शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2015

बाड़मेर, प्रतिभाआंे को प्रोत्साहित करने को आयोजित होगा जिला युवा महोत्सव



बाड़मेर, प्रतिभाआंे को प्रोत्साहित करने को आयोजित होगा जिला युवा महोत्सव

-बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 23 नवंबर को किया जाएगा। जबकि ब्लाक स्तरीय कार्यक्रमांे का आयोजन 29 से 31 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमांे एवं गतिविधियांे का आयोजन किया जाएगा।

बाड़मेर, 16 अक्टूबर। युवा मामले एवं खेल विभाग की ओर से युवा वर्ग को सशक्त बनाने के साथ उसके सर्वागीण विकास के लिए जिला स्तरीय सांस्कृतिक समागम जिला युवा महोत्सव 2015 का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए संबंधित विभाग, संगठन आवश्यक तैयारियांे को अंतिम रूप देने के साथ अधिकाधिक युवाआंे की भागीदारी के लिए प्रयास करें। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने शुक्रवार को जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2015 की तैयारियांे को लेकर आयोजित बैठक के दौरान कही।

बिश्नोई ने कहा कि जिला युवा महोत्सव के जरिए युवा कलाकारों को प्रोत्साहित किया जाना है। ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी बाल प्रतिभाएं जो किसी कारण से सामने नहीं आ पाई है, ऐसी प्रतिभाओं को ब्लॉक स्तरीय महोत्सव के दौरान चिन्हित किया जाए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कार्यक्रम आयोजन के लिए समस्त तैयारियां निर्धारित कार्यक्रम अनुसार पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय महोत्सव कार्यक्रम की तिथियां निर्धारित की गई। इसके तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम 23 नवंबर तथा ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम 29, 30 एवं 31 अक्टूबर को आयोजित कराना निर्धारित किया गया। युवा महोत्सवों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय महोत्सव के लिए राजस्थान आजीविका कौशल विकास , जिला रोजगार ,आर.सेटी , जिला उद्योग केन्द्र , कृषि विभाग , जिला परिषद , क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय ,स्वास्थ्य विभाग ,पर्यटन ,सामाजिक न्याय एवं खादी संस्थाओं,केयर्न इंडिया समेत विभिन्न संगठनांे का सहयोग लेने के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न सरकारी विभागांे एवं स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधियांे ने जिला युवा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सुझाव दिए। जिला युवा महोत्सव के दौरान विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी आयोजित करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिला युवा महोत्सव मंे एनसीसी ,एनएसएस के युवाओं की इसमें भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने जिला युवा महोत्सव के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। जोशी ने बताया कि जिला स्तरीय महोत्सव में शैक्षिक क्षेत्र के टॉपर्स को पुरस्कृत किया जाएगा। युवा महोत्सव मंे फॉक नृत्य ,फॉक गायन , नाटक ,क्लासिक डांस ,कथक ,चित्रकला ,आशू भाषण ,सितार ,फलूट ,तबला ,मृगगस ,वीणा ,हारमोनियम तथा गिटार प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी। इस बैठक मंे नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित, शुभम संस्थान के मुकेश व्यास, आरएसएलडीसी जिला प्रबंधक मुकेश राठौड़ समेत विभिन्न विभागांे के अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें