बुधवार, 30 सितंबर 2015

बीएसएफ का ट्रक पलटा, सात जवान घायल



सूरतगढ़. नेशनल हाइवे स्थित श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास श्रीनगर से जैसलमेर जा रहा बीएसएफ का एक ट्रक सामने से आ रही ट्वेरा गाड़ी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे ट्रक में सवार सात जवान घायल हो गए। जिन्हें अन्य वाहन से सूरतगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल चार जवानों को श्रीगंगानगर रेफर किया। जबकि तीन जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

घटनाक्रम के अनुसार श्रीनगर स्थित बीएसएफ की 59 रेजीमेंट के जवानों को लेकर ट्रक बुधवार को जैसलमेर जा रहा था। बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे नेशनल हाइवे स्थित श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास सामने से आ रही ट्वेरा गाड़ी को बचाने के चक्कर में बीएसएफ का ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। इनके साथ चल रहे बीएसएफ के अन्य ट्रक से जवान उतरे और घायलों को सूरतगढ़ के राजकीय चिकित्सालय लेकर आए। गंभीर रूप से घायल बीएसएफ के जवान शिवकुमार (40) पुत्र शोभाराम, अनिरुद्ध(43) पुत्र उम्मेश्वर सिंह, सुरेश(43) पुत्र सत्यनारायण शर्मा, नरेन्द्र(26) पुत्र दयाराम को श्रीगंगानगर रेफर किया। जबकि बीएसएफ जवान बसंत ठाकुर(45) पुत्र रामसिवाल ठाकुर, सुरजीत(45) पुत्र हंसराज, जैड तोपनो(48) पुत्र मारकू शाह को प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें