बुधवार, 30 सितंबर 2015

जालोर डायरी जिले के ताज़ा सरकारी समाचार

जालोर डायरी जिले के ताज़ा सरकारी समाचार 
लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारियों को प्रस्तुत की जा सकेगी शिकायतें
जालोर 30 सितम्बर - जिला मुख्यालय पर 6 अक्टूम्बर को कलेक्ट्रेट सभागार में लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारियों द्वारा लोक सेवक के विरूद्ध जन साधारण से शिकायतें प्राप्त की जायेगी।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले का कोई भी व्यक्ति लोक सेवक के विरूद्ध लोकायुक्त अधिनियम के अधीन अपनी शिकायत निर्धारित प्रारूप में 6 अक्टूम्बर को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 10 बजे से प्रातः 11 बजे तक प्रस्तुत कर सकेगें। शिकायत पर पचास पैसे का कोर्ट फीस स्टाम्प चस्पा करना होगा व शिकायत के समर्थन में नाॅन ज्यूडिशियल स्टाम्प पर तस्दीकशुदा शपथ पत्रा प्रस्तुत करना आवश्यक हैं।

---000---

2 अक्टूम्बर को 70 ग्राम पंचायतों में होगें ग्राम सभाओं के आयोजन
जालोर 30 सितम्बर - जिले में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के तहत 70 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन अब 1 अक्टूम्बर के स्थान पर 2 अक्टूम्बर को किया जायेगा ।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत आयोजित होने वाले सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई हैं तथा इनके पर्यवेक्षण के लिए राज्य सरकार द्वारा जिला परिषद के परियोजना अधिकारी (वित्त एवं लेखा) चम्पालाल जीनगर को राज्य स्तरीय पर्यवेक्षण नियुक्त किया गया हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 1 अक्टूम्बर, 2014 से 31 मार्च, 2015 तक के पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रगतिरत समस्त कार्यो एवं इन्दिरा आवासों के समस्त कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण कार्य सम्पादन के लिए जिला स्तर एवं ब्लाॅक स्तर पर गठित दलों द्वारा प्रथम चरण में जालोर पंचायत समिति मे गोदन, सामूजा, देवकी, भागली सिंधलान, रेवत, देसू व लेटा में, सायला पंचायत समिति में ओटवाला, तुरा, रेवतडा, उनडी, आसाणा, तालियाणा, भूण्डवा, चैराऊ, थलवाड व पोषाणा में, रानीवाडा पंचायत समिति में रानीवाडा कलां, जाखडी, बडगांव, करडा, धानोल, सिलसान, वणधर व रानीवाडा खुर्द मंे, चितलवाना पंचायत समिति मे सिवाडा, रणोदर, निम्बाऊ, झाब, चितलवाना, हाडेचा, हेमागुडा व जानवी में, आहोर पंचायत समिति में गुडा बालोतान, पावटा, सेदरिया बालोतान, हरजी, डोडियाली, उम्मेदपुरा, अगवरी, चरली, कवराडा, बिठुडा व दयालपुरा में, सांचैर पंचायत समिति में डबाल, बावरला, बिछावाडी, सरवाना, दांतीयां, अचलपुर, गोलासन, कोड व भडवल में, भीनमाल पंचायत समिति में रंगाला, सेवडी, भालनी, बोरटा, भागलसेफ्टा, वाडाभाडवी, कोरा, जैरण व चैनपुरा में तथा जसवन्तपुरा पंचायत समिति में गजापुरा, जसवन्तपुरा, डोरडा, दांतलावास, राजीकावास, खानपुर, भरूडी व मुडतरासिली कुल 70 ग्राम पंचायतों में रिकार्ड की जांच की जायेगी।

उन्होंने बताया कि दलों द्वारा चार दिन में रिकार्ड का भौतिक सत्यापन कर 2 अक्टूम्बर को आवंटित ग्राम पंचायतों के अनुसार ग्राम सभा में अंकेक्षण कार्य किया जाकर अंकेक्षण रिकार्ड को प्रपत्रा-8 मंे भरकर ग्राम सभा में ग्रामवासियों की उपस्थिति में पढकर सुनाया जायेगा तथा प्रपत्रा-9 में ग्राम सेवक द्वारा सामाजिक अंकेक्षण कार्यवाही का विवरण दर्ज किया जायेगा एवं प्रपत्रा-10 मंे ग्राम प्रभारी अधिकारी रिकार्ड तैयार कर सूचना जिला स्तर पर उपलब्ध करवायेंगे।

सामाजिक अंकेक्षण के नोडल अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने बताया कि जिला स्तर से समय पर रिकार्ड उपलब्ध करवाने के लिए ग्राम सेवकों, रोजगार सहायकों एवं कनिष्ठ लिपिकों सहित कार्यकारी विभागों को पाबन्द किया गया हैं।

---000---

गांधी जयन्ति पर शुष्क दिवस की पालना सुनिश्चित करें

जालोर 30 सितम्बर - आबकारी विभाग ने 2 अक्टूम्बर को गांधी जयन्ति को शुष्क दिवस पर जिले मे मदिरा, डोडा पोस्त एवं भांग की समस्त दुकाने बन्द रखने के लिए निर्देश जारी किये है ।

आबकारी विभाग जोधपुर के अतिरिक्त आयुक्त द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राज्य सरकार द्वारा घोषित शुष्क दिवसों के तहत 2 अक्टूम्बर को गांधी जयन्ति पर शराब, डोडा पोस्त एवं भांग का क्रय विक्रय नही किये जाने के लिए जिले के सभी आबकारी अधिकारियों तथा आबकारी निरोधक दल को सूखा दिवस की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिये हैं तथा उनके अधीनस्थ कार्यरत आबकारी निरीक्षको, प्रहराधिकारियों, जमादारांे व सिपाहियो को आवश्यक व्यवस्थाओं की सुनिश्चितता के लिए पाबन्द किया है ।

उन्होने आबकारी विभाग के अनुज्ञाधारियो को निर्देशित किया हैं वे अपनी समस्त दुकाने व गोदाम आदि बन्द रखेंगे यदि कही पर दुकान खुली पायी गई तो अनुज्ञा-पत्रा की शर्तो की अवहेलना मानते हुए उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

---000---

आहोर की वेडिया ग्राम पंचायत खुले में शौच से मुक्त
जालोर 30 सितम्बर -जिले की आहोर पंचायत समिति की वेडिया ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया हैं।

जिला परिषद के पंचायत प्रसार अधिकारी अनिल कुमार व्यास ने बताया कि आहोर पंचायत समिति की वेडिया ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया हैं । वेडिया व सांगाडी में सभी घरों में शौचालय बन गए हैं तथा शेष पन्द्रह घरों मंे भी शौचालय निर्माण का कार्य प्रगति पर हैं। जिला स्तर पर गठित दल द्वारा बुधवार को प्रातः 5.30 बजे वेडिया ग्राम पंचायत के ग्राम वेडिया ढाणी, सांगाडी व वेडिया का सघन पर्यवेक्षण किया गया । पांच सदस्य निरीक्षण दल में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डाॅ. दरगाराम, पंचायत प्रसार अधिकारी हंजाराम टेलर, कनिष्ठ तकनीकी सहायक सोमप्रसाद माथुर, देबावास ग्राम पंचायत के सरपंच किशोर कुमार एवं मीडियाकर्मी राजु जाणी शामिल थे। दल द्वारा तीन भागों में 85 घरों मंे शौचालय निर्माण एवं शौचालय के नियमित उपयोग के बारे में जांच की गई। जांच दल द्वारा वेडिया ढाणी में मेघवालों का वास, भीलों का वास, सरगरों का वास में निर्मित शौचालयों की गुणवत्ता की जांच की गई तथा बस्ती में उपस्थित महिलाओं से खुले में शौच मुक्ति पर जानकारी प्राप्त की गई। दल द्वारा ग्राम की विभिन्न गलियों यथा रेबारियों का वास, चैधरियों का वास, आम चैहटा व सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया गया।

वार्ड पंच हरिराम ने बताया कि सरपंच गुलाबसिंह के नेतृत्व में ग्राम में सभी वार्ड पंचों द्वारा खुले में शौच मुक्ति के लिए ग्रामीणों को निरन्तर प्रोत्साहित किया जा रहा हैं तथा ग्राम के स्कूली छात्रा व निगरानी कमेटियों द्वारा किये गये कार्यो के फलस्वरूप वेडिया गं्राम पंचायत में खुले में शौच से मुक्त हो पाई।

---000---

सीनियर सिटीजन दिवस पर होगा समारोह का आयोजन
जालोर 30 सितम्बर - जालोर नगरपरिषद व जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में 1 अक्टूम्बर को सीनियर सिटीजन दिवस के अवसर पर स्नेह मिलन व सीनियर सिटीजन सार्वजनिक वाचनालय का लोकार्पण समारोह का आयोजन किया जायेगा।

कार्यक्रम संयोजक ईश्वरलाल शर्मा ने बताया कि 1 अक्टूम्बर को सीनियर सिटीजन दिवस-2015 के अवसर पर स्थानीय शिवाजी नगर में श्री राजेन्द्र सूरि धापूबाई फूलचंदजी बोहरा स्मृति कुुंज में सांयकाल 4.30 बजे स्नेह मिलन व सीनियर सिटीजन सार्वजनिक वाचनालय का लोकार्पण समारोह आयोजित किया जायेगा। समारोह मंे मुख्य अतिथि जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, अध्यक्ष जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ कर सलाहकार व समाजसेवी भंवरलाल चोपडा व जालोर नगरपरिषद के सभापति भंवरलाल माली उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि समारोह स्थल पर एलोपैथी, आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा दोपहर 3.30 बजे से दोपहर 4.30 बजे तक वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरण किया जायेगा।

---000---

जालोर जिले के 2 वृद्वजनों का होगा राज्य स्तरीय समारोह में सम्मान
जालोर 30 सितम्बर - अन्तर्राष्ट्रीय वृद्व दिवस पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में जालोर जिले के वयोवृद्व गणपतसिंह राव एवं लालदास राकेश का सम्मान किया जायेगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि एक अक्टूम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्व दिवस पर विभाग द्वारा जयपुर के ओटीएस सभागार में प्रातः 9.30 बजे आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में जालोर जिले के दो वृद्वजनों का सम्मान किया जायेगा जिसमें जालोर के वरिष्ठ साहित्यकार लालदास राकेश व चितलवाना के राव गणपतसिंह को सम्मानित किया जायेगा।

----000---

सहायक जन सम्पर्क अधिकारी चारण ने पदभार संभाला
जालोर 30 सितम्बर - जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय में बुधवार को बद्री विशाल चारण ने सहायक जन सम्पर्क अधिकारी का पदभार संभाला वही पूर्व सहायक जन सम्पर्क अधिकारी संतोष कुमार प्रजापति को आयोजित समारोह में भाव भीनी विदाई दी गई।

जन सम्पर्क कार्यालय में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया कर्मियों द्वारा बुधवार को आयोजित समारोह में पूर्व सहायक जन सम्पर्क अधिकारी संतोष कुमार प्रजापति को समारोह पूर्व विदाई दी गई जिसमें जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल एवं रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल, रानीवाडा प्रधान श्रीमती रमिला मेघवाल तथा मीडिया कर्मियों ने प्रजापति को माल्यार्पण कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की वही बद्री विशाल के पदभार ग्रहण करने पर उनका भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें