सोमवार, 5 अक्टूबर 2015

बीकानेर,शराब लदी जीप जब्त, आरोपित फरार

बीकानेर,शराब लदी जीप जब्त, आरोपित फरार

बीकानेर,नाल. जैसलमेर बाइपास पर सोमवार तड़के ढाई बजे बाद नाकाबंदी के दौरान नाल पुलिस ने अवैध शराब से लदी एक जीप जब्त की, जबकि आरोपित दूसरी गाड़ी में फरार हो गए।

जब्त जीप में हरियाणा व अरूणाचल प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब के साठ कार्टून मिले हैं।

नाल थाने के सीआई नरेन्द्र पूनिया ने बताया कि रविवार देर रात श्रीगंगानगर से जैसलमेर की तरफ अवैध शराब ले जाने की सूचना मिलने पर टोल नाका संख्या एक पर गए तो पुलिस को देख ये गाडिय़ां वापस मुड़ गई।

पीछा किया तो चालक जीप छोड़ कर चले गए। इसमें दो लाख रुपए मूल्य की शराब थी। दूसरी गाड़ी व आरोपितों के बारे में पता नहीं चला है।

दूसरी गाड़ी भी शराब से लदी थी। सीआई के अनुसार पुलिस वेबसाइट में जीप नंबर प्लेट फर्जी पाई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें