बुधवार, 21 अक्टूबर 2015

डिप्टी सीईओ ने 10 हजार रिश्वत खाई, पुलिस ने उल्टा लटकाकर निकाली

डिप्टी सीईओ ने 10 हजार रिश्वत खाई, पुलिस ने उल्टा लटकाकर निकाली
डिप्टी सीईओ ने 10 हजार रिश्वत खाई, पुलिस ने उल्टा लटकाकर निकाली

अकोला. होम लोग मंजूर करने के लिए डिप्टी सीईओ ने सोमवार को दूसरी किस्त के रूप में 10 हजार रुपए लिए। एसीबी ने दबिश दी तो आरोपी ने रुपए का बंडल निगलने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें उल्टा टांगकर रुपए निकाल लिए। मामला महाराष्ट्र के अकोला का है।

जिला परिषद के सामान्य प्रशासन विभाग में डिप्टी सीईओ जावेद इनामदार ने 11 लाख के गृह कर्ज की फाइल को मंजूरी देने के लिए 25 हजार की रिश्वत मांगी थी। कर्ज मंजूर हो चुका था। जिला परिषद की अंतिम मंजूरी चाहिए थी। 15 हजार रु. वे जुलाई में ले चुके थे। सोमवार को 10 हजार देने से पहले संबंधित ने एसीबी को सूचित कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें