बुधवार, 30 सितंबर 2015

नेशनल आयरन प्लस इनेशियेटिव (NIPI) कार्यक्रम का सुभारम्भ 2 अक्टूम्बर को :- डॉ बिस्ट

नेशनल आयरन प्लस इनेशियेटिव (NIPI) कार्यक्रम का सुभारम्भ 2 अक्टूम्बर
2015 को :- डॉ बिस्ट



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने
बताया की एनिमिया बच्चो एवं किशोरियों के मध्य गंभीर समस्या है, यह उनके
शारीरिक व सामाजिक जीवन को प्रभावित करता है | एनीमिया नियन्त्रण के लिए
भारत सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नेशनल आयरन प्लस
इनेशियेटिव (NIPI) कार्यक्रम के माध्यम से 6 माह से 60 माह के बच्चो को
आईएफए सिरप एवं कक्षा एक से पांचवी तक के पढने वाले बच्चो को आयरन गुलाबी
टेबलेट द्वारा आयरन फोलिक एसिड को अनुपूरण के रूप में दिया जायेगा | डॉ
बिस्ट ने बताया की नेशनल आयरन प्लस इनेशियेटिव (निपी) कार्यक्रम का
सुभारम्भ 02 अक्टूम्बर 15 किया जायेगा | जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य
अधिकारी ने बताया की कक्षा पहली से पांचवी तक पढ़ने वाले छात्र एवं
छात्राओ को विफ्स जुनियर जो की गुलाबी रंग में है, अध्यापक की निगरानी
में सप्ताह में एक बार सोमवार को भोजन पश्यात खिलायी जावे और जो छात्र
छात्राए वंचित रह जाये उन्हें अगले दिन खिलायी जायेगी | आरसीएचओ ने बताया
की आयरन के खुराक से किसी प्रकार के विपरीत प्रभाव नहीं होते है फिर भी
कभी-कभी जी मिचलना, उल्टी जेसा महसूस होना पेट दर्द इत्यादि जेसे प्रभाव
देखे जा सकते है, आगनवाडी केन्द्र पर बच्चे में दुस्प्रभाव का पता लगाने
के लिए बच्चे को खुराक देने के पश्चात आधे घंटे तक रोका जाये | इस योजना
में चिकित्सा, शिक्षा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग का सयुक्त दायित्व
रहेगा, अत: चिकित्सा विभाग से जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी,
शिक्षा विभाग से जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक), आईसीडीएस विभाग से
उपनिदेशक इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे | आरसीएचओ ने बताया की
कार्यक्रम में एएनएम स्वास्थ्य व स्कुल प्रणाली के बिच मध्यस्थता करेंगी
साथ ही कार्यक्रम की क्रियान्व्ती सुनिश्चित करेगी | एएनएम अपने
कार्यक्षेत्र के सभी स्कुलो व आगनवाडी केन्द्रों के लिए भ्रमण चार्ट व
माइक्रो प्लान बनाएगी व पीएचसी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी के साथ साँझा
करेगी, कार्यक्षेत्र के तहत सभी स्कुलो व आंगनवाडी केन्द्रों में विफ्स
नीली गोली व एल्बेनडाजोल टेबलेट की उपलब्धता सुनिचित करेगी | जिला आशा
समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की कार्यक्रम तहत आशा के द्वारा 6 माह से 60
माह के बच्चो को आयरन फोलिक एसिड सिरफ की खुराक सप्ताह में डॉ दिन सोमवार
एवं गुरुवार को डी जाएगी, कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए आशा
द्वारा पूर्व में मैक्रोप्लन तेयार किया जायेगा एवं जो अतिकुपोसित बच्चे
है उन्हें आयरन फोलिक एसिड सिरफ नही दी जायेगी | भाटी ने बताया की आशा के
द्वारा तेयार सूची में से 80% बच्चो का लक्ष्य पूरा करने पर 100 रू.
इन्सेन्टिव के तोर पर मासिक दिया जायेगा | भाटी ने बताया की विधालयो के
द्वारा रिपोर्टिंग विफ्स फोर्मेट में ही कक्षा 1 से 5 लिखते हुये की जानी
है, आगनवाडी केन्द्र पर आयरन फोलिक एसिड सिरफ की दी हुई खुराक की रिपोर्ट
प्रपत्र में आशा द्वारा की जानी है | समस्त जगह से रिपोर्ट ब्लोक स्तर पर
संकलित कर प्रति माह जिला स्तर पर भिजवाया जायेगा उसके पश्चात जिले की
रिपोर्ट राज्य स्तर पर भेजी जायेगी |

लापरवाह कार्मिकांे के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश



लापरवाह कार्मिकांे के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश
-मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने ग्रामीण विकास योजनाआंे की वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए समीक्षा करते हुए आवष्यक दिषा-निर्देश दिए।

बाड़मेर, 30 सितंबर। ग्रामीण विकास योजनाआंे की बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने समीक्षा करते हुए विकास अधिकारियांे को लापरवाही बरतने वाले ग्रामसेवकांे के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्हांेने इंदिरा आवास योजना की वर्ष 2015-16 की स्वीकृतियां आगामी सात दिनांे मंे अनिवार्य रूप से जारी करने के निर्देष दिए।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा ने बाड़मेर जिले मंे चल रही ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षा करते हुए विकास अधिकारियांे को इंदिरा आवास योजना का विगत वर्षाें का बकाया भुगतान सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्हांेने स्वच्छ भारत मिषन की धीमी प्रगति पर कड़ा रोष जताते हुए विकास अधिकारियांे को प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देष दिए। उन्हांेने कहा कि ग्रामीण विकास योजनाआंे के क्रियान्वयन मंे लापरवाही बरतने वाले कार्मिकांे के खिलाफ कार्यवाही की जाए। उन्हांेने गुरूवार को समस्त विकास अधिकारियों को अपने मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से रहने के निर्देष दिए।

वीडियो कांफ्रेसिंग मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने महात्मा गांधी नरेगा योजना की समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्यांे से कम मानव दिवस सृजन करने एवं श्रमिकांे को समय पर भुगतान नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इसके लिए संबंधित अधिकारी व्यक्तिषः जिम्मेदार होंगे। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार की मंषा के अनुरूप महात्मा गांधी नरेगा योजना का क्रियान्वयन सुनिष्चित करवाते हुए अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाएं। उन्हांेने श्रम बजट के अनुरूप मानव दिवस सृजित करने एवं मांग के अनुसार श्रमिकांे को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बाड़मेर सामाजिक अंकेक्षण मंे पारदर्षिता बरतेंः बिरड़ा



बाड़मेर सामाजिक अंकेक्षण मंे पारदर्षिता बरतेंः बिरड़ा
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बुधवार को सामाजिक अंकेक्षण के लिए ब्लाक संसाधन व्यक्तियांे का प्रषिक्षण आयोजित हुआ। प्रषिक्षण मंे सामाजिक अंकेक्षण संबंधित प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई।

बाड़मेर, 30 सितंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत होने वाले सामाजिक अंकेक्षण मंे पारदर्षिता बरती जाए। ताकि आमजन को नरेगा योजना के तहत निर्मित स्थाई संपतियांे पर हुए व्यय, उपयोगिता एवं लाभार्थियांे के बारे मंे जानकारी मिल सके। मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा ने यह बात जिला परिषद सभागार मंे ब्लाक संसाधन व्यक्तियांे के प्रषिक्षण के दौरान कही।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिरड़ा ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की लेखा परीक्षा नियम-2011 के प्रावधानांे के तहत दो अक्टूबर से सामाजिक अंकेक्षण कराया जाना है। इसमंे ब्लाक संसाधन व्यक्तियांे को महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी है। सामाजिक अंकेक्षण प्रत्येक वित्तीय वर्ष मंे छह माह के अंतराल पर कराए जाने का प्रावधान है। उन्हांेने कहा कि सामाजिक लेखा परीक्षा रिपोर्ट को ग्रामसभा मंे आवष्यक रूप से पढ़कर सुनाया जाए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेष कुमार दाधीच ने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण के जरिए पारदर्षिता एवं जबावदेही सुनिष्चित की जानी है। इसके तहत इसमें मस्टररोल, वाउचर, माप पुस्तिकाएं, स्वीकृति आदेष तथा अन्य प्रकार के विभिन्न दस्तावेज ग्राम सभा मंे आमजन देख सकते है। साथ ही प्रत्येक कार्याें के मस्टररोल की प्रतियां भी निर्धारित फीस जमा करवाकर ग्राम पंचायत अथवा पंचायत समिति कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। उन्हांेने कहा कि ब्लाक संसाधन व्यक्ति उनको दिए गए निर्देषांे की पालना करवाते हुए सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया को संपादित करवाएं। प्रषिक्षण के दौरान परियोजना अधिकाकारी लेखा मंगलाराम विष्नोई एवं लेखा सहायक हितेष मून्दड़ा ने सामाजिक अंकेक्षण को लेकर महालेखाकार अंकेक्षण की रिपोर्ट के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।

अधिषाषी अभियंता बाबूलाल सेठिया ने प्रतिभागियांे को महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कराए जाने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यो के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने सामाजिक अंकेक्षण के क्रियान्वयन के लिए भरे जाने वाले 15 प्रपत्रांे की उपयोगिता, वाल पेटिंग पर दर्षाई गई श्रमिकांे एवं सामग्री की सूचना के बारे मंे बताया। इस दौरान प्रतिभागियांे के साथ संवाद करते हुए उनकी षंकाआंे का समाधान किया गया। इससे पहले एमआईएस मैनेजर नेतसिंह ने एमआईएस फीडिंग एवं नरेगा संबंधित समस्त सूचनाएं आन लाइन होने के बारे मंे जानकारी दी। इसके अलावा पावर पोइंट प्रजेन्टेषन के जरिए सामाजिक अंकेक्षण के विविध पहलूआंे, सामाजिक अंकेक्षण नियम 2011 की जानकारी देने के साथ सामाजिक अंकेक्षण संबंधित फिल्म अरेरिया का प्रदर्षन किया गया। ब्लाक संसाधन व्यक्तियांे के प्रषिक्षण मंे जिले भर के प्रतिभागियांे ने भाग लिया।

ग्रामीण विकास कार्याें का भौतिक सत्यापन 2 से

बाड़मेर, 30 सितंबर। बाड़मेर जिले की ग्राम पंचायतों में दो अक्टूबर से महात्मा गांधी नरेगा, इंदिरा आवास योजना, बीएडीपी जलग्रहण योजना के तहत एक अक्टूबर, 2014 से 31 मार्च, 2015 तक हुए ग्रामीण विकास कार्यों की गुणवत्ता निर्धारण मूल्यांकन भौतिक सत्यापन का कार्य किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में यह कार्य चार चरणों में होगा। सोशल ऑडिटिंग अभियान के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। पूरे अभियान की मोनेटरिंग जिला परिषद स्तर से होगी। सभी ग्राम पंचायत में ब्लॉक संसाधन व्यक्ति एवं पांच ग्राम संसाधन व्यक्ति सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया को संपन्न करवाएंगे।




बेरोजगार युवाआंे को मिलेगा प्रषिक्षण

बाड़मेर, 30 सितंबर। कौषल विकास प्रषिक्षण कार्यक्रम के तहत बेरोजगार युवाआंे को विभिन्न टेªडस मंे रोजगार के लिए प्रषिक्षण दिलाया जाएगा।

कौषल विकास प्रषिक्षण कार्यक्रम के ब्रांड एम्बेसेडर एवं सामाजिक कार्यकर्ता आदिल भाई ने बताया कि कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में 18 से 35 वर्ष की आयु के बेरोजगार युवाओं को कंपयूटर,मोबाइल रिपेरिंग,आॅटो रिपेरिंग के अलावा विभिन्न प्रकार के ट्रेडस मंे प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के लिए बाड़मेर जिले के युवा अपने विवरण के साथ कौशल विकास कार्यालय एवं महिला मंडल बाडमेर आगेार कार्यालय में अपना नाम दर्ज करवा सकते है।

नई दिल्ली।त्यौहारों के मौसम में दिल्ली और राजस्थान में आतंकी हमला कर सकता है 'आईएस' , खुफिया रिपोर्ट



नई दिल्ली।त्यौहारों के मौसम में दिल्ली और राजस्थान में आतंकी हमला कर सकता है 'आईएस' , खुफिया रिपोर्ट


कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट 'आईएस' त्यौहारों के मौसम में दिल्ली और राजस्थान में आतंकी हमला करने की फिराक में है। ये चौंकाने वाला खुलासा खुफिया एजेंसियों ने किया है। एजेंसियोंं ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया है।

एक प्रमुख अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने अंदेशा जताया है कि दिल्ली में आतंकी हमला मुजाहिदीन तरीके से किया जा सकता है और संभवत इसमें एक आतंकी शामिल हो सकता है। हालांकि खुफिया एजेंसियों ने 2-3 आतंकियों के द्वारा मिलकर किसी वारदात को अंजाम दिए जाने की संभावना से भी इंकार नहीं किया है।

बताया जाता है कि 'आईएस' और अंसर उल तवाहिद फी बिला अल हिंद(एयूटी) के आपस में हाथ मिला लेेने के बाद दिल्ली में आतंकी हमले का खतरा और बढ़ गया है।

बीते साल सितंबर माह में 'एयूटीÓ ने 2008 के बाटला हाउस एनकाउंटर का बदला लेने की धमकी थी। उसने सोशल मीडिया पर जारी किए गए एक संदेश में बाटला हाउस कांड में मारे गए आतंकियों को शहीद जेहादियों का दर्जा दिया था।

अहमदाबाद।आज दिल्ली में नई पार्टी की घोषणा करेंगे हार्दिक!



अहमदाबाद।आज दिल्ली में नई पार्टी की घोषणा करेंगे हार्दिक!


राज्य में पाटीदार समुदाय को ओबीसी के तहत आरक्षण दिए जाने को लेकर पिछले कुछ महीनों से जारी आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हार्दिक पटेल बुधवार को नई दिल्ली में नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं। पार्टी का नाम पटेल नव निर्माण सेना (पीएनएनएस) होगा।

इस अवसर पर नए राजनीतिक दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक पार्टी अध्यक्ष हार्दिक के नेतृत्व में आयोजित होगी। दिल्ली में हार्दिक के सहयोगी अखिलेश कटियार पार्टी के महासचिव होंगे।

कटियार इससे पहले उपेन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोक समता पार्टी से जुड़े थे। झारखंड से अहमदाबाद लौटेते समय सोमवार को हार्दिक कुछ समय के लिए दिल्ली ठहरे थे।

भादरा.विवाहिता को जलाया

भादरा.विवाहिता को जलाया

भादरा. गांव छानी बड़ी में विवाहिता को तेल छिड़कर जलाने का मामला प्रकाश में आया है। उसे सोमवार को गांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहां से स्थिति गंभीर होने पर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार छानी बड़ी निवासी प्रियंका ने भिरानी पुलिस को बयान दिया कि रविवार रात उसका पति मिठू सिंह वाल्मीकि शराब पीकर घर आया। नशे में झगड़ा किया और उसके बाद तेल छिड़क कर जला दिया। उसने सास कृष्णा व पति पर दहेज प्रताडऩा का आरोप भी लगााया है। विवाहिता के जलने की सूचना मिलने पर ऐलनाबाद से आए पीहर पक्ष के लोगों ने उसे चिकित्सालय में भर्ती करवाया था। पुलिस ने विवाहिता के पति व सास के खिलाफ धारा 307 व 498 में मामला दर्ज कर

जांच शुरू कर दी है।

राजस्थान पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए पकड़वा दी अपनी ही गैंग

राजस्थान पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए पकड़वा दी अपनी ही गैंग

श्रीगंगानगर . लग्जरी गाडि़यां चोरी कर बेचने की अंतराज्यीय गैंग चलाने के मामले में राजस्थान पुलिस के मोस्ट वांटेड आरोपी विक्रम बिश्नोई ने पंजाब पुलिस से हाथ मिलाकर अपनी ही गैंग को पकड़ा दिया। पंजाब पुलिस ने साफ तौर पर स्वीकार किया है कि विक्रम उनका मुखबिर है और उसी की सूचना पर वाहन चोर गिरोह को पकड़ा गया है।

पंजाब के गुमजाल निवासी विक्रम बिश्नोई पुत्र रामस्वरूप बिश्नोई को राजस्थान पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए जाने का भय सता रहा था। उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए श्रीगंगानगर कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका भी लगाई थी, जो खारिज हो गई थी। उसके बाद उसने हाईकोर्ट से राहत मांगते हुए अग्रिम जमानत याचिका भी लगाई थी, लेकिन वहां भी याचिका खारिज कर दी गई। ऐसे में विक्रम की गिरफ्तारी तय थी। श्रीगंगानगर की कोतवाली पुलिस ने उसे पकडऩे के लिए चार बार दबिश भी दी और दो बार पेश होने के लिए नोटिस भी जारी किया। लेकिन विक्रम के भाई निर्मल बिश्नोई ने जांच अधिकारी पर ही मामले में झूठा फंसाने के आरोप लगाते हुए 15 अगस्त को आईजी बीकानेर को शिकायत की। आईजी के निर्देश पर इस प्रकरण की फाइल एसपी ने सीओ सिटी को सौंप दी। राजस्थान पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी थी। इसी बीच, विक्रम ने पंजाब पुलिस से सांठगांठ कर ली और पंजाब पुलिस का मुखबिर बन बैठा। पंजाब पुलिस ने विक्रम से मिल कर पांच आरोपी पकड़े और 68 वाहनों की

बरामदगी दिखाई।

यार हुआ गद्दार

आरोपी विक्रम ने खुद को बचाने के लिए अपनी ही मित्र मंडली को पंजाब पुलिस की झोली में डाल दिया। पंद्रह जेड निवासी ताराचंद स्वामी, मिनी मायापुरी निवासी मिस्त्री सुखवीरसिंह उर्फ सोनी, साधुवाली निवासी अमित कुमार कुम्हार, बापूनगर निवासी महेदं्रकुमर और सुखचैन निवासी विजयपाल उर्फ रामदास विक्रम बिश्नोई की वाहन चोर गैंग के सदस्य थे। इसके बावजूद उसने खुद को बचाने के लिए इन सब को पंजाब पुलिस के हाथों पकड़वा दिया।

चुराई मिलकर, फंसाया साथियों को

पंजाब पुलिस से हुई डील के बाद आरोपी विक्रम ने अपनी गैंग के सदस्यों को पहले पकड़वाया। इसके बाद इन पांचों गैंग सदस्यों के यहां से चोरी गए 68 वाहन बरामद करने दिखाए गए। बाकायदा पंजाब पुलिस ने अपनी बरामदगी रपट में बताया है कि उसने किस-किस व्यक्ति से कितने वाहन बरामद किए। पंजाब पुलिस की कार्रवाई पर यकीन किया जाए तो ताराचंद स्वामी के घर 15 जेड से 15 वाहन बरामद किए गए। अर्थात पंजाब पुलिस दस-पन्द्रह बार गांव आई और तलाशी ली या फिर एक साथ सभी वाहन बरामद किए। इतनी बड़ी संख्या में वाहन बरामद करते वक्त गांव में किसी को भनक तक नहीं लगी।

इसी प्रकार दूसरी कार्रवाई मिनीमायापुरी में मिस्त्री सुखवीरसिंह उर्फ सोनी के गैराज पर हुई। यहां से 12 वाहन चोरी के बरामद करने दिखाए गए। तीसरी कार्रवाई साधुवाली निवासी अमित कुमार कुम्हार के यहां की गई। उसके साधुवाली स्थित खेत में किन्नू के बाग से 17 वाहन बरामद करने दिखाए गए। चौथी कार्रवाई जिला अस्पताल के पीछे बापूनगर में की गई। यहां महेंद्रकुमार के घर से 12 वाहन बरामद करने दिखाए गए। पांचवी कार्रवाई सुखचैन गांव में की गई। यहां से विजयपाल के खेत से चोरी के 12 वाहन बरामद करना दिखाया गया। हकीकत में पंजाब पुलिस ने राजस्थान के उक्त स्थानों से एक भी वाहन बरामद नहीं किया। यदि इतने वाहन बरामद होते तो संबंधित क्षेत्रों एवं गांवों में पंजाब पुलिस को आमद को लोगों ने देखा होता अथवा राजस्थान पुलिस की भी मदद

ली गई होती।

आईजी बोले वह हमारा गुप्तचर

पंजाब पुलिस की ओर से 21 सितंबर को फाजिल्का में हुई पत्रकार वार्ता में बठिंडा जोन के आईजी बीके बावा ने साफ किया था कि विक्रम बिश्नोई पंजाब पुलिस का मुखबिर है। उसी की सूचना पर इतने बड़े गैंग को पकड़ा जा सका। इसी कारण उसे इस मामले में गिरफ्तार नहीं किया गया। पूरे प्रकरण में विक्रम का कहीं नाम नहीं आने पर उसकी भूमिका पर पत्रकारों ने सवाल किए थे।

जांच हो तो झूठ से उठे पर्दा

पंजाब पुलिस के इस कारनामें की जांच हो तो सारी सच्चाई सामने आ जाए। इतने वाहनों को बरामद कर पंजाब ले जाने के लिए जाहिर है, बड़े स्तर पर पंजाब पुलिस के अधिकारी मौके पर आए होंगे। उनके नाम और उनके मोबाइल की उस तारीख की कॉल डिटेल और मोबाइल लॉकेशन की जांच की जा सकती है। दूसरा जिन स्थानों से पंजाब पुलिस ने इतनी बड़ी संख्या से वाहन बरामदगी दिखाई उसका भौतिक सत्यापन कराकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा सकती है। तीसरा सवाल उठता है कि इतने वाहनों की बरामदगी में क्या पंजाब पुलिस को एक बार भी राजस्थान पुलिस की आवश्यकता नहीं पड़ी।

हमारे पास कोई जानकारी नहीं

पंजाब पुलिस ने मिनी मायापुरी में कब दबिश दी और कितनी गाडि़यां यहां से बरामद की। इसकी हमारे पास कोई जानकारी नहीं है। पंजाब पुलिस ने इस बरामदगी के दौरान हमसे संपर्क नहीं किया।

अवधेश सांंधू

थाना प्रभारी पुरानी आबादी।

पंजाब पुलिस ने नहीं किया सहयोग

पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई के बाद हमारी टीम दो बार उनके पास गई। दोनों बार ही पंजाब पुलिस ने सहयोग नहीं किया और गिरफ़्तार आरोपियों से मिलवाया तक नहीं। हमने इसकी रिपोर्ट आईजी कार्यालय को भेज दी है।

राहुल कोटोकी

पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर

अजमेर।तुरन्त भर लें एग्जाम फॉर्म, फिर मौका नहीं देगा राजस्थान बार्ड



अजमेर।तुरन्त भर लें एग्जाम फॉर्म, फिर मौका नहीं देगा राजस्थान बार्ड


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने इस वर्ष पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण एवं शुल्क जमा करवाकर अनुपस्थित रहे विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म भरने का अवसर दिया है। इसके तहत विद्यार्थी सामान्य और अतिरिक्त परीक्षा शुल्क जमाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि पूरक परीक्षा-2015 में उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण एवं शुल्क जमाकर अनुपस्थित रहे विद्यार्थी परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे। विद्यार्थी सामान्य परीक्षा शुल्क से 8 अक्टूबर और एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे।

बैंक में शुल्क जमा कराने की तिथि क्रमश : 12 और 19 अक्टूबर होगी। यह व्यवस्था केवल उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण एवं शुल्क जमाकर अनुपस्थित रहे विद्यार्थियों के लिए होगी। इसमें अन्य विद्यार्थी आवेदन पत्र नहीं भर सकेंगे।

श्रीगंगानगर.पत्नी ने कहा, ससुराल से दिलाओ मेरा पति

श्रीगंगानगर.पत्नी ने कहा, ससुराल से दिलाओ मेरा पति 

श्रीगंगानगर. प्रेमनगर में ससुराल में बैठी महिला ने एक तरफ पति और सास-ससुर पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज करवा रखा है वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को पति को अगवा करने के आरोप लगा दिए हैं।

एसपी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि उसके पति का सास ससुर ने अपहरण कर कहीं छुपा रखा है। उसे पति से मिलवाया जाए। पुष्पा वर्मा और उसके कई समर्थक मंगलवार सुबह एसपी कार्यालय पहुंचे। एसपी को दिए परिवाद में बताया गया कि उसका पति विक्रम माहर चार दिन से गायब है। उसे संदेह है कि उसे ससुर पूर्णचंद और सास मायादेवी ने कहीं छुपा रखा है। उसके ससुर ने कुछ दिन पहले धमकी दी थी कि उसके बेटे विक्रम को कुछ हुआ तो पीडि़ता के पिता और भाईजिम्मेदार होंगे।

पीडि़ता ने संदेह जताया कि आरोपी सास और ससुर ने उसके पति को कहीं छुपा रखा है और उसके अपहरण और एेसे ही गंभीर प्रकृति के आरोप में उसके पीहर के लोगों को मुकदमा दर्ज कर फंसाया जा सकता है। उसने मांग की कि उसके पति को पुलिस बरामद करे, जिससे सभी आशंकाओं का समाधान हो। हालांकि इससे पहले पुष्पा ने रविवार दोपहर महिला थाना में पति, सास और ससुर पर दहेज प्रताडऩा के आरोप में मामला

दर्ज कराया था।