बुधवार, 21 अक्टूबर 2015

स्किल इन्डिया कार्यक्रम के तहत आवेदन आमंत्रित

स्किल इन्डिया कार्यक्रम के तहत आवेदन आमंत्रित
बाड़मेर। भारत व राजस्थान सरकार ग्रामीण मंत्रालय के अन्तर्गत चल रही दीन दयाल उपाघ्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत चल रहे कौशल विकास केन्द्र गोरमेन्ट आईटीआई के पास बाड़मेर में जनरल ड्यूटी अस्सिटंेट (नर्सिग सहायक) त्रिमासिकय कोर्स हेतु नये बैच के लिये 24,25 अक्टूम्बर तक ग्रामीण बेरोजगार गरीब युवाओं व युवतियो के लिए आवेदन आमंत्रित है। इच्छुक युवा दस्तावेज के साथ 25 अक्टूम्बर तक कौशल विकास में आकर आवेदन कर सकता है। प्रशिक्षण पूर्णतया निःशुल्क है अधिक जानकारी के लिए 9828528834 सम्र्पक करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें