शनिवार, 10 अक्टूबर 2015

जयपुर।उदयपुर में युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार



जयपुर।उदयपुर में युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार


जयपुर के माणक चौक थाना पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए बधंक बनाकर युवती से दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दुष्कर्म पीडित युवती को भी मुक्त करवा लिया है।

उदयपुर ले जाकर किया रेप

पुलिस के मुताबिक 5 अक्टूबर को जयपुर के गोपालजी के रास्ते में रहने वाली एक युवती की गुमशुदगी की रिपेार्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी। इस पर परिजनों के पास युवती का फोन आया और उसने अपनी लोकेशन उदयपुर में बताई।

पीडिता ने बताया कि अमन नाम का शख्स नशीली चाॅकलेट खिलाकर उसे अपने साथ उदयपुर ले आया और बंधक बनाकर रेप किया। आरोपी अमन ने युवती को तीन दिन तक होटल में बंधक बनाकर मारपीट करते हुए रेप किया। जैसे तैसे युवती ने मौका पाकर अपने परिजनों को फोन किया।

उदयपुर जाकर किया गिरफ्तार

माणक चौक थाना पुलिस परिजनों के साथ उदयपुर गई और आरोपी अमन को गिरफ्तार करते हुए पीडिता को छुडाया। बहरहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें