शनिवार, 17 अक्टूबर 2015

जालोर जिला कलक्टर ने सोनोग्राफी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण



जालोर जिला कलक्टर ने सोनोग्राफी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण

जालोर 17 अक्टूम्बर - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिला मुख्यालय पर निजी चिकित्सालयों में चलाये जा रहे सोनोग्राफी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

डाॅ. सोनी ने कचहरी रोड स्थित आयुषी गुजरता हाॅस्पीटल का निरीक्षण किया जहां एफ-फाॅर्म, सोनोग्राफी रजिस्टर, एक्टिव ट्रेकर व मुखबीर योजना का निरीक्षण लेते हुए उन्होंने चिकित्सक को पाबन्द किया कि किसी भी प्रकरण की आॅनलाईन फिडिंग करने व उसके पहचान पत्रा व रेफरेंस की जांच करने के बाद ही वे सोनोग्राफी करें साथ ही आॅनलाईन फीडिंग करने के लिए आॅपरेटर जरूर रखें। उन्होंने निर्देश दिये कि किसी भी स्थिति में निर्धारित आयु से कम आयु की बालिका या महिला की सोनोग्राफी सक्षम प्राधिकारण की स्वीकृति लिए बिना न करें। इसी प्रकार उन्होंने पुरा मौहल्ला स्थित सोलंकी सोनोग्राफी सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण कर डाॅ. जी.एम.सोलंकी को निर्देश दिये कि वे अपने रजिस्टर में रेफरेंस व आईडी का उल्लेख अवश्य करें। इस अवसर पर डाॅ. सोनी ने क्लीनिक में रखी मशीन को स्वयं बंद-चालू कर वस्तुस्थिति का जायजा भी लिया। उन्होंने चिकित्सकों को अपनी बेटी योजना की प्रासंगिकता बताते हुए कहा कि जालोर में महिला साक्षरता दर मात्रा 38 प्रतिशत ही हैं इसलिए चिकित्सक इस योजना के तहत पांच बेटी गोद लेकर अपनी महत्ती भूमिका निभाये जिससे जालोर जिला प्रगति कर सकें। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल उनके साथ उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें