कनिष्ठ लेखाकार परीक्षा में ब्लुटूथ से नकल करवाने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
जयपुर आरपीएसी की और से आयोजित कनिष्ठ लेखाकार परीक्षा 2015 एंव तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा 2013 में ब्लुटूथ से नकल के मामले में एसओजी को बडी सफलता मिली है । एसओजी ने मामले में लिप्त गुढामालानी मोड्युल गिरोह के पांच सद्स्यों को गिरफ्तार किया है ।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस और एसओजी आलोक त्रिपाठी ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 2-8-2015 को आयोजित कनिष्ठ लेखाकार एंव तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा 2013 में ब्लुटूथ द्वारा नकल करवाने वाले गुढामालानी मोड्युल गिरोह के महत्वपुर्ण सदस्य निलंबित तृतीय श्रेणी अध्यापक जगदीश जाणी सहित पांच को गिरफ्तार किया है ।
आलोक त्रिपाठी ने बताया कि निलंबित तृतीय श्रेणी अध्यापक जगदीश को प्रकरण में अनुसंधान अधिकारी विद्याधर सिंह डुडी उप अधिक्षक पुलिस एसओजी द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।
इसके साथ ही अन्य आरोपियों में घमाराम पुत्र पुना राम , निवासी मालवाडा पुलिस थाना, चितलवाना, सांचौर, जिला जालौर,
रामनिवास गोदारा पुत्र भैराराम निवासी भादरूणा पुलिस थाना झाब जिला जालौर,
मनोहर लाल पुत्र रुपाराम निवासी कारोला थाना जिला जालौर,
हरिराम पुत्र गोरधन राम निवासी बूल, पुलिस थाना धोरीमन्ना, जिला बाड़मेर शामिल है ।
सभी गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है । प्रकरण में एसओजी द्वारा अब तक 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुके है ।
जयपुर आरपीएसी की और से आयोजित कनिष्ठ लेखाकार परीक्षा 2015 एंव तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा 2013 में ब्लुटूथ से नकल के मामले में एसओजी को बडी सफलता मिली है । एसओजी ने मामले में लिप्त गुढामालानी मोड्युल गिरोह के पांच सद्स्यों को गिरफ्तार किया है ।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस और एसओजी आलोक त्रिपाठी ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 2-8-2015 को आयोजित कनिष्ठ लेखाकार एंव तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा 2013 में ब्लुटूथ द्वारा नकल करवाने वाले गुढामालानी मोड्युल गिरोह के महत्वपुर्ण सदस्य निलंबित तृतीय श्रेणी अध्यापक जगदीश जाणी सहित पांच को गिरफ्तार किया है ।
आलोक त्रिपाठी ने बताया कि निलंबित तृतीय श्रेणी अध्यापक जगदीश को प्रकरण में अनुसंधान अधिकारी विद्याधर सिंह डुडी उप अधिक्षक पुलिस एसओजी द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।
इसके साथ ही अन्य आरोपियों में घमाराम पुत्र पुना राम , निवासी मालवाडा पुलिस थाना, चितलवाना, सांचौर, जिला जालौर,
रामनिवास गोदारा पुत्र भैराराम निवासी भादरूणा पुलिस थाना झाब जिला जालौर,
मनोहर लाल पुत्र रुपाराम निवासी कारोला थाना जिला जालौर,
हरिराम पुत्र गोरधन राम निवासी बूल, पुलिस थाना धोरीमन्ना, जिला बाड़मेर शामिल है ।
सभी गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है । प्रकरण में एसओजी द्वारा अब तक 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुके है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें