शनिवार, 17 अक्तूबर 2015

बावड़ी (सीकर)ऐसा सरकारी स्कूल जिसने हॉकी में जीते 601 पदक और 583 खिलाडिय़ों को दिलाई सरकारी नौकरी


बावड़ी (सीकर)ऐसा सरकारी स्कूल जिसने हॉकी में जीते 601 पदक और 583 खिलाडिय़ों को दिलाई सरकारी नौकरी
सीकर जिले में हॉकी का मतलब ही बावड़ी का यह स्कूल है। इसने हॉकी वो कमाल कर दिखाया है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है। आलम यह है कि राजस्थान की हॉकी की टीम इस स्कूल के खिलाडिय़ों के बिना अधूरी रहती है।

29 साल हो गए हॉकी खेलते

29 साल के अपने हॉकी के इतिहास में 601 पदक जीते हैं। यहां से 145 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं

जिले में हॉकी का नाम आते ही सबसे पहले जिक्र खण्डेला तहसील के गांव बावड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का आता है। यहीं नहीं बल्कि यहां के 583 छात्र तो महज हॉकी खेलकर ही खेल कोटे से सरकारी नौकरी लग चुके हैं।

भरतपुर.रेलवे ट्रेक के पास वारदात की योजना बनाते अवैध हथियार सहित 5 गिरफ्तार

भरतपुर.रेलवे ट्रेक के पास वारदात की योजना बनाते अवैध हथियार सहित 5 गिरफ्तार

रूपवास थाना पुलिस ने गश्त के दौरान गांव समाहद के निकट रेलवे ट्रेक के पास खेतों में किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे 5 बदमाशों को एक कट्टा 315 बोर मय दो कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी बनेसिंह ने बताया कि शुक्रवार रात्रि करीब 10 बजे गश्त के दौरान सूचना मिली कि बदमाश किस्म के कुछ लोग समाहद के निकट से गुजर रही रेलवे लाइन की ओर जा रहे हैं।
5 बदमाशों
इस पर पुलिस बल ने समाहद गांव के निकट से गुजर रहे मार्ग पर पहुंच बदमाशों का इंतजार करने लगे। बदमाशों के पास आते ही पुलिस बल ने उन्हें पकडऩे का प्रयास किया तो एक बदमाश जिस के हाथ में मौजूद रेल लाइन के टुकड़े को फैंक कर खेतों में भागने लगे।
पुलिस के जवानों ने बमुश्किल भाग कर पांच बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों से उनका नाम पूछा गया तो लवकुश पुत्र कुमरसैन गुर्जर उम्र 17 वर्ष निवासी ब्रह्मपुर थाना बाड़ी धौलपुर, दूसरे ने सुल्तान पुत्र आसीन जाति जाटव निवासी मांगर थाना सूरजकुंड जिला फरीदाबाद उत्तर प्रदेश बताया।
जबकि तीसरे ने अजब पुत्र आसीन जाटव उम्र 15 वर्ष निवासी मांगर थाना सूरजकुंड जिला फरीदाबाद उत्तर प्रदेश, चौथे ने सूरजभान उर्फ पप्पू पुत्र रामभरोसी जाटव निवासी श्रीनगर रूपवास व पांचवें ने हजारी पुत्र पूरनचंद कोली निवासी खेरिया मोड़ थाना शाहगंज आगरा उत्तर प्रदेश बताया।
तलाशी के दौरान सूरजभान के पास से एक कट्टा 315 बोर व हजारी के पास से दो कारतूस बरामद हुए। साथ ही रल लाइन के टुकड़े के बारे में जानकारी मांगी तो पकड़े गए बदमासों ने बताया कि रेल लाइन का टुकड़ा रूपवास के रेल सामान स्टोर से चुराकर लाए है।

जोधपुर बोर्ड परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर एेंठे रुपए



जोधपुर बोर्ड परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर एेंठे रुपए


घर बैठे अपनी बेटी को बोर्ड परीक्षा पास कराने के सपने देखने वाले एक पिता को झांसा देकर रूपए एेंठने का मामला सामने आया है। नागौर के युवक ने पिता को परीक्षा में बेटी को पास कराने के एवज 25000 रुपए मांगे। आरोपी युवक दो साल से झांसा देकर मामला टालता रहा।

सदर कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि नागौरी गेट स्थित जीवनदासजी का कुंआ निवासी महेश पुत्र लेखराज पंवार ने साल 2013 में किसी अखबार में एक विज्ञापन पढ़ा, जिसमें लिखा था घर बैठे 10वीं व 12वीं पास करें।

विज्ञापन पढ़कर महेश ने उसमें दिए दूरभाष नम्बर पर फोन किया, जो नागौर निवासी सुभाष चौधरी का था। महेश अपनी बेटी को 12वीं की परीक्षा दिलाना चाहता था। आरोपी सुभाष ने महेश को इसके लिए पच्चीस हजार रुपए उसके बैंक खाते में जमा कराने को कहा।

साथ ही आरोपी ने महेश को दिलासा दिलाया कि अब उन्हें चिंता करने की जरुरत नहीं है, वह खुद उनकी बेटी का फॉर्म जमा कराएगा। लेकिन उस साल सुभाष ने कोई फॉर्म जमा नहीं कराया और महेश की बेटी परीक्षा देने से वंचित रह गई। पूछने पर सुभाष ने बात टाल दी और अगले साल फॉर्म जमा कराने की बात कही।

अगले साल भी जब आरोपी ने फॉर्म जमा नहीं कराया तो महेश को अपनी बेटी का भविष्य अंधकार में दिखाई देने लगा। उसने सुभाष से कहा कि या तो वह परीक्षा का फॉर्म जमा करा दे या फिर रुपए लौटा दे। सुभाष लगातार टालमटोल करता रहा।

आखिरकार परेशान होकर महेश ने सदर कोतवाली थाना में सुभाष के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जोधपुर छह महिलाओं को वेश्यावृत्ति करते पकड़ा

जोधपुर छह महिलाओं को वेश्यावृत्ति करते पकड़ा


जोधपुर शहर में देह व्यापार का अड्डा मानी जाने वाली घासमण्डी स्थित जवाहर खाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को दबिश देकर वेश्यावृति के कार्य में लिप्त छह महिलाओं को गिरफ्तार किया। पुलिस की दबिश से यहां अफरातफरी का माहौल हो गया।

पिछले दिनों पुलिस कमीश्नर को लोगों ने शिकायत की थी कि घासमण्डी क्षेत्र में बेखौफ वेश्यावृति का गोरखधन्धा संचालित किया जा रहा है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसे पुलिस ने गम्भीरता से लिया और आखिरकार शनिवार को कार्रवाई को अं

यहां 6 महिलाओं व तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है। सभी को सदर बाजार थाना पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत केस दर्ज कर सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया।वेश्यावृति के कार्य में लिप्त महिलाओं को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया जाता है। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जाम दिया।सदर बाजार थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस की 5 अलग-अलग टीमों ने शनिवार को जवाहर खाना स्थित दो मकानों में दबिश दी। पुलिस ने पांच टीमों के सदस्यों को क्षेत्र में बोगस ग्राहक बना कर भेजा। दोपहर में टीम द्वारा क्षेत्र के दो मकानों में छापेमारी के दौरान नौ लोगों को अनैतिक कार्य करते हुए रंगे हाथों पकड़ा।ये महिलाएं वापिस इसी गोरखधन्धे में लग जाती है।

इस क्षेत्र में कई महिलओं ने मकान खरीद रखे हैं, जो इस गोरखधंधे को संचालित करती है। कुल मिलाकर लाख प्रयास के बावजूद पुलिस इस गोरखधंधे को बन्द नही करवा पाई है।

जैसलमेर, स्वच्छता अभियान में जग विख्यात सोनार दुर्ग को किया गया साफ-सुथरा



जैसलमेर, स्वच्छता अभियान में जग विख्यात सोनार दुर्ग को किया गया साफ-सुथरा

जैसलमेर,  जिला कलक्टर , विधायक ,सभापति के नेतृत्व में झाड़ू निकाल कर की सफाई , दिया स्वच्छता का संदेष

जैसलमेर, 17 अक्टूबर/स्वच्छता अभियान की कड़ी में शनिवार को जिला प्रषासन ,नगरपरिषद व आई लव जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को विष्व विख्यात एतिहासिक सोनार दुर्ग की अखेप्रौल के अंदर सफाई अभियान का कार्यक्रम रखा गया। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ,जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ,नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री , अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा के नेतृत्व में आई.लव जैसलमेर की टीम द्वारा अपने हाथों से झाडू निकाल कर सफाई कार्य को अंजाम दिया एवं दुर्ग के दीवार सट्टी पट्टी को एकदम साफ-सुथरा बनाया गया।


इस सफाई अभियान में उपसभापति रमेष जीनगर , पार्षद श्रीमती देवकीदेवी राठौड़ ,श्रीमती ईष्वरी भाटिया , अरविंद व्यास , इन्द्रसिंह उज्जवल ,पुखराज सोनी ,नाथुराम भील ,तहसीलदार धरमराज गुर्जर ,आयुक्त नगरपरिषद इन्द्रसिंह राठौड़ , जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाष व्यास ,आई लव जैसलमेर टीम के विमल गोपा ,मनीष गज्जा ,कूपसिंह के साथ ही जिलाधिकारीगण/कार्मिकगण ,नगरपरिषद के सफाई कर्मचारियों ने भी अपने हाथों से झाडू निकाल कर सफाई की एवं स्वच्छता कार्यक्रम में पूरा सहायोग प्रदान किया।

सफाई अभियान से पूर्व अखेप्रौल के अंदर पड़े संपूर्ण कूड़ा-कचरे बेहतर ढंग से साफ किया गया और आई लव जैसलमेर के स्वयंसेवकों ने दुर्ग के चारों तरफ समुचित ढंग से साफ-सफाई व झाड़ियों /बबूलों इत्यादि की भी कटाई की। इस एकत्र किए गए कूड़े-कचरे को नगरपरिषद के टेªक्टरों में डालकर गंतव्य स्थलों पर डलवाया गया। इस सफाई अभियान को विदेषी पर्यटकों ने भी बड़े उत्साह के साथ देखा ओर श्रमदान कार्य की पद्वति को अपने कैमरों में कैद किया।

जिला कलक्टर एवं विधायक ने देखी पैदल चल कर सफाई व्यव्स्था

सफाई अभियान के दौरान अधिकारियों ने एतिहासिक दुर्ग के बाहर भी झाडू निकाल कर क्षे.त्र को स्वच्छ बनाया वहीं बाॅस्केटबाल अकादमी के युवा खिलाड़ियों ने भी खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर व प्रषिक्षक राकेष विष्नाई के नेतृत्व में प्रोल के बाहर स्थित कबूतर चैक को एकदम साफ-सुथरा झाडू निकाल कर किया।

देखी सफाई व्यवस्था

जिला कलक्टर शर्मा व विधायक भाटी पे दुर्ग के रिंग रोड़ के चारों तरफ पैदल चल कर आई लव जैसलमेर टीम के पदाधिकारियों के साथ सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। जिला कलक्टर ने रिंग रोड़ पर जहां नगरपरिषद द्वारा कचरा संग्रहण स्थल बनाया गया था वहां पर हाथोहाथ कचरा हटाने की व्यवस्था कराने के निर्देष दिए वहीं आयुक्त को दुर्ग में गंदे पानी की निकासी की उपयुक्त व्यवस्था कराने के निर्देष दिए।


वर्कषाॅप हटाने की कार्यवाही करें

उन्होंने रिंग रोड़ पर वक्र्सषाॅप जो संचालित हैं उनको हटाने ,लकड़ी की टाल निर्धारित स्थल पर ही चलाए जाने की व्यवस्था कराने ,दुर्ग में चल रहे रुडीप के कार्य का मलबा ठेकेदार द्वारा डाला जा रहा था उसकी आवष्यक रोकथाम कराने एवं जिस टैक्सी से कचरा डाला जा रहा था उसको यातायात पुलिसकर्मी से जब्त कराने के निर्देषस दिये।

गैस टंकी वितरण रोक के दिये निर्देष

निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने एच.पी.गैस एजेन्सी द्वारा रिंग रोड़ पर गैस वितरण किया जा रहा को देखा तो इसे अत्यंत गंभीरता से लिया तथा गैस का ट्रक सीज करने के निर्देष दिए वहीं संचालक को बुलवा कर सख्त हिदायत दी कि वे यहां किसी भी सूरत में गैस टंकी का वितरण भविष्य में नहीं करेगें।

सुलभ शौचालय की समुचित ढंग से हो साफ-सफाई

निरीक्षण के समय जिला कलक्टर ने आयुक्त को निर्देष दिये कि वे रिंग रोड़ पर जो भी व्यक्ति या ठेकेदार निर्माण सामग्री तथा अन्य कूड़ा-कचरा डालता हो तो उसके खिलाफ आवष्यक कार्यवाही करें। उन्होंने दुर्ग के पास वाहन पार्किंग स्थल पर बने सुलभ शौचालय का भी अवलोकन किया तो वहां बहुत ही गंदगी थी एवं वहां पर उचित सफाई भी नहीं की हुई थी, इस पर नाराजगी व्यक्त की और आयुक्त को निर्देष दिये कि सुलभ शौचालय जो चल रहा हैं, उनको पाबंद कर नियमित सफाई करावें एवं इस सुलभ शौचालय को हमेषा साफ-सुथरा बनाए रखें ताकि पर्यटक इस सुविधा का सदुपयोग कर सकें।

सफाई अभियान में जिला प्रषासन के पूरे सहयोग पर आई.लव जैसलमेर के पदाधिकारियों ने जिला कलक्टर शर्मा , विधायक भाटी और नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री का तहेदिल से आभार जताया एवं कहा कि उनकी सद्प्रेरणा से यह टीम सदैव स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग देती रहेगी।




--000--



जैसलमेर, जिला कलक्टर शर्मा ने रात्रि चैपाल में ग्रामीणों के सुने अभाव-अभियोग



जिला कलक्टर शर्मा ने रात्रि चैपाल में ग्रामीणों के सुने अभाव-अभियोग

दिसम्बर माह तक लवां के हर बनेगा शौचालय

कुम्भारो का वास जीएलआर पानी से जुड़ेगी


जैसलमेर, 17 अक्टूबर/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने शुक्रवार को ग्रामपंचायत लवां के अटल सेवा केन्द्र के बाहर आयोजित रात्रि चैपाल में ग्रामीणजनों के अभाव-अभियोग सुने और उनकी व्यक्तिगत व सार्वजनिक समस्याओं के संबंध में एक-एक कर प्रार्थना-पत्र प्राप्त किए तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंप कर उनमें की जाने वाली कार्यवाही की मौके पर ग्रामीणों को जानकारी दी। रात्रि चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण , उपखण्ड अधिकारी पोकरण नरेन्द्रपालसिंह शेखावत , तहसीलदार नारायणगिरी , विकास अधिकारी प.स.सांकडा टीकमाराम चैधरी , सरपंच लवां श्रीमती गुड्डीदेवी के साथ ही विभागीय अधिकारीगण तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।

विद्यालय परिसर से गुजर रही विधुत लाईन ऊंची करें

रात्रि चैपाल में सरपंच गुड्डीदेवी ,समाजसेवी चिंरजीलाल पालीवाल , सीताराम के साथ ही अन्य ग्रामीणों ने राउमावि व बालिका विद्यालय परिसर के पास गुजर रही विद्युत लाईन के पोल जो टीबे कारण तार नीचे आ गये हैं, जिससे हादसा हो सकता हैं, के संबंध में प्रार्थना-पत्र जिला कलक्टर शर्मा के समक्ष पेष किया। इस संबंध में उन्होंने अधिषाषी अभियंता विधुत जे.आर.गर्ग को मौका देखकर दो-तीन दिवस में विधुत पोल तार को ऊंचाई पर कराने के निर्देष दिये।

ओरण भूमि व बरसाती नदी से हटावें अतिक्रमण

रात्रि चैपाल के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष ग्रामीणों ने ओरण भूमि और बरसाती नदी पर जिन लोगों द्वारा अतिक्रमण किये हैं उनको हटाने के सम्बन्ध में प्रार्थना-पत्र पेष किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी पोकरण को मौका जांच कर यथषीघ्र ही आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये। इसके सथ ग्रामीणजनों ने उच्च माध्यमिक विद्यालय के पूर्वी भाग में किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की तो इस संबंध में विकास अधिकारी को जांच कर तत्काल ही वहां से अतिक्रमण हटाने के निर्देष दिए।

कुम्भारों के वास-जीएलआर को पाईप लाईन से जोड़े

रात्रि चैपाल में कुम्भारों के वास के लोगों ने वास में पुरानी बनी पानी की जीएलआर को पाईप लाईन से जोड़ने की बात कही, इस संबंध में जिला कलक्टर ने सरपंच को कहा कि टीएफसी योजनान्तर्गत जीएलआर को पाईप लाईन से जोड़ने की कार्यवाही करें वहीं जलदाय विभाग के अधिकारी को इस पाईप लाईन को पानी के कनेक्षन से जोड़ने के निर्देष प्रदान किए।

धूड़सर में विधुत की नई कैबल लगावें

रात्रि चैपाल में धूड़सर के वासिंदों ने प्रार्थना-पत्र पेष कर बताया कि गांव में बहुत ही पुरानी विधुत कैबल बिछाई हुई हैं जिससे विधुत फाॅल्ट बहुत होते हैं। इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता विधुत को इस बाबत आवष्यक जांच तत्काल करवा कर नई विधुत कैबल लगाने के निर्देष दिए।

दिसम्बर माह तक सभी घरों में बने शौचालय

जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए सभी घरों में शौचालय बनावें एवं साथ खुले में शौच से होेने वाले दुष्परिणामों और बीमारियों के बारे में लोगों को अवगत कराया। उन्होंने जीवन में शौचालय की आवष्यकता महसूस कर उसका पालन करने पर विषेष जोर दिया। चैपाल में जिला कलक्टर की प्रेरणा पर सरपंच एवं अन्य ग्रामीणों ने विष्वास दिलाया कि दिसम्बर माह के अंत तक सभी घरों में शौचालय का निर्माण भी करवायेंगे तथा उसका उपयोग भी करेगें।

ये भी रखी समस्याएँ

रात्रि चैपाल में लवां से धूड़सर तक क्षतिग्रस्त डामर सड़क की आवष्यक मरम्म्त करवाने , बीरमल च ढोलाणी को सड़क मार्ग से जोड़ने तथा पानी की आपूर्ति कराने ,ढांणियों को विधुतीकरण कराने , दोस्तमोहम्मद ने आबादी भूमि में पुस्तैनी प्लाट पर कब्जा दिलाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र पेष किए। जिला कलक्टर ने ग्रामीणजनों को विष्वास दिलाया कि जो भी प्रार्थना-पत्र समस्याओं के बारे में दिए गए हैं उसको राज सम्पर्क पोर्टल में दर्ज करवा कर संबंधित विभागों को भेजे जाकर इसका निस्तारण करवाया जाएगा।

योजनाओं की दी जानकारी

रात्रि चैपाल में सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया , डाॅ. बृजलाल मीणा , अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी. व्यास ,पी.डब्ल्यू.डी सीएस कल्ला के साथ ही सुरेष माथुर ,दिनेष चन्द्र पुरोहित , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक ,उपनिेदेषक महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्नेहलता ,उपनिदेषक कृषि डाॅ. राधेष्याम नारवाल , लीड बैंक अधिकारी आर.के.भंवरायत , अधिषाषी अभियंता जे.आर.गर्ग , विकास अधिकारी टीकमराम चैधरी ने अपने-अपने विभाग में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।

रात्रि चैपाल में अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए एवं अपनी समस्याओं को जिला कलक्टर के समक्ष रखा। समाजसेवी चिंरजीलाल पालीवाल ने रात्रि चैपाल के लिए जिला प्रषासन का हार्दिक आभार जताया एवं कहा कि इससे नि‘सन्देह समस्याओं का समाधान होगा ---000---

जालोर जिला कलेक्टर को समारोह में किया गया सम्मानित



जालोर जिला कलेक्टर को समारोह में किया गया सम्मानित



जालोर 17 अक्टूम्बर- मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर के सफल आयोजन के लिए जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी का न्यायाधिपति अजय रस्तोगी ने समारोह में माल्यार्पण कर सम्मान किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

जालोर जिला कलक्टर ने सोनोग्राफी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण



जालोर जिला कलक्टर ने सोनोग्राफी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण

जालोर 17 अक्टूम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिला मुख्यालय पर निजी चिकित्सालयों में चलाये जा रहे सोनोग्राफी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

डाॅ. सोनी ने कचहरी रोड स्थित आयुषी गुजरता हाॅस्पीटल का निरीक्षण किया जहां एफ-फाॅर्म, सोनोग्राफी रजिस्टर, एक्टिव ट्रेकर व मुखबीर योजना का निरीक्षण लेते हुए उन्होंने चिकित्सक को पाबन्द किया कि किसी भी प्रकरण की आॅनलाईन फिडिंग करने व उसके पहचान पत्रा व रेफरेंस की जांच करने के बाद ही वे सोनोग्राफी करें साथ ही आॅनलाईन फीडिंग करने के लिए आॅपरेटर जरूर रखें। उन्होंने निर्देश दिये कि किसी भी स्थिति में निर्धारित आयु से कम आयु की बालिका या महिला की सोनोग्राफी सक्षम प्राधिकारण की स्वीकृति लिए बिना न करें। इसी प्रकार उन्होंने पुरा मौहल्ला स्थित सोलंकी सोनोग्राफी सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण कर डाॅ. जी.एम.सोलंकी को निर्देश दिये कि वे अपने रजिस्टर में रेफरेंस व आईडी का उल्लेख अवश्य करें। इस अवसर पर डाॅ. सोनी ने क्लीनिक में रखी मशीन को स्वयं बंद-चालू कर वस्तुस्थिति का जायजा भी लिया। उन्होंने चिकित्सकों को अपनी बेटी योजना की प्रासंगिकता बताते हुए कहा कि जालोर में महिला साक्षरता दर मात्रा 38 प्रतिशत ही हैं इसलिए चिकित्सक इस योजना के तहत पांच बेटी गोद लेकर अपनी महत्ती भूमिका निभाये जिससे जालोर जिला प्रगति कर सकें। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल उनके साथ उपस्थित थे।

जालोर में वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र के भवन का हुआ लोकार्पण



बार एवं बैंच मिलकर अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण करें- अजय रस्तोगी

जालोर में वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र के भवन का हुआ लोकार्पण

जालोर 17 अक्टूम्बर - राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर के न्यायाधिपति एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष अजय रस्तोगी ने कहा कि न्यायिक प्रकरणों में विलम्ब को कम करने की दृष्टि से वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र की सोच प्रारभ्भ की गई है इसलिए बार व बैंच मिलकर इसके माध्यम से अधिकाधिक मामलों का निस्तारण करें वही किसी भी मामले में न्याय होना महत्वपूर्ण नही है अपितु न्याय दिखना चाहिए इस दृष्टिकोण को भी विस्मरित नही करें।

राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति शनिवार को जिला मुख्यालय पर एक करोड की लागत से नव निर्मित वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थें। इस अवसर पर राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के न्यायाधिपति एवं जालोर न्याय क्षेत्रा के निरीक्षण न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सतीश कुमार शर्मा तथा जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी भी उपस्थित थे। समारोह में न्यायाधिपति अजय रस्तोगी ने जालोर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्य से आग्रह किया कि जिला मुख्यालय पर वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र तभी सफल हो सकता है जब हम सभी मिलकर गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को त्वरित न्याय सुलभ करवायें।

उन्होनें कहा कि वाद निस्तारित मामलो की संख्या के बजाय न्याय के तरीके पर भी ज्यादा ध्यान देना होगा ताकि न्याय के प्रति विश्वास बना रहें। उन्होंने कहा कि हम कहने में बहुत कुछ कहते है परन्तु करने में विश्वास करना होगा तथा कथनी व करनी में किसी भी प्रकार का भेद नही होना चाहिए। उन्होंने बार एवं बैच के सम्बन्धों ओर अधिक सुदृढ बनाये जाने की आवश्यकता जताई।

लोकार्पण समारोह में राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के न्यायाधिपति एवं जालोर न्याय क्षेत्रा के निरीक्षण न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास ने कहा कि वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र एक भवन मात्रा नही रहे अपितु यह एक मंदिर बने तथा हम सब इसके पुजारी के नाते यहाॅ पर न्याय की उम्मीद से आने वाले सभी लोगों के विवादों का निस्तारण करें यही हम सब को उद्देश्य होना चाहिए। उन्हांेने कहा कि अन्याय के प्रति न्याय की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी न्याय पालिका की है इसलिए इसके अनुरूप कार्य करते हुए इसकी गरिमा बनाये रखें।

समारोह के प्रारभ्भ में जिला एवं सत्रा न्यायाधीश देवेन्द्र जोशी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि 13 वे वित्त आयोग के निर्णयानुसार वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र प्रारभ्भ किए जाने का निर्णय लिया गया था तथा जिला मुख्यालय पर यह भवन बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस केन्द्र के माध्यम से आगामी दिसम्बर माह तक अधिकाधिक मामलों का निस्तारण किया जायेगा। समारोह के अन्त में एसीजेएम नीतू आर्य ने आभार ज्ञापित किया। समारोह के प्रारभ्भ में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया वही अन्त में स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता मधुसूदन व्यास एवं अधिवक्ता दिलीप शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। समारोह के प्रारभ्भ में आगन्तुक अतिथियों जिला एवं सत्रा न्यायाधीश भवन परिसर में पहुंचने पर जिला एवं सत्रा न्यायाधीश देवेन्द्र जोशी, जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी एवं बार एसोसियेशन के अध्यक्ष मुमताज अली ने उनकी अगवानी की तथा पुलिस गारद द्वारा सलामी दी गई इस अवसर बडी संख्या में उपस्थित अधिवक्ताओं ने अतिथियों का माल्यार्पण भी किया।

इस अवसर पर सीजेएम मनीष अग्रवाल, न्यायाधीश पूनमाराम गोदारा, जिला बार एसोसियेशन के अध्यक्ष मुमताज अली, उपाध्यक्ष केशव व्यास, सचिव अश्विनी पुरोहित, वरिष्ठ अधिवक्ता चन्द्रेशखर सोनी, सोहनसिंह देवडा, चेनाराम चैधरी, नैनसिंह राजपुरोहित, सुरेन्द्र दवे, जालोर नागरिक बैंक के अध्यक्ष मोहन पाराशर, जालोर नगर परिषद की पार्षद श्रीमती ममता जैन सहित बडी संख्या में अधिवक्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

----000--

न्यायाधिपतियों ने किया एडीआर भवन का लोकार्पण
राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति अजय रस्तोगी एवं गोपाल कृष्ण व्यास तथा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सतीश कुमार शर्मा ने शनिवार को संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय पर स्थित न्यायिक परिसर में नव निर्मित वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र के भवन का फीता काटते हुए विधिवत लोकार्पण किया तत्पश्चात भवन में शिला पट्टिका का अनावरण किया। उन्होंने लोकार्पण के बाद नव निर्मित भवन के सभी कक्षों का अवलोकन करते हुए इसे बेहत्तर बताया।

लोकार्पण असवर पर बालिकाओं ने अतिथियों का मंगल कलश के साथ अगवानी की वही पंडित जगत प्रकाश दवे एवं पवन दाधीच ने मंत्रोचार किया।

----000---

विधिक चेतना समिति व लोक प्रशासन साथ मिलकर साध सकते हैं

अधिकतम लोक कल्याणकारी कार्य- न्यायाधिपति अजय रस्तोगी
जालोर 17 अक्टूम्बर - राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर के न्यायाधिपति एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष अजय रस्तोगी ने कहा कि लोक कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए न्यायपालिका व कार्यपालिका को एक साथ आगे आना होगा व इन लाभार्थियों की संतुष्टि से जो संतोष मिलता है वह किसी अन्य कार्य में नही मिल सकता है।

न्यायाधिपति अजय रस्तोगी शनिवार को जालोर स्टेडियम में स्थित बहुउद्देेशीय सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर में उपस्थित अधिकारियों व विभिन्न चिन्हित लाभार्थियों को सम्बोधित कर रहे थें। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि विधिक चेतना समिति व जिला प्रशासन द्वारा लाभान्वित किए गए लोगों के चेहरे पर आज जो लाभ लेने की खुशी देखी है उससे मैं गदगद हॅू तथा राज्य विधिक सेवा समिति द्वारा अब तक आयोजित किए गए सभी शिविरों में से यह बेहत्तर शिविर लगा। उन्होनें उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की अपने क्षेत्रा के जरूरत मंद लोगों अधिकाधिक जानकारी देकर उन्हें भी लाभान्वित करवायें।

शिविर में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति गोपाल कृष्ण व्यास ने कहा कि जनसंख्या व संसाधनों में व्याप्त असंतुलन को तभी पाटा जा सकता है जब प्रशासन अपनी पूर्ण दक्षता के साथ कार्य करें तथा इस कार्य के लिए अधिकारियों को अपना आत्म मूल्यांकन कर अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन करना होगा। शिविर में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सतीश कुमार शर्मा ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कहा कि प्राधिकरण द्वारा अब तक 30 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाकर लाखों जरूरत मंद लोगों को कल्याणाकारी योजनाओं से लाभाविन्त किया गया है । उन्होनें कहा कि प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा समितियों द्वारा कमजोर तबकों के व्यक्तियों को कानूनी एवं विधिक सेवा निःशुल्क प्रदान की जाती है जिसका पात्रा लोग अधिकाधिक लाभ लेवें।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य समाज के अन्तिम व्यक्ति तक लाभ पहुचाना है तथा यह कार्य एक सतत रूप से चलने वाली प्रक्रिया है जिसमें इस प्रकार के शिविर प्रोत्साहन का कार्य करते है। उन्होनें मार्गदर्शी बैंक द्वारा शिविर में लगभग 1 करोड से अधिक की राशि के ऋण वितरण किए जाने पर मार्गदर्शी बैंक के प्रबंधक आर.एस. भाटी की प्रशंसा भी की। उन्होनें कहा कि समारोह में तो मात्रा प्रतीक के तौर पर 223 व्यक्तियों को ही लाभ प्रदान किया गया है लेकिन विभिन्न योजनाओं में आज हजारों लोगों को लाभाविन्त किया जा रहा है। समारोह में जिला एवं सत्रा न्यायाधीश देवेन्द्र जोशी ने शिविर के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर से जनता में जागृति का प्रसार होता है।

शिविर में न्यायाधिपति अजय रस्तोगी व गोपालकृष्ण व्यास एवं सचिव सतीश कुमार शर्मा ने लगभग 14 विभागों द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही 36 प्रकार की योजनाओं में प्रतीक के तौर पर चिन्हित 223 लाभार्थियों को ट्राई साईकिले, श्रवण यन्त्रा, साईकिलें, कृषि यन्त्रा, छात्रावृत्ति, विधवा पेंशन, पालनहार, विधुत क्नेकशन की सामग्री प्रसूति सहायता, पंजीयन कार्ड, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के आवासीय पट्टे,स्कूली पोषाक एवं ऋण वितरण आदि किया गया।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता धनखड, सीजेएम महेश अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पहाडसिंह राजपुरोहित, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, सायला उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु, सांचैर उपखण्ड अधिकारी केशव मिश्रा एवं बार एसोसियेंशन के अध्यक्ष मुमताज अली सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं अधिवक्तागण आदि उपस्थित थें।

---000---

 
न्यायाधिपतियों ने शिविर स्थान पर लगायें गये काउन्टरों का किया अवलोकन


]जालोर 17 अक्टूम्बर -राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति अजय रस्तोगी एवं गोपाल कृष्ण व्यास तथा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सतीश कुमार शर्मा ने शनिवार को जालोर स्टेडियम में स्थित मेगा एवं जन कल्याणकारी शिविर के लिए प्रांगण में लगाये गये विभिन्न काउन्टरों एवं रक्तदान शिविर का अवलोकन किया तथा काउन्टरों पर उपलब्ध करवाई गई दवाईयों आदि के सम्बन्ध में पूछताछ की।

न्यायाधिपतियों के जालोर स्टेडियम में पहुचने पर पुलिस बैंड द्वारा उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने शिविर स्थल पर चिकित्सा विभाग द्वारा अलग-अलग लगाये गए ऐलोपैथिक, होम्योपैथिक, आयुर्वेद व फीजियोथैरेपी काउन्टरों का अवलोकन किया तथा उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों से दवाईयो आदि के सम्बन्ध में पूछताछ की। उन्होनें सीलिकोसिस बीमारी के ईलाज के लिए मोबाईल वेन के अन्दर जाकर उपलब्ध सभी उपकरणों आदि के देखा तथा रक्तदान शिविर में रक्त दे रहे अम्बिकाप्रसाद तिवारी से रक्तदान करने के फायदे के सम्बन्ध में पूछताछ की।

-----000---