शुक्रवार, 16 अक्तूबर 2015

अजमेर दीपावली से पूर्व शहर की सड़कें सुधारें विभाग - प्रो. देवनानी

अजमेर दीपावली से पूर्व शहर की सड़कें सुधारें विभाग - प्रो. देवनानी



जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी ने ली विभागों की समीक्षा बैठक
सड़क, पानी, बिजली एवं कानून व्यवस्था में सुधार के दिए निर्देश, सभी विभाग तैयार करेंगे मासिक प्रगति रिपोर्ट

अजमेर 16 अक्टूबर। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने सार्वजनिक निर्माण, जलदाय एवं विद्युत विभाग को शहर की टूटी सड़कों को दीपावली से पूर्व सुधारने के निर्देश दिए है। उन्होंने इस कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सड़कों की मरम्मत का कार्य 5 नवम्बर तक पूरा हो जाना चाहिए। प्रभारी मंत्राी ने जिले में सड़क, पानी, बिजली एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि विभाग नियमित रूप से आमजन को राहत देने के लिए समस्याओं का निराकरण करें। सभी विभागों के कामकाज की समीक्षा मासिक प्रगति रिपोर्ट के आधार पर होगी।
जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज कलेक्ट्रेट के सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली। प्रो. देवनानी ने अजमेर शहर में सड़कों की बदहाली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अधिकारी शहर को अपना मानकर और आम जन के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करें। शहर में जगह-जगह सड़कें खुदी होने से नागरिकों को परेशानी हो रही है। त्यौहार का मौसम है, लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपस में समन्वय कर कल से ही सड़क मरम्मत का काम शुरू करें। जलदाय एवं विद्युत विभाग आगामी 31 अक्टूबर तक अपना कार्य पूरा कर लें एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग 5 नवम्बर तक मरम्मत का कार्य पूरा कर ले।
प्रो. देवनानी ने पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार को निर्देश दिए कि जिले में कानून व्यवस्था की सख्ती से पालना करायी जाए। अपराधों की रोकथाम, बांग्लादेशियों की धरपकड़ एवं चैन स्नेचिंग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए गश्त व्यवस्था को और मजबूत किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किशनगढ़ और ब्यावर में भी शीघ्र गश्त व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।
प्रभारी मंत्राी ने कहा कि लगातार त्यौहारों का सीजन है । ऐसे में अजमेर शहर सहित जिले के शहरी क्षेत्रों में यातायात को सुचारू रखने के लिए यातायात पुलिस की पुख्ता व्यवस्था की जाए। पुलिस अजमेर में स्टेशन रोड़, पड़ाव, डिग्गी चैक, मदार गेट, पुरानी मण्डी, नया बाजार, दरगाह बाजार एवं अन्य क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखे। पुलिस एवं नगर निगम मिलकर सफेद लाईन को पुनः अंकित कराएं एवं वाहनों को इस लाईन के भीतर ही खड़ा रखने के लिए पाबन्द करें।
किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी ने किशनगढ़ क्षेत्रा में यातायात व्यवस्था का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि शहर में अव्यवस्थित यातायात के कारण परेशानी होती है। प्रभारी मंत्राी ने पुलिस अधीक्षक को समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। इसी तरह चैधरी ने किशनगढ़ से जयपुर हाईवे पर वाहन चालकों द्वारा लेन संबंधी नियमों का पालन नही करने तथा टोल प्लाजा पर टोल प्रबन्धन द्वारा आपातकाल एवं वी.आई.पी. वाहनों के लिए बनायी गई लेन बन्द करने की बात कही। इस पर प्रभारी मंत्राी ने जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक, पुलिस अधीक्षक एवं परिवहन विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्राी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की जिले में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। त्यौहार के दिनों में आमजन को पानी की कमी महसूस नहीं होनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में गांव के अंतिम छोर तक बसे ग्रामीणों को पानी पहुंचाने के लिए अवैध कनेक्शनों को काटा जाए एवं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। अंराई, मसूदा, भिनाय एवं अन्य सभी क्षेत्रा जहां पानी की समस्याए है। वहां विशेष ध्यान देकर कार्यवाही की जाए। किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी ने शहर में पेयजल संकट का मुद्दा उठाया । इस पर प्रभारी मंत्राी ने विभाग के अधिकारियों को किशनगढ़ शहर की जलापूर्ति सुधारने के निर्देश दिए। प्रो. देवनानी ने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा बजट में की गई 188 करोड़ की पेयजल परियोजना के कार्य भी शीघ्र शुरू कराए जाए।
प्रो. देवनानी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नवरात्रा, दशहरा, मोहर्रम और दीपावली त्यौहार के मद्देनजर बिजली की खपत बढ़ेगी। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए पूरी तैयारी रखी जाए। विभिन्न क्षेत्रों में ढीले विद्युत तारों को समय रहते सही कर लिया जाए। ट्रिपिंग नही होनी चाहिए। विधायक श्री भागीरथ चैधरी ने दादिया में ढ़ीले तारों को कसने तथा जिला कलक्टर डाॅ. मलिक ने अंराई में विद्युत आपूर्ति सुधारने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्राी प्रो. देवनानी ने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शेष रहे गौरव पथ का निर्माण शीघ्र पूरा कराए। पूरे जिले में पेचवर्क का कार्य जहां भी आवश्यकता है तत्काल कराया जाए। विभिन्न सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता की जांच की जाए। इसके अलावा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मिसिंग लिंक एवं अन्य सड़कों के निर्माण में विधायकों से चर्चा कर प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कराया जाए। साथ ही ऐसी सड़कों का भी चयन किया जाए जिनके निर्माण में केन्द्र सरकार से अतिरिक्त सहायता ली जा सके।
प्रो. देवनानी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को शास्त्राी नगर से जनाना अस्पताल तक सड़क की मरम्मत, नगर निगम को रोड़ लाईट एवं परिवहन विभाग को वैशाली नगर से जनाना अस्पताल तक यातायात के साधन चलाने के निर्देश दिए। सार्वजनिक निर्माण विभाग को जनाना अस्पताल की चार दीवारी भी शीघ्र बनाने के निर्देश दिए गए।
प्रभारी मंत्राी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को कहा कि जिले में मलेरिया, डेंगू एवं अन्य मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है इसकी रोकथाम के लिए पूरी गंभीरता के साथ प्रयास किए जाए। शहरी क्षेत्रों में घर-घर सर्वे के कार्य में तेजी लायी जाए तथा नये आने वाले स्टाफ व चिकित्सकों को प्राथमिकता के आधार पर जरूरत वाले इलाकों में तैनात किया जाए। विभाग जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय सहित जिले के सभी अस्पतालों में समुचित सफाई एवं स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करे।
प्रो. देवनानी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्यौहारों के दिनों में मिलावटी मावे की जांच पूरी गंभीरता एवं सख्ती के साथ की जाए। आम आदमी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिए कि भामाशाह सीडिंग, राशन कार्ड निर्माण, राशन की चीनी एवं केरोसिन का वितरण आदि कार्य तेजी से किए जाए।
प्रभारी मंत्राी ने अजमेर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीवरेज को शुरू करने, कनेक्शन जारी करने एवं मिसिंग लिंक ढ़ूंढ कर लाईन शुरू करने का कार्य तेजी से किया जाए। उन्होंने निगम के अधिकारियों से आश्रय स्थल एवं जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के पास नाला निर्माण कार्य की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृद्ध जनों को पेंशन वितरण के कार्य में तेजी लायी जाए।
प्रो. देवनानी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग की मासिक प्रगति रिपोर्ट तैयार करें एवं इसका लगातार मूल्यांकन करें। यह मासिक रिपोर्ट प्रभारी मंत्राी को भेजी जाएगी एवं इसी के आधार पर विभागीय काम काज का आंकलन होगा। सभी विभागों को राजस्थान सम्पर्क पोटर्ल के जरिए मिलने वाली समस्याओं के भी समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. मलिक ने विभिन्न योजनाओं के तहत अब तक हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अजमेर में भामाशाह योजना एवं सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत शानदार कार्य हुआ है। इसी तरह अन्य योजनाओं में भी अच्छा कार्य चल रहा है। आमजन को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। बड़ी संख्या में अवैध कनेक्शन भी कटवाएं गए है। पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार ने जिले में पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
बैठक में किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी एवं जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक, नगर निगम के सी.ई.ओ. श्री एच. गुईटे, पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, श्री हरफूल सिंह यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बाड़मेर, प्रतिभाआंे को प्रोत्साहित करने को आयोजित होगा जिला युवा महोत्सव



बाड़मेर, प्रतिभाआंे को प्रोत्साहित करने को आयोजित होगा जिला युवा महोत्सव

-बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 23 नवंबर को किया जाएगा। जबकि ब्लाक स्तरीय कार्यक्रमांे का आयोजन 29 से 31 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमांे एवं गतिविधियांे का आयोजन किया जाएगा।

बाड़मेर, 16 अक्टूबर। युवा मामले एवं खेल विभाग की ओर से युवा वर्ग को सशक्त बनाने के साथ उसके सर्वागीण विकास के लिए जिला स्तरीय सांस्कृतिक समागम जिला युवा महोत्सव 2015 का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए संबंधित विभाग, संगठन आवश्यक तैयारियांे को अंतिम रूप देने के साथ अधिकाधिक युवाआंे की भागीदारी के लिए प्रयास करें। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने शुक्रवार को जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2015 की तैयारियांे को लेकर आयोजित बैठक के दौरान कही।

बिश्नोई ने कहा कि जिला युवा महोत्सव के जरिए युवा कलाकारों को प्रोत्साहित किया जाना है। ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी बाल प्रतिभाएं जो किसी कारण से सामने नहीं आ पाई है, ऐसी प्रतिभाओं को ब्लॉक स्तरीय महोत्सव के दौरान चिन्हित किया जाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कार्यक्रम आयोजन के लिए समस्त तैयारियां निर्धारित कार्यक्रम अनुसार पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय महोत्सव कार्यक्रम की तिथियां निर्धारित की गई। इसके तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम 23 नवंबर तथा ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम 29, 30 एवं 31 अक्टूबर को आयोजित कराना निर्धारित किया गया। युवा महोत्सवों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय महोत्सव के लिए राजस्थान आजीविका कौशल विकास , जिला रोजगार ,आर.सेटी , जिला उद्योग केन्द्र , कृषि विभाग , जिला परिषद , क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय ,स्वास्थ्य विभाग ,पर्यटन ,सामाजिक न्याय एवं खादी संस्थाओं,केयर्न इंडिया समेत विभिन्न संगठनांे का सहयोग लेने के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न सरकारी विभागांे एवं स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधियांे ने जिला युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सुझाव दिए। जिला युवा महोत्सव के दौरान विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी आयोजित करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिला युवा महोत्सव मंे एनसीसी ,एनएसएस के युवाओं की इसमें भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने जिला युवा महोत्सव के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। जोशी ने बताया कि जिला स्तरीय महोत्सव में शैक्षिक क्षेत्र के टॉपर्स को पुरस्कृत किया जाएगा। युवा महोत्सव मंे फॉक नृत्य ,फॉक गायन , नाटक ,क्लासिक डांस ,कथक ,चित्रकला ,आशू भाषण ,सितार ,फलूट ,तबला ,मृगगस ,वीणा ,हारमोनियम तथा गिटार प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी। इस बैठक मंे नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित, शुभम संस्थान के मुकेश व्यास, आरएसएलडीसी जिला प्रबंधक मुकेश राठौड़ समेत विभिन्न विभागांे के अधिकारी उपस्थित थे।

बालोतरा। ब्रह्मधाम मंदिर के निकट अवेध खनन, खनन विभाग मौन



बालोतरा। ब्रह्मधाम मंदिर के निकट अवेध खनन, खनन विभाग मौन

बालोतरा। निकटवर्ती आसोतरा ब्रह्मधाम तीर्थ मंदिर से आसोतरा गांव की ओर

जाने वाले सड़क मार्ग पर मंदिर से करीब एक किलोमीटर दूर पहाड़ी में अवेध

व अमानक पत्थर खनन का काम पिछले कई वर्षो से जारी है। यहा खनन की लीज

प्राप्त करने वाले ठेकदार द्वारा जमीन के अंदर करीब सो मीटर की गहराई तक

पत्थर का खनन कर बड़े बड़े गड्डे बना दिये गये है। गहरे गड्डो से हर समय

हादसो की भी आशंका बनी रहती है। ग्रामीण अनेक बार इस अवेध खनन को बंद

करवाने की मांग जिले के खनन विभाग के अधिकारियो से कर चुके है पर खनन

विभाग के अधिकारियो के कानो पर जुं तक नही रेंग रही है। खनन करने वाले

लोगो ने खुले आम कहां कि खनन विभाग के अधिकारी भी हमारा कुछ नही बिगाड़

सकते है क्योकि उनका हम विशेष ध्यान रखते है। वही खनन विभाग के फोरमेन

गगनेश से मामले की जानकारी लेने के लिये सेकड़ो बार उनके मोबाईल पर फोन

किये गये लेकिन उन्होने फोन रिसीव नी किया।

बाड़मेर,ग्रामीण कार्य निर्देशिका की पालना सुनिश्चित करेंः नेहरा



बाड़मेर,ग्रामीण कार्य निर्देशिका की पालना सुनिश्चित करेंः नेहरा
-ग्रामीण कार्य निर्देशिका 2015 के क्रियान्वयन के लिए एक दिवसीय कार्यशाला मंे विविध पहलूआंे से अवगत कराया।

बाड़मेर, 16 अक्टूबर। विकास कार्य करवाते समय ग्रामीण कार्य निर्देशिका 2015 की पालना सुनिश्चित की जाए। ताकि कार्याें की गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार की तकनीकी समस्या का सामना नहीं करना पड़े। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने शुक्रवार को भगवान महावीर टाउन हाल मंे ग्रामीण कार्य निर्देशिका 2015 के क्रियान्वयन के संबंध मंे आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान यह बात कही।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक ग्रामीण कार्य निर्देशिका संबंधित प्रशिक्षण गहनता से लें। प्रशिक्षण से दक्षता एवं कौशल का विकास होता है। उन्हांेने ग्रामीण कार्य निर्देशिका के विविध पहलूआंे एवं तकनीकी बिन्दूआंे को बारीकी से समझने की जरूरत जताते हुए कहा कि निर्देशिका की पालना करने से विकास कार्याें को क्रियान्वित करने मंे सहुलियत होगी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने ग्रामीण कार्य निर्देशिका के सामान्य प्रावधानांे, कार्य संपादन से पूर्व एवं बाद की प्रक्रिया तथा अन्य प्रावधानांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि पारदर्शिता एवं निर्माण कार्याें मंे एकरूपता के लिए ग्रामीण कार्य निर्देशिका जारी की गई है। इस दौरान अधीक्षण अभियंता जलग्रहण हीरालाल अहीर ने पावर पाइंट प्रजेंटेशन के जरिए ग्रामीण कार्य निर्देशिका के विविध पहलूआंे से अवगत कराया। उन्हांेने कार्याें की प्रशासनिक, तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी करने के बारे मंे जानकारी दी। अधिशाषी अभियंता बाबूलाल सेठिया, एस.पी.माथुर ने बताया कि प्रत्येक कार्यकारी संस्था को ग्रामीण कार्य निर्देशिका के प्रावधानांे की अनिवार्य रूप से पालना करनी होगी। व्यक्तिगत लाभ के कार्याें का निर्माण कार्य स्वयं लाभार्थी द्वारा इस निर्देशिका मंे निर्धारित मापदंडांे एवं व्यवस्था के अनुसार संपादित कराया जाएगा। वरिष्ठ लेखाधिकारी मंगलाराम विश्नोई ने लेखा से जुड़े विविध पहलूआंे, कार्य संपादन के दौरान होने वाली अनियमितताआंे एवं उसके लिए जिम्मेदार कार्मिकांे के खिलाफ होने वाली कार्यवाही तथा पर्यवेक्षण उदासीनता के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। एक दिवसीय कार्यशाला मंे विभागीय योजनाओं के संदर्भ में ग्रामीण कार्य निर्देशिका का महत्व, निर्देशिका के प्रावधान, निर्देशिका अनुसार वार्षिक कार्ययोजना, निर्देशिका के प्रावधानों का प्रस्तुतीकरण, कार्य सम्पादन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में विकास अधिकारी, सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ता, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखाकार एवं लेखा सहायकों ने भाग लिया।

