शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2015

अजमेर दीपावली से पूर्व शहर की सड़कें सुधारें विभाग - प्रो. देवनानी

अजमेर दीपावली से पूर्व शहर की सड़कें सुधारें विभाग - प्रो. देवनानी



जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी ने ली विभागों की समीक्षा बैठक
सड़क, पानी, बिजली एवं कानून व्यवस्था में सुधार के दिए निर्देश, सभी विभाग तैयार करेंगे मासिक प्रगति रिपोर्ट

अजमेर 16 अक्टूबर। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने सार्वजनिक निर्माण, जलदाय एवं विद्युत विभाग को शहर की टूटी सड़कों को दीपावली से पूर्व सुधारने के निर्देश दिए है। उन्होंने इस कार्य में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सड़कों की मरम्मत का कार्य 5 नवम्बर तक पूरा हो जाना चाहिए। प्रभारी मंत्राी ने जिले में सड़क, पानी, बिजली एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि विभाग नियमित रूप से आमजन को राहत देने के लिए समस्याओं का निराकरण करें। सभी विभागों के कामकाज की समीक्षा मासिक प्रगति रिपोर्ट के आधार पर होगी।
जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज कलेक्ट्रेट के सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली। प्रो. देवनानी ने अजमेर शहर में सड़कों की बदहाली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अधिकारी शहर को अपना मानकर और आम जन के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करें। शहर में जगह-जगह सड़कें खुदी होने से नागरिकों को परेशानी हो रही है। त्यौहार का मौसम है, लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपस में समन्वय कर कल से ही सड़क मरम्मत का काम शुरू करें। जलदाय एवं विद्युत विभाग आगामी 31 अक्टूबर तक अपना कार्य पूरा कर लें एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग 5 नवम्बर तक मरम्मत का कार्य पूरा कर ले।
प्रो. देवनानी ने पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार को निर्देश दिए कि जिले में कानून व्यवस्था की सख्ती से पालना करायी जाए। अपराधों की रोकथाम, बांग्लादेशियों की धरपकड़ एवं चैन स्नेचिंग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए गश्त व्यवस्था को और मजबूत किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किशनगढ़ और ब्यावर में भी शीघ्र गश्त व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।
प्रभारी मंत्राी ने कहा कि लगातार त्यौहारों का सीजन है । ऐसे में अजमेर शहर सहित जिले के शहरी क्षेत्रों में यातायात को सुचारू रखने के लिए यातायात पुलिस की पुख्ता व्यवस्था की जाए। पुलिस अजमेर में स्टेशन रोड़, पड़ाव, डिग्गी चैक, मदार गेट, पुरानी मण्डी, नया बाजार, दरगाह बाजार एवं अन्य क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखे। पुलिस एवं नगर निगम मिलकर सफेद लाईन को पुनः अंकित कराएं एवं वाहनों को इस लाईन के भीतर ही खड़ा रखने के लिए पाबन्द करें।
किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी ने किशनगढ़ क्षेत्रा में यातायात व्यवस्था का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि शहर में अव्यवस्थित यातायात के कारण परेशानी होती है। प्रभारी मंत्राी ने पुलिस अधीक्षक को समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। इसी तरह चैधरी ने किशनगढ़ से जयपुर हाईवे पर वाहन चालकों द्वारा लेन संबंधी नियमों का पालन नही करने तथा टोल प्लाजा पर टोल प्रबन्धन द्वारा आपातकाल एवं वी.आई.पी. वाहनों के लिए बनायी गई लेन बन्द करने की बात कही। इस पर प्रभारी मंत्राी ने जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक, पुलिस अधीक्षक एवं परिवहन विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्राी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की जिले में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। त्यौहार के दिनों में आमजन को पानी की कमी महसूस नहीं होनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में गांव के अंतिम छोर तक बसे ग्रामीणों को पानी पहुंचाने के लिए अवैध कनेक्शनों को काटा जाए एवं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। अंराई, मसूदा, भिनाय एवं अन्य सभी क्षेत्रा जहां पानी की समस्याए है। वहां विशेष ध्यान देकर कार्यवाही की जाए। किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी ने शहर में पेयजल संकट का मुद्दा उठाया । इस पर प्रभारी मंत्राी ने विभाग के अधिकारियों को किशनगढ़ शहर की जलापूर्ति सुधारने के निर्देश दिए। प्रो. देवनानी ने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा बजट में की गई 188 करोड़ की पेयजल परियोजना के कार्य भी शीघ्र शुरू कराए जाए।
प्रो. देवनानी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नवरात्रा, दशहरा, मोहर्रम और दीपावली त्यौहार के मद्देनजर बिजली की खपत बढ़ेगी। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए पूरी तैयारी रखी जाए। विभिन्न क्षेत्रों में ढीले विद्युत तारों को समय रहते सही कर लिया जाए। ट्रिपिंग नही होनी चाहिए। विधायक श्री भागीरथ चैधरी ने दादिया में ढ़ीले तारों को कसने तथा जिला कलक्टर डाॅ. मलिक ने अंराई में विद्युत आपूर्ति सुधारने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्राी प्रो. देवनानी ने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शेष रहे गौरव पथ का निर्माण शीघ्र पूरा कराए। पूरे जिले में पेचवर्क का कार्य जहां भी आवश्यकता है तत्काल कराया जाए। विभिन्न सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता की जांच की जाए। इसके अलावा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मिसिंग लिंक एवं अन्य सड़कों के निर्माण में विधायकों से चर्चा कर प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कराया जाए। साथ ही ऐसी सड़कों का भी चयन किया जाए जिनके निर्माण में केन्द्र सरकार से अतिरिक्त सहायता ली जा सके।
प्रो. देवनानी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को शास्त्राी नगर से जनाना अस्पताल तक सड़क की मरम्मत, नगर निगम को रोड़ लाईट एवं परिवहन विभाग को वैशाली नगर से जनाना अस्पताल तक यातायात के साधन चलाने के निर्देश दिए। सार्वजनिक निर्माण विभाग को जनाना अस्पताल की चार दीवारी भी शीघ्र बनाने के निर्देश दिए गए।
प्रभारी मंत्राी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को कहा कि जिले में मलेरिया, डेंगू एवं अन्य मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है इसकी रोकथाम के लिए पूरी गंभीरता के साथ प्रयास किए जाए। शहरी क्षेत्रों में घर-घर सर्वे के कार्य में तेजी लायी जाए तथा नये आने वाले स्टाफ व चिकित्सकों को प्राथमिकता के आधार पर जरूरत वाले इलाकों में तैनात किया जाए। विभाग जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय सहित जिले के सभी अस्पतालों में समुचित सफाई एवं स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करे।
प्रो. देवनानी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्यौहारों के दिनों में मिलावटी मावे की जांच पूरी गंभीरता एवं सख्ती के साथ की जाए। आम आदमी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिए कि भामाशाह सीडिंग, राशन कार्ड निर्माण, राशन की चीनी एवं केरोसिन का वितरण आदि कार्य तेजी से किए जाए।
प्रभारी मंत्राी ने अजमेर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीवरेज को शुरू करने, कनेक्शन जारी करने एवं मिसिंग लिंक ढ़ूंढ कर लाईन शुरू करने का कार्य तेजी से किया जाए। उन्होंने निगम के अधिकारियों से आश्रय स्थल एवं जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के पास नाला निर्माण कार्य की प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृद्ध जनों को पेंशन वितरण के कार्य में तेजी लायी जाए।
प्रो. देवनानी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग की मासिक प्रगति रिपोर्ट तैयार करें एवं इसका लगातार मूल्यांकन करें। यह मासिक रिपोर्ट प्रभारी मंत्राी को भेजी जाएगी एवं इसी के आधार पर विभागीय काम काज का आंकलन होगा। सभी विभागों को राजस्थान सम्पर्क पोटर्ल के जरिए मिलने वाली समस्याओं के भी समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. मलिक ने विभिन्न योजनाओं के तहत अब तक हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अजमेर में भामाशाह योजना एवं सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत शानदार कार्य हुआ है। इसी तरह अन्य योजनाओं में भी अच्छा कार्य चल रहा है। आमजन को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। बड़ी संख्या में अवैध कनेक्शन भी कटवाएं गए है। पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार ने जिले में पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
बैठक में किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी एवं जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक, नगर निगम के सी.ई.ओ. श्री एच. गुईटे, पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, श्री हरफूल सिंह यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें