बुधवार, 23 सितंबर 2015

बाड़मेर। मासक्षमण तपस्वी कुमारी रक्षा का पारणा आज

बाड़मेर। मासक्षमण तपस्वी कुमारी रक्षा का पारणा आज

बाड़मेर 22 सितम्बर। पर्वधिराज पर्यूशण पर्व पर प्रारम्भ हुई तपस्याओं का दौर अब भी जारी है। एक मास से अधिक के उपवास के बाद बुधवार को कुमारी रक्षा संखलेचा का पारणा (आहार लेना) होगा। कपिल मालू ने बताया कि 24 अगस्त को साध्वी तीर्थगुणाश्री म.सा. एवं साध्वी सुलक्षणाश्री म.सा. की पावन प्रेरणा से कुमारी रक्षा संखलेचा ने 30 उपवास (मासक्षमण) की तपस्या प्रारम्भ की थी और 23 सितम्बर को पारणा होगा। मालू ने बताया कि तपस्या की अनुमोदनार्थ साधना भवन से साध्वीवृद्धो की निश्रा में श्री संघ की परिपाटी के बाद 
raksha.jpg दिखाया जा रहा हैशहर के ढाणी जैन मन्दिर,वर्धमान जैन मन्दिर,
विद्यापीठ मन्दिर होते हुए मासक्षमण तपस्वी रक्षा संखलेचा के निवास स्थल पर पहुंचेगा जहां उनकी परिवार की ओर से साध्वीवर्याओं व श्री संघ को वधाकर लिया जायेगा। मालू ने बताया कि उसके बाद पारणे की विधी का प्रारम्भ होगा विधि विधान के बाद रक्षा का आहार पाणी दिया जायेगा। इस अवसर पर साध्वी तीर्थगुणाश्री म.सा ने कहा कि आधुनिकता के इस युग में युवाओं का धर्म प्रति लगाव बढ रहा है जिसका नतीजा बाड़मेर की धरा पर 18 वर्श की अल्प आयु में मासक्षमण जैसी भारी तपस्याओं का ठाठ रहा। उन्होने कहा कि बाड़मेर में इस बाद दो मासक्षमण की तपस्या हुई दोनो तपस्याएं युवा वर्ग ने की है। इसी कडी में साध्वी सुलक्षणाश्री ने कहा कि युवा आज के समाज सुधार की धुरी है। उन्होने कहा कि युवाओं का धर्म के प्रति लगाव ही समाज को उत्थान की ओर स ेले जायेगा।

जैसलमेर। हादसों पर नियंत्रण हो हमारी प्राथमिकता: शर्मा

जैसलमेर। हादसों पर नियंत्रण हो हमारी प्राथमिकता: शर्मा




जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने 28 सितंबर से शुरू होने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर बैठक में दिए निर्देष 




जैसलमेर 22 सितम्बर। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने कहा है सड़क हादसों पर पर नियंत्रण हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए समुचित इंतजाम होंगे और आमजन को भी इस बारे में जागरुक होना होगा। 

00000000002.JPG दिखाया जा रहा है

जिला कलक्टर मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आगामी 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्यपाल की ओर से भी 2015 को सड़क सुरक्षा सप्ताह वर्ष घोषित किया गया है। इसलिए हम सभी को इस दिषा में गंभीर होकर प्रयास करने चाहिए। कलक्टर ने सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर डीटीओ टीकूराम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया और कहा कि जिले में धीमी गति के गैर मोटर चलित वाहनों यथा बैलगाडी, उंटगाडी इत्यादि पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने व चालान करने के लिए पुलिस विभाग व परिवहन विभाग कदम उठाए। उन्होने कहा कि रिफ्लेक्टर संबंधित अधिकारी जन सहयोग से प्राप्त करेंगे। उन्होंने पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि बिना चालक लाईसेंस अथवा वैद्य चालक लाईसेंस के वाहन चलाने, बिना फिटनेस प्रमाण पत्र, बिना अनुज्ञापत्र प्राप्त कर संचालित वाहनों की चेकिंग की जाकर इनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए। उन्हांेने कहा कि ऐसे सभी अपराध जिनके उल्लंघन के परिणामस्वरूप दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है यथा बिना हेलमेट लगाकर, बिना सीट बेल्ट लगाकर, नशे में, तेज गति व खतरनाक तरीके से वाहन को चलाना, वाहन संचालन के समय मोबाईल फोन का प्रयोग करना, ट्रेफिक सिग्नल का उल्लंघन करना आदि की नियमित जांच की जाकर नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

उन्होंने समस्त शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के आवागमन हेतु प्रयुक्त होने वाले वाहनों के वाहन स्वामियों/वाहन चालकों तथा उपयोगकर्ता को नियमों का पालन करने की जरूरत पर बल दिया और कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक/प्राथमिक) उन्हें आवश्यक जानकारी दें। इसके साथ ही कुछ बडे विद्यालयों में छात्रों को सामूहिक जानकारी देने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक/प्राथमिक) अभियान अवधि की कोई तिथि व समय निश्चित कर जिला परिवहन अधिकारी को सूचित करें। कलक्टर ने निर्देष दिए कि निर्धारित गति सीमा से अधिक गति पर वाहन चलाने, ट्रेफिक सिग्नल का उल्लंघन करने, भार वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक भार परिवहन करने, भार वाहनों में यात्रियों को यात्रा करवाने, नशे में वाहन चलाने एवं वाहन चलाते समय मोबाईल फोन पर बात करने के अपराधों में संलिप्त पाए गए व्यक्तियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करें तथा जिला परिवहन अधिकारी वाहन चालक का लाईसेंस आवश्यक रूप से कम से कम तीन माह के लिए निलम्बित करें। उन्होंने कहा कि नशे में वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 185 के तहत प्रथम अपराध पर भी न्यायालय में अभियोजन प्रस्तुत कर सजा दिलाने का प्रयास करें।

उन्होंने बताया कि जिले में राष्ट्रीय राज्य मार्गों व शहरी क्षेत्र मार्गों पर गति सीमा का निर्धारण कर दिया गया है। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि अधिसूचना के अनुसार वाहनों की गति सीमाओं के स्पीड लिमिट बोर्ड उचित स्थान पर सुस्पष्ट रूप से लगवाएं ताकि वाहन चालकों को गति सीमा संबंधी जानकारी मिल सके एवं सडक के दोनों किनारों पर उग आई झाडियांे को कटवाया जावे तथा विज्ञापन आदि के नियमों विरूद्ध लगे पोस्टरों को हटाया जावे। जो सडकें टूट गई हैं उनको पेचवर्क करवाया जावे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि 29 सितंबर को प्रातः 11 बजे अस्पतालों में फस्र्ट एड प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं नेत्र जांच शिविरों का आयोजन करें। इन शिविरों में आवश्यक समस्त व्यवस्थाएं करें। इस शिविर का सामान्य जन एवं वाहन चालक अधिकतम लाभ ले सके इसके लिए आवश्यक प्रचार प्रसार व अन्य कार्यवाही करें।

उन्होने बताया कि 02 अक्टूबर 2015 को ग्राम पंचायत स्तर पर सडक सुरक्षा जन जागृति अभियान का सडक सुरक्षा जागृति दिवस के रूप में आगाज किया जाएगा। इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा तैयार किया गया सडक सुरक्षा किट जिले के तीनों खण्ड विकास अधिकारियों को जिला परिवहन अधिकारी द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा। इन किट्स को ग्राम पंचायतों तक पहुंचाने का दायित्व विकास अधिकारी का होगा। विकास अधिकारी द्वारा अपने क्षेत्राधिकार की पंचायतों के अधीन आने वाले ग्राम सेवकों की बैठक आयोजित कर किट्स की सामग्री व प्रयोग के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश देंगे। विकास अधिकारी समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम सचिव सडक सुरक्षा किट्स में उपलब्ध कराए गए पोस्टर्स, फ्लेक्स, स्टीकर्स को कार्यक्रम स्थल पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करवाएंगे तथा ग्राम पंचायत में निवासरत समस्त जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, शिक्षकों, सरकारी कार्मिकों, सैकेन्डरी/सीनियर सैकेन्डरी स्कूली छात्र/छात्राओं को 02 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित करेंगे ताकि कार्यक्रम सफल हो सके। इस कार्यक्रम की सभी ग्राम पंचायतों पर फोटोग्राफी कराई जावे, जिसमें मुख्य रूप से प्रमुख कार्यक्रम एवं शपथ व प्रतिज्ञा लेते हुए लोग, जिनमें पोस्टर व फ्लेक्स लगे हुए भी दिखें। विकास अधिकारी द्वारा ये फोटो कार्यक्रम के अगले दिन तक एकत्रित कर जिला परिवहन अधिकारी को भिजवाएंगे।

जिला पुलिस अधीक्षक ने भी मापदंडों के अनुसार रोड ब्रेकर बनाने तथा अनाधिकृत स्थानों पर बस रोकने व अन्य अनियमितता बरतने वालों के चालान करने के निर्देष डीटीओ को दिए। बैठक में सीईओ बलदेव सिंह उज्ज्वल, पीएमओ डाॅ बी. एल. वर्मा, सिद्धाराम गेंवा, डाॅ. एन. आर. नायक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, फूसाराम, पी. ई. ओ., हरीश माथुर, ई. ई., पी. डब्ल्यू. डी., जैसलमेर सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

तारातरा मे शिविर आज से प्रारम्भ** श्री क्षत्रिय युवक संघ का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर 23 सितम्बर-26 सितम्बर तक श्री नागणेच्या माता मंदिर प्रांगण,तारातरा मे आयोजित होगा। स्वयंसेवक महेन्द्र सिंह तारातरा ने बताया कि हमारे गाँव मे श्री क्षत्रिय युवक संघ का ये पहला शिविर आयोजित हो रहा है जिस से ग्राम वासियो मे इसे लेकर उत्सुकता व ख़ुशी का माहौल है। चार दिवसीय शिविर के दौरान शिविरार्थी यही शिविर मे ही अपने अपने घट मे रहेंगे व संघ के नियमानुसार दिनचर्या मे भाग लेंगे। सवेरे चार बजे उठने से लेकर रात्रि 10 बजे तक व्यस्त दिनचर्या रहती है जिसमे प्रार्थना,व्यायाम,खेल,बौद्धिक,चर्चा आदि कार्यक्रम होते है। संघ संस्कार निर्माण का कार्य करता है व एक क्षत्रिय मे क्या क्या गुण होने चाहिए व संसार मे हमारी क्या उपयोगिता है इस बारे मे बताया जाता है। शिविर प्रमुख श्री कृष्ण सिंह रानीगाँव होंगे।

बाड़मेर। तारातरा मे शिविर आज से प्रारम्भ

बाड़मेर। श्री क्षत्रिय युवक संघ का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर 23 सितम्बर-26 सितम्बर तक श्री नागणेच्या माता मंदिर प्रांगण,तारातरा मे आयोजित होगा।स्वयंसेवक महेन्द्र सिंह तारातरा ने बताया कि हमारे गाँव मे श्री क्षत्रिय युवक संघ का ये पहला शिविर आयोजित हो रहा है जिस से ग्राम वासियो मे इसे लेकर उत्सुकता व ख़ुशी का माहौल है।चार दिवसीय शिविर के दौरान शिविरार्थी यही शिविर मे ही अपने अपने घट मे रहेंगे व संघ के नियमानुसार दिनचर्या मे भाग लेंगे।सवेरे चार बजे उठने से लेकर रात्रि 10 बजे तक व्यस्त दिनचर्या रहती है जिसमे प्रार्थना,व्यायाम,खेल,बौद्धिक,चर्चा आदि कार्यक्रम होते है।संघ संस्कार निर्माण का कार्य करता है व एक क्षत्रिय मे क्या क्या गुण होने चाहिए व संसार मे हमारी क्या उपयोगिता है इस बारे मे बताया जाता है।
शिविर प्रमुख श्री कृष्ण सिंह रानीगाँव होंगे।

news के लिए चित्र परिणाम

रामदेवरा। मेले में विभिन्न पैदलयात्री संघो के लिए आयोजित हुए कई कार्यक्रम

रामदेवरा। मेले में विभिन्न पैदलयात्री संघो के लिए आयोजित हुए कई कार्यक्रम





रामदेवरा ,22 सितम्बर । 631वें सुविख्यात अन्तप्रान्तीय बाबा रामदेवरा मेला अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जेसलमेर-बीकानेर द्वारा ग्राम पंचायत रामदेवरा, एवं पैदल यात्री संधो,, राजकीय आदर्ष उच्च माध्यमिक विधालय, रामदेवरा, एवं गीत एवं नाटक प्रभाग , जोधपुर , जिला सूचना एवं जन-सम्पर्क कार्यालय, जैसलमेर के ओमपंवर के सहयोग से केन्द्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं - प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेषन योजना, मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण, स्वास्थ्य, इत्यादि योजनाओं पर विचार गोष्ठी आयोजित की गयी तथा दूर-दराज के पैदल यात्री सधो के यात्राीगणों के स्वस्थ मनोंरजन के लिए सरकारी योजनाओं पर मौखिक प्रष्नोतरी प्रतियोगिताओं, चलचित्र प्रदर्षन, मौखिक वार्ता, फोटो प्रदर्षनी, एवं सास्कृति कार्यक्रम आयोजित किऐ गए।
DSCN2000.jpg दिखाया जा रहा है


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कार्यवाहक प्राचार्य मेघष्याम ने विधार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि बाबा रामदेवरा मेले में भारत स्काउड गाइड के विधार्थी जो निःस्वार्थ भावना से सेवाऐं दे रहे उसी के साथ वे स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखे क्योकि स्वच्छता सरकार की नहीं बल्कि भारत में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति अपनी अपनी जिम्मेदारी को समझे और उसकी पालना करे साथ उन्होने बताया कि सभी लोग शौचालय का प्रयोग करे और खुले में शौच नहीं जावें तभी एक स्वच्छ भारत का निर्माण हो सकता हैं।

DSCN1904.jpg दिखाया जा रहा है

विभाग द्वारा आयोजित स्वच्छता कार्यकम के तहत जीनगर समाज पैदल यात्रा संध, सिवांचीगेट पैदल संघ, जोधपुर, फरिदाबाद हरियाणा रामदेव भण्डारा, के साथ इत्यादि संघो के बीच सरकारी योजनाओं पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा कई सधो के अध्यक्षो ने स्वच्छता निभाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, बीकानेर टी0 आर0 चैधरी ने बताया कि बाबा के दरबार में आने वाले सभी मेलार्थिगण स्वच्छता का पालन करते हुए खूले में शौच नहीं जावे तथा शौचालय का प्रयोग करे साथ स्वास्थय एवं टीकाकरण पर भी जानकारी प्रदान की ं।

कार्यक्रम का संचालन डी0एफ0पी के नोडल अधिकारी एवं क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, जैसलमेर-बीकानेर के0 आर0 सोनी ने बताया कि डी0एफ0पी0 द्वारा इस अवसर पर विभाग द्वारा कई मोैखिक प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया तथा सफल प्रतिभागियों को दीवार घड़ी पुरूस्कार स्वरूप प्रदान की गयी।


कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, जैसलमेर के ओम पंवार ,स्कुल प्रषासन, भारतीय स्काउट गाइड, पैदल यात्री जत्था, एवं सघो का विषेष योगदान रहा । कार्यक्रम के अंत में विभाग द्वारा कार्यक््रम के सफल आयोजन पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गयां



बाड़मेर। वीर तेजाजी महाराज का मेला आज


बाड़मेर। वीर तेजाजी महाराज का मेला आज 



बाड़मेर। वीर तेजाजी महाराज का मेला 23 सितम्बर को श्री किसान केसरी सी.सै. विद्यालय, बाड़मेर के पास जाट काॅलोनी में स्थित तेजाजी मंदिर में सुबह से शाम तक भक्तों का मेला भरेगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रेमाराम भादू ने बताया कि प्रातः 8 बजे तेजाजी की आरती के साथ ही मेला शुरू होगा। गायों की रक्षा के लिए तेजाजी महाराज ने बलिदान दिया था इसलिए विद्यालय परिसर में गाय माता पर निम्बध प्रतियोगिता होगी साथ ही तेजाजी के आदर्शों पर भाषण भी होगा इस अवसर पर कई धार्मिक आयोजन भी होगें। भादू ने बताया कि पूरे जिले से हजारों भक्त तेजाजी के दर्शन करेंगे। साथ ही बाड़मेर जिले के सांधु संत तथा जनप्रतिनिधि इस मेले में शरीक होगें।

बाड़मेर।भाजपा और आर.एस.एस आरक्षण को समाप्त करने का कर रहे षडयंत्र -

बाड़मेर।भाजपा और आर.एस.एस आरक्षण को समाप्त  करने का कर रहे षडयंत्र -



बाड़मेर। केन्द्र सरकार भाजपा और आर.एस.एस इस देश में आरक्षण व्यवस्था को समाप्त करने की साजिश रच रहे है। आये दिन भाजपा और आरएसएस के नेता आरक्षण के विरोध में बोल रहे है। उनकी मशा आरक्षण को खत्म करने की है। भारतीय विधार्थी मोर्चा के जिला संयोजक जोगाराम मंगल ने बताया कि अगर आरक्षण के साथ सरकार ने छेड़छाड़ की तो एससी, एसटी, ओबीसी और मायनोरेटी ये बरदाश्त नहीं करगी। देश के अन्दर गृह युद्व छिड़ जायेगा। सरकार 85 प्रतिशत लोगों को अधिकार से वंचित करना चाहती है। आर्थिक आधार पर आरक्षण का प्रोविजन भारतीय संविधान में कहीं नहीं है। हार्दिक पटेल के पीछे भी आरएसएस और भाजपा का ही हाथ है जो आरक्षण के खिलाफ सारे देश भर में माहोल खड़ा करना चाहते है। उन्होंने बताया कि भाजपा और आरएसएस की आरक्षण विरोधी नितियों के विरोध में भारतीय विधार्थी मोर्चा सारे देश भर में आन्दोलन करेगा। ताकि मूलनिवासी बहुजन समाज के सामने भाजपा और आरएसएस का चेहरा बेनकाब हो सकें।
news के लिए चित्र परिणाम

जैसलमेर। जिले में वाहनों की गति निर्धारित करने के जिला कलेक्ट्रर ने दिये आदेश

जैसलमेर। जिले में वाहनों की गति निर्धारित करने के जिला कलेक्ट्रर ने दिये आदेश 


जैसलमेर, 22 सितंबर। जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 112 (2) एवं राजस्थान मोटर वाहन नियम 1990 के नियम 8.1 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एक आदेष जारी कर सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए जिले में स्थित राष्ट्रीय राजमार्गों तथा जैसलमेर व पोकरण शहरी क्षेत्र संचालित होने वाले वाहनों की अधिकतम गति निर्धारित की है।

आदेष के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्गों पर भारी वाहनों के लिए 50 किमी प्रति घंटा, कार व जीप के लिए 60 किमी प्रति घंटा तथा मोटर साईकिल के लिए 55 किमी प्रति घंटा की रफ्तार निर्धारित की गई है। इसी प्रकार जैसलमेर व पोकरण शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के लिए 30 किमी प्रति घंटा, कार व जीप आदि हल्के वाहनों के लिए 40 किमी प्रति घंटा, मोटर साईकिल के लिए 30 किमी प्रति घंटा तथा स्कूल बस के लिए 25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार निर्धारित की गई है।

जैसलमेर। एक पंजीयन से मिलेगा कई योजनाओं का लाभ: चारण

जैसलमेर। एक पंजीयन से मिलेगा कई योजनाओं का लाभ: चारण


जैसलमेर, 22 सितंबर। जिले की माधोपुरा ग्राम पंचायत में सोमवार को श्रम कल्याण विभाग की ओर से श्रमिक पंजीयन षिविर का आयोजन किया गया। षिविर में 100 श्रमिकों का पंजीयन किया गया, जिनमें 95 पुरुष तथा 5 महिलाएं शामिल हैं। 

news के लिए चित्र परिणाम

षिविर में मौजूद श्रमिकों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने कहा कि केवल राज्य सरकार की ओर से दूसरी कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ श्रमिकों के कल्याण के लिए जबरदस्त योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसका लाभ भी श्रमिकों को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि केवल 25 रुपए पंजीयन शुल्क व पांच रुपए मासिक शुल्क के आधार पर श्रमिकों को लाखों रुपए की सहायता मिल रही है। पंजीकृत श्रमिक की मृत्यु पर पांच लाख रुपए तक दिए जा रहे हैं। श्रमिकों की पुत्री के विवाह में 51 हजार रुपए की सहायता दी जा रही है, जो अपने आप में अनूठा प्रयास है। इस तरह की योजना इस बात का प्रतीक है कि राज्य सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए किस प्रकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि बच्चों की पढाई के लिए छात्रवृत्ति सहित अनेक योजनाओं का लाभ भी पंजीकृत श्रमिकों को मिलेगा।

इस दौरान सरपंच दलाराम ने विचार व्यक्त करते हुए श्रमिकों से कहा कि राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं में यह सर्वाधिक महत्वपूर्ण योजना है। किसी भी श्रमिक को इससे वंचित नहीं रहना चाहिए। इस दौरान श्रम विभाग के जिला प्रबंधक राहुल टाक, नरेष दान, पंचायत प्रसार अधिकारी सेनीदान, ग्रामसेवक किषनाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

जैसलमेर। 30 सितंबर तक ओडीएफ हो जाएगा काठोड़ी

जैसलमेर। 30 सितंबर तक ओडीएफ हो जाएगा काठोड़ी



जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा व सीईओ बलदेव सिंह उज्ज्वल की मौजूदगी में ग्रामीणों ने लिया संकल्प, स्वच्छता की शपथ में किया श्रमदान का वादा


जैसलमेर 22 सितम्बर। जिले की काठोड़ी पंचायत 30 सितंबर तक खुले में शौच से मुक्त हो जाएगी। पंचायत के शत-प्रतिषत परिवारों ने शौचालय बनवा लिए हैं तथा एक सप्ताह में वे अपनी आदतों में परिवर्तन कर ग्राम पंचायत को पूरी तरह ओडीएफ बना देंगे। 

0000000000001.JPG दिखाया जा रहा है

मंगलवार को जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, जिला परिषद के सीईओ बलदेव सिंह उज्ज्वल, डीईईओ प्रताप सिंह कस्वां व विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई सहित अधिकारियों की मौजूदगी में ऊजळौ जैसाणौ अभियान के तहत हुई ग्राम सभा में ग्रामीणों ने इस बात का संकल्प लिया और स्वच्छता की शपथ लेकर साफ-सफाई रखने व इसके लिए श्रमदान करने का वादा किया। सरपंच की अगुवाई में ग्रामीणों ने अपनी तरफ से जिला कलक्टर को भरोसा दिलाया कि एक सप्ताह में ग्राम पंचायत के सभी नागरिक शौचालयों का इस्तेमाल शुरू कर देंगे तथा एक भी व्यक्ति बाहर शौच के लिए जाता हुआ नहीं दिखेगा। उन्होंने ग्राम पंचायत में स्वच्छता व निगरानी कमेटी गठित करने की बात कही और कहा कि

इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी और कहा कि ओडीएफ होने से उनकी पंचायत में लाखों रुपए के विकास कार्य होने के द्वार खुल जाएंगे। उन्होंने खुले में शौच से होने वाले नुकसान का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे शरीर में अधिकतर बीमारियों स्वच्छता नहीं रखने और गंदगी के कारण होती हैं। यदि हम स्वच्छता को अपना लेंगे तो काफी हद तक बीमारियों से निजात पा लेंगे। बीमारियों के कारण हमारी खून-पसीने की कमाई का एक बड़ा हिस्सा यूं ही खर्च हो जाता है। यदि हम बीमार होने से बच जाएंगे तो अपने स्वास्थ्य व शरीर की सुरक्षा के साथ-साथ लाखों रुपए की बचत भी कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि आज पूरे देष व प्रदेष में स्वच्छता की एक मुहिम छिड़ी हुई है। हमें भी प्रयास करना चाहिए कि हमारा जिला जैसलमेर भी इस मुहिम में देष व प्रदेष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले। उन्होंने कहा कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्ज्वल ने शत-प्रतिषत शौचालयों के निर्माण पर ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छता का आंदोलन केवल शौचालय निर्माण से ही नहीं जुड़ा है अपितु इसमें मानव स्वभाव में बदलाव का बिंदु अत्यंत महत्वपूर्ण है। जब तक हम अपने स्वास्थ्य और महिलाओं के आत्मसम्मान के प्रति जागरुक नहीं होंगे, तब तक हम स्वच्छता को पूरी तरह नहीं अपना सकेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई ग्रामीण बाहर शौच जाने की आदत को नहीं छोड़ता है तो हम सभी को मिलकर उसे समझाना चाहिए।

विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई ने ग्रामीणों से कहा कि उन्होंने जो शपथ ली है, उसे अक्षरषः जीवन में उतारने का प्रयास करें। तभी इस ग्राम सभा का संकल्प सार्थक होगा। जिला षिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) प्रताप सिंह कस्वां ने कहा कि स्वच्छता को अपनाए बिना हमारा जीवन गंदगी से भरा हुआ है, हमें इससे तौबा करनी है। सरपंच मनोहर ने बताया कि ग्राम पंचायत में 568 परिवार हैं तथा सभी में शौचालयों का निर्माण पूरा हो गया है। ब्लाॅक समन्वयक कुमार गौरव बिस्सा ने स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ग्राम सेवक प्रेमाराम ने ग्राम पंचायत की ओर से लिए गए ओडीएफ प्रस्ताव को पढकर सुनाया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।