बाड़मेर,ई-मित्र के माध्यम से मिलेंगे भामाशाह कार्ड



बाड़मेर,ई-मित्र के माध्यम से मिलेंगे भामाशाह कार्ड

बाड़मेर, 16 अक्टूबर। भामाशाह योजना प्लेटफार्म के माध्यम से प्रत्यक्ष लाभ हस्तान्तरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। राज्य सरकार ने ई-मित्र के माध्यम से भी भामाशाह कार्ड वितरण करवाने का निर्णय लिया है।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि भामाशाह कार्ड बिना किसी विलम्ब के वितरण करवाने तथा कार्य को गति प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने ई-मित्र के माध्यम से कार्ड वितरण करवाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों तथा ब्लॉकों में भामाशाह कार्ड वितरण के प्रभारी अधिकारियों को वितरण के लिए उपलब्ध कार्डो को ई-मित्र के एलएसपी के प्रतिनिधियों को शीघ्र हस्तान्तरित कर तत्काल प्रभाव से प्रक्रिया प्रारम्भ करने के निर्देश जारी किए गए है। उन्हांेने बताया कि भामाशाह योजना के माध्यम से प्रत्यक्ष लाभ हस्तान्तरण के लिए भामाशाह कार्ड मिलना आवश्यक है। नामांकित परिवारों के भामाशाह कार्ड भी प्रिंट होकर प्राप्त हो रहे हैं, जिनको बिना किसी देरी के संबंधित को वितरण करवाया जा रहा है। राज्य सरकार ने भामाशाह नामांकन के लिए समस्त ई-मित्र केन्द्रों को स्थायी नामांकन केन्द्र घोषित किया है। जिला कलक्टर ने बताया कि समस्त ई-मित्र केन्द्रों पर नामांकन से शेष रहे परिवारों, व्यक्तियों के निरूशुल्क नामांकन की व्यवस्था की जाकर भामाशाह नामांकन करवाया जा रहा है। उन्हांेने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करने वाले व्यक्तियों से अपील है कि वे अपने परिवार का भामाशाह नामांकन नजदीक के ई-मित्र केन्द्र पर अवश्य करवाएं। ताकि राज्य सरकार की मंशानुरूप समस्त योजनाओं के लाभार्थियों को उनके लाभ भामाशाह योजना प्लेटफार्म के माध्यम से उपलब्ध करवाया जा सके।




प्रगणकांे को समस्त सूचनाएं एकत्रित करने के निर्देश

बाड़मेर, 16 अक्टूबर। बाड़मेर जिले में 10 अक्टूबर से राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अद्यतन एवं आधार सीडिंग के लिए प्रगणक घर-घर जाकर सूचनाएं एकत्रित कर रहे हैं। राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अद्यतन एवं आधार सीडींग के अभियान के साथ भामाशाह योजना से संबंधित कार्यों को संपादित करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि इस अभियान के दौरान भामाशाह योजना प्लेटफार्म के माध्यम से राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ हस्तांतरित किये जाने संबंधित शेष सूचनाओं का संकलन भी प्रगणकों के माध्यम से किया जाना है। उन्होंने बताया कि किसी परिवार को भामाशाह प्लेटफार्म से लाभ वितरण करने के लिए परिवार संबंधित शेष सूचनाएं यथा आधार संख्या, बैंक खाते की सूचना एकत्रित की जा रही है। विभागीय डेटाबेस को भामाशाह योजना से जोडने के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण में शेष रहे परिवारों के बारे में सामाजिक सुरक्षा, नरेगा, राशनकार्ड बैंक खाता, आधार एवं भामाशाह संख्या संबंधित जानकारी शामिल है। जिला कलक्टर ने बताया कि भामाशाह में नामांकित ऐसे परिवार जिन्हें परिवार के अपूर्ण नामांकन के कारण लाभ वितरित नहीं किया जा रहा है कि परिवार के शेष सदस्यों का नामांकन निकटतम ई-मित्र, अटल सेवा केन्द्र पर करवाया जाना सुनिश्चित करना है। उन्होंने इस कार्य मंे नियुक्त किए गए कार्मिकांे को भामाशाह योजना से संबंधित सूचना भी प्रपत्र में संकलन करने के निर्देश दिए है।

बाड़मेर, सनावड़ा मंे जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल स्थगित

बाड़मेर, सनावड़ा मंे जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल स्थगित

बाड़मेर, 16 अक्टूबर। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की 20 अक्टूबर को सनावड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रस्तावित रात्रि चौपाल अपरिहार्य कारणांे से स्थगित कर दी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि कलस्टर हाथीतला की ग्राम पंचायत सनावड़ा मंे आयोजित होने वाली रात्रि चैपाल को स्थगित किया गया है। यहां आगामी दिनांे मंे रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।

बाड़मेर, दलित अत्याचार निवारण समिति का धरना समाप्त



बाड़मेर, दलित अत्याचार निवारण समिति का धरना समाप्त

-पिछले बारह दिनांे से चल रहे धरने को जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं एएसपी रघुनाथ गर्ग ने धरनार्थियांे को ज्युस पिलाकर समाप्त करवाया।

बाड़मेर, 16 अक्टूबर। जिला मुख्यालय पर दो सूत्री मांगांे को लेकर चल रहा दलित अत्याचार निवारण समिति का धरना एवं क्रमिक अनशन शुक्रवार को समाप्त हो गया। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा एवं एएसपी रघुनाथ गर्ग ने धरनार्थियांे को ज्यूस पिलाकर धरना समाप्त करवाया।

जिला मुख्यालय पर चल रहे धरने को समाप्त करवाने के लिए शुक्रवार को जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, एएसपी रघुनाथ गर्ग, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार तथा दलित अत्याचार समिति के संयोजक उदाराम मेघवाल की अगुवाई मंे गए प्रतिनिधि मंडल के मध्य बातचीत हुई। इस दौरान मांगे मानने एवं अपेक्षित कार्यवाही के आश्वासन के बाद धरना समाप्त करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा, सीईओ एम.एल.नेहरा एवं एएसपी रघुनाथ गर्ग धरनास्थल पर पहुंचे। जहां पर धरनार्थियांे को ज्यूस पिलाकर धरना समाप्त करवाया गया। इस दौरान दलित अत्याचार निवारण समिति के संयोजक उदाराम मेघवाल ने उनकी मांगे माने जाने पर जिला एवं पुलिस प्रशासन तथा मीडिया का आभार जताया। इस दौरान जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि तालसर ग्राम पंचायत मंे कार्यरत ग्रामसेवक को पूर्व मंे हटा दिया गया था। नव नियुक्त ग्रामसेवक को जिला परिषद बाड़मेर मंे ग्राम पंचायत तालसर का चार्ज मुख्य कार्यकारी अधिकारी की मौजूदगी मंे दिलाने के निर्देश दिए गए है। वहीं ग्राम रोजगार सहायक के खिलाफ लगाए गए आरोपांे की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी मंे अतिरिक्त कोषाधिकारी चूनाराम पूनड़ एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति धनाउ को शामिल किया गया है। कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। ग्राम रोजगार सहायक जांच को प्रभावित नहीं करें, इस लिहाज से उसका मुख्यालय जिला परिषद, बाड़मेर कर दिया गया है। दुष्कर्म पीडि़ता के मामले मंे समिति के प्रतिनिधि मंडल ने जांच अधिकारी बदलने की मांग की थी, जिस पर पुलिस अधीक्षक से बातचीत के उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रधुनाथ गर्ग को इसकी जांच करने के निर्देश दिए गए है। धरना समाप्त करवाते समय मूलाराम मेघवाल, लक्ष्मण वडेरा, हरखाराम मेघवाल, इन्द्रा देवी, टाउराम, मूलाराम पूनड़, मलूक चैहान,रामाराम बामनिया, देवराज कालूड़ी, शेखाराम पूर्व सरपंच, सोनाराम टाक, मीराराम, खानूराम, मंगलाराम आरटीआई कार्यकर्ता, पूर्व सरपंच छूगाराम, गंगाराम बाछड़ाउ,सवाईराम, किशन कागा, जोगराजसिंह, थानाराम, जुम्माराम भील, अणदाराम, जेठाराम जयपाल, भैरसिंह, महमूद खान, कानाराम बालवा, लाभूराम पंवार, कबीराराम, सगराम समेत कई लोग मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय पर दलित अत्याचार निवारण समिति के बैनर तले तालसर सरपंच को चार्ज दिलाने एवं ग्राम रोजगार सहायक के खिलाफ जांच कराने तथा दुष्कर्म पीडि़ता को न्याय दिलाने संबंधित मांगांे को लेकर पिछले बारह दिनांे से धरना चल रहा था।

दीपावली पूजन (2015) के शुभ मुहूर्त

दीपावली पूजन (2015) के शुभ मुहूर्त

पंडित दयानन्द शास्त्री
सर्वप्रथम बहीखाता (चोपड़ा) निर्माण या खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त----

01.--दिनांक 16 अक्टूबर 2015 (शुक्रवार) सर्वार्थ सिद्धि योग।।

02.--दिनांक 18 अक्टूवर 2015 (रविवार) रवि योग एवम् सर्वार्थ सिद्धि योग।।

03.--दिनांक 22 अक्टूबर 2015 (गुरुवार) रवि योग।।

04.--दिनांक 25 अक्टूबर2015 (रविवार) सर्वार्थ सीद्धि योग।।

05.--दिनांक 31 अक्टूबर 2015 (शनिवार) शुभ नक्षत्र सुयोग।।

06.--दिनांक 06 नवम्बर 2015 (शुक्रवार) सिद्धियोग।।

07.--दिनांक 08 नवम्बर 2015 (रविवार) सर्वार्थ सिद्धियोग, अमृत सिद्धियोग,

08.--दिनांक 09 नवम्बर 2015 (सोमवार) धनतेरस सुयोग।।

09.--दिनांक 11 नवम्बर 2015 (बुधवार) दीपावली शुभ सुयोग।।

============================================================

पूजन के विशेष मुहूर्त---




धन तेरस (09 नवम्वर 2015,सोमवार) को--कार्तिक कृष्ण पक्ष त्रयोदशी रहेगी।। इस दिन कुबेर पीजन,यमदीपदान एवम् श्री पूजन के लिए सायं 5 बजकर 45 मिनट से शाम को 8 बजकर 11 मिनट तक का समय उत्तम हैं।।

============================================================

दीपावली पर श्री लक्ष्मी पूजन--(चौघड़िया अनुसार)--

इस वर्ष 11 नवम्बर 2015 (बुधवार) को कार्तिक कृष्ण पक्ष अमावस्या को श्री महालक्ष्मी पूजा दीपोत्सव हैं।।

इस दिन गादी स्थापना, कलम दवात संवारने हेतु प्रातः 6 बजकर 55 मिनट से 9 बजकर 30 मिनट तक लाभ अमृत का चौघड़िया रहेगा।।

सुबह 11 बजे 12 तक शुभ का चौघड़िया रहेगा।।

दोपहर में 3 बजकर 5 मिनट से 4 बजकर 25 मिनट तक चल का चोघड़िया रहेगा।।

ओर शाम को 4 बजकर 25 मिनट से 5 बजकर 45 मिनट तक लाभ का चौघड़िया रहेगा।।

शाम को 7 बजकर 25 मिनट से 9 बजकर 5 मिनट तक लाभ का चौघड़िया रहेगा।।

रात्रि में 9 बजकर 5 मिनट से 10 बहकर 45 मिनट तक अमृत का चौघड़िया रहेगा।।

============================================================

दीपावली पूजन (स्थिर लग्न अनुसार)---




इस वर्ष 11 नवम्बर 2015 (बुधवार) को रात्रि 11 बजकर 15 मिनट तक कार्तिक कृष्ण अमावस्या रहेगी।। लक्ष्मी पूजन प्रदोष युक्त अमावस्या में स्थिर लग्न एवम् स्थिर नवांश में किया जाना उत्तम रहता हैं।।




अतः रात्रि 6 बजकर 10 मिनट से 6 बजकर 20 मिनट तक वृषभ एवम् स्थिर नवांश कुंभ में तथा रात्रि 7 बजकर 25 मिनट से 7 बजकर 40 मिनट तक वृषभ लग्न और सिंह नवांश पूजा का श्रेष्ठ समय रहेगा।।




स्थिर लग्न अनुसार श्री पूजन ---

वृषभ लग्न--शाम को 6 बजे से 7 बजकर 50 मिनट तक।।

मिथुन लग्न--शाम को 7 बजकर 50 मिनट से 10 बजकर 10 मिनट तक रहेगा।।

कुम्भ लग्न-- दोपहर में 1 बजकर 30 मिनट से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।।

निशिथ काल-- रात्रि 11 बजकर 55 मिनट से मध्यरात्रि 12 बजकर 50 मिनट तक रहेगा।।

सिंह लग्न-- मध्यरात्रि (अर्धरात्रि) में 12 बजकर 32 मिनट से 2 बजकर 50 मिनट तक रहेगा।।

============================================================

प्रदोष काल में पूजन मुहूर्त---

11 नवम्बर 2015 (बुधवार) को सायं 5 वजकर 5 मिनट से रात्रि 7 बजकर 30 मिनट तक प्रदोष काल में पूजन कार्य शुभ रहेगा।।

==============================

इस वर्ष दीपावली 11 नवम्बर 2015 ( बुधवार) को मनाई जायेगी।। इस दिन स्वाति नक्षत्र रहेगा।। जिसका करके ग्रह शुक्र हैं।। इस दिन चंद्रमा तुला राशि में रहेगा जिसके फल स्वरूप भवन भूमि के दाम बढ़ेंगें और व्यापार व्यवसाय में वृद्धि होगी।। चाँदी,चमड़े और लोहे एवम् लकड़ी की कीमतों में बढ़ोत्तरी होगी।।

इस वर्ष सोने ,चाँदी और लोहा के स्थान पर पीतल खरीदना शुभ रहेगा।।

इस दिन पूजा के समय माँ लक्ष्मी जी का मुख नेऋत्य में रक्तज और अपना मुंह ईशान कोण में रखें।।




विशेष लाभ हेतु--

माता लक्ष्मी जी को केसरिया धागे में बनी1008 मखाने की माला अर्पित करें।। पूजन के इसका प्रसाद सभी परिजन ग्रहण करें।।

लक्ष्मी जी को कांसी की थाली में बिठाएँ।।

लक्ष्मी जी को केसर,कस्तूरी और गोलोचन का तिलक लगाएं।।

लक्ष्मी जी को लाल रंग के ऊनि आसान पर बैठकर पूजन करें।।

लक्ष्मी जी के दायें तरफ पीतल के बर्तन में देशी घी का दीपक जलाकर चीनी (शक्कर) डालें।।

लक्ष्मी जी के बाएं तरफ आंवले के तेल का दीपक (मिटटी का) जलाएं।।

माता लक्ष्मी को घर में बनी केसर वाली और मखाने डली खीर और मुंग की दाल के हलवे का भोग लगाएं।। पूजन के पश्चात् अगले दिन सभी परिजन इसे ग्रहण करें।। बुद्धि ठीक रहेगी और परिवार में एकता बढ़ेगी।।

माता लक्ष्मी को पिपरमेंट,गुलकंद और वर्क लगा पान (बिना चुना लगा) अर्पण करना ना भूलें।।

इसके फलस्वरूप आपका यश,वैभव और समृद्धि दिनोदिन बढती जायेगी।।

टीम इंडिया को जल्द मिल सकता है कोच, शास्त्री के भविष्य पर लगा सवालिया निशान



नई दिल्‍ली। डंकन फ्लेचर की विदाई के बाद से टीम इंडिया को नए कोच की तलाश है लेकिन अभी तक बीसीसीआई इस संबंध में कोई निर्णय नहीं ले पाई है।
gary kirsten
लेकिन एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गैरी कर्स्टन को टीम इंडिया का कोच बनाया जा सकता है। इसके लिए बीसीसीआई ने गैरी कर्स्टन से संपर्क किया है। अखबार के मुताबिक, 47 वर्षीय गैरी ने टीम इंडिया के कोच पद के लिए बीसीसीआई की ओर से संपर्क किए जाने की बात का खुलासा खुद ही किया है। बीसीसीआई की ओर से इसको लेकर दो या तीन बार फोन किया गया है। हालाकि गैरी इसको लेकर अभी किसी तरह का निर्णय नहीं ले सके हैं।

अखबार के मुताबिक, कर्स्टन ने कहा है कि इस प्रस्ताव के लिए हां- ना कहना काफी मुश्किल है। हालांकि, कर्स्टन ने टीम इंडिया के कोच के रूप में लौटने की संभावना से इनकार भी नहीं किया है। आपको बता दे कि गैरी कर्स्टन 2008 से 2011 तक भारतीय टीम के कोच रहे थे। इसके बाद 2011 से 2013 तक उन्होंने अपनी घरेलू टीम दक्षिण अफ्रीका को कोचिंग दी। बीसीसीआई की ओर से गैरी कर्स्टन को कोच के लिए संपर्क किए जाने के बाद टीम इंडिया के डायरेक्टर रविशास्त्री को लेकर सवाल भी खड़ा गया है।