बायतु । हारे हुए खिलाड़ी निराश ना हो जीत की तैयारी करें : चौधरी
> बायतु । उपखण्ड क्षेत्र के मोहबताणी पुरोहितों की ढाणी कानोड़ में आयोजित 59 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता के समापन समारोह शनिवार को हुआ । इस मौके पर विधायक चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा की जीवन में शिक्षा के साथ साथ खेल भी हमारे शरीर का एक हिस्सा हैं खेल से हमारे शरीर का विकास होता हैं । इस समय जिसने शिक्षा ग्रहण की उसका भविष्य बन जाता हैं और जिसने पढ़ाई नही की उसका भविष्य अंधकार में रह जाता हैं । आज के तकनिकी युग में शिक्षा ही सब कुछ हैं इसलिए आप मेहनत से पढ़ाई करे और साथ साथ में खेल को भी अपने शरीर और सारीरिक बौद्धिक विकास के लिए नियमित खेले । आज जिन्होंने इस प्रतियोगिता में विजय होकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त किया हैं । उन सभी विजेताओं को में शुभकामना देता हूँ की आप मन में जीत को लेकर राज्य स्तर पर जिले का गौरव बढ़ाए जिससे आप और आपके माता पिता गुरुजनो का मान बढ़ेगा साथ साथ में जिले का भी प्रदेश में नाम होगा । आपको एक आइडल चुनना होगा की मुझे तो उस ख़िलाड़ी जैसा बनना हैं और उच्च शिक्षा ग्रहण करनी हैं । इस बात को आप मन में धारण करके चले जिससे आप जरूर सफलता तक पहुंचेंगे । उन्होंने मिल्खा सिंह का उदारहण भी दिया की आज मिल्खा सिंह का विश्व में नाम हैं जिसके पास खेलने के लिए कोई व्यवस्था नही होते हुए भी भारत और अपना नाम दुनिया में किया । विधायक ने ग्रामीणों और शिक्षकों विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का भी कहा नशा हमारी पीढ़ी को कमजोर करता जा रहा हैं हम अपने आपको नशे के दल दल में धँसते जा रहे हैं हमे अपने आपको और आसपास के लोगो को नशे से दूर रखने के लिए जागरूक रहना होगा जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी नशामुक्त हो सके ।
>
> यह रहे उपस्थित
> समापन समारोह के अवसर पर बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने समारोह की अध्यक्षता की इस दौरान बालाराम मूंढ भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, बायतु भाजपा मण्डल अध्यक्ष चेनाराम कड़वासरा,पंचायत समिति सदस्य हेमा चौधरी,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डुंगरदास खिंची, सरपंच सवाईराम सुथार कानोड़,समाज सेवी तेजाराम जाजड़ा,संपतसिंह राजपुरोहित,रेवंतसिंह राजपुरोहित,बाबूसिंह राजपुरोहित,चुन्नीलाल सुथार,बिशनसिंह राजपुरोहित,देरावरसिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि शिक्षक बालक बालिकाएं और ग्रामीणजन उपस्थित रहें । समारोह के समापन पर संस्था प्रधान जेठाराम चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
>
> प्रतियोगिता में शिवशक्ति स्कुल बायतु का रहा प्रथम स्थान
> तीन दिन चली इस प्रतियोगिता में कैलाश सिंह राजपुरोहित तश्तरी गोला लम्बी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया मोहबताणी पुरोहितों की ढाणी,शिवशक्ति स्कुल बायतु की छात्राओं ने दौड़ में प्रथम, नाईयों की ढाणी बायतु भीमजी के भोमाराम काकड़ तश्तरी ममता राजू बानो सौ मीटर चार सौ मीटर छः सौ मीटर रिले में राज्य स्तर पर चयनित हुए । यह विजेता आगामी रतनगढ़ चुरू में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें