बायतु । हारे हुए खिलाड़ी निराश ना हो जीत की तैयारी करें : चौधरी> बायतु । उपखण्ड क्षेत्र के मोहबताणी पुरोहितों की ढाणी कानोड़ में आयोजित 59 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता के समापन समारोह शनिवार को हुआ । इस मौके पर विधायक चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा की जीवन में शिक्षा के साथ साथ खेल भी हमारे शरीर का एक हिस्सा हैं खेल से हमारे शरीर का विकास होता हैं । इस समय जिसने शिक्षा ग्रहण की उसका भविष्य बन जाता हैं और जिसने पढ़ाई नही की उसका भविष्य अंधकार में रह जाता हैं । आज के तकनिकी युग में शिक्षा ही सब कुछ हैं इसलिए आप मेहनत से पढ़ाई करे और साथ साथ में खेल को भी अपने शरीर और सारीरिक बौद्धिक विकास के लिए नियमित खेले । आज जिन्होंने इस प्रतियोगिता में विजय होकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त किया हैं । उन सभी विजेताओं को में शुभकामना देता हूँ की आप मन में जीत को लेकर राज्य स्तर पर जिले का गौरव बढ़ाए जिससे आप और आपके माता पिता गुरुजनो का मान बढ़ेगा साथ साथ में जिले का भी प्रदेश में नाम होगा । आपको एक आइडल चुनना होगा की मुझे तो उस ख़िलाड़ी जैसा बनना हैं और उच्च शिक्षा ग्रहण करनी हैं । इस बात को आप मन में धारण करके चले जिससे आप जरूर सफलता तक पहुंचेंगे । उन्होंने मिल्खा सिंह का उदारहण भी दिया की आज मिल्खा सिंह का विश्व में नाम हैं जिसके पास खेलने के लिए कोई व्यवस्था नही होते हुए भी भारत और अपना नाम दुनिया में किया । विधायक ने ग्रामीणों और शिक्षकों विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का भी कहा नशा हमारी पीढ़ी को कमजोर करता जा रहा हैं हम अपने आपको नशे के दल दल में धँसते जा रहे हैं हमे अपने आपको और आसपास के लोगो को नशे से दूर रखने के लिए जागरूक रहना होगा जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी नशामुक्त हो सके ।>> यह रहे उपस्थित> समापन समारोह के अवसर पर बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने समारोह की अध्यक्षता की इस दौरान बालाराम मूंढ भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, बायतु भाजपा मण्डल अध्यक्ष चेनाराम कड़वासरा,पंचायत समिति सदस्य हेमा चौधरी,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डुंगरदास खिंची, सरपंच सवाईराम सुथार कानोड़,समाज सेवी तेजाराम जाजड़ा,संपतसिंह राजपुरोहित,रेवंतसिंह राजपुरोहित,बाबूसिंह राजपुरोहित,चुन्नीलाल सुथार,बिशनसिंह राजपुरोहित,देरावरसिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि शिक्षक बालक बालिकाएं और ग्रामीणजन उपस्थित रहें । समारोह के समापन पर संस्था प्रधान जेठाराम चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।>> प्रतियोगिता में शिवशक्ति स्कुल बायतु का रहा प्रथम स्थान> तीन दिन चली इस प्रतियोगिता में कैलाश सिंह राजपुरोहित तश्तरी गोला लम्बी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया मोहबताणी पुरोहितों की ढाणी,शिवशक्ति स्कुल बायतु की छात्राओं ने दौड़ में प्रथम, नाईयों की ढाणी बायतु भीमजी के भोमाराम काकड़ तश्तरी ममता राजू बानो सौ मीटर चार सौ मीटर छः सौ मीटर रिले में राज्य स्तर पर चयनित हुए । यह विजेता आगामी रतनगढ़ चुरू में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगें ।
बाड़मेर/बायतु ।आग का कहर,आसमा तले आया बनाराम का परिवार।जगदीश सैन पनावड़ाबाड़मेर/बायतु । उपखण्ड के बाटाडू-क्षेत्र की खिंपसर ग्राम पंचायत निवासी बनाराम पुत्र खिंयाराम प्रजापत के घर में शनिवार शाम करीब छः बजे अचानक आग लग जाने से घर मे रखा आवश्यक घरेलू सामान व अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना की प्राप्त जानकारी के अनुसार बनाराम पुत्र खियाराम प्रजापत निवासी खिंपसर के रहवासी ढाणी में शनिवार शाम करीब छः बजे अचानक आग लग गई। जिससे ढाणी में बने झुपे जल गये। जब घर में आग लगी उस समय बनाराम का पूरा परिवार दूसरे खेत में फसल काटने के लिये गया हुआ था ।आसपास के ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश कि लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पूरा घर जलकर राख हो गया। झुपे में रखा बाजरा, ग्वार,मोठ, मुंग, बिस्तर व कपङे,नकदी जलकर राख हो गई। आगजनी की घटना पर सरपंच जोगाराम, पंचायत समिति सदस्य कमला चौधरी ने मौके पर पहुंचकर पिङित परिवार को ढाढस बंधाया व हर आवश्यक मदद का आश्ळासन दिया। आगजनी की घटना से बनाराम का परिवार आसमान तले आ गया।
जोधपुर उद्यान घूमने आए विदेशी पर्यटक से कैमरा लूटा
शहर के प्रसिद्ध उम्मेद उद्यान में घूमने के लिए आए जर्मनी के पर्यटक से फोटो खींचने के बहाने दो युवक कैमरा लूट भाग निकले। उदयमंदिर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों लुटेरे की तलाश शुरू की है।
उप निरीक्षक मुकनदान के अनुसार जर्मनी निवासी टोरबेन स्टेब्टमेस्टर (35) शुक्रवार दोपहर को जैसलमेर से जोधपुर आया था। उसे रात में ही बस से उदयपुर जाना था। इस बीच वह देर शाम को घूमने के लिए उम्मेद उद्यान चला गया, जहां वह चिडि़याघर में टिकट खिड़की के पास खड़ा था।
वह अपने कीमती कैमरे से फोटोग्राफी करने लगा। तभी दो युवक वहां आए और फोटो खींचने के लिए उससे कैमरा मांगा। विश्वास में आकर जर्मनी पर्यटक ने उसे कैमरा दे दिया। कुछ ही देर बाद उसने कैमरा वापस मांगा, लेकिन वे टालमटोल करने लगे और मौका पाकर कैमरा लेकर भाग निकले।
यह देख पर्यटक काफी घबरा गया। क्षेत्रवासियों की मदद से वह नजदीक स्थित पुलिस स्टेशन पहुंचा तथा मामले की जानकारी दी। पुलिस ने हुलिए के आधार पर युवकों की तलाश शुरू की, लेकिन वे नहीं मिले।
आखिरकार रात में पर्यटक की तरफ से दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। एफआईआर दर्ज करवाने के बाद पर्यटक रात में बस से उदयपुर रवाना हो गया। कैमरे की कीमत करीब एक हजार यूरो बताई जाती है।
जोधपुर आरजेएस मुख्य परीक्षा शुरूराजस्थान उच्च न्यायालय प्रशासन की ओर से सिविल न्यायाधीश संवर्ग की सीधी भर्ती के तहत शनिवार को मुख्य परीक्षा शुरू हो गई।पहले दिन विधि प्रथम प्रश्न पत्र व भाषा प्रश्न पत्र प्रथम हिन्दी निबंध की परीक्षा हुई। दूसरे दिन रविवार को विधि द्वितीय प्रश्न पत्र व भाषा प्रश्न पत्र द्वितीय अंग्रेजी की परीक्षा होगी।परीक्षा जयपुर व जोधपुर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हो रही है। मुख्य परीक्षा में जयपुर में कुल 1424 व जोधपुर में 341 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। 105 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है।
जयपुर।उदयपुर में युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
जयपुर के माणक चौक थाना पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए बधंक बनाकर युवती से दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दुष्कर्म पीडित युवती को भी मुक्त करवा लिया है।
उदयपुर ले जाकर किया रेप
पुलिस के मुताबिक 5 अक्टूबर को जयपुर के गोपालजी के रास्ते में रहने वाली एक युवती की गुमशुदगी की रिपेार्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी। इस पर परिजनों के पास युवती का फोन आया और उसने अपनी लोकेशन उदयपुर में बताई।
पीडिता ने बताया कि अमन नाम का शख्स नशीली चाॅकलेट खिलाकर उसे अपने साथ उदयपुर ले आया और बंधक बनाकर रेप किया। आरोपी अमन ने युवती को तीन दिन तक होटल में बंधक बनाकर मारपीट करते हुए रेप किया। जैसे तैसे युवती ने मौका पाकर अपने परिजनों को फोन किया।
उदयपुर जाकर किया गिरफ्तार
माणक चौक थाना पुलिस परिजनों के साथ उदयपुर गई और आरोपी अमन को गिरफ्तार करते हुए पीडिता को छुडाया। बहरहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है।
जोधपुर पत्नी के हत्यारे पति को उम्रकैददहेज के लिए पत्नी की हत्या करने के चार साल पुराने मामले में आरोपी पति को जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।देचू थानान्तर्गत चांदसर गांव में 10 अक्टूबर, 2011 को रात्रि में खेताराम ने अपनी पत्नी जमना देवी को दहेज के लिए कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी थी।। पुलिस ने जांच के बाद भारतीय दण्ड संहिता की धारा धारा 498ए,143, 302, 120-बी में आरोप-पत्र पेश किया।सरकार की ओर से पैरवी करते हुए लोक अभियोजक पोकरराम विश्नोई ने कहा कि दहेज रूपी दानव ने अपनी पत्नी की हत्या कर रिश्ते का खून किया है, ऐसे आरोपी को सख्त से सख्त से सजा दी जाए।सेशन न्यायाधीश (जोधपुर जिला) मनोज कुमार व्यास ने आरोपी खेताराम को उम्रकैद के साथ पांच हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। साथ ही मृतका के आश्रितों को हर्जाना देने की अनुशंसा की है। इस मामले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से हर्जाना दिलाया जाएगा।
जोधपुर मंत्री पुत्र का चालान काटने वाला हेड कांस्टेबल लाइन हाजिरयातायात नियम तोडऩे वालों के चालान बनाने में पुलिस के अलग-अलग चेहरे नजर आए हैं। दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात नियमों की पालना कराने के लिए पुलिस एक तरफ अधिक से अधिक चालान बनाने पर बल दे रही है।वहीं, दूसरी तरफ वीवीआईपी लोगों के चालान बनाने वाले पुलिसकर्मियों को सजा दी जा रही है। ट्रैफिक पुलिस के एक हेडकांस्टेबल के साथ एेसा ही हुआ है। उसने बिना हेलमेट मोटरसाइकिल सवार एक युवक का चालान बना दिया।बाद में पता लगा कि वह युवक राज्य के विधि व न्याय मंत्री अर्जुनलाल गर्ग का पुत्र है, लेकिन तब तक चालान पर मोटरसाइकिल के नम्बर लिखे जा चुके थे। हेड कांस्टेबल के बेल्ट नम्बर लेकर देख लेने की कथित धमकी भी दी गई। आखिरकार मंत्री ने उच्चाधिकारी से शिकायत कर हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर करवा दिया।सूत्रों के अनुसार बिलाड़ा से विधायक तथा विधि व न्याय मंत्री अर्जुनलाल गर्ग का पुत्र नवरतन गर्ग गत पांच अक्टूबर शाम मोटरसाइकिल पर मित्र के साथ नई सड़क से निकल रहा था। वह पीछे बैठा था, लेकिन हेलमेट नहीं था।शाम 6.55 बजे यातायात पुलिस के कांस्टेबल ने बाइक रोकी और हेड कांस्टेबल विशनाराम के पास लेकर गया। उन्होंने चालान बनाते हुए बाइक के नम्बर लिख दिए। यह देख मंत्री पुत्र आवेश में आ गया। उसने देख लेने की धमकी दी। फिर उसने मोबाइल पर अपने पिता से बात कराई। तब हेड कांस्टेबल को पता लगा कि युवक के पिता मंत्री है।पुलिस ने जल्द फ्री करने का उन्हें आश्वासन दिया। चालक के पास कोई कागजात न होने मंत्री पुत्र का नाम चालक के रूप में लिखा गया। साथ ही मंत्री पुत्र का लाइसेंस जमा किया गया। इसे दो सौ रुपए जुर्माना देकर चालान कम्पाउण्ड करवाना पड़ा।उच्चाधिकारी से शिकायत और ...लाइन हाजिरचालान बनने के कुछ ही देर बाद उच्चाधिकारी तक शिकायत पहुंच गई। यातायात विभाग ने हेड कांस्टेबल से मामले की जानकारी ली। यातायात पुलिस के उच्चाधिकारी ने हेड कांस्टेबल को तसल्ली देते हुए इत्मिनान से काम पर ध्यान देने की नसीहत दी। इसके बावजूद गुरवार को पुलिस कमिश्नर ने उसे लाइन हाजिर करने के आदेश जारी कर दिए ।मंत्री ने नहीं उठाया फोनमामले की जानकारी लेने के लिए मंत्री अर्जुनलाल गर्ग से बात करने के लिए मोबाइल पर फोन लगाया गया। उनके पुत्र ने बताया कि वे घूमने निकले हैं और घर लौटने पर बात करवा देंगे।काफी देर तक मंत्री का फोन नहीं आया। तब उन्हें कई बार फोन किए गए, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। बाद में मंत्री पुत्र नवरतन से बातचीत में उन्होंने माना कि गत 5 अक्टूबर को पुलिस ने उनका चालान काटा था।पुलिस कमिश्नर ने भी टाल दी बातइस मामले में जब पुलिस कमिश्नर अशोक राठौड़ से बात की तो उन्होंने भी बात टालने की कोशिश की। उन्होंने इतना तो कहा कि हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया है। लेकिन जब कारण के बारे में जानना चाहा तो बोले कि कारण का ध्यान नहीं है। किसी भी पुलिस कर्मचारी को लाइन या फील्ड में भेजा जा सकता है।
बाड़मेर,विस्फोट एवं हादसे मंे हादसे की जांच के आदेषबाड़मेर,10 अक्टूबर। जिला मुख्यालय पर शनिवार को हादसे मंे हुई पांच लोगांे की मौत के मामले मंे जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने जांच के आदेश दिए है।जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई को विस्फोट एवं हादसे मंे हुई मौतांे केे मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए है। ताकि हादसे के कारण का पता लग सके। जिला कलक्टर ने पीडि़त एवं बेघर परिवारांे के लिए प्राथमिक तौर पर भोजन, कपड़े एवं रहवासी सुविधा मुहैया कराने के भी निर्देश दिए।
बाड़मेर,सामाजिक सरोकार बीएसएफ की प्राथमिकता: गौतमबाड़मेर,10 अक्टूबर। सरहद की हिफाजत के साथ सामाजिक सरोकार भी सीमा सुरक्षा बल की प्राथमिकता है। जिस तरह आमजन सरहद की हिजाफत के लिए सीमा सुरक्षा बल की मदद के लिए सदैव तत्पर रहता है, उसी लिहाज से सीमा सुरक्षा बल भी सामाजिक सरोकार निभाने का प्रयास करता है। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने सुंदरा मंे सीमा सुरक्षा बल की ओर से आयोजित चिकित्सा शिविर एवं सांस्कृतिक यात्रा के समापन समारोह के दौरान कही। उप महानिरीक्षक गौतम ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल सामाजिक सरोकार की दिशा मंे स्कूलांे मंे शिक्षण एवं खेलकूद सामग्री के साथ कंप्यूटर उपलब्ध करा रहा है। अब तक कई स्कूलांे मंे यह सामग्री उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा चिकित्सा शिविरांे का भी आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान गडरारोड़ पंचायत समिति के प्रधान तेजाराम मेघवाल ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल का यह प्रयास सराहनीय है। उन्हांेने कहा कि सरहद पर होने वाली संदिग्ध गतिविधियांे से निपटने के लिए सीमा सुरक्षा बल के साथ आमजन सदैव तत्पर हैं। चिकित्सा शिविर मंे डा. अजयराजसिंह एवं डा. अर्पिता शर्मा ने सेवाएं दी। इस दौरान ग्रामीणांे के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल की 107 वाहिनीं के समादेष्टा रोहिताश्व मीणा, सुंदरा ग्राम पंचायत के सरपंच रेहमतसिंह, कंपनी कमांडर अशोक मंडवाल, बी.एस.राणा समेत कई अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।