सोमवार, 5 अक्तूबर 2015

अजमेर समाचार डायरी अजमेर जिले की ताज़ा खबरें 2

अजमेर समाचार डायरी अजमेर जिले की ताज़ा खबरें 2 


राज्यपाल कल मोहामी गांव में आयोजित कार्यक्र्रम में भाग लेंगे
अजमेर 05 अक्टूबर। राज्यपाल श्री कल्याण सिंह कल 6 अक्टूबर को महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गांव मोहामी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, विधायक श्री सुरेश रावत, कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी, श्रीनगर पंचायत समिति प्रधान श्रीमती सुनिता रावत एवं बूबानी सरपंच श्रीमती आरती देवी उपस्थित रहेंगी।


पूर्व सैनिकों के बच्चों को मिलेगी छात्रावृत्ति
अजमेर 05 अक्टूबर। जिले के पूर्व सैनिकों अथवा वीर नारियों के बच्चों को शैक्षिक प्रोत्साहन के लिए छात्रावृति प्रदान की जाएगी।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिले के पूर्व सैनिकों और वीर नारियों के बच्चों को शैक्षिणिक सत्रा 2014-15 से कक्षा 11-12, स्नात्तक, स्नातकोत्तर तथा तकनीकी शिक्षा के लिए अमलगमेटेड फण्ड से छात्रावृत्ति प्रदान की जाएगी। इन बच्चों को छात्रावृत्ति प्राप्ति के लिए गत शैक्षिण वर्ष में नियमित विद्यार्थी के रूप में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होने चाहिए तथा वर्तमान में नियमित रूप से अध्ययनरत होना चाहिए। साथ ही अभिभावक की वार्षिक आय 1.50 लाख रूपए से कम हो। छात्रावृत्ति की योग्यता रखने वाले विद्यार्थी जिला सैनिक कल्याण कार्यलय से आवेदन प्राप्त कर 31 अक्टूबर तक कार्यालय में जमा करवा सकते है।


महिला कल्याण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

अजमेर 05 अक्टूबर। जिले में समाज कल्याण सप्ताह के दौरान सोमवार को महिला कल्याण दिवस के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक विजय लक्ष्मी ने बताया कि जिले में समाज कल्याण सप्ताह कार्यक्रम के अन्र्तगत सोमवार को महिला कल्याण दिवस मनाया गया। नारी निकेतन में महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया और महिलाओं से जुडे़ विषयों पर गम्भीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया। जिले के चिन्हित आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर भामाशाह योजना के अन्तर्गत महिलाओं को खाते खुलवाकर उनके द्वारा विभिन्न राजकीय योजनाओं से लाभ प्राप्त करने के लिए जोड़ा गया। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह के दौरान मंगलवार को जन चेतना दिवस मनाया जाएगा। इसके अन्तर्गत राजकीय सम्प्रेषण गृह में सामाजिक कुरीतियों पर विचार गोष्ठी का आयोजन प्रातः 11 बजे होगा। श्रम विभाग द्वारा छुड़ाए गए बन्धुआ मजदूरों के पुनर्वास के लिए ऋण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

अजमेर,5 अक्टूबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश प्रदान किए। श्री किशोर कुमार ने जिले में मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को मुश्तैद रहने के लिए मच्छर प्रभावित क्षेत्रो ंमें फोगिंग किए जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जिले में भामाशाह योजना के साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स को जोड़ने के कार्य की समीक्षा की और जिले के शत -प्रतिशत पेंशनर्स को भामाशाह प्लेटफार्म से जोड़ने की आवश्यकता बतायी। श्री किशोर कुमार से जन स्वासथ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को जल प्रदाय योजनाओं के अन्तिम छोर तक पानी पहुंचना सुनिश्चित करने के लिए अवैध कनेक्शनों को हटाने के निर्देश दिए। बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें