शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2015

बालोतरा। ब्रह्मधाम मंदिर के निकट अवेध खनन, खनन विभाग मौन



बालोतरा। ब्रह्मधाम मंदिर के निकट अवेध खनन, खनन विभाग मौन

बालोतरा। निकटवर्ती आसोतरा ब्रह्मधाम तीर्थ मंदिर से आसोतरा गांव की ओर

जाने वाले सड़क मार्ग पर मंदिर से करीब एक किलोमीटर दूर पहाड़ी में अवेध

व अमानक पत्थर खनन का काम पिछले कई वर्षो से जारी है। यहा खनन की लीज

प्राप्त करने वाले ठेकदार द्वारा जमीन के अंदर करीब सो मीटर की गहराई तक

पत्थर का खनन कर बड़े बड़े गड्डे बना दिये गये है। गहरे गड्डो से हर समय

हादसो की भी आशंका बनी रहती है। ग्रामीण अनेक बार इस अवेध खनन को बंद

करवाने की मांग जिले के खनन विभाग के अधिकारियो से कर चुके है पर खनन

विभाग के अधिकारियो के कानो पर जुं तक नही रेंग रही है। खनन करने वाले

लोगो ने खुले आम कहां कि खनन विभाग के अधिकारी भी हमारा कुछ नही बिगाड़

सकते है क्योकि उनका हम विशेष ध्यान रखते है। वही खनन विभाग के फोरमेन

गगनेश से मामले की जानकारी लेने के लिये सेकड़ो बार उनके मोबाईल पर फोन

किये गये लेकिन उन्होने फोन रिसीव नी किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें