शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2015

बाड़मेर, दलित अत्याचार निवारण समिति का धरना समाप्त



बाड़मेर, दलित अत्याचार निवारण समिति का धरना समाप्त

-पिछले बारह दिनांे से चल रहे धरने को जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा एवं एएसपी रघुनाथ गर्ग ने धरनार्थियांे को ज्युस पिलाकर समाप्त करवाया।

बाड़मेर, 16 अक्टूबर। जिला मुख्यालय पर दो सूत्री मांगांे को लेकर चल रहा दलित अत्याचार निवारण समिति का धरना एवं क्रमिक अनशन शुक्रवार को समाप्त हो गया। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा एवं एएसपी रघुनाथ गर्ग ने धरनार्थियांे को ज्यूस पिलाकर धरना समाप्त करवाया।

जिला मुख्यालय पर चल रहे धरने को समाप्त करवाने के लिए शुक्रवार को जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, एएसपी रघुनाथ गर्ग, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार तथा दलित अत्याचार समिति के संयोजक उदाराम मेघवाल की अगुवाई मंे गए प्रतिनिधि मंडल के मध्य बातचीत हुई। इस दौरान मांगे मानने एवं अपेक्षित कार्यवाही के आश्वासन के बाद धरना समाप्त करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा, सीईओ एम.एल.नेहरा एवं एएसपी रघुनाथ गर्ग धरनास्थल पर पहुंचे। जहां पर धरनार्थियांे को ज्यूस पिलाकर धरना समाप्त करवाया गया। इस दौरान दलित अत्याचार निवारण समिति के संयोजक उदाराम मेघवाल ने उनकी मांगे माने जाने पर जिला एवं पुलिस प्रशासन तथा मीडिया का आभार जताया। इस दौरान जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि तालसर ग्राम पंचायत मंे कार्यरत ग्रामसेवक को पूर्व मंे हटा दिया गया था। नव नियुक्त ग्रामसेवक को जिला परिषद बाड़मेर मंे ग्राम पंचायत तालसर का चार्ज मुख्य कार्यकारी अधिकारी की मौजूदगी मंे दिलाने के निर्देश दिए गए है। वहीं ग्राम रोजगार सहायक के खिलाफ लगाए गए आरोपांे की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी मंे अतिरिक्त कोषाधिकारी चूनाराम पूनड़ एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति धनाउ को शामिल किया गया है। कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। ग्राम रोजगार सहायक जांच को प्रभावित नहीं करें, इस लिहाज से उसका मुख्यालय जिला परिषद, बाड़मेर कर दिया गया है। दुष्कर्म पीडि़ता के मामले मंे समिति के प्रतिनिधि मंडल ने जांच अधिकारी बदलने की मांग की थी, जिस पर पुलिस अधीक्षक से बातचीत के उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रधुनाथ गर्ग को इसकी जांच करने के निर्देश दिए गए है। धरना समाप्त करवाते समय मूलाराम मेघवाल, लक्ष्मण वडेरा, हरखाराम मेघवाल, इन्द्रा देवी, टाउराम, मूलाराम पूनड़, मलूक चैहान,रामाराम बामनिया, देवराज कालूड़ी, शेखाराम पूर्व सरपंच, सोनाराम टाक, मीराराम, खानूराम, मंगलाराम आरटीआई कार्यकर्ता, पूर्व सरपंच छूगाराम, गंगाराम बाछड़ाउ,सवाईराम, किशन कागा, जोगराजसिंह, थानाराम, जुम्माराम भील, अणदाराम, जेठाराम जयपाल, भैरसिंह, महमूद खान, कानाराम बालवा, लाभूराम पंवार, कबीराराम, सगराम समेत कई लोग मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय पर दलित अत्याचार निवारण समिति के बैनर तले तालसर सरपंच को चार्ज दिलाने एवं ग्राम रोजगार सहायक के खिलाफ जांच कराने तथा दुष्कर्म पीडि़ता को न्याय दिलाने संबंधित मांगांे को लेकर पिछले बारह दिनांे से धरना चल रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें