धारुहेडा.SSC पेपर लीक : DP के जवान सहित 2 और गिरफ्तार, सभी आरोपी रिमांड पर
केन्द्रीय विद्यालय संगठन की रविवार को होने वाली परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में शामिल दो और आरोपियों को सीआई रेवाड़ी व धारुहेड़ा पुलिस ने रात को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
रेवाड़ी पुलिस ने रविवार को पेपर लीक करने के आरोप में 13 जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार कार, एक बाइक, 29 मोबाइल और बड़ी संख्या में सिम बरामद की थी।
आरोपियों के बताए ठिकाने पर पुलिस ने रात को महेन्द्रगढ़ जिला के गांव सुलोधा निवासी विनोद व नारनौल आदर्श कॉलोनी निवासी सूर्यप्रकाश उर्फ समीर को दबोच लिया है।
पुलिस ने विनोद के पास से 2 मोबाइल फोन व आरोपित सूर्यप्रकाश उर्फ समीर से एक मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपित विनोद कुमार दिल्ली पुलिस का जवान है। विनोद पेपर को आगे बेचने का काम करता था और ग्राहकों को जोड़ता था।
इसके अलावा आरोपित समीर गैंग के सरगना विजय भुरथला का नजदीकी था। पेपर लीक में उसका भी बड़ा हाथ रहता था। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश कर 9 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने परीक्षा की रद्द
पेपर लीक होने पर केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से रविवार को सुबह पारी में हुई परीक्षा को रद्द कर दिया है। विभाग की ओर से संबंध में वेबसाइट पर भी सू्चना जारी कर दी गई है।
पांच दिन के रिमांड पर लिए आरोपी
पेपर लीक मामले में पुलिस ने 13 आरोपियों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से उनके साथियों के बारे में पूछताछ की जाएगी। इस मामले की जांच के लिए एसपी बलवान सिंह राणा ने डीएसपी शाकिर हुसैन के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें