सोमवार, 5 अक्टूबर 2015

जालोर जिला परिषद की विशेष बैठक सम्पन्न



जालोर जिला परिषद की विशेष बैठक सम्पन्न

जालोर 5 अक्टूम्बर - जिला परिषद की विशेष बैठक सोमवार को जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जल संसाधन विभाग व पंचायतीराज विभाग के अन्तर्गत नहरों, बांधों की मरम्मत व साफ-सफाई के कार्यो एवं व्यक्तिगत कार्यो जिनमें मेडबन्दी, भूमि सुधार एवं अन्य कार्यो की अनुपूरक कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जिले के विद्यालयों में व्याख्याताओं की कमी पर सवाल उठाये जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि व्याख्याताओं के रिक्त पदों पर सेवानिवृत व्याख्याताओं जिनकी उम्र 65 वर्ष से कम हैं, को लगाया जा रहा हैं। सांसद देवजी पटेल ने विद्युत व चिकित्सा व्यवस्था के बारे में पूछते हुए अधिकारियों से एम्बुलेन्स सेवा के विषय में जानकारी ली साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां पर भी विद्युत लाईन के तार लटक रहे हैं उन्हें शीघ्र ही दुरूस्त किया जाये जिससे कि संभावित दुर्घटना से बचा जा सकें। जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बारिश के पश्चात् सडकों के किनारे हुए खड्डों को ठीक करने के निर्देश दिये । भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी ने उप वन संरक्षक को जिले में पिछले तीन वर्षो में किये गये वृक्षारोपण में से कितने वृक्ष जीवित हैं व कितने वृक्ष समाप्त हो चुके हैं उसकी जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। रानीवाडा विधायक नारायण सिंह देवल ने सुन्धा माता में एक अन्य रोप वे बनाने जा सकने की संभावनाओं के बारे में चर्चा की। आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने बजरी व सिंचाई के मुद्दों के सम्बन्ध में अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिये। जनप्रतिनिधियों ने मुआवजा वितरण के लिए किये गये सर्वे में अनियमितता होने की आशंका व्यक्त की जिस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने कहा कि प्रशासन इसे गंभीरता से ले रहा हैं तथा दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही हैं। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पहाडंिसंह राजपुरोहित ने बताया कि सितम्बर तक बिना हेलमेट चलने वालों के 2 हजार 136 चालान काटे जा चुके हैं वही चलाये गये सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत अब तक 331 चालान काट दिये गये हैं। सांसद देवजी पटेल ने भागल भीम का उदाहरण देते हुए अधिकारियों को समय-समय पर गौरव-पथों का जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने रानीवाडा व जसवन्तपुरा क्षेत्रों में हो रही चोरियों से निपटने के लिए पुलिस अधिकारियों को मुस्तैद रहने के निर्देश प्रदान किये।

बैठक में जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।

---000----

जल वितरण के सम्बन्ध में बैठक 7 को

जालोर 5 अक्टूम्बर - आहोर विधानसभा क्षेत्रा में नहरों द्वारा जल वितरण के सम्बन्ध में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 7 अक्टूम्बर को दोपहर 12 बजे आहोर पंचायत समिति सभा भवन में बैठक आयोजित की जायेगी।

जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियन्ता एम.आर.डाबी ने बताया कि आहोर विधानसभा क्षेत्रा में नहरों द्वारा जल वितरण के सम्बन्ध में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 7 अक्टूम्बर को दोपहर 12 बजे आहोर पंचायत समिति सभा भवन मंे बैठक का आयोजन किया जायेगा।

----000----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें