बुधवार, 23 सितंबर 2015

रामदेवरा। मेले में विभिन्न पैदलयात्री संघो के लिए आयोजित हुए कई कार्यक्रम

रामदेवरा। मेले में विभिन्न पैदलयात्री संघो के लिए आयोजित हुए कई कार्यक्रम





रामदेवरा ,22 सितम्बर । 631वें सुविख्यात अन्तप्रान्तीय बाबा रामदेवरा मेला अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय, जेसलमेर-बीकानेर द्वारा ग्राम पंचायत रामदेवरा, एवं पैदल यात्री संधो,, राजकीय आदर्ष उच्च माध्यमिक विधालय, रामदेवरा, एवं गीत एवं नाटक प्रभाग , जोधपुर , जिला सूचना एवं जन-सम्पर्क कार्यालय, जैसलमेर के ओमपंवर के सहयोग से केन्द्र सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं - प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेषन योजना, मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण, स्वास्थ्य, इत्यादि योजनाओं पर विचार गोष्ठी आयोजित की गयी तथा दूर-दराज के पैदल यात्री सधो के यात्राीगणों के स्वस्थ मनोंरजन के लिए सरकारी योजनाओं पर मौखिक प्रष्नोतरी प्रतियोगिताओं, चलचित्र प्रदर्षन, मौखिक वार्ता, फोटो प्रदर्षनी, एवं सास्कृति कार्यक्रम आयोजित किऐ गए।
DSCN2000.jpg दिखाया जा रहा है


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कार्यवाहक प्राचार्य मेघष्याम ने विधार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि बाबा रामदेवरा मेले में भारत स्काउड गाइड के विधार्थी जो निःस्वार्थ भावना से सेवाऐं दे रहे उसी के साथ वे स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखे क्योकि स्वच्छता सरकार की नहीं बल्कि भारत में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति अपनी अपनी जिम्मेदारी को समझे और उसकी पालना करे साथ उन्होने बताया कि सभी लोग शौचालय का प्रयोग करे और खुले में शौच नहीं जावें तभी एक स्वच्छ भारत का निर्माण हो सकता हैं।

DSCN1904.jpg दिखाया जा रहा है

विभाग द्वारा आयोजित स्वच्छता कार्यकम के तहत जीनगर समाज पैदल यात्रा संध, सिवांचीगेट पैदल संघ, जोधपुर, फरिदाबाद हरियाणा रामदेव भण्डारा, के साथ इत्यादि संघो के बीच सरकारी योजनाओं पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा कई सधो के अध्यक्षो ने स्वच्छता निभाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, बीकानेर टी0 आर0 चैधरी ने बताया कि बाबा के दरबार में आने वाले सभी मेलार्थिगण स्वच्छता का पालन करते हुए खूले में शौच नहीं जावे तथा शौचालय का प्रयोग करे साथ स्वास्थय एवं टीकाकरण पर भी जानकारी प्रदान की ं।

कार्यक्रम का संचालन डी0एफ0पी के नोडल अधिकारी एवं क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, जैसलमेर-बीकानेर के0 आर0 सोनी ने बताया कि डी0एफ0पी0 द्वारा इस अवसर पर विभाग द्वारा कई मोैखिक प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया तथा सफल प्रतिभागियों को दीवार घड़ी पुरूस्कार स्वरूप प्रदान की गयी।


कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, जैसलमेर के ओम पंवार ,स्कुल प्रषासन, भारतीय स्काउट गाइड, पैदल यात्री जत्था, एवं सघो का विषेष योगदान रहा । कार्यक्रम के अंत में विभाग द्वारा कार्यक््रम के सफल आयोजन पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गयां



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें