाड़मेर आर एस  एस पथ के संचलन की सभी तैयारियाँ पूर्ण 

बाड़मेर विजयादशमी पर्व पर संघ स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित किये जानें वाले पथ संचलन की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है। दिनांक 22 अक्टूबर 2015 को प्रातः 8ः30 बजे विजयादशमी उत्सव हाईस्कूल मैदान में मनाया जायेगा, कल प्रातः 8.30 बजे सभी प्रभात, सायम् शाखाओं के स्वंयसेवक पुर्ण गणवेश में हाई स्कूल मैदान एकत्रित होगें। कार्यक्रम की शुरूआत शस्त्र पूजन से प्रारम्भ होगा। उसके बाद काव्य गीत अवतरण एवं शारीरिक प्रदर्शन एवं दण्ड योग होगा जिसमें सभी पूर्व से प्रशिक्षीत स्वयंसेवक भाग लेंगे। विजयादशमी उत्सव पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाड़मेर विभाग के विभाग प्रचारक श्याम सिंह जी का उद्बोधन रहेगा। उसके बाद प्रातः 9.30 बजे से हाईस्कूल से पथ संचलन निकलेगा जो शहर के प्रमुख मार्ग हाईस्कूल रोड़ गल्र्स काॅलेज, विश्वकर्मा सर्किल, पाँच बत्ती चैराहा, फकीरों का कुआ, जोशियों की प्रोल, गाँधी चैक हनुमान मंन्दिर, ईलोजी बाजार, पीपली चैक, प्रताजी की प्रोल, तेरापंथ भवन, डाॅ. भोजराजरजी का मकान, माणक चिकित्सालय, विजय साड़ी सेंटर, गल्र्स स्कूल, रेल्वे स्टेशन, कैलाश सरोवर होटल, पुलिस कोतवाली, माहेश्वरी भवन से होते पूनः हाईस्कूल पर 11.30 बजे समाप्त होगा। संचलन में सर्वप्रथम ध्वज वाहिनी उसके पीछे घोष वाहिनी तथा सभी स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाकर संचलन निकालेगें। इस संचलन में इसके लिए संघ के सभी कार्यकत्र्ता प्रभात एवं सायं शाखाओं पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। संचलन के इस कार्यक्रम में सभी वर्गों के व्यक्ति शामिल होंगे। विजयादशमी संचलन का यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष संघ के स्थापना दिवस के रुप में इसी दिन सम्पूर्ण भारत में मनाया जाता है। पथ संचलन का मुख्य उद्ेष्य हिन्दू समाज में एकता अनुशासन और समरसता का भाव रखते हुए लोगों में राष्ट्रीयता की भावना को पैदा करना है। नगर संचलन में विशेष कर युवा वर्ग का प्रतिनिधित्व रहेगा।

जैसलमेर पुलिस लाईन में शहीद दिवस का आयोजन,पुलिस ने किया रक्तदान




जैसलमेर पुलिस लाईन में शहीद दिवस का आयोजन,पुलिस ने किया रक्तदान
जैसलमेर पुलिस लाईन जैसलमेर में शहीद दिवस के अवसर पर शोक परैड का आयोजन किया जाकर उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिन्होने कर्तव्य पालन करते हुए अपनों प्राणों की आहुति दी। शहीद दिवस के उपलक्ष पर परैड का आयोजन कर सलामी दी गई। जिसके के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा गत वर्ष शहीद हुए नामांे का वाचन कर शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस अधीक्षक के पश्चात जिला मुख्यालय पर तैनात पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों एवं सेवानिवृत पुलिस कर्मियों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प चढाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उक्त श्रद्धांजलि समारोह में पुलिस अधीक्षक के अलावा प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नरेन्द्र कुमार दवे, वृताधिकारी वृत जैसलमेर, जेठाराम शहर कोतवाल, सत्यदेव आडा, थानाधिकारी महिला पुलिस थाना जैसलमेर, दिलीप खदाव, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर, नरपतदान उप निरीक्षक पुलिस, एलओ पुलिस लाईन, पुरूषोतम पुरोहित, प्रभारी बल शाखा, हवलदार मैजर भंवरसिंह एवं जिला मुख्यालय पर तैनात समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं सैवानिवृत पुलिस कर्मी चंदनसिंह, अनोपसिंह,टीकाराम, शिवनाथसिंह एवं अन्य उपस्थित रहे।

शहीद दिवस उन वीर जवानों की याद में मनाया जाता है जिन्होेंने आज से 55 वर्ष पूर्व अक्टूबर, 1959 में लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे।

इन वीरों के बलिदान को याद करने व उनसे प्रेरणा ग्रहण करने के मकसद से देश हर पुलिस संगठन व संस्थान में पुलिस दिवस दिवस मनाया जाता है। इन वीरों का बलिदान भारतीय पुलिस के कार्यो की उच्चतम परम्पराओं का प्रतीक है, तथा कर्तव्यनिष्ठा का अनुपम आदर्श प्रस्तुत करता है। समस्त भारत में अनेक पुलिस अधिकारी दुष्कर परिस्थितियों में राष्ट् सेवा में उद्यत होते हुए वीरगति प्राप्त करते है। शहीद दिवस के उपलक्ष पर गत एक वर्ष में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के नामों का वाचन कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।


शहीद दिवस के उपलक्ष पर रक्तदान शिविर का आयोजन
आज दिनंाक 21.10.2015 को शहीद दिवस के उपलक्ष पर पुलिस लाईन जैसलमेर रक्तदान शिविर आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्यालय पर पदस्थापित पुलिस कर्मियों द्वारा बढचढ के भाग लेकर रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में डाक्टर दामोदर खत्री मय जवाहर चिकित्सालय के स्टाॅफ द्वारा रक्तदान प्राप्त किया गया।

हार्दिक पटेल के खिलाफ डकैती का केस दर्ज

हार्दिक पटेल के खिलाफ डकैती का केस दर्ज


देशद्रोह के आरोप में सूरत पुलिस के गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद अब पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

Image Loading


हाजिरा थाने में लगातार आठ घंटे तक पूछताछ करने के बाद हार्दिक को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनको शुक्रवार तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।




उन पर देशद्रोह का मामला 3 अक्टूबर को दिए उस बयान के कारण दर्ज किया गया, जिसमें उन्होंने पाटीदार समुदाय से खुदकुशी के बजाय पुलिसवालों की हत्या करने की अपील की थी।




एक अंग्रेजी समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार, मेहसाणा जिले में हार्दिक के खिलाफ तीन शिकायतें दर्ज की गई हैं। उनमें से विसनगर थाने में भीड़ के खिलाफ डकैती की एक शिकायत दर्ज है, जिसमें हार्दिक पटेल का नाम शामिल है।




23 जुलाई को विसनगर में रैली के दौरान हिंसा और तोड़फोड़ की गई थी। इस दौरान भीड़ ने मीडियाकर्मियों के कैमरे छीन लिए थे और तोड़ दिए थे।

पीट-पीटकर युवती की हत्या

पीट-पीटकर युवती की हत्या


गांवमोरड़ा में दहेज के लोभी ससुरालवालों ने विवाहिता को पीट-पीट कर मार डाला। बेटी की मौत की खबर सुन अंतिम संस्कार में पहुंचे पिता अन्य परिजनों ने मृतका के शरीर पर चोट के निशान देख पुलिस को बुलाया। इस संबंध में मृतका के पिता ने बालघाट थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसमें दहेज के लिए विवाहिता गुड्डी देवी (32) की पीट-पीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पीट-पीटकर युवती की हत्या


पुलिस के अनुसार गुड्डी देवी पुत्री गंगू खां निवासी लोहर्रा थाना कैलादेवी का निकाह 2 वर्ष पूर्व बालघाट थाना क्षेत्र के गांव मोरडा निवासी लतीफ साथ हुआ था। विवाहिता के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से ही गुड्डी का पति लतीफ उसके परिजन दहेज के लिए आए दिन गुड्डी से मारपीट करते थे। आठ माह पूर्व पति लतीफ परिजनों ने गुड्डी से मारपीट की, जिसके बारे में पड़ोसियों ने मिली जानकारी पर पिता मंगू खां मोरडा पहुंचा और बेटी को घर ले आया। दो माह पूर्व पंच-पटेलों के द्वारा मारपीट की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने के दिए गए आश्वासन के बाद परिजनों ने विवाहिता को उसके पति के साथ भेज दिया था। मंगलवार सुबह विवाहिता के परिजनों को सूचना मिली की गुड्डी देवी की मौत हो गई है, जिसके बारे में उनके द्वारा विवाहिता के परिजनों से जानकारी लेने पर मामला सही मिलने पर पिता मंगू खां अन्य परिजन विवाहिता के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए गांव मोरड़ा पहुंचे, लेकिन मृतका चेहरे पर चोट के निशान देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने टोडाभीम अस्पताल में मेडिकल टीम गठित कराकर मृतका का पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में मृतका के पिता मंगू खां ने बालघाट थाने में दहेज के लिए बेटी गुड्डी देवी की पति लतीफ एवं उसके परिजनों के द्वारा पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।




चेहरे पर चोट के निशान देख हुआ शक




मृतकाके पिता मंगू खां ने बताया कि बेटी की मौत की सूचना पर वह परिवार के सदस्यों के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए मोरड़ा आया था, लेकिन गुड्डी के चेहरे पर चोट के निशान देख उसे परिवार के सदस्यों को शक हुआ और इस मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर उपजिला कलेक्टर जगदीश आर्य, पुलिस उपाधीक्षक फाऊलाल मीना भी अस्पताल पहुंचे और मृतका पोस्टमार्टम होने तक अस्पताल में ही मौजूद रहे। थानाधिकारी मुकेश शर्मा ने बताया कि मृतका के पिता मंगू खां ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है।




फूट-फूट कर राेने लगा मृतका का चिकित्सक भाई




दिल्लीमें चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत मृतका के भाई डाॅ.अब्दुल सलाम को परिजनों ने बहन गुड्डी देवी के गंभीर रूप से घायल होने तथा टोडाभीम अस्पताल में भर्ती होने की बात बताते हुए उसे तुरंत बुलाया था। दोपहर 12 बजे जैसे ही डाॅ.सलाम अस्पताल पहुंचा और उसे बहन की जानकारी मिली तो वह फूट-फूट कर रोने लगा। पिता ने ढांढस बंधाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान पिता की रूलाई भी फूट पड़ी और दोनों पिता-पुत्र काफी देर तक एक दूसरे के कंधे पर अपना मुंह रखकर रोते रहे। मृतका का पिता मंगू खां शिक्षक है।




टोडाभीम. विवाहिताके शव को अस्पताल लाने के बाद वहां एकत्र लोगों की भीड़।

डिप्टी सीईओ ने 10 हजार रिश्वत खाई, पुलिस ने उल्टा लटकाकर निकाली

डिप्टी सीईओ ने 10 हजार रिश्वत खाई, पुलिस ने उल्टा लटकाकर निकाली
डिप्टी सीईओ ने 10 हजार रिश्वत खाई, पुलिस ने उल्टा लटकाकर निकाली

अकोला. होम लोग मंजूर करने के लिए डिप्टी सीईओ ने सोमवार को दूसरी किस्त के रूप में 10 हजार रुपए लिए। एसीबी ने दबिश दी तो आरोपी ने रुपए का बंडल निगलने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें उल्टा टांगकर रुपए निकाल लिए। मामला महाराष्ट्र के अकोला का है।

जिला परिषद के सामान्य प्रशासन विभाग में डिप्टी सीईओ जावेद इनामदार ने 11 लाख के गृह कर्ज की फाइल को मंजूरी देने के लिए 25 हजार की रिश्वत मांगी थी। कर्ज मंजूर हो चुका था। जिला परिषद की अंतिम मंजूरी चाहिए थी। 15 हजार रु. वे जुलाई में ले चुके थे। सोमवार को 10 हजार देने से पहले संबंधित ने एसीबी को सूचित कर दिया।

दो मंत्रीपुत्र, ममेरे भाई भी, फार्महाउस के लिए खाट लेकर थाने पहुंचे

दो मंत्रीपुत्र, ममेरे भाई भी, फार्महाउस के लिए खाट लेकर थाने पहुंचे


जोधपुर. पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के विधायक पुत्र मानवेंद्र सिंह एवं राज्य के पूर्व मंत्री नरेंद्रसिंह भाटी के बेटे मृगेंद्रसिंह मंगलवार को एक जमीन को लेकर समर्थकों के साथ आमने-सामने हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। मृगेंद्रसिंह ने पाबूपुरा स्थित अपने फार्महाउस में मानवेंद्रसिंह उनके भाई भूपेंद्रसिंह व समर्थकों द्वारा जेसीबी से दीवार तोड़ कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगाया।
मानवेंद्र सिंह- रातानाडा थाने में पूर्व विदेश मंत्री जसवंतसिंह के पुत्र
विवाद की खबर मिलते ही थाने के बाहर दोनों पक्षों के समर्थकों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मृगेंद्र की रिपोर्ट पर मानवेंद्र व उनके भाई समेत दो दर्जन लोगों पर मामला दर्ज कर, मौके से सात युवकों को गिरफ्तार किया। मौके से एक जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जब्त की। विधायक के खिलाफ मामला दर्ज होने के कारण मामले की जांच सीआईडी-सीबी करेगी।

एडीसीपी (पूर्व) कैलाशसिंह सांदू ने बताया कि पुलिस वहां से प्रकाश सेन, लीलूसिंह, देवेंद्र माली, बच्चनसिंह, हितेशसिंह, प्रमोद नायक व निसार खान को शांतिभंग के आरोप में पकड़ कर थाने लाई। वहीं दूसरी तरफ मानवेंद्र ने मृगेंद्र के खिलाफ पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत पुलिस में दी। पुलिस ने दाेनों पक्षों से करीब तीन घंटे पूछताछ के बाद मामला दर्ज किया। इस दौरान थाने के बाहर बड़ी संख्या में दोनों पक्षों के समर्थक एकत्र हो गए।

विवाद की जड़ दादा-नाना की ओसियां ठिकाने की जमीन

आेसियां के ठाकुर कर्नल मोहनसिंह की जमीन रातानाडा के पाबूपुरा इलाके में थी। उनके निधन के बाद यह जमीनें उनके बेटे नरेंद्रसिंह भाटी को मिली। इसमें से काफी जमीनें तो उन्होंने बेच दी थी। कुछ जमीन मोहनसिंह ने किसी अन्य को भी बेची। वहीं जमीन कुछ वर्ष पूर्व मृगेंद्रसिंह ने खरीद ली। चर्चा तो यह भी यह भी है कि नरेंद्रसिंह की बहन (पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल की पत्नी) शीतल कंवर (कालू बाईसा) ने इस जमीन के म्यूटेशन में बहनों के नाम भी जुड़वा दिए थे। विवादित जमीन का म्यूटेशन अब मृगेंद्रसिंह के नाम है। मृगेंद्र व मानवेंद्रसिंह अपने दादा-नाना की जमीन को हासिल करने के लिए आमने सामने है।




मां ने बेटे-बहू से विवाद में जसोल परिवार को भी जोड़ा

मृगेंद्रसिंह भाटी और उनकी मां के बीच पाबूपुरा इलाके में ही जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इनके बीच कई बार झगड़े व मुकदमे भी हुए। बेटे व बहू से चल रहे विवाद के बीच मां ने अपनी ननद (जसोल) के परिवार को भी शामिल कर लिया।

Good News : विधायक कोटे से लगेंगे शहर-कस्बों में सीसीटीवी कैमरे

Good News : विधायक कोटे से लगेंगे शहर-कस्बों में सीसीटीवी कैमरे
Good News : विधायक कोटे से लगेंगे शहर-कस्बों में सीसीटीवी कैमरे

जयपुर। शहरों की तर्ज पर कस्बों एवं आबादी के लिहाज से बड़े गांवों में भी अब सीसीटीवी कैमरे से निगरानी हो सकेगी। छोटे शहरों, कस्बों एवं गांवों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का तरीका भी सरकार ने निकाल लिया। विधायक फंड योजना की गाइडलाइन में बदलावकर विधायकों को इसकी छूट दे दी। यानी विधायक अपने फंड से अपने क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगा सकेंगे।
गाइडलाइन में बदलाव का असर सामने भी आया है और लूणकरणसर, गंगापुर सिटी व सीकर विधायक ने सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया। कई और विधायक भी ऐसे प्रस्ताव के लिए आगे आए हैं। विधायकों का मत है कि सुरक्षा के लिए निगरानी एवं क्राइम कंट्रोल में पैसा खर्च होता है तो यह भी जनहित का ही काम है। उन्हें फंड से पैसा देने पर कोई एतराज नहीं है। प्रदेश में 200 विधायक हैं।
200 शहर, कस्बे या गांव सीसीटीवी कैमरों से लैस हो जाएंगे
प्रत्येक विधायक को पांच साल के कार्यकाल में 10 करोड़ रुपए का फंड मिलता है। यानी इस लिहाज से वे 2000 करोड़ तक के काम करवा सकते हैं अपने क्षेत्र में। मतलब साफ है कि एक कार्यकाल में 200 शहर, कस्बे या गांव सीसीटीवी कैमरों से लैस हो जाएंगे। गृह मंत्री ने कहा कि विधायकों की यह एक सार्थक पहल है और विधायकों को भी वे इसके लिए सुझाव देंगे।


सरकार ने दी एमएलए को विशेष छूट


विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना में अब सीसीटीवी कैमरे लगाने के कार्य को शामिल किया गया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अनुसार पुलिस/ राजकीय विभागों में बेहतर प्रशासनिक नियंत्रण एवं अपराध कंट्रोल के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए एक मुश्त राशि का प्रस्ताव विधायक फंड से किया जा सकता है। हालांकि, संचालन एवं रखरखाव का खर्च संबंधित विभाग वहन करेगा।


यह विधायक आए, सीसीटीवी कैमरे लगाने
- लूणकरणसर विधायक मानिक चंद सुराना ने कहा, विधायक कोटे से लूणकरणसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का सुझाव एसपी ने दिया था। इस पर मैंने 10 लाख रुपए का प्रस्ताव दिया है। जुर्म रोकने में मदद मिलती है तो यह भी जनहित का काम ही है।

पेट में 5 का सिक्का फंसा, डॉक्टर ने निकालने के बहाने किशोरी से किया दुष्कर्म

पेट में 5 का सिक्का फंसा, डॉक्टर ने निकालने के बहाने किशोरी से किया दुष्कर्म
पेट में 5 का सिक्का फंसा, डॉक्टर ने निकालने के बहाने किशोरी से किया दुष्कर्म

जयपुर। कालवाड़ में खोरा बीसल स्थित एक निजी क्लिनिक के डॉक्टर पर एक 12 साल की नाबालिग ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मामला करधनी थाने में दर्ज हुआ है। एफआईआर के मुताबिक किशोरी के पेट में फंसे 5 के सिक्के को निकालने के बहाने डॉक्टर ने दुष्कर्म किया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी के 164 के बयान करा लिए हैं। किशोरी का मेडिकल भी हो चुका है। पुलिस जांच में जुटी है।

जांच अधिकारी सुमेर सिंह ने बताया कि मामला खोराबीसल का है। किशोरी की मां का आरोप है कि उसकी बेटी ने गलती से 5 का सिक्का निगल लिया था जो सके पेट में फंस गया। किशोरी उसे निकलवाने के लिए गांव के ही अरविंद क्लिनिक पर अपने भाई के साथ गई।

वहां मौजूद डॉक्टर ने एनिमा लगाकर सिक्का बाहर निकालने की बात की। वह एनिमा लगाने की बात कहकर उसके भाई को क्लिनिक से बाहर जाने को कहा। एनिमा लगाने के दौरान ही उसने किशोरी के साथ छेड़-छाड़ और दुष्कर्म किया।




बच्ची रोते हुए बाहर आई ओर उसने घर जाकर परिजनों की इस बात की जानकारी दी। घरवालों ने करधनी थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मंगलवार देर शाम तक बालिका का 164 का बयान करा लिया है। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद आरोपी मौके से फरार है।