शनिवार, 10 अक्टूबर 2015

बाड़मेर/बायतु ।आग का कहर,आसमा तले आया बनाराम का परिवार।



बाड़मेर/बायतु ।आग का कहर,आसमा तले आया बनाराम का परिवार।

जगदीश सैन पनावड़ा

बाड़मेर/बायतु । उपखण्ड के बाटाडू-क्षेत्र की खिंपसर ग्राम पंचायत निवासी बनाराम पुत्र खिंयाराम प्रजापत के घर में शनिवार शाम करीब छः बजे अचानक आग लग जाने से घर मे रखा आवश्यक घरेलू सामान व अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना की प्राप्त जानकारी के अनुसार बनाराम पुत्र खियाराम प्रजापत निवासी खिंपसर के रहवासी ढाणी में शनिवार शाम करीब छः बजे अचानक आग लग गई। जिससे ढाणी में बने झुपे जल गये। जब घर में आग लगी उस समय बनाराम का पूरा परिवार दूसरे खेत में फसल काटने के लिये गया हुआ था ।आसपास के ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश कि लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पूरा घर जलकर राख हो गया। झुपे में रखा बाजरा, ग्वार,मोठ, मुंग, बिस्तर व कपङे,नकदी जलकर राख हो गई। आगजनी की घटना पर सरपंच जोगाराम, पंचायत समिति सदस्य कमला चौधरी ने मौके पर पहुंचकर पिङित परिवार को ढाढस बंधाया व हर आवश्यक मदद का आश्ळासन दिया। आगजनी की घटना से बनाराम का परिवार आसमान तले आ गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें