बुधवार, 30 सितंबर 2015

बीएसएफ का ट्रक पलटा, सात जवान घायल



सूरतगढ़. नेशनल हाइवे स्थित श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास श्रीनगर से जैसलमेर जा रहा बीएसएफ का एक ट्रक सामने से आ रही ट्वेरा गाड़ी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे ट्रक में सवार सात जवान घायल हो गए। जिन्हें अन्य वाहन से सूरतगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल चार जवानों को श्रीगंगानगर रेफर किया। जबकि तीन जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

घटनाक्रम के अनुसार श्रीनगर स्थित बीएसएफ की 59 रेजीमेंट के जवानों को लेकर ट्रक बुधवार को जैसलमेर जा रहा था। बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे नेशनल हाइवे स्थित श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास सामने से आ रही ट्वेरा गाड़ी को बचाने के चक्कर में बीएसएफ का ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। इनके साथ चल रहे बीएसएफ के अन्य ट्रक से जवान उतरे और घायलों को सूरतगढ़ के राजकीय चिकित्सालय लेकर आए। गंभीर रूप से घायल बीएसएफ के जवान शिवकुमार (40) पुत्र शोभाराम, अनिरुद्ध(43) पुत्र उम्मेश्वर सिंह, सुरेश(43) पुत्र सत्यनारायण शर्मा, नरेन्द्र(26) पुत्र दयाराम को श्रीगंगानगर रेफर किया। जबकि बीएसएफ जवान बसंत ठाकुर(45) पुत्र रामसिवाल ठाकुर, सुरजीत(45) पुत्र हंसराज, जैड तोपनो(48) पुत्र मारकू शाह को प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई।

कनिष्ठ लेखाकार परीक्षा में ब्लुटूथ से नकल करवाने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

कनिष्ठ लेखाकार परीक्षा में ब्लुटूथ से नकल करवाने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
जयपुर आरपीएसी की और से आयोजित कनिष्ठ लेखाकार परीक्षा 2015 एंव तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा 2013 में ब्लुटूथ से नकल के मामले में एसओजी को बडी सफलता मिली है । एसओजी ने मामले में लिप्त गुढामालानी मोड्युल गिरोह के पांच सद्स्यों को गिरफ्तार किया है ।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस और एसओजी आलोक त्रिपाठी ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 2-8-2015 को आयोजित कनिष्ठ लेखाकार एंव तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा 2013 में ब्लुटूथ द्वारा नकल करवाने वाले गुढामालानी मोड्युल गिरोह के महत्वपुर्ण सदस्य निलंबित तृतीय श्रेणी अध्यापक जगदीश जाणी सहित पांच को गिरफ्तार किया है ।



आलोक त्रिपाठी ने बताया कि निलंबित तृतीय श्रेणी अध्यापक जगदीश को प्रकरण में अनुसंधान अधिकारी विद्याधर सिंह डुडी उप अधिक्षक पुलिस एसओजी द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।



इसके साथ ही अन्य आरोपियों में घमाराम पुत्र पुना राम , निवासी मालवाडा पुलिस थाना, चितलवाना, सांचौर, जिला जालौर,



रामनिवास गोदारा पुत्र भैराराम निवासी भादरूणा पुलिस थाना झाब जिला जालौर,



मनोहर लाल पुत्र रुपाराम निवासी कारोला थाना जिला जालौर,



हरिराम पुत्र गोरधन राम निवासी बूल, पुलिस थाना धोरीमन्ना, जिला बाड़मेर शामिल है ।

सभी गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है । प्रकरण में एसओजी द्वारा अब तक 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुके है ।

धोलपुर हाऊस मामले में राजे के खिलाफ दायर याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज

धोलपुर हाऊस मामले में राजे के खिलाफ दायर याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज


जयपुर राजस्थान उच्च न्यायालय ने भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर दायर एक याचिका को बुधवार यह कहकर खारिज कर दिया कि याचिका के आधार पर प्रतिवादियों के खिलाफ कोई आरोप तय नहीं किया जा सकता है।

गौरतलब है कि राम सिंह कस्वा और संजना श्रेष्ठ ने उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि मुयमंत्री वसुंधरा राजे ,उनके पूर्व पति हेमन्त सिंह,सांसद पुत्र दुष्यन्त सिंह ,सीबीआई अधिकारियों ,केन्द्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय ,भरतपुर के उप रजिस्ट्रार (स्टांप) और तत्कालीन भरतपुर कलेक्टर ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया था तथा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर संपत्ति का हस्तांतरण स्टांप ड्यूटी की चोरी की थी।

इस याचिका पर नौ सितबर , 2015 को सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति प्रशान्त कुमार अग्रवाल की एकल पीठ ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस मामले की आज की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की पैरवी मशहूर अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह ने की।



याचिका में आरोप लगाया गया है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने पहले कार्यकाल में अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने पूर्व पति हेमन्त सिंह के साथ समझौता कर राज्य सरकार नई दिल्ली में पंचशील मार्ग स्थित केन्द्र सरकार की संपत्ति धौलपुर हाऊस तथा अन्य संपत्तियों को अपने पुत्र दुष्यंत सिंह के नाम हस्तांतरित कर दिया था।



राजे और उनके पूर्व पति के बीच समझौते के बाद उन्होंने 9 अप्रैल , 2007 को भरतपुर के अतिरिक्त सत्र न्यायालय से अपने पक्ष में एक आदेश जारी करा लिया था ।



याचिका में कहा गया है कि सत्र न्यायालय ने इस मामले में केन्द्र एवं राज्य सरकार को पार्टी बनाए बगैर राजे तथा दुष्यंत सिंह को एक्स पार्टी मानते हुये उनके पक्ष में आदेश जारी किया। याचिका में यह आरोप भी लगाया गया है कि संपत्ति हस्तांतरण में स्टांप ड्यूटी की अपवंचना भी की गई है।



याचिकाकर्ता का दावा है कि हस्तांतरित की गई कुल संपत्ति की कीमत 15 हजार करोड़ रुपए थी और उस पर नियमानुसार स्टांप ड्यूटी 103 करोड़ रुपए अदा की जानी थी लेकिन यह संपत्ति कुल 10 हजार करोड रुपये दिखाई गई थी और इसमें स्टांप ड्यूटी की भारी अपवंचना की गई है।



याचिकाकर्ता ने इस मामले में अगस्त , 2013 में सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई थी और जयपुर की सीबीआई अदालत में याचिका दायर की थी लेकिन वहां से खारिज होने के बाद उन्होंने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी।

जालोर डायरी जिले के ताज़ा सरकारी समाचार

जालोर डायरी जिले के ताज़ा सरकारी समाचार 
लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारियों को प्रस्तुत की जा सकेगी शिकायतें
जालोर 30 सितम्बर - जिला मुख्यालय पर 6 अक्टूम्बर को कलेक्ट्रेट सभागार में लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारियों द्वारा लोक सेवक के विरूद्ध जन साधारण से शिकायतें प्राप्त की जायेगी।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले का कोई भी व्यक्ति लोक सेवक के विरूद्ध लोकायुक्त अधिनियम के अधीन अपनी शिकायत निर्धारित प्रारूप में 6 अक्टूम्बर को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 10 बजे से प्रातः 11 बजे तक प्रस्तुत कर सकेगें। शिकायत पर पचास पैसे का कोर्ट फीस स्टाम्प चस्पा करना होगा व शिकायत के समर्थन में नाॅन ज्यूडिशियल स्टाम्प पर तस्दीकशुदा शपथ पत्रा प्रस्तुत करना आवश्यक हैं।

---000---

2 अक्टूम्बर को 70 ग्राम पंचायतों में होगें ग्राम सभाओं के आयोजन
जालोर 30 सितम्बर - जिले में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के तहत 70 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन अब 1 अक्टूम्बर के स्थान पर 2 अक्टूम्बर को किया जायेगा ।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत आयोजित होने वाले सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई हैं तथा इनके पर्यवेक्षण के लिए राज्य सरकार द्वारा जिला परिषद के परियोजना अधिकारी (वित्त एवं लेखा) चम्पालाल जीनगर को राज्य स्तरीय पर्यवेक्षण नियुक्त किया गया हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 1 अक्टूम्बर, 2014 से 31 मार्च, 2015 तक के पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रगतिरत समस्त कार्यो एवं इन्दिरा आवासों के समस्त कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण कार्य सम्पादन के लिए जिला स्तर एवं ब्लाॅक स्तर पर गठित दलों द्वारा प्रथम चरण में जालोर पंचायत समिति मे गोदन, सामूजा, देवकी, भागली सिंधलान, रेवत, देसू व लेटा में, सायला पंचायत समिति में ओटवाला, तुरा, रेवतडा, उनडी, आसाणा, तालियाणा, भूण्डवा, चैराऊ, थलवाड व पोषाणा में, रानीवाडा पंचायत समिति में रानीवाडा कलां, जाखडी, बडगांव, करडा, धानोल, सिलसान, वणधर व रानीवाडा खुर्द मंे, चितलवाना पंचायत समिति मे सिवाडा, रणोदर, निम्बाऊ, झाब, चितलवाना, हाडेचा, हेमागुडा व जानवी में, आहोर पंचायत समिति में गुडा बालोतान, पावटा, सेदरिया बालोतान, हरजी, डोडियाली, उम्मेदपुरा, अगवरी, चरली, कवराडा, बिठुडा व दयालपुरा में, सांचैर पंचायत समिति में डबाल, बावरला, बिछावाडी, सरवाना, दांतीयां, अचलपुर, गोलासन, कोड व भडवल में, भीनमाल पंचायत समिति में रंगाला, सेवडी, भालनी, बोरटा, भागलसेफ्टा, वाडाभाडवी, कोरा, जैरण व चैनपुरा में तथा जसवन्तपुरा पंचायत समिति में गजापुरा, जसवन्तपुरा, डोरडा, दांतलावास, राजीकावास, खानपुर, भरूडी व मुडतरासिली कुल 70 ग्राम पंचायतों में रिकार्ड की जांच की जायेगी।

उन्होंने बताया कि दलों द्वारा चार दिन में रिकार्ड का भौतिक सत्यापन कर 2 अक्टूम्बर को आवंटित ग्राम पंचायतों के अनुसार ग्राम सभा में अंकेक्षण कार्य किया जाकर अंकेक्षण रिकार्ड को प्रपत्रा-8 मंे भरकर ग्राम सभा में ग्रामवासियों की उपस्थिति में पढकर सुनाया जायेगा तथा प्रपत्रा-9 में ग्राम सेवक द्वारा सामाजिक अंकेक्षण कार्यवाही का विवरण दर्ज किया जायेगा एवं प्रपत्रा-10 मंे ग्राम प्रभारी अधिकारी रिकार्ड तैयार कर सूचना जिला स्तर पर उपलब्ध करवायेंगे।

सामाजिक अंकेक्षण के नोडल अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने बताया कि जिला स्तर से समय पर रिकार्ड उपलब्ध करवाने के लिए ग्राम सेवकों, रोजगार सहायकों एवं कनिष्ठ लिपिकों सहित कार्यकारी विभागों को पाबन्द किया गया हैं।

---000---

गांधी जयन्ति पर शुष्क दिवस की पालना सुनिश्चित करें

जालोर 30 सितम्बर - आबकारी विभाग ने 2 अक्टूम्बर को गांधी जयन्ति को शुष्क दिवस पर जिले मे मदिरा, डोडा पोस्त एवं भांग की समस्त दुकाने बन्द रखने के लिए निर्देश जारी किये है ।

आबकारी विभाग जोधपुर के अतिरिक्त आयुक्त द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्य सरकार द्वारा घोषित शुष्क दिवसों के तहत 2 अक्टूम्बर को गांधी जयन्ति पर शराब, डोडा पोस्त एवं भांग का क्रय विक्रय नही किये जाने के लिए जिले के सभी आबकारी अधिकारियों तथा आबकारी निरोधक दल को सूखा दिवस की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिये हैं तथा उनके अधीनस्थ कार्यरत आबकारी निरीक्षको, प्रहराधिकारियों, जमादारांे व सिपाहियो को आवश्यक व्यवस्थाओं की सुनिश्चितता के लिए पाबन्द किया है ।

उन्होने आबकारी विभाग के अनुज्ञाधारियो को निर्देशित किया हैं वे अपनी समस्त दुकाने व गोदाम आदि बन्द रखेंगे यदि कही पर दुकान खुली पायी गई तो अनुज्ञा-पत्रा की शर्तो की अवहेलना मानते हुए उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

---000---

आहोर की वेडिया ग्राम पंचायत खुले में शौच से मुक्त
जालोर 30 सितम्बर -जिले की आहोर पंचायत समिति की वेडिया ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया हैं।

जिला परिषद के पंचायत प्रसार अधिकारी अनिल कुमार व्यास ने बताया कि आहोर पंचायत समिति की वेडिया ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया हैं । वेडिया व सांगाडी में सभी घरों में शौचालय बन गए हैं तथा शेष पन्द्रह घरों मंे भी शौचालय निर्माण का कार्य प्रगति पर हैं। जिला स्तर पर गठित दल द्वारा बुधवार को प्रातः 5.30 बजे वेडिया ग्राम पंचायत के ग्राम वेडिया ढाणी, सांगाडी व वेडिया का सघन पर्यवेक्षण किया गया । पांच सदस्य निरीक्षण दल में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डाॅ. दरगाराम, पंचायत प्रसार अधिकारी हंजाराम टेलर, कनिष्ठ तकनीकी सहायक सोमप्रसाद माथुर, देबावास ग्राम पंचायत के सरपंच किशोर कुमार एवं मीडियाकर्मी राजु जाणी शामिल थे। दल द्वारा तीन भागों में 85 घरों मंे शौचालय निर्माण एवं शौचालय के नियमित उपयोग के बारे में जांच की गई। जांच दल द्वारा वेडिया ढाणी में मेघवालों का वास, भीलों का वास, सरगरों का वास में निर्मित शौचालयों की गुणवत्ता की जांच की गई तथा बस्ती में उपस्थित महिलाओं से खुले में शौच मुक्ति पर जानकारी प्राप्त की गई। दल द्वारा ग्राम की विभिन्न गलियों यथा रेबारियों का वास, चैधरियों का वास, आम चैहटा व सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया गया।

वार्ड पंच हरिराम ने बताया कि सरपंच गुलाबसिंह के नेतृत्व में ग्राम में सभी वार्ड पंचों द्वारा खुले में शौच मुक्ति के लिए ग्रामीणों को निरन्तर प्रोत्साहित किया जा रहा हैं तथा ग्राम के स्कूली छात्रा व निगरानी कमेटियों द्वारा किये गये कार्यो के फलस्वरूप वेडिया गं्राम पंचायत में खुले में शौच से मुक्त हो पाई।

---000---

सीनियर सिटीजन दिवस पर होगा समारोह का आयोजन
जालोर 30 सितम्बर - जालोर नगरपरिषद व जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में 1 अक्टूम्बर को सीनियर सिटीजन दिवस के अवसर पर स्नेह मिलन व सीनियर सिटीजन सार्वजनिक वाचनालय का लोकार्पण समारोह का आयोजन किया जायेगा।

कार्यक्रम संयोजक ईश्वरलाल शर्मा ने बताया कि 1 अक्टूम्बर को सीनियर सिटीजन दिवस-2015 के अवसर पर स्थानीय शिवाजी नगर में श्री राजेन्द्र सूरि धापूबाई फूलचंदजी बोहरा स्मृति कुुंज में सांयकाल 4.30 बजे स्नेह मिलन व सीनियर सिटीजन सार्वजनिक वाचनालय का लोकार्पण समारोह आयोजित किया जायेगा। समारोह मंे मुख्य अतिथि जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, अध्यक्ष जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ कर सलाहकार व समाजसेवी भंवरलाल चोपडा व जालोर नगरपरिषद के सभापति भंवरलाल माली उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि समारोह स्थल पर एलोपैथी, आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा दोपहर 3.30 बजे से दोपहर 4.30 बजे तक वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरण किया जायेगा।

---000---

जालोर जिले के 2 वृद्वजनों का होगा राज्य स्तरीय समारोह में सम्मान
जालोर 30 सितम्बर - अन्तर्राष्ट्रीय वृद्व दिवस पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में जालोर जिले के वयोवृद्व गणपतसिंह राव एवं लालदास राकेश का सम्मान किया जायेगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि एक अक्टूम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्व दिवस पर विभाग द्वारा जयपुर के ओटीएस सभागार में प्रातः 9.30 बजे आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में जालोर जिले के दो वृद्वजनों का सम्मान किया जायेगा जिसमें जालोर के वरिष्ठ साहित्यकार लालदास राकेश व चितलवाना के राव गणपतसिंह को सम्मानित किया जायेगा।

----000---

सहायक जन सम्पर्क अधिकारी चारण ने पदभार संभाला
जालोर 30 सितम्बर - जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय में बुधवार को बद्री विशाल चारण ने सहायक जन सम्पर्क अधिकारी का पदभार संभाला वही पूर्व सहायक जन सम्पर्क अधिकारी संतोष कुमार प्रजापति को आयोजित समारोह में भाव भीनी विदाई दी गई।

जन सम्पर्क कार्यालय में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया कर्मियों द्वारा बुधवार को आयोजित समारोह में पूर्व सहायक जन सम्पर्क अधिकारी संतोष कुमार प्रजापति को समारोह पूर्व विदाई दी गई जिसमें जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल एवं रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल, रानीवाडा प्रधान श्रीमती रमिला मेघवाल तथा मीडिया कर्मियों ने प्रजापति को माल्यार्पण कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की वही बद्री विशाल के पदभार ग्रहण करने पर उनका भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

बाड़मेर समाचार डायरी आज की सरकारी खबरे

बाड़मेर समाचार डायरी  आज की सरकारी खबरे 
समाज कल्याण सप्ताह एक अक्टूबर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा

बाडमेर, 30 सितम्बर। जिले में 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सप्ताह के दौरान जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।

जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि सप्ताह के दौरान 2 अक्टूबर को प्रातः 8.00 बजे अंहिसा चैराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ गांधी जी के प्रिय भजन तथा रामधुन की प्रस्तुति की जाएगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय सावलानी ने सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों कीे जानकारी देते हुए बताया कि सप्ताह के प्रथम दिन एक अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के साथ ही सप्ताह का शुभारम्भ किया जाएगा। इस दिन सामाजिक सेवाओं में योगदान प्रदान कर रहे वयोवृद्ध व्यक्तियों का सम्मान व वरिष्ठ नागरिकों की निःशुल्क चिकित्सा संबंधी जांच कराई जाएगी तथा इसी दिन पात्र वृद्धजनों के पेंशन प्रार्थना पत्र तैयार करा कर स्वीकृति जारी कराई जाएगी। उन्होने बताया कि 2 अक्टूबर को अनुसूचित जाति कल्याण दिवस के अवसर पर प्रातः 8 बजे अंहिसा चैराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर गांधी जी के प्रिय भजन तथा रामधुन की प्रस्तुति की जाएगी। इस दिन अनुसूचित जाति की बस्तियों में बिजली, पानी की सुविधाओं में तकनिकी खामियों का निराकरण किया जाएगा। तथा अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि 3 अक्टूबर का दिन अपराधी सुधार दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा। इस दिन प्रातः 11 बजे जिला कारागृह में बन्दियों की समस्याओं पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। 4 अक्टूबर को बाल दिवस पर प्रातः 10 बजे कमजोर वर्ग एवं कच्ची बस्तियों के बच्चों को रोग निरोधक टीके एवं स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य किया जाएगा। इस दिन बच्चों की स्वास्थ्य एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। साथ ही बाल गृहों/आंगनवाडी केन्द्रों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।

5 अक्टूबर को महिला कल्याण एवं बालिका दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे महिलाओं की समस्याओं पर विचार गोष्टी का आयोजन, महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ करना, भामाशाह योजनान्तर्गत महिलाओं के बैंक खाते खुलवाना तथा विभिन्न राजकीय योजनाओं से जोडना तथा बेटी बचाओं एवं बेटी पढाओं कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला अधिकारिता विभाग के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। 6 अक्टूबर को जन चेतना दिवस पर राजकीय छात्रावास सिवाना में सायं 5.30 बजे सामाजिक कुरीतियां दहेज, बाल विवाह, पर्दाप्रथा, मृत्युभोज आदि विषयों पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस दिन स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से नशामुक्ति कार्यक्रम पर गोष्ठी, रैली तथा विभिन्न माध्यमों से जनजागृति पैदा की जाएगी। उन्होने बताया कि विशेष योग्यजन कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह के समापन समारोह के दौरान 7 अक्टूबर को सायं 5.30 बजे विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग/उपकरण प्रदान करने तथा विशेष योग्नजनों के लिए प्रशिक्षण आयोजन, स्वरोजगार हेतु ऋण आवेदन पत्र एवं पेंशन आवेदन पत्र तैयार कराए जाएगे।

सांसद चैधरी की अध्यक्षता में

सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक 7 को


बाड़मेर, 30 सितम्बर। बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक 7 अक्टूबर को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा ने बताया कि उक्त बैठक में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की माह सितम्बर, 2015 तक की प्रगति समीक्षा, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी कार्यक्रम, स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना, इन्दिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, त्वरित ग्रामीण जल आपूर्ति कार्यक्रम, सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, अनुसूचित जनजाति कार्यक्रम सहित विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की जाएगी।

-0-

विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक 15 को

बाड़मेर, 30 सितम्बर। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 15 अक्टूबर को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा ने बताया कि उक्त बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं की माह सितम्बर, 2015 तक की नवीनतम वितीय एवं भौतिक प्रगति, मुख्यमंत्री बीपीएल ग्रामीण आवास योजना की वर्षवार यूसी/सीसी सूचियों की प्रगति, इन्दिरा आवास, महात्मा गांधी नरेगा योजना की प्रगति समीक्षा, सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा, सांसद/विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम/ ग्रामीण जन भागीदारी विकास योजना की प्रगति समीक्षा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

-0-

छात्रवृति हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित

बाडमेर, 30 सितम्बर। भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों को अमलगमेटेड फण्ड से वर्ष 2015-16 के लिए छात्रवृति हेतु सैनिक कल्याण विभाग जयपुर द्वारा आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर पी.एस.भाटी ने बताया कि उक्त छात्रवृति कक्षा 11 वीं से उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा के छात्र-छात्राओं को जिन्होने गत वर्ष न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो, उनके आवेदन पत्र ही स्वीकार किये जाएगें। आवेदन पत्र जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बाडमेर से निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते है। आवेदन पत्र की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर, 2015 निर्धारित की गई है।

-0-

ग्राम सभाओं का आयोाजन 2 अक्टूबर को
बाडमेर, 30 सितम्बर। वितीय वर्ष 2016-17 की वार्षिक कार्य योजना एवं श्रम बजट तैयार करने हेतु समस्त ग्राम पंचायतों में 2 अक्टूबर को ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा।

विकास अधिकारी नवलाराम चैधरी ने समस्त ग्राम सेवकों को ग्राम सभाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा जनप्रतिनिधियों एवं बीपीटी सदस्यों को ग्राम सभा में भाग लेने हेतु अवगत कराने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि बाडमेर पंचायत समिति क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों में आंगनवाडी केन्द्रों के रिक्त पदों पर चयन, सडक सुंरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत आम जन में जागरूकता तथा सामाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत पात्र व्यक्तियों का चयन एवं आवेदन पत्र तैयार करने की गतिविधियांें के संबंध में 2 अक्टूबर को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में आयोजित की जाने वाली सामाजिक अंकेक्षण की ग्राम सभा भी अब 2 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

-0-

-3-

सडक सुरक्षा सघन चैकिंग अभियान

54 वाहनों के चालान, 33500 रूपये का जुर्माना


बाडमेर, 30 सितम्बर। परिवहन विभाग बाडमेर एवं बालोतरा द्वारा सडक सुरक्षा सघन चैकिंग अभियान के तहत मंगलवार को कुल 54 वाहनों के चालान किये गये है।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी. मेघानी ने बताया कि परिवहन विभाग बाडमेर द्वारा मंगलवार को कुल 27 चालान तथा कुल 17 वाहन सीज किए गए है। साथ ही बकाया टैक्स, पैनल्टी राशि 110500 रूपये तथा जुर्माना राशि 33500 रूपये की वसूली की गई है। इसी प्रकार परिवहन विभाग बालोतरा द्वारा 27 मंगलवार को 27 चालान तथा कुल 10 वाहन सीज किए गए है। उक्त चालान बिना हेलमेट, बिना पंजीयन, बिना ड्राईविंग लाइसेन्स, बिना सीट बैल्ट, क्षमता से अधिक सवारिया ढोने व क्षमता से अधिक भार ढोने के कारण बनाये गये है। 4 वाहन चालकों के लाइसेन्स निलम्बन की कार्यवाही की गई है। इसके अतिरिक्त कैयर्न कम्पनी के सहयोग से 54 वाहनों पर रेट्रो रिफलेक्टिव टेप लगाई गई है।

उन्होने बताया कि प्राईवेट बस स्टेण्ड बालाजी फार्म पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सहयोग से लगाए गए केम्प में जिला परिवहन अधिकारी बाडमेर डी.डी. मेघानी व परिवहन निरीक्षक रमेश दर्जी द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इसी प्रकार जिला परिवहन अधिकारी बालोतरा अचलाराम द्वारा पंचायत समिति बालोतरा तथ परिवहन निरीक्षक हनुमानराम गोदारा द्वारा पंचायत समिति कल्याणपुर में यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

-0-

जैसलमेर फतेहगढ में हुई पांच लाख रूपये चोरी का पर्दाफाश,आरोपी रघुवीरसिह गिरफतार



जैसलमेर फतेहगढ में हुई पांच लाख रूपये चोरी का पर्दाफाश,आरोपी रघुवीरसिह गिरफतार



पुलिस टीम द्वारा कड़ी से कड़ी मिलाकर आरोपी को किया गिरफतार


जैसलमेर  उदयराज पुत्र श्री ताराचन्द जाति महेश्वरी निवासी भगतो की गली कैलाश सरोहर होटल के पीछे बाड़मेर ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 31.07.2015 की रात्रि में फतेहगढ में जोगराज सेठ की दूकान के आगे मेरे सिरहाने 5 लाख रूपयो से भरा थैला रखकर सोया हुआ था रात्रि में अज्ञात चोर मेरा थैला व मोबाईल चोरी कर ले गये। जिस पुलिस थाना सांगड में चोरी का मुकदमा दर्ज कर जाॅच प्रारम्भ की गई।

दौराने जाॅच, जाॅच अधिकारी द्वारा अज्ञात चोरों की तलाश पुलिस थाना सांगड एवं जिले के अन्य थाना क्षेत्र में की जाकर मुखबीर तैनात किये गये। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड सुमेरसिह के नेतृत्व में एक विशेष टीम हैड कानि0 निम्बसिंह कानि0 आसुराम, शकूरखान एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय की डीसीआरबी शाखा से मुकेश बीरा को गठित की गई। टीम द्वारा लगातार रात-दिन कार्यवाही करते हुए कडी से कडी मिलाते हुए उक्त मामले का पर्दाफाश करते हुए चोरी के आरोपी रघुवीरसिंह पुत्र श्री चन्दनसिह जाति राजपूत निवासी उगेरी पुलिस थाना गिराब जिला बाड़मेर को दस्तयाब कर पुछताछ की गई तो उक्त चोरी को अंजाम देना स्वीकार किया जिस पर आरोपी रघुवीरसिह को गिरफतार कर अनुसंधान जारी है।

इस माह में जिला पुलिस की चोरों के खिलाफ दूसरी बडी कार्यवाही है। इससे पूर्व पुलिस थाना कोतवाली की विशेष टीम द्वारा गाॅव चांधन में हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की थी।

नेशनल आयरन प्लस इनेशियेटिव (NIPI) कार्यक्रम का सुभारम्भ 2 अक्टूम्बर को :- डॉ बिस्ट

नेशनल आयरन प्लस इनेशियेटिव (NIPI) कार्यक्रम का सुभारम्भ 2 अक्टूम्बर
2015 को :- डॉ बिस्ट



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने
बताया की एनिमिया बच्चो एवं किशोरियों के मध्य गंभीर समस्या है, यह उनके
शारीरिक व सामाजिक जीवन को प्रभावित करता है | एनीमिया नियन्त्रण के लिए
भारत सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नेशनल आयरन प्लस
इनेशियेटिव (NIPI) कार्यक्रम के माध्यम से 6 माह से 60 माह के बच्चो को
आईएफए सिरप एवं कक्षा एक से पांचवी तक के पढने वाले बच्चो को आयरन गुलाबी
टेबलेट द्वारा आयरन फोलिक एसिड को अनुपूरण के रूप में दिया जायेगा | डॉ
बिस्ट ने बताया की नेशनल आयरन प्लस इनेशियेटिव (निपी) कार्यक्रम का
सुभारम्भ 02 अक्टूम्बर 15 किया जायेगा | जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य
अधिकारी ने बताया की कक्षा पहली से पांचवी तक पढ़ने वाले छात्र एवं
छात्राओ को विफ्स जुनियर जो की गुलाबी रंग में है, अध्यापक की निगरानी
में सप्ताह में एक बार सोमवार को भोजन पश्यात खिलायी जावे और जो छात्र
छात्राए वंचित रह जाये उन्हें अगले दिन खिलायी जायेगी | आरसीएचओ ने बताया
की आयरन के खुराक से किसी प्रकार के विपरीत प्रभाव नहीं होते है फिर भी
कभी-कभी जी मिचलना, उल्टी जेसा महसूस होना पेट दर्द इत्यादि जेसे प्रभाव
देखे जा सकते है, आगनवाडी केन्द्र पर बच्चे में दुस्प्रभाव का पता लगाने
के लिए बच्चे को खुराक देने के पश्चात आधे घंटे तक रोका जाये | इस योजना
में चिकित्सा, शिक्षा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग का सयुक्त दायित्व
रहेगा, अत: चिकित्सा विभाग से जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी,
शिक्षा विभाग से जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक), आईसीडीएस विभाग से
उपनिदेशक इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे | आरसीएचओ ने बताया की
कार्यक्रम में एएनएम स्वास्थ्य व स्कुल प्रणाली के बिच मध्यस्थता करेंगी
साथ ही कार्यक्रम की क्रियान्व्ती सुनिश्चित करेगी | एएनएम अपने
कार्यक्षेत्र के सभी स्कुलो व आगनवाडी केन्द्रों के लिए भ्रमण चार्ट व
माइक्रो प्लान बनाएगी व पीएचसी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी के साथ साँझा
करेगी, कार्यक्षेत्र के तहत सभी स्कुलो व आंगनवाडी केन्द्रों में विफ्स
नीली गोली व एल्बेनडाजोल टेबलेट की उपलब्धता सुनिचित करेगी | जिला आशा
समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की कार्यक्रम तहत आशा के द्वारा 6 माह से 60
माह के बच्चो को आयरन फोलिक एसिड सिरफ की खुराक सप्ताह में डॉ दिन सोमवार
एवं गुरुवार को डी जाएगी, कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए आशा
द्वारा पूर्व में मैक्रोप्लन तेयार किया जायेगा एवं जो अतिकुपोसित बच्चे
है उन्हें आयरन फोलिक एसिड सिरफ नही दी जायेगी | भाटी ने बताया की आशा के
द्वारा तेयार सूची में से 80% बच्चो का लक्ष्य पूरा करने पर 100 रू.
इन्सेन्टिव के तोर पर मासिक दिया जायेगा | भाटी ने बताया की विधालयो के
द्वारा रिपोर्टिंग विफ्स फोर्मेट में ही कक्षा 1 से 5 लिखते हुये की जानी
है, आगनवाडी केन्द्र पर आयरन फोलिक एसिड सिरफ की दी हुई खुराक की रिपोर्ट
प्रपत्र में आशा द्वारा की जानी है | समस्त जगह से रिपोर्ट ब्लोक स्तर पर
संकलित कर प्रति माह जिला स्तर पर भिजवाया जायेगा उसके पश्चात जिले की
रिपोर्ट राज्य स्तर पर भेजी जायेगी |

लापरवाह कार्मिकांे के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश



लापरवाह कार्मिकांे के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश
-मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने ग्रामीण विकास योजनाआंे की वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए समीक्षा करते हुए आवष्यक दिषा-निर्देश दिए।

बाड़मेर, 30 सितंबर। ग्रामीण विकास योजनाआंे की बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने समीक्षा करते हुए विकास अधिकारियांे को लापरवाही बरतने वाले ग्रामसेवकांे के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्हांेने इंदिरा आवास योजना की वर्ष 2015-16 की स्वीकृतियां आगामी सात दिनांे मंे अनिवार्य रूप से जारी करने के निर्देष दिए।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा ने बाड़मेर जिले मंे चल रही ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षा करते हुए विकास अधिकारियांे को इंदिरा आवास योजना का विगत वर्षाें का बकाया भुगतान सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्हांेने स्वच्छ भारत मिषन की धीमी प्रगति पर कड़ा रोष जताते हुए विकास अधिकारियांे को प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देष दिए। उन्हांेने कहा कि ग्रामीण विकास योजनाआंे के क्रियान्वयन मंे लापरवाही बरतने वाले कार्मिकांे के खिलाफ कार्यवाही की जाए। उन्हांेने गुरूवार को समस्त विकास अधिकारियों को अपने मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से रहने के निर्देष दिए।

वीडियो कांफ्रेसिंग मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने महात्मा गांधी नरेगा योजना की समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्यांे से कम मानव दिवस सृजन करने एवं श्रमिकांे को समय पर भुगतान नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इसके लिए संबंधित अधिकारी व्यक्तिषः जिम्मेदार होंगे। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार की मंषा के अनुरूप महात्मा गांधी नरेगा योजना का क्रियान्वयन सुनिष्चित करवाते हुए अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाएं। उन्हांेने श्रम बजट के अनुरूप मानव दिवस सृजित करने एवं मांग के अनुसार श्रमिकांे को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बाड़मेर सामाजिक अंकेक्षण मंे पारदर्षिता बरतेंः बिरड़ा



बाड़मेर सामाजिक अंकेक्षण मंे पारदर्षिता बरतेंः बिरड़ा
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बुधवार को सामाजिक अंकेक्षण के लिए ब्लाक संसाधन व्यक्तियांे का प्रषिक्षण आयोजित हुआ। प्रषिक्षण मंे सामाजिक अंकेक्षण संबंधित प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई।

बाड़मेर, 30 सितंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत होने वाले सामाजिक अंकेक्षण मंे पारदर्षिता बरती जाए। ताकि आमजन को नरेगा योजना के तहत निर्मित स्थाई संपतियांे पर हुए व्यय, उपयोगिता एवं लाभार्थियांे के बारे मंे जानकारी मिल सके। मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा ने यह बात जिला परिषद सभागार मंे ब्लाक संसाधन व्यक्तियांे के प्रषिक्षण के दौरान कही।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिरड़ा ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की लेखा परीक्षा नियम-2011 के प्रावधानांे के तहत दो अक्टूबर से सामाजिक अंकेक्षण कराया जाना है। इसमंे ब्लाक संसाधन व्यक्तियांे को महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी है। सामाजिक अंकेक्षण प्रत्येक वित्तीय वर्ष मंे छह माह के अंतराल पर कराए जाने का प्रावधान है। उन्हांेने कहा कि सामाजिक लेखा परीक्षा रिपोर्ट को ग्रामसभा मंे आवष्यक रूप से पढ़कर सुनाया जाए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेष कुमार दाधीच ने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण के जरिए पारदर्षिता एवं जबावदेही सुनिष्चित की जानी है। इसके तहत इसमें मस्टररोल, वाउचर, माप पुस्तिकाएं, स्वीकृति आदेष तथा अन्य प्रकार के विभिन्न दस्तावेज ग्राम सभा मंे आमजन देख सकते है। साथ ही प्रत्येक कार्याें के मस्टररोल की प्रतियां भी निर्धारित फीस जमा करवाकर ग्राम पंचायत अथवा पंचायत समिति कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। उन्हांेने कहा कि ब्लाक संसाधन व्यक्ति उनको दिए गए निर्देषांे की पालना करवाते हुए सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया को संपादित करवाएं। प्रषिक्षण के दौरान परियोजना अधिकाकारी लेखा मंगलाराम विष्नोई एवं लेखा सहायक हितेष मून्दड़ा ने सामाजिक अंकेक्षण को लेकर महालेखाकार अंकेक्षण की रिपोर्ट के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।

अधिषाषी अभियंता बाबूलाल सेठिया ने प्रतिभागियांे को महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कराए जाने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यो के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने सामाजिक अंकेक्षण के क्रियान्वयन के लिए भरे जाने वाले 15 प्रपत्रांे की उपयोगिता, वाल पेटिंग पर दर्षाई गई श्रमिकांे एवं सामग्री की सूचना के बारे मंे बताया। इस दौरान प्रतिभागियांे के साथ संवाद करते हुए उनकी षंकाआंे का समाधान किया गया। इससे पहले एमआईएस मैनेजर नेतसिंह ने एमआईएस फीडिंग एवं नरेगा संबंधित समस्त सूचनाएं आन लाइन होने के बारे मंे जानकारी दी। इसके अलावा पावर पोइंट प्रजेन्टेषन के जरिए सामाजिक अंकेक्षण के विविध पहलूआंे, सामाजिक अंकेक्षण नियम 2011 की जानकारी देने के साथ सामाजिक अंकेक्षण संबंधित फिल्म अरेरिया का प्रदर्षन किया गया। ब्लाक संसाधन व्यक्तियांे के प्रषिक्षण मंे जिले भर के प्रतिभागियांे ने भाग लिया।

ग्रामीण विकास कार्याें का भौतिक सत्यापन 2 से

बाड़मेर, 30 सितंबर। बाड़मेर जिले की ग्राम पंचायतों में दो अक्टूबर से महात्मा गांधी नरेगा, इंदिरा आवास योजना, बीएडीपी जलग्रहण योजना के तहत एक अक्टूबर, 2014 से 31 मार्च, 2015 तक हुए ग्रामीण विकास कार्यों की गुणवत्ता निर्धारण मूल्यांकन भौतिक सत्यापन का कार्य किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में यह कार्य चार चरणों में होगा। सोशल ऑडिटिंग अभियान के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। पूरे अभियान की मोनेटरिंग जिला परिषद स्तर से होगी। सभी ग्राम पंचायत में ब्लॉक संसाधन व्यक्ति एवं पांच ग्राम संसाधन व्यक्ति सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया को संपन्न करवाएंगे।




बेरोजगार युवाआंे को मिलेगा प्रषिक्षण

बाड़मेर, 30 सितंबर। कौषल विकास प्रषिक्षण कार्यक्रम के तहत बेरोजगार युवाआंे को विभिन्न टेªडस मंे रोजगार के लिए प्रषिक्षण दिलाया जाएगा।

कौषल विकास प्रषिक्षण कार्यक्रम के ब्रांड एम्बेसेडर एवं सामाजिक कार्यकर्ता आदिल भाई ने बताया कि कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में 18 से 35 वर्ष की आयु के बेरोजगार युवाओं को कंपयूटर,मोबाइल रिपेरिंग,आॅटो रिपेरिंग के अलावा विभिन्न प्रकार के ट्रेडस मंे प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के लिए बाड़मेर जिले के युवा अपने विवरण के साथ कौशल विकास कार्यालय एवं महिला मंडल बाडमेर आगेार कार्यालय में अपना नाम दर्ज करवा सकते है।