सोमवार, 5 अक्टूबर 2015

जैसलमेर समाचार डायरी आज की ताज़ा खबरे

जैसलमेर समाचार डायरी आज की ताज़ा खबरे 

बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना की एक दिवसीय

कार्यषाला मे भाग लेने के लिए जिला प्रमुख अंजना मेघवाल जयपुर के लिये रवाना


जैसलमेर 5 अक्टूबर/ बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना को राज्य मे प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के उद्वेष्य से जिला प्रमुख तथा जिला एवं राज्य स्तरीय गैर सरकारी संस्थानो के साथ मंगलवार 06 अक्टूम्बर 2015 को हरिषचन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोकप्रषासन संस्थान (ओ.टी.एस.), जे.एल.एन.मार्ग जयपुर में प्रातः 10.00 बजे से एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजित की जारी है,।

इस कार्यषाला मे भाग लेने के लिये जिला प्रमुख अंजना मेघवाल जयपुर के लिये रवाना हो चुकी है।उल्लेखनीय है कि माननीय प्रधानमंत्री,भारत सरकार द्वारा इस विषय को अत्यन्त गम्भीरता से लिया गया है इस कारण इसे अपनी पहली चार प्राथमिकताओ मे शामिल किया है।



माह अक्टूबर में जैसलमेर तहसील के लिए प्रस्तावित पषु षिविरों का कार्यक्रम निर्धारित


जैसलमेर 5 अक्टूबर/ पषुपालन विभाग जैसलमेर के तत्वाधान में पषुधन आरोग्य चल इकाई तहसील जैसलमेर के लिए माह अक्टूबर मे प्रस्तावित 21 पषु षिविर का ग्राम पंचायतवार षिविर कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

संयुक्त निदेषक पषुपालन विभाग , जैसलमेर मलखान सिंह मीणा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 6 अक्टूबर को ग्राम पंचायत लूणार में प्रस्तावित पषु षिविर कार्यक्रम रखा गया है। इसी प्रकार 7 अक्टूबर को बेरसियाला , 8 अक्टूबर को जवाहर नगर , 9 अक्टूबर को खींवसर, 12 अक्टूबर को मीठराउ, 13 अक्टूबर को दामोदरा, 14 अक्टूबर कनोई, 15 अक्टूबर को बांकलसर, 16 अक्टूबर को रायमला, 19 अक्टूबर को बांधा, 20 अक्टूबर को हरणाउ, 22 अक्टूबर काणोद, 23 अक्टूबर को तनोट, 24 अक्टूबर को सोनू, 26 अक्टूबर को सियांबर, 27 अक्टूबर को धायसर, 28 अक्टूबर को तेलपाला, 29 अक्टूबर को राघवा, 30 अक्टूबर को नेतसी, तथा 31 अक्टूबर को छत्रैल ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ये प्रस्तावित पषु षिविर आयोजित होंगे। उन्होंने इन ग्राम पंचायत मुख्यालयों के समस्त पषु पालकों से आग्रह किया है कि वे इन षिविरों का पूरा पूरा लाभ उठावें ।



श्री चारण ने सोमवार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर के पद का कार्यभार संभाला


जैसलमेर 5 अक्टूबर/ श्री नारायण ंिसह चारण ने सोमवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैसलमेर के पद का कार्यभार संभाल लिया हैं चारण ने अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा से मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद का कार्यभार ग्रहण किया है।

चारण ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद का कार्यभार ग्रहण करने के तत्पष्चात् जिला परिषद व वाटरषेड के अधिषाषी अभियंता भागीरथ विष्नोई, विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर छोगाराम विष्नोई, सम लाधूराम विष्नोई, से जिला परिषद एवं पंचायती राज संस्थाओं , विकास गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने जिला परिषद, सभी कार्मिकों को भी बुलाकर उनके विभिन्न अनुभागों के संबंध में संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम गतिविधियों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होने अधिकारियों व कर्मचारियों को पूर्ण निष्ठा के साथ समय सीमा में बेहतर ढंग से कार्य संपादित करने के निर्देष दिए। उन्होेने कहा कि स्वच्छता अभियान के साथ ही विकास योजनाओं को गति प्रदान करना है। इस अवसर पर जिला परिषद के अधिकारियों और कार्मिकों ने उनका हार्दिक स्वागत किया।


दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए पटाखों के विक्रय,

अस्थायी अनुज्ञा पत्र प्राप्त करने के लिये इच्छुक व्यक्ति आगामी 20 अक्टूबर तक आवेदन प्रस्तुत करें

जैसलमेर 5 अक्टूबर/ प्रभारी अधिकारी न्यायिक (एडीएम) जैसलमेर भागीरथ शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दीपावली पर्व 2015 के अवसर पर अग्निकौतक के विक्रय के लिए अस्थायी अनुज्ञा पत्र प्राप्त करने के इच्छुक लोगों को सूचित किया गया है कि वे भारत सरकार द्धारा जारी विस्फोट धारण और विक्रय आदि के संबंध में जारी विस्फोटक नियम 2008 के अनुक्रम नये प्रारूप में आवेदन पत्र तीन - तीन प्रतियों में अपने आवेदन पत्र के साथ पास पोर्ट साइज के तीन छाया चित्र सहित जिला कार्यालय के न्यायिक अनुभाग में आगामी 20 अक्टूबर 2015 तक प्रस्तुत कर सकते है।



उन्होंने बताया कि निर्धारित की गई तिथि 20 तारीख के पष्चात् प्रस्तुत होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई कार्यवाही नहीं की जावेगी और न ही ऐसे आवेदन पत्र स्वीकार किए जावेंगे।

...................................................................
जिला स्थानीय समिति की बैठक सम्पन्न
जैसलमेर 5 अक्टूबर/ जिला मुख्यालय सोमवार को कार्यस्थल यौन उत्पीडन निवारण समिति की जिला स्तरीय बैठक स्नेहलता चैहान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस बैठक के दौरान सदस्य सचिव प्रहलाद सिह राजपुरोहित ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में कार्यस्थल पर महिला यौन उत्पीडन की प्राप्त षिकायतों की जांच कर इस संबंध में विस्तार से विचार विमर्ष किया गया ।

बैठक के दौरान राज पुरोहित ने बताया कि जिसमें जैसलमेर ब्लाॅक की सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया तथा उन्हे कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार की कोई उत्पीडन की समस्या न हों इसके संबंध मे जानकारी दी गई तथा बैठक में समिति के सदस्यों के रूप में सरोज थानवी,लालु खांन तथा महिला सलाह एवं सुरक्षा केन्द्र की सलाहकार संगिता गोस्वामी नें भी भाग लिया तथा समिति नें जिले में सभी विभागों से आहवान किया कि हर कार्यालय में आन्तरिक सुरक्षा समितियों का गठन किया जावें जिसमें कार्यरत महिला कर्मी को अध्यक्ष बनाया जावें ताकि कार्यस्थल पर यौन उत्पीडन के मामलों की सुनवाई त्वरित रूप से हो सकें।

..........................



स्वच्छता मैराथन दौड़ का आयोजन 10 अक्टूबर शनिवार को होगा

जैसलमेर 5 अक्टूबर/ पंचायतीराज विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार स्वच्छ भारत मिषन के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्तरीय स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेर भागीरथ शर्मा ने बताया कि स्वच्छता जागरूक अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत 10 अक्टूबर शनिवार को प्रात 7 बजे से स्वच्छता मैराथन दौड़ का आयोजन गडसीसर से इंदिरा इंडोर स्टेडिय तक आयोजन रखा गया हैं। इस मैराथन दौड में विघायक जैसलमेर व पोकरण, जिला प्रमुख जैसलमेर के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि गण तथा समस्त जिला अधिकारीगण /कर्मचारीगण निर्धारित स्थान व समय पर पहुंचना सुनिष्चित करावें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें