बुधवार, 23 सितंबर 2015

जैसलमेर। चिकित्सा विभाग ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए किये पुख्ता प्रबंध

जैसलमेर। चिकित्सा विभाग ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए किये पुख्ता प्रबंध



जैसलमेर 22 सितम्बर। जिले में जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा के निर्देषानुसार डेंगू, मलेरिया एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए डीडीटी के छिड़काव सहित विषेष सघन अभियान आयोजित कर चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं तथा आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित कर सतर्कता बरती जा सीएमएचओ डाॅ एन आर नायक ने बताया कि जिले के 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों



मोहनगढ, सम, पोकरण, नाचना, सांकडा, भणियाणा, फलसूण्ड व रामगढ पर उपलब्ध 8 फोगिंग मषीनों द्वारा फोगिंग करवाई जा रही है। जैसलमेर नगर परिषद क्षेत्र में परिषद की ओर से फोगिंग लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि जिले में डीडीटी छिडकाव का द्वितीय चरण लगभग पूरा हो चुका है। चिन्हित गांवो में डीडीटी छिडकाव करवाया गया है। जैसलमेर जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों पर स्वाईन फ्लू के उपचार के लिए खांसी, जुखाम व बुखार के रोगियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। जल गुणवत्ता निगरानी के लिए 550 जल नमूने संकलित कर जांच की गई है तथा पेयजल स्रोतांे को पीएचईडी केे सहयोग से उपचारित किया जा रहा है। उन्हांेंने बताया कि जैसलमेर जिले में मलेरिया, डेंगू एवं मौसमी बीमारियों की स्थिति पूर्णतया नियंत्रण में है। मलेरिया एवं डेंगू के प्रभावी नियंत्रण हेतु चिकित्सा विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में नगर परिषद् के द्वारा उपलब्ध करवाये गये श्रमिकों के सहयोग से अगस्त 2015 के प्रथम सप्ताह से लगातार पायेरथ्रम का छिडकाव व टांकों

में टेमोफोस डाला जा रहा है। डाॅं­ नायक ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत फील्ड स्टाॅफ के द्वारा मलेरिया एवं डेन्गू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत मौसमी बीमारियों के नियंत्रण संबंधी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं तथा मलेरिया आदि मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए सावधानियां बरतने के बारे में क्षेत्र में कार्यरत एएनएम द्वारा जानकारी प्रदान कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।




बचाव के लिए रहें जागरुक

सीएमएचओ ने जिले के समस्त लोगांे से अपील कर कहा है कि वे जागरूक होकर मौसमी बीमारियांे, मलेरिया, डेन्गू आदि बीमारियांे से ग्रसित होने पर तत्काल निकटतम स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर चिकित्सकीय परामर्ष लें। प्रारम्भिक लक्षणांे में ही समय पर उपचार लेने पर मलेरिया, डेन्गू आदि मौसमी बीमारियों पर नियन्त्रण पाया जा सकता है। साथ ही घरो में परिंडे, कूलर, पानी की टंकी, पषुओ की खेली आदि को नियमित रूप से साफ करें। सप्ताह में एक दिन ’’षुष्क दिवस’’ के रूप में मनाते हुए पानी की टंकियो पषु खेली, कूलर, परिन्डे आदि को सुखाकर पुनः उपयोग में लें तथा अपने परिजनों को भी मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूक करें। घर के आसपास नाकारा सामान व टायर आदि को एक़ित्रत ना करें व आस-पास पानी को ठहरने ना दें। पानी के बर्तन आदि ढक कर रखें, पूरी आस्तीन के कपडें पहनें व सोते समय मच्छरदानी का

उपयोग करें।


43 हजार 882 रक्त पट्टिकाओं की हुई जांच

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी 1⁄4स्वा­1⁄2 डाॅं­ मुरलीधर सोनी ने बताया कि जैसलमेर जिले में 1 जनवरी 2015 से 21 सितम्बर 2015 तक 43882 बुखार रोगियो की रक्त पट्टिकाआंे को संचित कर जांच की गई है, जिसमे कुल 59 मलेरिया पाॅजिटिव रोगी पाये गये हैं। इसमें से 57 मलेरिया पीवी पाॅजिटिव रोगी पाये गये जिन्हे मलेरिया का आमूल उपचार दिया गया एवं सिर्फ 2 मलेरिया पीएफ पाॅजिटिव रोगी मिले, जिन्हंे एसीटी द्वारा आमूल उपचार दिया जा चुका है एवं फाॅलोअप के तहत मलेरिया पीएफ पाॅजिटिव रोगी के परिवार व निकटतम घरों में सर्वे करके बुखार के रोगियांे की रक्त की पट्टिकाओ का संचय कर एवं बुुखार के रोगियांे को आवष्यक उपचार दिया जा रहा है तथा क्षेत्र में फोकल पायेरथ्रम का छिडकाव किया जा रहा है। जिले में 1 जनवरी 2015 से 21 सितम्बर 2015 तक पाये गये 2 डेन्गू पाॅजिटिव रोगी पाये गये हंै।

रविवार, 20 सितंबर 2015

एटीएम से 11 लाख 50 हजार लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

एटीएम से  11 लाख 50 हजार लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

जयपुर 11 सितंबर को कमिश्नरेट के खोह नागोरियान थाना इलाके में एटीएम से 11,50000 रूपये की लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है । पुलिस में मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।
मामले की जानकारी देते हुए खोह नागोरियान थानाधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि आगरा रोड़ स्थित प्रेम नगर पुलिया के पास लगे स्टेट बैंक के एटीएम से करीब 11,50000 रूपये अज्ञात चोरों ने एटीएम मशीन को बिना किसी नुकसान के निकाल लिए थे।पुलिस ने मामले की जांच के लिए थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया । टीम ने कर्मचारीयो व संग्दिधो से पुछताछ के आधार पर वक्त घटना कैश लोडिंग वैन की स्थिति घटना स्थल पर आने से ड्राईवर चाकसु के टुंटोली निवासी से पुछताछ की गई। शंकर ने वारदात करना स्वीकार किया तथा वारदात में अपने एक साथी विक्रम सिंह निवासी आंवा थाना दूनी, टोंक का नाम भी उगल दिया । पुलिस ने बताया कि ड्राईवर शंकर पिछले एक साल से एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी मे काम कर रहा है ।आरोपी शंकर ने एटीएम में कैश डालने के दौरान उसके पासवर्ड चुरा लिए । वारदात वाले दिन शंकर ने अपने साथी विक्रम को भी साथ ले लिया था । दोनों आरोपियों ने लूट के रुपयों को आपस में बांट लिया । पुलिस ने बताया कि आरोपी विक्रम भी पहले चार महिने इस कंपनी में काम कर चुका है । पुलिस ने दोनो मुलजिमों को गिरफ्तार कर लिया है और लूट की राशी की बरामदगी के प्रयाश कर रही है ।

जोधपुर तलाशी में यात्री के बैग में मिला अफीम का दूध, गिरफ्तार



जोधपुर तलाशी में यात्री के बैग में मिला अफीम का दूध, गिरफ्तार


जिले में शनिवार देर रात से रविवार अलसुबह तक हुई नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने 650 ग्राम अफीम दूध के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिए जाने की कार्रवाई कर रही है।

डांगियावास थानाधिकारी शंकरलाल ने बताया कि एडीजी क्राइम के निर्देश पर पूरे जिले में हथियार बंद नाकाबंदी की गई थी। नाकाबंदी के दौरान निम्बाहेड़ा से आ रही एक प्राइवेट ट्रैवेल्स की बस डांगियावास थाने के पास रुकवाकर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बस में सवार यात्रियों के सामानों की भी जांच की गई।

बस में सवार खींवसर थानान्तर्गत स्थित ताड़ास गांव निवासी पप्पूराम पुत्र डूंगरराम जाट के बैग की तलाशी लेने पर उसके बैग से 650 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया गया। पुलिस ने अफीम का दूध जब्त कर आरोपी पप्पूराम को हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के नीमच से अफीम का दूध लेकर आ रहा था, जिसे जोधपुर में देना था। पुलिस आरोपी को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की कार्रवाई कर रही है।

बालोतरा दो मासुम नीचे झूलती विद्युत लाईन की चपेट में आ गये

बालोतरा दो मासुम नीचे  झूलती विद्युत लाईन की चपेट में आ गये


ओम प्रकाश सोनी 

बालोतरा उपखंड के पचपदरा थाना ईलाके में दुदवा क्षेत्र के रूपा देवी

राजस्व गांव में रविवार की शाम को खेत में बकरियां चरा रहे दो मासुम नीचे

झूलती विद्युत लाईन की चपेट में आ गये। विद्यूत लाईन की चपेट में आने से

दोनो मासूम गंभीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणो ने दोनो मासूमो को नीजी

वाहन से बालोतरा के राजकिय नाहटा अस्पातल लाया। अस्पताल में किसी

चिकित्सक के नही होने के कारण दोनो मासूम बीस मिनट तक दर्द से तड़फते

रहे। बाद में मीडिया के पहुचने पर चिकित्सको ने आकर मासूमो को प्राथमिक

उपचार दिया। दोनो की हालत गंभीर होने के कारण दोनेा को जोधपुर रेफर कर

दिया गया। ग्रामीणो ने बताया कि जहां पर हादसा हुआ है, वहां पर करीब तीन

वर्षो से विद्युत लाईन से तार नीचे झूल रहे है। ग्रामीणो ने बताया कि

विद्युत विभाग के अधिकारियो को अनेक बार लिखीत में अवगत करवाये जाने के

बाद भी विद्यूत विभाग द्वारा विद्यूत लाईन को ठीक नही करवाये जाने के

कारण यह हादसा हुआ। वही विद्यूत विभाग के अधिकारियो ने मोके पर आने तक की

जहमत नही उठाई।

जैसलमेर समाचार डायरी आज की ताज़ा खबरें

जैसलमेर समाचार डायरी आज की ताज़ा खबरें 

सड़क चलते आदमी से भी यह उम्मीद कि उसने कानून पढ रखा है...
श्रमिकों व विषेष योग्यजनों के लिए वरदान बना विधिक चेतना व लोक कल्याणकारी षिविर, जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा एवं जिला व सत्र न्यायाधीष नरसिंह दास व्यास ने किया शुभारंभ, बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को मिला लाभ

जैसलमेर, 20 सितंबर। जिला मुख्यालय स्थित अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उमावि में रविवार को आयोजित मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर वाकई जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हुआ। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला प्रषासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस षिविर का सैकड़ों लोगों को लाभ मिला।

इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीष नरसिंह दास व्यास की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, विषिष्ट अतिथि सीजेएम अनवर अहमद चैहान, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्यामकुमार व्यास व सीईओ बलदेव सिंह उज्ज्वल ने दीप प्रज्ज्वलित कर षिविर का शुभारंभ किया।

इस मौके पर संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीष नरसिंह दास व्यास ने कहा कि आज सड़क चलते आदमी से भी यह उम्मीद की जाती है कि उसने कानून पढ़ रखा है और वह उसके अनुरूप ही आचरण करे लेकिन स्थिति यह है कि बहुत सारे पढे-लिखे व्यक्ति भी महत्वपूर्ण कानूनों से अनजान है। इसलिए सभी लोगों के लिए विधिक चेतना व विधिक साक्षरता बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में यह कहा जा सकता है कि व्यक्ति हवा और पानी के बिना भले ही कुछ समय गुजार सकता हो, लेकिन कानून की जानकारी के बिना उसका जीवित रहना मुष्किल है। व्यास ने कहा कि जब भी कोई एक्ट लागू हो जाता है और गजट में उसका नोटिफिकेषन हो जाता है, तभी से यह मान लिया जाता है कि सभी को उसकी जानकारी हो गई और उसी के अनुरूप आचरण की अपेक्षा की जाती है, इसलिए हमें विधिक जागरुकता के प्रति संवेदनषील होना पड़ेगा। उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्योंं पर चर्चा करते हुए षिविर में जिला प्रषासन से जुड़े विभिन्न विभागों की भूमिका को सराहनीय बताया।

मुख्य अतिथि जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने कहा कि समाज के कमजोर व गरीब वर्ग तथा विषेष योग्यजनों की सेवा निस्संदेह पुण्य का काम है। इसमें हम सभी को सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से वर्तमान में अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इनमें श्रमिक कल्याण की योजनाएं अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। जरूरत इस बात की है कि इन योजनाओं का समुचित प्रचार-प्रसार हो और प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक ये योजनाएं पहुुंचे। उन्होंने षिविर में जुटे अधिकारियों से कहा कि वे पूरी संवेदनषीलता के साथ षिविर में आने वाले जरूरतमंदों व विषेष योग्यजनों को समुचित रिस्पांस दें और जानकारी के साथ-साथ योजनाओं का लाभ भी दें। उन्होंने विषेष योग्यजनों से कहा कि वे सरकार की योजनाओं व सुविधाओं का लाभ उठाते हुए समाज की मुख्य धारा में रहें और अपनी रचनात्मकता विकसित कर देष व समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।

विषिष्ट अतिथि सीजेएम अनवर अहमद चैहान ने विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से संचालित गतिविधियों पर प्रकाष डालते हुए षिविर के उद्देष्यों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमें सदैव तत्पर रहना चाहिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक हिम्मत सिंह कविया ने षिविर की रूपरेखा पर प्रकाष डाला। अतिथियों ने पांच विषेष योग्यजनों को ट्राईसाईकिल प्रदान कीं तथा श्रमिक कल्याण विभाग की योजना में 15 लाभान्वितों को 8 लाख 67 हजार के चैक प्रदान किए गए। षिविर में मेडिकल बोर्ड द्वारा विषेष योग्यजनों को विकलांगता के प्रमाण पत्र जारी किए गए। पंचायत राज विभाग, नगर परिषद, अनुजा निगम, सर्व षिक्षा अभियान, महिला एवं बाल विकास विभाग, अल्पसंख्यक विभाग सहित विभिन्न विभागों की ओर से स्टाॅल लगाकर विभाग की योजनाओं से आमजन को रूबरू कराया गया तथा मौके पर ही लाभान्वित भी किया गया।

इस दौरान एसडीएम जयसिंह, तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, जिला श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप सिंह, डीओआईटी उप निदेषक एचएस अग्रवाल, जिला माध्यमिक षिक्षा अधिकारी हरिप्रकाष डिंडोर, कमिष्नर इंद्रसिंह राठौड़, सीएमएचओ डाॅ एनआर नायक, पीएमओ डाॅ पीएल वर्मा, डाॅ योगेष शर्मा, विद्यालय प्राचार्य नवल किषोर गोयल नायब तहसीलदार भैराराम सहित बड़ी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, विषेष योग्यजन एवं नागरिक मौजूद थे। संचालन बराईदीन सांवरा ने किया।

--

ये रही षिविर की उपलब्धियां

जैसलमेर, 20 सितंबर। षिविर मंें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से विषेष योग्यजनों को 20 ट्राईसाईकिल, 30 बैषाखी निःषुल्क प्रदान की गई। 184 विषेष योग्यजनों का पंजीयन हुआ, जिनमें 75 को निःषक्तता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। 10 मानसिक विमंदितों को प्रमाण पत्र दिए गए। 10 को रेल्वे पास 45 को बस यात्रा पास जारी किए गए। सामाजिक सुरक्षा पेंषन के 40, पालनहार के 25 आवेदन तैयार कराए गए। वरिष्ठ नागरिकों को तीन पास जारी किए गए। श्रम कल्याण विभाग की ओर से 170 आवेदन वितरित किए गए तथा 40 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। श्रमिक कल्याण विभाग की पुत्री विवाह योजना में 15 लाभान्वितों को 8 लाख 67 हजार के चैक प्रदान किए गए। पंचायत समिति सम की ओर से वृद्धावस्था के 7 तथा निःषक्त पेंषन के लिए एक आवेदन प्राप्त किया गया। पंचायत समिति जैसलमेर की ओर से पेंषन के 30 तथा पालनहार योजना में 4 स्वीकृतियां जारी की गई। एसएसए की ओर से परिवहन व एस्काॅर्ट भत्ते में 9 को लाभान्वित किया गया। स्वीकृत किए गए हैं। तहसीलदार जैसलमेर की अेार से 18 वृद्धावस्था पेंषन प्रकरणों की जांच की गई, 11 मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किए गए, 9 जाति प्रमाण पत्र जारी किए गए। एसडीएम जैसलमेर की तरफ से विधवा पेंषन के 6 तथा वृद्धावस्था पेंषन के 6 प्रकरण स्वीकृत किए गए। स्टांप वेंडर मिश्रीखान की ओर से भी सेवाएं दी गईं। षिक्षा विभाग की ओर से 6 विकलांग फार्म सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग को भिजवाए गए। तहसीलदार फतेहगढ की ओर से 12 विकलांगता प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था के पांच व मूल निवास के 2 प्रकरण निस्तारित कराए गए।




सरकार ने बचाया लक्ष्मणदास का ‘साहूकारा’
जैसलमेर, 20 सितंबर। राज्य सरकार के भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल की पुत्री विवाह योजना जैसलमेर शहर के रामनगर मौहल्ले के निवासी मजदूर लक्ष्मणदास के लिए वरदान साबित हुई है।

मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पेट पालने वाला लक्ष्मणदास कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते परेषान था कि उसकी मजदूरी से तो मुष्किल से परिवार का गुजारा ही हो पाता है। ऐसे में उसकी पुत्रियों की शादी कैसे होगी लेकिन जब उसने श्रमिक कल्याण मंडल की पुत्री विवाह योजना के बारे में सुना तो उसे कुछ उम्मीद की किरण नजर आई। 7 मई 2015 को अपनी बेटियों उर्मिला व नीलम की शादी तो इधर-उधर से पैसे का जुगाड़ करके कर दी लेकिन वह खुद कर्जे में डूब गया। ऐसे में सरकार की पुत्री विवाह योजना उसका सहारा बनी।

योेजना के लिए पंजीयन तो उसने जनवरी 2015 में ही करा दिया था लेकिन तब उसने सोचा भी नहीं था कि मात्र 85 रुपए खर्च करके किया गया यह पंजीयन उसकी जिंदगी में इतना मददगार साबित होगा। उसने योजना में आवेदन किया और रविवार 20 सितंबर को जैसलमेर के अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उमावि में आयोजित मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर में जब उसे दो बेटियों की शादी के लिए 01 लाख 02 हजार रुपए का चैक जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, जिला व सत्र न्यायाधीष नरसिंह दास व्यास तथा जिला श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण के हाथों से मिला तो भावुकतावष उसकी आंखों से आंसू ही निकल आए। भावविभोर लक्ष्मणदास ने कहा कि सरकार ने उसे कर्जे से उबारने में मदद करके उसे नया जीवनदान दिया है। अब समय पर कर्ज चुकाने से उसका ‘साहूकारा’ रह जाएगा। जिला श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि योजना में हाल ही में 44 लाभान्वितों को 51-51 हजार रुपए के चैक जारी किए गए हैं।

--

निःषक्तों को निःषुल्क फोटो

जैसलमेर, 20 सितंबर। षिविर मंें फोटोग्राफर राणीदान जोषी ने निःषक्तों को फोटो की सुविधा निःषुल्क ही उपलब्ध कराई। उन्होंने बताया कि वे अपने अमरसागर गेट स्थित षिव आर्ट स्टूडियो में भी सदैव निःषक्तों को निःषुल्क फोटो प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराते हैं। प्रषासन के प्रत्येक षिविर में निःषक्तों को निःषुल्क सेवाएं देते हैं।

---

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर

जैसलमेर, 20 सितंबर। राज्य सरकार की ओर से प्रदेष के वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी खर्चे पर तीर्थ यात्रा कराने के लिए शुरू की गई वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में 22 सितंबर तक ही आवेदन किया जा सकेगा।

नोडल अधिकारी सीईओ बलदेव सिंह उज्ज्वल ने बताया कि आवेदन संबंधित उपखंड अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर वहीं जमा कराए जा सकते हैं। 5 अक्टूबर को लाॅटरी के जरिए यात्रियों का चयन किया जाएगा। संभवतः पहली गाड़ी 26 अक्टूबर को रवाना होगी। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को जगन्नाथपुरी, रामेष्वरम, वैष्णोदेवी, तिरूपति, गया-काषी, अमृतसर, सम्मेदषिखर, गोवा, द्वारिकापुरी, बिहार शरीफ और षिरडी में से किसी एक स्थान की यात्रा कराई जाएगी।

---



जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेले में भादवासुदी सप्तमी को भी श्रृद्धालुओं रही गहमागहमी

जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेले में भादवासुदी सप्तमी को भी श्रृद्धालुओं रही गहमागहमी

रविवार को श्रृद्धालुओं में भक्ति ज्वार उमड़ पड़ा


रामदेवरा , 20 सितम्बर। 631 वें जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेला अवसर पर मध्यकालीन लोक देवता बाबा रामदेव के प्रति श्रृद्धालुओं की आस्था का ज्वार उमडता हुआ दिखाई दे रहा है। साम्प्रदायिक सदभाव के प्रेणता ’’बाबा रामसापीर ’’ की समाधी के दषनार्थ देष के कौने-कौने से अनवरत रुप से पैदलयात्री - मेलार्थी रुणैचा नगरी पहुंच रहे है वहीं पैदलयात्री संघों बड़े-बड़े जत्थों श्रृद्धालू ढ़ोल-नगाड़ों और डीजे बजाते हुए उसकी धूम पर नाचते -गाते एवं बाबे की लम्बी-लम्बी ध्वजाएॅ और बाबा को प्रिय कपड़े के विषाल घोड़े अपने हाथों में लिए हुए बड़े उत्साह के साथ बाबे के जयकारे लगाते हुए बाबे की समाधी के दर्षन कर रहे है। मेला चैक,चाचा स्टूडियो , निज मंदिर से लेकर नोखा धर्मषाला से आगे तक लम्बी-लम्बी भक्तों की लाईनें लगी हुई हैं। बीकानेर रोड़ , जोधपुर रोड़ ,नाचना फांटो तथा चहुं और पदयात्रियों के बड़े -बड़े जत्थे आते हुए दिखाई दे रहे हैं। वर्तमान में वास्तव में बाबा की नगरी में धार्मिक आस्था का समुन्दर हिलौरे लेते हुए दिखाई पड़ रहा है।



पैदल संघ यात्रियों को मेलाधिकारी कार्यालय से पास जारी करवाए जाकर पुलिस के समन्वय से उनके दर्षन करवाने की सुचारु रुप से व्यवस्था की गई है इसी प्रकार रविवार को सूर्य नगरी जोधपुर से

सिंधी समुदाय का लाल संघ जोधपुर के 350 पैदलयात्री संघ चूंदड़ी के साफे पहन कर सजधज कर शनिवार -छठ की सायं को बाबा के दर्षनार्थ रुणैचा नगरी बड़े ही उत्साह के साथ पहुंचा।

इसी प्रकार भादवासुदी सप्तमी को नेजा सेवा समिति बज्जू तेजपुरा बीकानेर से 450 पैदल यात्रियों का संघ , लूणी पैदल यात्रा संघ जोधपुर से 200 जातरुओं का संघ , क्षेत्रीय जीनगर समाज समधड़ी -जिला बाड़मेर से 110 मेलार्थियों का संघ रामदेवरा आया। इसी प्रकार श्री बाबारामदेव पैदलयात्री संध पाली के 90 तथा रासीसर बीकानेर से 130, न्यू संतोषी संघ नौखा से 110, डूंगरगढ़ बीकानेर से 140, रावलामण्डी श्रीगंगानगर व द्वारकाधीष पैदलयात्री भैसेर कोटवाली से 150-150 और हरिजन बस्ती जोधपुर के 100 भक्तों के पैदल संघ यहां आए।

इसी क्रम में बीठनोख बीकानेर से 400 जात्रुओं तथा बाबा रामदेव सेवा समिति डूंगरगढ़ बीकानेर 500 पैदलयात्री संघ रामदेवरा पहुंचे। रासीसर बीकानेर से 125 , श्रीगंगानगर से 80 ,रामगंज अजमेर से 200 पैदल यात्री संघ चैपासनी चाराणान जोधपुर से 160 पदयात्रियों का संघ आज रुणैचा नगरी पहुंचा। उल्लेखनीय हैं कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बकरामण्डी जोधपुर कालीयादुका हरिजन समाज का संध बाबा के दरबार बहुत बड़ा रंग-बिरंगा कपड़े का घौड़ा व लंबी ध्वजा के साथ दर्षनार्थ रामदेवरा पहुंचे।

गौरतलब हैं कि इन पैदलयात्रियों को कतारबद्व लाईनों में खड़ा करवाया जाकर सुगमता से दर्षन करवाने के लिए मेला प्रषासन द्वारा पुलिस जाब्ता के सहयोग से सुचारु व्यवस्था की गई की हैं। इस बार मेले में पुलिस प्रषासन के बेहतर एवं कड़े प्रबंधन होने के कारण में मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से बनी हुई है। ग्राम पंचायत रामदेवरा द्वारा सफाई व्यवस्था के प्रति विषेष ध्यान दिया जा रहा है। मेले में आने वाले मेलार्थियों की सुविधा के लिए चिकित्सा , पेयजल के बेहतरीन प्रबंधन किए गये हैं।


बाबा के मेले में लगाई गई प्रदर्षनियां मेलार्थियों के लिए बनी आकर्षण का केन्द्र

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रात्री में ले रहे श्रृद्धा भरपूर आनन्द


रामदेवरा , 20 सितम्बर। सुविख्यात बाबा रामदेवरा मेला के दौरान मेला मैदान में जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर , भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय जैसलमेर तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जैसलमेर के साथ ही पषुपालन विभाग द्वारा लगाई प्रदर्षनियों मेलार्थियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई हैं।

मेला मैदान में लगाई गई प्रदर्षनियों को दर्षनार्थी अच्छी संख्या में बड़ी रुचि के साथ प्रदर्षनी में प्रदर्षित चित्रों का अवलोकन कर रहे हैं। इसी प्रकार भारत सरकार के गीत नाटक प्रभाग जोधपुर/पाली के तेरहताली पार्टी के कला जत्थों के ख्यातनाम लोक कलाकारों द्वारा मेला मैदान स्थित ग्रामपंचायत रंगमंच पर मेलावधि के मनोरंजन के लिए रात्री में आयोजित किए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी मेलार्थी पूरा लाभ ले रहे हैं। इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन में मेला प्रषासन एवं ग्राम पंचायत रामदेवरा पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं।


रामदेवरा मेला 2015

क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय बीकानेर -जैसलमेर

ईकाईयों द्वारा मेलार्थियों के बीच रखी प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता


रामदेवरा ,20 सितम्बर। क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय ,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय बीकानेर व जैसलमेर द्वारा बाबा रामदेवरा मेला के दौरान मेले में आने वाले भक्तजनों के मध्य मौखिक प्रष्नोतरी प्रतियोगिता आ आयोजन किया गया।

क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी बीकानेर टी.आर.चैधरी ने बताया कि संपूर्ण स्वच्छता अभियान , बेटी बचाओ , मां और बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य विषयक वार्ताएं दी गई। उन्होंने बताया कि मेले में आए गौर बन्जारा समाज संघ के अध्यक्ष प्रेम प्रकाष कहा कि सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत एक अच्छी पहल है, अभियान के बाद लोगों में जन जागृति आई हैं तथा काफी बदलाव नजर आ रहा हैं। हमें इस राष्ट्रीय महत्व के अभिनव अभियान में अपना योगदान देकर भारत को स्वच्छ और बेहतर ढंग से सुंदर बनाना है।

मेले के अवसर पर हरिजन समाज जोधपुर संघ के अध्यक्ष घनष्याम बरसा ने कहा कि मां एवं बच्चे के संपूर्ण टीकाकरण करवा कर उनके स्वास्थ्य का पूर्ण ध्यान रखें। इस मौके पर मौखिक प्रष्नोतरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें विजेता रहे प्रतियोगियों को विभाग की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए।

बाड़मेर समाचार डायरी आज की खबरे

बाड़मेर समाचार डायरी आज की खबरे 

कई बैठकांे मंे आज

होगी योजनाआंे की समीक्षा

बाड़मेर, 20 सितंबर। जिला मुख्यालय पर सोमवार को आयोजित होने वाली विभिन्न बैठकांे मंे विकास योजनाआंे के साथ विभिन्न मामलांे पर विचार विमर्श किया जाएगा।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि 21 सितंबर को सुबह 11 बजे जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति की बैठक एवं इसके उपरांत 25 सितंबर को आयोजित होने वाली रक्तदान शिविर की तैयारियांे को लेकर अधिकारियांे एवं विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधियांे से विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि दोपहर 12 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, दोपहर 3 बजे से अनुसूचित जाति-जन जाति अत्याचार निवारण समिति एवं महिलाआंे पर अत्याचार एवं जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी। इसके उपरांत शाम 5 बजे से निःशक्त कल्याण योजना लेवल समिति की बैठक मंे विभिन्न मामलांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि 24 सितंबर को सुबह 11 बजे आतंरिक सुरक्षा संबंधित बैठक, दोपहर 12.30 बजे सतर्कता समिति तथा सायं 4 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति तथा जिला स्तरीय सर्वाधिकार निगरानी समिति की बैठक आयोजित होगी।



चयनित यात्रियांे को जमा करानी

होगी 500 रूपए टोकन राषि

बाड़मेर, 20 सितंबर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के तहत चयनित यात्रियांे को टोकन राशि के रूप मंे 500 रूपए जमा कराने होंगे। यह राशि तीर्थ यात्रा पूरी होने पर यात्रियांे को वापिस लौटाई जाएगी। जबकि जो यात्री तीर्थ यात्रा मंे नहीं चलेंगे, उनकी राशि नहीं लौटाई जाएगी।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर है। इसके लिए संबंधित उपखंड अधिकारी कार्यालयांे मंे आवेदन किया जा सकता है। उन्हांेने बताया कि देवस्थान विभाग ने वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2015 मंे अधिकतम यात्रियांे की सहभागिता सुनिश्चित करने एवं अंतिम समय पर यात्रियांे द्वारा यात्रा मंे प्रस्थान नहीं करने की प्रवृति को रोकने के लिए प्रत्येक चयनित यात्री से पांच सौ रूपए पुनः लौटाने योग्य राशि लेने के निर्देश दिए है। लाटरी मंे चयनित यात्री को संबंधित उपखंड अधिकारी कार्यालय मंे 500 रूपए नकद जमा कराकर रसीद प्राप्त करनी होगी। यात्रा पूर्ण होने पर यात्री को मनीआर्डर का कमीशन काटकर शेष राशि लौटाई जाएगी। जो यात्री यात्रा के लिए उपस्थित नहीं होगा, उसकी उक्त राशि नहीं लौटाते हुए जब्त कर ली जाएगी।

जिला कलक्टर ने बताया कि संबंधित उपखंड अधिकारियांे को चयनित यात्रियांे की सूची के अनुसार प्रत्येक चयनित यात्री से 500 रूपए जमा कर जीए 55 रसीद जारी करने के निर्देश दिए गए है। उपखंड अधिकारी प्राप्त राशि का एक डिमांड ड्राफट तैयार सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग को भिजवाएंगे।


विशेष आलेख

निर्माण श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाएं

बाड़मेर, 20 सितंबर। भवन एवं अन्य संनिर्माण और श्रमिक कल्याण मंडल ने निर्माण श्रमिकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। निर्माण श्रमिकों का हिताधिकारियों के रूप में पंजीयन कर उन्हें मंडल की विभिन्न योजनाओं से लाभ पहुंचाया जा रहा है।

निर्माण श्रमिकों के लिए गंभीर बीमारियों पर व्यय का पुनर्भरण योजना- इसके तहत हिताधिकारियों तथा उनके परिवार के यथा परिभाषित सदस्यों की किसी गंभीर बीमारी के उपचार में व्यय की गई राशि का पुनर्भरण, मंडल द्वारा निर्धारित शर्तांे एवं सीमा में किया जाता है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए हिताधिकारी की पंजीयन अवधि कम से कम 1 वर्ष पूरी होना आवश्यक है। योजना का लाभ आंतरिक रोगी के रूप में कम से कम पांच दिन अस्पताल में भर्ती रहने की स्थिति में देय है। योजना में सम्मिलित गंभीर बीमारियों के लिए, उनके उपचार पर किए गए वास्तविक व्यय और किसी बीमा पाॅलिसी के अन्तर्गत प्राप्त होने योग्य दावे या नियोजक से प्राप्त राशि, यदि कोई हो, के बीच के अन्तर अथवा उपचार पर हुए वास्तविक व्यय के 50 प्रतिशत तक अथवा 1 लाख रूपये की अधिकतम सीमा, जो भी कम हो, का पुनर्भरण किया जाता है।

निजी आवास निर्माण के लिए ऋण पर आर्थिक सहायता/अनुदान योजना- इसके अन्तर्गत हिताधिकारी को स्वयं के नाम पर मकान के क्रय या निर्माण के लिए वित्तीय संस्थाओं से ऋण प्राप्त करने पर, मंडल द्वारा अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। योजना की पात्राता के लिए हिताधिकारी का पंजीयन कम से कम 1 वर्ष पूर्व का हो तथा उसके पास आवास अथवा भूमि का अधिकृत मालिकाना हक स्वयं के नाम होना अनिवार्य है। इसमें 5 लाख रूपए की ऋण सीमा तक के ऋण के विरूद्ध, ऋण का 25 प्रतिशत अथवा 50 हजार रूपये जो भी कम हो, तक आर्थिक सहायता वित्तीय संस्था अथवा बैंक को सीधे चैक के माध्यम से भुगतान के लिए मंडल की ओर से दी जाती है।

जयपुर महिलाओं ने चेन स्नेचर को दबोचा



जयपुर महिलाओं ने चेन स्नेचर को दबोचा


एक चेन स्नेचर पर महिलाओं की बहादुरी भारी पड़ गई। वैशाली नगर की गंगा सागर-बी कॉलोनी में शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक महिला के गले से चेन तोडऩे का प्रयास कर भाग रहे बाइक सवार को महिलाओं ने ही दबोच लिया।

शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और युवक की पिटाई कर दी फिर उसे पुलिस को सौंप दिया। देर रात उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। पकड़ा गया युवक हिमांशु माथुर झोटवाड़ा का है।

कॉलोनी की मंजू अग्रवाल ने बताया कि वह और कुछ महिलाएं भोजन के बाद कॉलोनी में टहल रही थीं। गली नंबर सात में एक बाइक सवार युवक तेजी से निकला और एक महिला के गले से सोने की चेन तोडऩे की कोशिश की।

जब युवक उनके सामने से गुजरने लगा तो वह बाइक के आगे आ गई और उसे रोक लिया। इसके बाद साथी महिलाएं आ गईं और उसे दबोच लिया।

एमएसजी-2 के समर्थन में डेरा प्रेमियों ने रोका ट्रेन रूट, कई गाडिय़ां निरस्त

एमएसजी-2 के समर्थन में डेरा प्रेमियों ने रोका ट्रेन रूट, कई गाडिय़ां निरस्त


श्रीगंगानगर. हनुमानगढ. बठिंडा के पास आंदोलन के तहत रेललाइन रोके जाने के कारण शनिवार शाम गंगानगर और हनुमानगढ़ से बठिंडा रूट पर यात्री गाडिय़ों का आवागमन प्रभावित हुआ। आठ गाडि़यों को निरस्त कर दिया गया और छह गाडि़यों का रूट बदलकर चलाया गया।

रेल रोके जाने के कारण जंक्शन से दोपहर में पौने दो बजे रवाना हुई यात्री गाड़ी भी शाम को बठिंडा स्टेशन नहीं गई और उसे इससे पहले ही बंद कर दिया गया। इस प्रकार हनुमानगढ़-बठिंडा मार्ग पर शनिवार को रेलों का आवागमन बाधित रहा। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। श्रीगंगानगर से बठिंडा होकर दिल्ली व आगे जाने वाली सभी गाडिय़ों को हनुमानगढ़ के रास्ते बठिंडा बाइपास निकाला गया। इनमें उद्यान आभा, सराय रोहिल्ला व अन्य लंबी दूरी की गाडिय़ां शामिल हैं। इसी प्रकार लम्बी दूरी की कई अन्य रेलगाडिय़ोंं का मार्ग भी बदला गया है। बीकानेर व अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों को परेशानी हुई। रविवार को आरएससीआईटी का पेपर होने के कारण लोग असमंजस में घूमते रहे। स्टेशनों पर ट्रेन के बारे में जानकारी जुटाने वालों व आने जाने वालों की भीड़ रही ।

बठिंडा से गंगानगर रूट जाम

श्रीगंगानगर स्टेशन अधीक्षक रमेश शर्मा ने बताया कि आंदोलन में ट्रेक जाम करने के कारण रेवाड़ी से रात को साढ़े बारह बजे आने वाली और एक बजकर 25 मिनट पर जाने वाली ट्रेन रद्दकर दी गई।

इसी कारण बठिंडा से सुबह दस बजकर दस मिनट पर श्रीगंगानगर पहुंचने वाली, श्रीगंगानगर से दोपहर एक बजकर पचास मिनट पर बठिंडा जाने वाली गाड़ी भी निरस्त की गई। अंबाला से चलकर दोपहर बारह बजे श्रीगंगानगर पहुंचने वाली और हरिद्वार से चलकर सुबह सात बजकर दस मिनट पर श्रीेगंगानगर पहुंचने और वापस जाने वाली ट्रेन भी रद्द कर दी गई है।

वाया श्रीगंगानगर निकलेंगी जम्मू तवी

स्टेशन अधीक्षक शर्मा के अनुसार बठिंडा से ट्रेक बंद होने के कारण जम्मू से अहमदाबाद वाया हनुमानगढ़ आने और जाने वाली गाडि़यों को वाया श्रीगंगानगर चलाया जाएगा। श्रीगंगानगर- दिल्ली इंटरसिटी को भी वाया हनुमानगढ़ होकर संचालित किया जाएगा। उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस को शनिवार रात नौ बजे वाया हनुमानगढ़-करतारसिंहवाला बाईपास से हरियाणा को जोड़ा गया। दिल्ली रूट की सभी गाडि़यां इसी रास्ते आने-जाने की व्यवस्था की गई है।