बुधवार, 21 अक्तूबर 2015

दो मंत्रीपुत्र, ममेरे भाई भी, फार्महाउस के लिए खाट लेकर थाने पहुंचे

दो मंत्रीपुत्र, ममेरे भाई भी, फार्महाउस के लिए खाट लेकर थाने पहुंचे


जोधपुर. पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के विधायक पुत्र मानवेंद्र सिंह एवं राज्य के पूर्व मंत्री नरेंद्रसिंह भाटी के बेटे मृगेंद्रसिंह मंगलवार को एक जमीन को लेकर समर्थकों के साथ आमने-सामने हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। मृगेंद्रसिंह ने पाबूपुरा स्थित अपने फार्महाउस में मानवेंद्रसिंह उनके भाई भूपेंद्रसिंह व समर्थकों द्वारा जेसीबी से दीवार तोड़ कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगाया।
मानवेंद्र सिंह- रातानाडा थाने में पूर्व विदेश मंत्री जसवंतसिंह के पुत्र
विवाद की खबर मिलते ही थाने के बाहर दोनों पक्षों के समर्थकों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मृगेंद्र की रिपोर्ट पर मानवेंद्र व उनके भाई समेत दो दर्जन लोगों पर मामला दर्ज कर, मौके से सात युवकों को गिरफ्तार किया। मौके से एक जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जब्त की। विधायक के खिलाफ मामला दर्ज होने के कारण मामले की जांच सीआईडी-सीबी करेगी।

एडीसीपी (पूर्व) कैलाशसिंह सांदू ने बताया कि पुलिस वहां से प्रकाश सेन, लीलूसिंह, देवेंद्र माली, बच्चनसिंह, हितेशसिंह, प्रमोद नायक व निसार खान को शांतिभंग के आरोप में पकड़ कर थाने लाई। वहीं दूसरी तरफ मानवेंद्र ने मृगेंद्र के खिलाफ पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत पुलिस में दी। पुलिस ने दाेनों पक्षों से करीब तीन घंटे पूछताछ के बाद मामला दर्ज किया। इस दौरान थाने के बाहर बड़ी संख्या में दोनों पक्षों के समर्थक एकत्र हो गए।

विवाद की जड़ दादा-नाना की ओसियां ठिकाने की जमीन

आेसियां के ठाकुर कर्नल मोहनसिंह की जमीन रातानाडा के पाबूपुरा इलाके में थी। उनके निधन के बाद यह जमीनें उनके बेटे नरेंद्रसिंह भाटी को मिली। इसमें से काफी जमीनें तो उन्होंने बेच दी थी। कुछ जमीन मोहनसिंह ने किसी अन्य को भी बेची। वहीं जमीन कुछ वर्ष पूर्व मृगेंद्रसिंह ने खरीद ली। चर्चा तो यह भी यह भी है कि नरेंद्रसिंह की बहन (पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह जसोल की पत्नी) शीतल कंवर (कालू बाईसा) ने इस जमीन के म्यूटेशन में बहनों के नाम भी जुड़वा दिए थे। विवादित जमीन का म्यूटेशन अब मृगेंद्रसिंह के नाम है। मृगेंद्र व मानवेंद्रसिंह अपने दादा-नाना की जमीन को हासिल करने के लिए आमने सामने है।




मां ने बेटे-बहू से विवाद में जसोल परिवार को भी जोड़ा

मृगेंद्रसिंह भाटी और उनकी मां के बीच पाबूपुरा इलाके में ही जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इनके बीच कई बार झगड़े व मुकदमे भी हुए। बेटे व बहू से चल रहे विवाद के बीच मां ने अपनी ननद (जसोल) के परिवार को भी शामिल कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें