शनिवार, 10 अक्टूबर 2015

जोधपुर उद्यान घूमने आए विदेशी पर्यटक से कैमरा लूटा



जोधपुर उद्यान घूमने आए विदेशी पर्यटक से कैमरा लूटा


शहर के प्रसिद्ध उम्मेद उद्यान में घूमने के लिए आए जर्मनी के पर्यटक से फोटो खींचने के बहाने दो युवक कैमरा लूट भाग निकले। उदयमंदिर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों लुटेरे की तलाश शुरू की है।

उप निरीक्षक मुकनदान के अनुसार जर्मनी निवासी टोरबेन स्टेब्टमेस्टर (35) शुक्रवार दोपहर को जैसलमेर से जोधपुर आया था। उसे रात में ही बस से उदयपुर जाना था। इस बीच वह देर शाम को घूमने के लिए उम्मेद उद्यान चला गया, जहां वह चिडि़याघर में टिकट खिड़की के पास खड़ा था।

वह अपने कीमती कैमरे से फोटोग्राफी करने लगा। तभी दो युवक वहां आए और फोटो खींचने के लिए उससे कैमरा मांगा। विश्वास में आकर जर्मनी पर्यटक ने उसे कैमरा दे दिया। कुछ ही देर बाद उसने कैमरा वापस मांगा, लेकिन वे टालमटोल करने लगे और मौका पाकर कैमरा लेकर भाग निकले।

यह देख पर्यटक काफी घबरा गया। क्षेत्रवासियों की मदद से वह नजदीक स्थित पुलिस स्टेशन पहुंचा तथा मामले की जानकारी दी। पुलिस ने हुलिए के आधार पर युवकों की तलाश शुरू की, लेकिन वे नहीं मिले।

आखिरकार रात में पर्यटक की तरफ से दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। एफआईआर दर्ज करवाने के बाद पर्यटक रात में बस से उदयपुर रवाना हो गया। कैमरे की कीमत करीब एक हजार यूरो बताई जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें