बुधवार, 21 अक्तूबर 2015

हार्दिक पटेल के खिलाफ डकैती का केस दर्ज

हार्दिक पटेल के खिलाफ डकैती का केस दर्ज


देशद्रोह के आरोप में सूरत पुलिस के गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद अब पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

Image Loading


हाजिरा थाने में लगातार आठ घंटे तक पूछताछ करने के बाद हार्दिक को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनको शुक्रवार तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।




उन पर देशद्रोह का मामला 3 अक्टूबर को दिए उस बयान के कारण दर्ज किया गया, जिसमें उन्होंने पाटीदार समुदाय से खुदकुशी के बजाय पुलिसवालों की हत्या करने की अपील की थी।




एक अंग्रेजी समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार, मेहसाणा जिले में हार्दिक के खिलाफ तीन शिकायतें दर्ज की गई हैं। उनमें से विसनगर थाने में भीड़ के खिलाफ डकैती की एक शिकायत दर्ज है, जिसमें हार्दिक पटेल का नाम शामिल है।




23 जुलाई को विसनगर में रैली के दौरान हिंसा और तोड़फोड़ की गई थी। इस दौरान भीड़ ने मीडियाकर्मियों के कैमरे छीन लिए थे और तोड़ दिए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें