बुधवार, 23 सितंबर 2015

तारातरा मे शिविर आज से प्रारम्भ** श्री क्षत्रिय युवक संघ का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर 23 सितम्बर-26 सितम्बर तक श्री नागणेच्या माता मंदिर प्रांगण,तारातरा मे आयोजित होगा। स्वयंसेवक महेन्द्र सिंह तारातरा ने बताया कि हमारे गाँव मे श्री क्षत्रिय युवक संघ का ये पहला शिविर आयोजित हो रहा है जिस से ग्राम वासियो मे इसे लेकर उत्सुकता व ख़ुशी का माहौल है। चार दिवसीय शिविर के दौरान शिविरार्थी यही शिविर मे ही अपने अपने घट मे रहेंगे व संघ के नियमानुसार दिनचर्या मे भाग लेंगे। सवेरे चार बजे उठने से लेकर रात्रि 10 बजे तक व्यस्त दिनचर्या रहती है जिसमे प्रार्थना,व्यायाम,खेल,बौद्धिक,चर्चा आदि कार्यक्रम होते है। संघ संस्कार निर्माण का कार्य करता है व एक क्षत्रिय मे क्या क्या गुण होने चाहिए व संसार मे हमारी क्या उपयोगिता है इस बारे मे बताया जाता है। शिविर प्रमुख श्री कृष्ण सिंह रानीगाँव होंगे।

बाड़मेर। तारातरा मे शिविर आज से प्रारम्भ

बाड़मेर। श्री क्षत्रिय युवक संघ का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर 23 सितम्बर-26 सितम्बर तक श्री नागणेच्या माता मंदिर प्रांगण,तारातरा मे आयोजित होगा।स्वयंसेवक महेन्द्र सिंह तारातरा ने बताया कि हमारे गाँव मे श्री क्षत्रिय युवक संघ का ये पहला शिविर आयोजित हो रहा है जिस से ग्राम वासियो मे इसे लेकर उत्सुकता व ख़ुशी का माहौल है।चार दिवसीय शिविर के दौरान शिविरार्थी यही शिविर मे ही अपने अपने घट मे रहेंगे व संघ के नियमानुसार दिनचर्या मे भाग लेंगे।सवेरे चार बजे उठने से लेकर रात्रि 10 बजे तक व्यस्त दिनचर्या रहती है जिसमे प्रार्थना,व्यायाम,खेल,बौद्धिक,चर्चा आदि कार्यक्रम होते है।संघ संस्कार निर्माण का कार्य करता है व एक क्षत्रिय मे क्या क्या गुण होने चाहिए व संसार मे हमारी क्या उपयोगिता है इस बारे मे बताया जाता है।
शिविर प्रमुख श्री कृष्ण सिंह रानीगाँव होंगे।

news के लिए चित्र परिणाम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें