सोमवार, 5 अक्तूबर 2015

इटावा,उत्तर प्रदेश: पुलिसकर्मियों ने सहकर्मी महिला सिपाही का किया GANG RAPE



इटावा,उत्तर प्रदेश: पुलिसकर्मियों ने सहकर्मी महिला सिपाही का किया GANG RAPE


उत्तर प्रदेश में 'खाकी' ने एक बार फिर शर्मसार कर दिया है। यहां पुलिसकर्मियों के अपनी ही सहकर्मी महिला सिपाही से गैंगरेप करने का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस आरोपी जवानों के खिलाफ जांच में जुट गया है।

दरअसल, खाकी वर्दी को दागदार कर देने वाला ये वाक्या हुआ है उत्तर प्रदेश के झांसी में। इटावा से झांसी ड्यूटी करने गई एक महिला सिपाही के साथ उसके साथ के ही सिपाहियों ने गैंगरेप कर दिया।




इस घिनौनी घटना के सामने आने के बाद आईजी के आदेश पर इटावा एसएसपी ने महिला थाने में मामला दर्ज कराया है।

जानकारी के मुताबिक, महिला सिपाही झांसी के जल विहार मेले में ड्यूटी करने गई थी। वहां उसके साथ अन्य पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगी हुई थी।




उसके साथ मेले में औरैया के रहने वाले राजा भैया और झांसी के अजय ने अन्य साथियों संग गैंगरेप कर दिया। महिला ने इस घटना की आईजी से शिकायत की।

वाराणसी: साधु-संतो की रैली में पुलिस और संत समर्थकों में झड़प, फूंकी गई गाड़ियां, 4 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू


वाराणसी: साधु-संतो की रैली में पुलिस और संत समर्थकों में झड़प, फूंकी गई गाड़ियां, 4 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू


साधु-संतों की प्रतिकार यात्रा के दौरान हुई हिंसक झड़प के बाद पुलिस ने शहर के चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है। जिन पुलिस स्टेशनों में कर्फ्यू लगाया गया है, उनमें कोतवाली, दशाश्वमेध, लक्सा और चौक शामिल है। दूसरी ओर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किया। प्रदर्शनकारियों ने गुस्से में कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने भी जमकर लाठीचार्ज किया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हई संघर्ष में सिपाही समेत दो लोगों की हालात गंभीर है।

क्या है मामला?

वाराणसी में पिछले दिनों गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए लाठीचार्ज के खिलाफ साधु संतो ने सोमवार को अन्याय प्रतिकार यात्रा निकाली। इसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। चार बजे के आस-पास यात्रा टाऊन हाल मैदान से गोदौलिया के लिए कूच कर गई। यात्रा जैसे ही नीचीबाग से आगे बढ़ी कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस पर पथराव कर दिया और पुलिस जीप भी फूंक दी। जिसके बाद बवाल बढ़ गया और पुलिस को एक बार फिर संतों पर लाठी चलानी पड़ी। पथराव के चलते कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।




यात्रा में शामिल थे देशभर से आए हुए साधु-संत

यात्रा में हजारों साधु-संतों के साथ विभिन्न संगठनों के लोग शामिल थे। हर तरफ सिर्फ बाबा विश्वनाथ के उद्घोष हो रहे थे। अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम किए गए थे। दोपहर तीन बजे के आसपास स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज टाऊन हाल मैदान पहुंचे और वहां सभा को संबोधित किया। उनके अलावा कई और संतों ने लोगों को संबोधित किया और हर हाल में गंगा में ही प्रतिमा विसर्जन का संकल्प दोहराया। इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर आग उगली गई। यात्रा साढ़े चार बजे नीचीबाग को पार कर गई थी। इससे पहले रैली में भाग लेने के लिए चक्रपाणि महाराज, विहिप नेता साध्वी प्राची व अयोध्या समेत कई शहरों से लगभग 50 हजार साधु संत आ चुके थे।




साध्वी ने फिर दिया विवादित बयान

इस दौरान साध्वी प्राची ने दादरी मामले को लेकर एक बार फिर से विवादित बयान दिया। उन्होंने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'एक तरफ काशी में साधु-संतों पर लाठियां बरसाई जाती है। वहीं, दूसरी ओर गोमांस खानेवाले परिवार को घुटने के बल बैठकर अपने पास बुलाती है और 45 लाख देने का एलान करती है।'




सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने बताया कि शहर में बडी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गए हैं। प्रस्तावित यात्रा मार्गों सहित संवेदनशील इलाकों में स्थानीय पुलिस कर्मियों के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है । पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान मैदागिन से दशाश्वमेध धाट तक सामान्य वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। यात्रा मार्ग से जुडऩे वाले तमाम छोटे मार्गों पर सुरक्षाकर्मी विशेष निगरानी रख रहे हैं।

धारुहेडा.SSC पेपर लीक : DP के जवान सहित 2 और गिरफ्तार, सभी आरोपी रिमांड पर



धारुहेडा.SSC पेपर लीक : DP के जवान सहित 2 और गिरफ्तार, सभी आरोपी रिमांड पर


केन्द्रीय विद्यालय संगठन की रविवार को होने वाली परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में शामिल दो और आरोपियों को सीआई रेवाड़ी व धारुहेड़ा पुलिस ने रात को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

रेवाड़ी पुलिस ने रविवार को पेपर लीक करने के आरोप में 13 जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार कार, एक बाइक, 29 मोबाइल और बड़ी संख्या में सिम बरामद की थी।

आरोपियों के बताए ठिकाने पर पुलिस ने रात को महेन्द्रगढ़ जिला के गांव सुलोधा निवासी विनोद व नारनौल आदर्श कॉलोनी निवासी सूर्यप्रकाश उर्फ समीर को दबोच लिया है।

पुलिस ने विनोद के पास से 2 मोबाइल फोन व आरोपित सूर्यप्रकाश उर्फ समीर से एक मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपित विनोद कुमार दिल्ली पुलिस का जवान है। विनोद पेपर को आगे बेचने का काम करता था और ग्राहकों को जोड़ता था।

इसके अलावा आरोपित समीर गैंग के सरगना विजय भुरथला का नजदीकी था। पेपर लीक में उसका भी बड़ा हाथ रहता था। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश कर 9 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने परीक्षा की रद्द

पेपर लीक होने पर केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से रविवार को सुबह पारी में हुई परीक्षा को रद्द कर दिया है। विभाग की ओर से संबंध में वेबसाइट पर भी सू्चना जारी कर दी गई है।

पांच दिन के रिमांड पर लिए आरोपी

पेपर लीक मामले में पुलिस ने 13 आरोपियों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से उनके साथियों के बारे में पूछताछ की जाएगी। इस मामले की जांच के लिए एसपी बलवान सिंह राणा ने डीएसपी शाकिर हुसैन के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी है।

बीकानेर,शराब लदी जीप जब्त, आरोपित फरार

बीकानेर,शराब लदी जीप जब्त, आरोपित फरार

बीकानेर,नाल. जैसलमेर बाइपास पर सोमवार तड़के ढाई बजे बाद नाकाबंदी के दौरान नाल पुलिस ने अवैध शराब से लदी एक जीप जब्त की, जबकि आरोपित दूसरी गाड़ी में फरार हो गए।

जब्त जीप में हरियाणा व अरूणाचल प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब के साठ कार्टून मिले हैं।

नाल थाने के सीआई नरेन्द्र पूनिया ने बताया कि रविवार देर रात श्रीगंगानगर से जैसलमेर की तरफ अवैध शराब ले जाने की सूचना मिलने पर टोल नाका संख्या एक पर गए तो पुलिस को देख ये गाडिय़ां वापस मुड़ गई।

पीछा किया तो चालक जीप छोड़ कर चले गए। इसमें दो लाख रुपए मूल्य की शराब थी। दूसरी गाड़ी व आरोपितों के बारे में पता नहीं चला है।

दूसरी गाड़ी भी शराब से लदी थी। सीआई के अनुसार पुलिस वेबसाइट में जीप नंबर प्लेट फर्जी पाई गई है।

अजमेर समाचार डायरी अजमेर जिले की ताज़ा खबरें 2

अजमेर समाचार डायरी अजमेर जिले की ताज़ा खबरें 2 


राज्यपाल कल मोहामी गांव में आयोजित कार्यक्र्रम में भाग लेंगे
अजमेर 05 अक्टूबर। राज्यपाल श्री कल्याण सिंह कल 6 अक्टूबर को महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गांव मोहामी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, विधायक श्री सुरेश रावत, कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी, श्रीनगर पंचायत समिति प्रधान श्रीमती सुनिता रावत एवं बूबानी सरपंच श्रीमती आरती देवी उपस्थित रहेंगी।


पूर्व सैनिकों के बच्चों को मिलेगी छात्रावृत्ति
अजमेर 05 अक्टूबर। जिले के पूर्व सैनिकों अथवा वीर नारियों के बच्चों को शैक्षिक प्रोत्साहन के लिए छात्रावृति प्रदान की जाएगी।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिले के पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के बच्चों को शैक्षिणिक सत्रा 2014-15 से कक्षा 11-12, स्नात्तक, स्नातकोत्तर तथा तकनीकी शिक्षा के लिए अमलगमेटेड फण्ड से छात्रावृत्ति प्रदान की जाएगी। इन बच्चों को छात्रावृत्ति प्राप्ति के लिए गत शैक्षिण वर्ष में नियमित विद्यार्थी के रूप में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होने चाहिए तथा वर्तमान में नियमित रूप से अध्ययनरत होना चाहिए। साथ ही अभिभावक की वार्षिक आय 1.50 लाख रूपए से कम हो। छात्रावृत्ति की योग्यता रखने वाले विद्यार्थी जिला सैनिक कल्याण कार्यलय से आवेदन प्राप्त कर 31 अक्टूबर तक कार्यालय में जमा करवा सकते है।


महिला कल्याण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

अजमेर 05 अक्टूबर। जिले में समाज कल्याण सप्ताह के दौरान सोमवार को महिला कल्याण दिवस के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक विजय लक्ष्मी ने बताया कि जिले में समाज कल्याण सप्ताह कार्यक्रम के अन्र्तगत सोमवार को महिला कल्याण दिवस मनाया गया। नारी निकेतन में महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया और महिलाओं से जुडे़ विषयों पर गम्भीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया। जिले के चिन्हित आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर भामाशाह योजना के अन्तर्गत महिलाओं को खाते खुलवाकर उनके द्वारा विभिन्न राजकीय योजनाओं से लाभ प्राप्त करने के लिए जोड़ा गया। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह के दौरान मंगलवार को जन चेतना दिवस मनाया जाएगा। इसके अन्तर्गत राजकीय सम्प्रेषण गृह में सामाजिक कुरीतियों पर विचार गोष्ठी का आयोजन प्रातः 11 बजे होगा। श्रम विभाग द्वारा छुड़ाए गए बन्धुआ मजदूरों के पुनर्वास के लिए ऋण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

अजमेर,5 अक्टूबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश प्रदान किए। श्री किशोर कुमार ने जिले में मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को मुश्तैद रहने के लिए मच्छर प्रभावित क्षेत्रो ंमें फोगिंग किए जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जिले में भामाशाह योजना के साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स को जोड़ने के कार्य की समीक्षा की और जिले के शत -प्रतिशत पेंशनर्स को भामाशाह प्लेटफार्म से जोड़ने की आवश्यकता बतायी। श्री किशोर कुमार से जन स्वासथ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को जल प्रदाय योजनाओं के अन्तिम छोर तक पानी पहुंचना सुनिश्चित करने के लिए अवैध कनेक्शनों को हटाने के निर्देश दिए। बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

जालोर जिला परिषद की विशेष बैठक सम्पन्न



जालोर जिला परिषद की विशेष बैठक सम्पन्न

जालोर 5 अक्टूम्बर - जिला परिषद की विशेष बैठक सोमवार को जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जल संसाधन विभाग व पंचायतीराज विभाग के अन्तर्गत नहरों, बांधों की मरम्मत व साफ-सफाई के कार्यो एवं व्यक्तिगत कार्यो जिनमें मेडबन्दी, भूमि सुधार एवं अन्य कार्यो की अनुपूरक कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जिले के विद्यालयों में व्याख्याताओं की कमी पर सवाल उठाये जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि व्याख्याताओं के रिक्त पदों पर सेवानिवृत व्याख्याताओं जिनकी उम्र 65 वर्ष से कम हैं, को लगाया जा रहा हैं। सांसद देवजी पटेल ने विद्युत व चिकित्सा व्यवस्था के बारे में पूछते हुए अधिकारियों से एम्बुलेन्स सेवा के विषय में जानकारी ली साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां पर भी विद्युत लाईन के तार लटक रहे हैं उन्हें शीघ्र ही दुरूस्त किया जाये जिससे कि संभावित दुर्घटना से बचा जा सकें। जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बारिश के पश्चात् सडकों के किनारे हुए खड्डों को ठीक करने के निर्देश दिये । भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी ने उप वन संरक्षक को जिले में पिछले तीन वर्षो में किये गये वृक्षारोपण में से कितने वृक्ष जीवित हैं व कितने वृक्ष समाप्त हो चुके हैं उसकी जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। रानीवाडा विधायक नारायण सिंह देवल ने सुन्धा माता में एक अन्य रोप वे बनाने जा सकने की संभावनाओं के बारे में चर्चा की। आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने बजरी व सिंचाई के मुद्दों के सम्बन्ध में अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिये। जनप्रतिनिधियों ने मुआवजा वितरण के लिए किये गये सर्वे में अनियमितता होने की आशंका व्यक्त की जिस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि प्रशासन इसे गंभीरता से ले रहा हैं तथा दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही हैं। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पहाडंिसंह राजपुरोहित ने बताया कि सितम्बर तक बिना हेलमेट चलने वालों के 2 हजार 136 चालान काटे जा चुके हैं वही चलाये गये सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत अब तक 331 चालान काट दिये गये हैं। सांसद देवजी पटेल ने भागल भीम का उदाहरण देते हुए अधिकारियों को समय-समय पर गौरव-पथों का जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने रानीवाडा व जसवन्तपुरा क्षेत्रों में हो रही चोरियों से निपटने के लिए पुलिस अधिकारियों को मुस्तैद रहने के निर्देश प्रदान किये।

बैठक में जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।

---000----

जल वितरण के सम्बन्ध में बैठक 7 को

जालोर 5 अक्टूम्बर - आहोर विधानसभा क्षेत्रा में नहरों द्वारा जल वितरण के सम्बन्ध में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 7 अक्टूम्बर को दोपहर 12 बजे आहोर पंचायत समिति सभा भवन में बैठक आयोजित की जायेगी।

जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियन्ता एम.आर.डाबी ने बताया कि आहोर विधानसभा क्षेत्रा में नहरों द्वारा जल वितरण के सम्बन्ध में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 7 अक्टूम्बर को दोपहर 12 बजे आहोर पंचायत समिति सभा भवन मंे बैठक का आयोजन किया जायेगा।

----000----

अजमेर समाचार डायरी अजमेर जिले की ताज़ा खबरें

अजमेर समाचार डायरी अजमेर जिले की ताज़ा खबरें 
राजस्थान होगा शिक्षा के क्षेत्रा में अग्रणी प्रदेश - प्रो. देवनानी
शिक्षा राज्य मंत्राी ने शिक्षकों से किया सहयोग का आग्रह, कहा- सरकार आपके साथ, आप भी मनोयोग से जुटें शिक्षा के कायाकल्प में

शिक्षा मंत्राी ने की शैक्षिक अधिवेशनों में शिरकत

अजमेर 05 अक्टूबर। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले एक साल में प्रदेश में शिक्षा एवं शिक्षकों की उन्नति के लिए पूरी गम्भीरता से प्रयास किए है। शिक्षकों को पदोन्नति, रिक्त पदों को भरना और विद्यालय क्रमोन्नयन सहित शिक्षकों की अधिकांश समस्याओं का समाधान किया गया है।

राजस्थान शिक्षा के क्षेत्रा में नई क्रांति की ओर अग्रसर है । अब शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि वे विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण की जिम्मेदारी और चुनौती को स्वीकारें और प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्रा में अग्रणी स्थान पर खड़ा करने में सहयोग करें।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज नसीराबाद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय एवं अजमेर के तोपदड़ा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के शैक्षिक अधिवेशन में शिरकत की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए है। यह प्रयास निरन्तर जारी है। आगामी दिनों में होने वाली संभाग स्तरीय बैठकों में स्टाफ पैटर्न लागू करने पर चर्चा की जाएगी।

प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार एवं शिक्षकों के प्रयासों से इस साल पूरे प्रदेश के स्कूलों में 9 लाख नामांकन वृद्धि हुई है। विद्यार्थियों को उनके घर के पास ही 12 वीं कक्षा तक की शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए पिछले एक वर्ष में करीब 5 हजार स्कूलों को उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत किया है। प्रदेश का एक भी ऐसा विद्यालय नहीं है जहां संस्था प्रधान नियुक्त नही किया गया हो। प्रदेश में जिला शिक्षा अधिकारियों के लगभग सभी पदों पर नियुक्ति कर दी गई है। विद्यालयों में शिक्षक भी पर्याप्त मात्रा में लगाए जा रहे हैं। जहां रिक्त पद है वहां करीब 13 हजार सेवानिवृत शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है।

प्रो. देवनानी ने कहा कि पाते वेतन पर नियुक्त शिक्षकों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक बनाने का विकल्प दिया जा रहा है। जो भी योग्यताधारी शिक्षक चाहें वे इस विकल्प को अपना सकते है। उन्होंने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शारीरिक शिक्षक भर्ती का परिणाम भी शीघ्र जारी कर दिया जाएगा। नए शारीरिक शिक्षक मिलने के पश्चात प्रदेश का एक भी उच्च माध्यमिक विद्यालय बिना पीटीआई के नहीं रहेगा।

उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश के स्कूलों में खेलों का बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों का भत्ता 70 रूपए से बढ़ाकर 100 रूपए प्रतिदिन किया जा रहा है। मिडिल स्कूलों में भी भत्ता बढ़ाने के लिए बजट में मुद्दा रखा जाएगा। शिक्षा विभाग का कम्प्यूटराइजेशन का कार्य भी प्रगति पर है।

प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार नये शिक्षकों की भर्ती भी शीघ्र करने जा रही है। शीघ्र ही रीट के माध्यम से 15 हजार तृतीय श्रेणी एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग के माध्यम से 13 हजार व्याख्याताओं की भर्ती की जाएगी। बड़ी संख्या में हजारों शिक्षकों को पदोन्नति दी गई है। शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं का भी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जा रहा है। अब शिक्षकांे की जिम्मेदारी है कि वे सरकार के इन प्रयासों में पूरा साथ दें एवं शिक्षा के क्षेत्रा में नये कीर्तिमान एवं आदर्श स्थापित करें।

उन्हांेने कहा कि शिक्षा मंे गुणवत्ता लाना बहुत जरूरी है । इसके लिए शीघ्र ही मिनिस्टर आॅन व्हील कार्यक्रम शुरू होगा। इसमें शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी स्वयं अपने यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। अधिकारियों को भी इस कार्यक्रम के तहत आकस्मिक निरीक्षण करना होगा। लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

प्रो. देवनानी ने कहा कि किसी भी स्कूल की उन्नति वहां के संस्था प्रधान पर निर्भर करती है। संस्था प्रधान स्कूलों को अपना परिवार मानकर कार्य करें तो निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। संस्था प्रधान स्कूल समय के अतिरिक्त समय देकर अपने विद्यालय की उन्नति कर मिसाल पेश करें। शिक्षकांे एवं विद्यार्थियों से परिवार की तरह व्यवहार करें तो शानदार परिणाम मिल सकते है।

दोनों शैक्षिक अधिवेशनों में प्रो. देवनानी का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। शिक्षक संगठनों ने विश्वास दिलाया कि शिक्षक वर्ग प्रदेश में शिक्षा की इस नई क्रान्ति में सरकार के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर सहयोग करेगा एवं प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्रा में नए सोपानों पर ले जाएगा। इस अवसर पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. बी.एल.चैधरी सहित विभिन्न शिक्षक नेता एवं अधिकारी उपस्थित थे।




अजमेर के 280 वरिष्ठ नागरिक जाएंगे तीर्थ यात्रा पर

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने निकाली लाॅटरी, इस माह के अन्त में होगी पहली तीर्थ यात्रा


अजमेर 05 अक्टूबर। राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के तहत अजमेर जिले के 280 वरिष्ठ नागरिक देश के 11 स्थानों पर तीर्थ यात्रा के लिए जाएंगे। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज कलेक्ट्रेट स्थित निक केन्द्र में लाॅटरी निकालकर चयनितों की सूची जारी की।

जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज प्रातः कलेक्ट्रेट में देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की लाॅटरी निकाली। उन्होंने बताया कि अजमेर जिले में योजना के लिए 1254 नागरिकों ने 808 आवेदन किए। इनमें से 280 का तीर्थ यात्रा के लिए चयन किया गया है। तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था इस महीने के अन्त में रामेश्वरम के लिए रवाना होगा।

इस अवसर पर जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक, उपखण्ड अधिकारी श्री हीरालाल मीणा, देवस्थान विभाग के उपायुक्त श्री गिरीश बच्छानी, निक प्रभारी श्री अंकुर गोयल, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री महावीर सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



प्रो. देवनानी ने स्कूल वैन जलने की घटना में कलक्टर- एस.पी. को जांच के निर्देश दिए
अजमेर 05 अक्टूबर। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज अजमेर शहर में स्कूल वैन जलने की घटना में जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को जांच के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों की जान को खतरे में डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।

जिले के प्रभारी मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज अजमेर के 9 नम्बर पैट्रोल पम्प के पास स्कूल वैन में आग लगने एवं विद्यार्थियो ंकी जान को खतरे में डालने की घटना को गम्भीरता से लिया है। उन्होंने जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक एवं पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार को फोन कर तत्काल घटना स्थल पर जिम्मेदार अधिकारियों को भेजने एवं घटना की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस प्रकरण में बच्चों की जान को खतरे में डालने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। साथ ही स्कूली बच्चों को लाने - ले जाने के लिए बने नियमों की सख्ती से पालना करवायी जाए।


बैठक 8 अक्टूबर को

अजमेर 05 अक्टूबर। जिला स्वच्छता मिशन की बैठक आगामी 8 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे जिला परिषद के सभागार में आयोजित की जाएगी।


प्रभारी मंत्राी प्रो. देवनानी 10 अक्टूबर को लेंगे समीक्षा बैठक
अजमेर 05 अक्टूबर। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी आगामी 10 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट के सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षात्मक बैठक लेंगे।

जैसलमेर समाचार डायरी आज की ताज़ा खबरे

जैसलमेर समाचार डायरी आज की ताज़ा खबरे 

बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना की एक दिवसीय

कार्यषाला मे भाग लेने के लिए जिला प्रमुख अंजना मेघवाल जयपुर के लिये रवाना


जैसलमेर 5 अक्टूबर/ बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना को राज्य मे प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के उद्वेष्य से जिला प्रमुख तथा जिला एवं राज्य स्तरीय गैर सरकारी संस्थानो के साथ मंगलवार 06 अक्टूम्बर 2015 को हरिषचन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोकप्रषासन संस्थान (ओ.टी.एस.), जे.एल.एन.मार्ग जयपुर में प्रातः 10.00 बजे से एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजित की जारी है,।

इस कार्यषाला मे भाग लेने के लिये जिला प्रमुख अंजना मेघवाल जयपुर के लिये रवाना हो चुकी है।उल्लेखनीय है कि माननीय प्रधानमंत्री,भारत सरकार द्वारा इस विषय को अत्यन्त गम्भीरता से लिया गया है इस कारण इसे अपनी पहली चार प्राथमिकताओ मे शामिल किया है।



माह अक्टूबर में जैसलमेर तहसील के लिए प्रस्तावित पषु षिविरों का कार्यक्रम निर्धारित


जैसलमेर 5 अक्टूबर/ पषुपालन विभाग जैसलमेर के तत्वाधान में पषुधन आरोग्य चल इकाई तहसील जैसलमेर के लिए माह अक्टूबर मे प्रस्तावित 21 पषु षिविर का ग्राम पंचायतवार षिविर कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

संयुक्त निदेषक पषुपालन विभाग , जैसलमेर मलखान सिंह मीणा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 6 अक्टूबर को ग्राम पंचायत लूणार में प्रस्तावित पषु षिविर कार्यक्रम रखा गया है। इसी प्रकार 7 अक्टूबर को बेरसियाला , 8 अक्टूबर को जवाहर नगर , 9 अक्टूबर को खींवसर, 12 अक्टूबर को मीठराउ, 13 अक्टूबर को दामोदरा, 14 अक्टूबर कनोई, 15 अक्टूबर को बांकलसर, 16 अक्टूबर को रायमला, 19 अक्टूबर को बांधा, 20 अक्टूबर को हरणाउ, 22 अक्टूबर काणोद, 23 अक्टूबर को तनोट, 24 अक्टूबर को सोनू, 26 अक्टूबर को सियांबर, 27 अक्टूबर को धायसर, 28 अक्टूबर को तेलपाला, 29 अक्टूबर को राघवा, 30 अक्टूबर को नेतसी, तथा 31 अक्टूबर को छत्रैल ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ये प्रस्तावित पषु षिविर आयोजित होंगे। उन्होंने इन ग्राम पंचायत मुख्यालयों के समस्त पषु पालकों से आग्रह किया है कि वे इन षिविरों का पूरा पूरा लाभ उठावें ।



श्री चारण ने सोमवार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर के पद का कार्यभार संभाला


जैसलमेर 5 अक्टूबर/ श्री नारायण ंिसह चारण ने सोमवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैसलमेर के पद का कार्यभार संभाल लिया हैं चारण ने अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा से मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद का कार्यभार ग्रहण किया है।

चारण ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद का कार्यभार ग्रहण करने के तत्पष्चात् जिला परिषद व वाटरषेड के अधिषाषी अभियंता भागीरथ विष्नोई, विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर छोगाराम विष्नोई, सम लाधूराम विष्नोई, से जिला परिषद एवं पंचायती राज संस्थाओं , विकास गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने जिला परिषद, सभी कार्मिकों को भी बुलाकर उनके विभिन्न अनुभागों के संबंध में संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम गतिविधियों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होने अधिकारियों व कर्मचारियों को पूर्ण निष्ठा के साथ समय सीमा में बेहतर ढंग से कार्य संपादित करने के निर्देष दिए। उन्होेने कहा कि स्वच्छता अभियान के साथ ही विकास योजनाओं को गति प्रदान करना है। इस अवसर पर जिला परिषद के अधिकारियों और कार्मिकों ने उनका हार्दिक स्वागत किया।


दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए पटाखों के विक्रय,

अस्थायी अनुज्ञा पत्र प्राप्त करने के लिये इच्छुक व्यक्ति आगामी 20 अक्टूबर तक आवेदन प्रस्तुत करें

जैसलमेर 5 अक्टूबर/ प्रभारी अधिकारी न्यायिक (एडीएम) जैसलमेर भागीरथ शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दीपावली पर्व 2015 के अवसर पर अग्निकौतक के विक्रय के लिए अस्थायी अनुज्ञा पत्र प्राप्त करने के इच्छुक लोगों को सूचित किया गया है कि वे भारत सरकार द्धारा जारी विस्फोट धारण और विक्रय आदि के संबंध में जारी विस्फोटक नियम 2008 के अनुक्रम नये प्रारूप में आवेदन पत्र तीन - तीन प्रतियों में अपने आवेदन पत्र के साथ पास पोर्ट साइज के तीन छाया चित्र सहित जिला कार्यालय के न्यायिक अनुभाग में आगामी 20 अक्टूबर 2015 तक प्रस्तुत कर सकते है।



उन्होंने बताया कि निर्धारित की गई तिथि 20 तारीख के पष्चात् प्रस्तुत होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई कार्यवाही नहीं की जावेगी और न ही ऐसे आवेदन पत्र स्वीकार किए जावेंगे।

...................................................................
जिला स्थानीय समिति की बैठक सम्पन्न
जैसलमेर 5 अक्टूबर/ जिला मुख्यालय सोमवार को कार्यस्थल यौन उत्पीडन निवारण समिति की जिला स्तरीय बैठक स्नेहलता चैहान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस बैठक के दौरान सदस्य सचिव प्रहलाद सिह राजपुरोहित ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में कार्यस्थल पर महिला यौन उत्पीडन की प्राप्त षिकायतों की जांच कर इस संबंध में विस्तार से विचार विमर्ष किया गया ।

बैठक के दौरान राज पुरोहित ने बताया कि जिसमें जैसलमेर ब्लाॅक की सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया तथा उन्हे कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार की कोई उत्पीडन की समस्या न हों इसके संबंध मे जानकारी दी गई तथा बैठक में समिति के सदस्यों के रूप में सरोज थानवी,लालु खांन तथा महिला सलाह एवं सुरक्षा केन्द्र की सलाहकार संगिता गोस्वामी नें भी भाग लिया तथा समिति नें जिले में सभी विभागों से आहवान किया कि हर कार्यालय में आन्तरिक सुरक्षा समितियों का गठन किया जावें जिसमें कार्यरत महिला कर्मी को अध्यक्ष बनाया जावें ताकि कार्यस्थल पर यौन उत्पीडन के मामलों की सुनवाई त्वरित रूप से हो सकें।

..........................



स्वच्छता मैराथन दौड़ का आयोजन 10 अक्टूबर शनिवार को होगा

जैसलमेर 5 अक्टूबर/ पंचायतीराज विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्तरीय स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेर भागीरथ शर्मा ने बताया कि स्वच्छता जागरूक अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत 10 अक्टूबर शनिवार को प्रात 7 बजे से स्वच्छता मैराथन दौड़ का आयोजन गडसीसर से इंदिरा इंडोर स्टेडिय तक आयोजन रखा गया हैं। इस मैराथन दौड में विघायक जैसलमेर व पोकरण, जिला प्रमुख जैसलमेर के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि गण तथा समस्त जिला अधिकारीगण /कर्मचारीगण निर्धारित स्थान व समय पर पहुंचना सुनिष्चित करावें।

ब्रेकिंग। बाड़मेर जिले के सरहदी क्षेत्रो में भूकम्प के झटके

ब्रेकिंग। बाड़मेर जिले के सरहदी क्षेत्रो में भूकम्प के झटके 


बाड़मेर जिले के सरहदी क्षेत्रो में सपंवार रात्रि को भूकम्प के झाटास्के महसूस किया ,भूकम्प के झटको के साथ लोग अपने घरो से बाहर आ गए ,भूकम्प के कारण गाँवो में दहसत का माहौल ,लोग भयभीत ,पाकिस्तान से साते सीमावर्ती गाँवो रामसर ,गगरिया ,गडरा ंसेद्वा ,बाखासर आदि गाँवों में भूकम्प के झटके महसूस हुए ,इसकी तीव्रता का पता लगाया जा रहा हैं फिलहाल किसी जन हानि की खबर नही हे।