बुधवार, 21 अक्टूबर 2015

पीट-पीटकर युवती की हत्या

पीट-पीटकर युवती की हत्या


गांवमोरड़ा में दहेज के लोभी ससुरालवालों ने विवाहिता को पीट-पीट कर मार डाला। बेटी की मौत की खबर सुन अंतिम संस्कार में पहुंचे पिता अन्य परिजनों ने मृतका के शरीर पर चोट के निशान देख पुलिस को बुलाया। इस संबंध में मृतका के पिता ने बालघाट थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसमें दहेज के लिए विवाहिता गुड्डी देवी (32) की पीट-पीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पीट-पीटकर युवती की हत्या


पुलिस के अनुसार गुड्डी देवी पुत्री गंगू खां निवासी लोहर्रा थाना कैलादेवी का निकाह 2 वर्ष पूर्व बालघाट थाना क्षेत्र के गांव मोरडा निवासी लतीफ साथ हुआ था। विवाहिता के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से ही गुड्डी का पति लतीफ उसके परिजन दहेज के लिए आए दिन गुड्डी से मारपीट करते थे। आठ माह पूर्व पति लतीफ परिजनों ने गुड्डी से मारपीट की, जिसके बारे में पड़ोसियों ने मिली जानकारी पर पिता मंगू खां मोरडा पहुंचा और बेटी को घर ले आया। दो माह पूर्व पंच-पटेलों के द्वारा मारपीट की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने के दिए गए आश्वासन के बाद परिजनों ने विवाहिता को उसके पति के साथ भेज दिया था। मंगलवार सुबह विवाहिता के परिजनों को सूचना मिली की गुड्डी देवी की मौत हो गई है, जिसके बारे में उनके द्वारा विवाहिता के परिजनों से जानकारी लेने पर मामला सही मिलने पर पिता मंगू खां अन्य परिजन विवाहिता के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए गांव मोरड़ा पहुंचे, लेकिन मृतका चेहरे पर चोट के निशान देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने टोडाभीम अस्पताल में मेडिकल टीम गठित कराकर मृतका का पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में मृतका के पिता मंगू खां ने बालघाट थाने में दहेज के लिए बेटी गुड्डी देवी की पति लतीफ एवं उसके परिजनों के द्वारा पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।




चेहरे पर चोट के निशान देख हुआ शक




मृतकाके पिता मंगू खां ने बताया कि बेटी की मौत की सूचना पर वह परिवार के सदस्यों के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए मोरड़ा आया था, लेकिन गुड्डी के चेहरे पर चोट के निशान देख उसे परिवार के सदस्यों को शक हुआ और इस मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर उपजिला कलेक्टर जगदीश आर्य, पुलिस उपाधीक्षक फाऊलाल मीना भी अस्पताल पहुंचे और मृतका पोस्टमार्टम होने तक अस्पताल में ही मौजूद रहे। थानाधिकारी मुकेश शर्मा ने बताया कि मृतका के पिता मंगू खां ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है।




फूट-फूट कर राेने लगा मृतका का चिकित्सक भाई




दिल्लीमें चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत मृतका के भाई डाॅ.अब्दुल सलाम को परिजनों ने बहन गुड्डी देवी के गंभीर रूप से घायल होने तथा टोडाभीम अस्पताल में भर्ती होने की बात बताते हुए उसे तुरंत बुलाया था। दोपहर 12 बजे जैसे ही डाॅ.सलाम अस्पताल पहुंचा और उसे बहन की जानकारी मिली तो वह फूट-फूट कर रोने लगा। पिता ने ढांढस बंधाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान पिता की रूलाई भी फूट पड़ी और दोनों पिता-पुत्र काफी देर तक एक दूसरे के कंधे पर अपना मुंह रखकर रोते रहे। मृतका का पिता मंगू खां शिक्षक है।




टोडाभीम. विवाहिताके शव को अस्पताल लाने के बाद वहां एकत्र लोगों की भीड़।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें