जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेले में भादवासुदी सप्तमी को भी श्रृद्धालुओं रही गहमागहमी
रविवार को श्रृद्धालुओं में भक्ति ज्वार उमड़ पड़ा
रामदेवरा , 20 सितम्बर। 631 वें जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेला अवसर पर मध्यकालीन लोक देवता बाबा रामदेव के प्रति श्रृद्धालुओं की आस्था का ज्वार उमडता हुआ दिखाई दे रहा है। साम्प्रदायिक सदभाव के प्रेणता ’’बाबा रामसापीर ’’ की समाधी के दषनार्थ देष के कौने-कौने से अनवरत रुप से पैदलयात्री - मेलार्थी रुणैचा नगरी पहुंच रहे है वहीं पैदलयात्री संघों बड़े-बड़े जत्थों श्रृद्धालू ढ़ोल-नगाड़ों और डीजे बजाते हुए उसकी धूम पर नाचते -गाते एवं बाबे की लम्बी-लम्बी ध्वजाएॅ और बाबा को प्रिय कपड़े के विषाल घोड़े अपने हाथों में लिए हुए बड़े उत्साह के साथ बाबे के जयकारे लगाते हुए बाबे की समाधी के दर्षन कर रहे है। मेला चैक,चाचा स्टूडियो , निज मंदिर से लेकर नोखा धर्मषाला से आगे तक लम्बी-लम्बी भक्तों की लाईनें लगी हुई हैं। बीकानेर रोड़ , जोधपुर रोड़ ,नाचना फांटो तथा चहुं और पदयात्रियों के बड़े -बड़े जत्थे आते हुए दिखाई दे रहे हैं। वर्तमान में वास्तव में बाबा की नगरी में धार्मिक आस्था का समुन्दर हिलौरे लेते हुए दिखाई पड़ रहा है।
पैदल संघ यात्रियों को मेलाधिकारी कार्यालय से पास जारी करवाए जाकर पुलिस के समन्वय से उनके दर्षन करवाने की सुचारु रुप से व्यवस्था की गई है इसी प्रकार रविवार को सूर्य नगरी जोधपुर से
सिंधी समुदाय का लाल संघ जोधपुर के 350 पैदलयात्री संघ चूंदड़ी के साफे पहन कर सजधज कर शनिवार -छठ की सायं को बाबा के दर्षनार्थ रुणैचा नगरी बड़े ही उत्साह के साथ पहुंचा।
इसी प्रकार भादवासुदी सप्तमी को नेजा सेवा समिति बज्जू तेजपुरा बीकानेर से 450 पैदल यात्रियों का संघ , लूणी पैदल यात्रा संघ जोधपुर से 200 जातरुओं का संघ , क्षेत्रीय जीनगर समाज समधड़ी -जिला बाड़मेर से 110 मेलार्थियों का संघ रामदेवरा आया। इसी प्रकार श्री बाबारामदेव पैदलयात्री संध पाली के 90 तथा रासीसर बीकानेर से 130, न्यू संतोषी संघ नौखा से 110, डूंगरगढ़ बीकानेर से 140, रावलामण्डी श्रीगंगानगर व द्वारकाधीष पैदलयात्री भैसेर कोटवाली से 150-150 और हरिजन बस्ती जोधपुर के 100 भक्तों के पैदल संघ यहां आए।
इसी क्रम में बीठनोख बीकानेर से 400 जात्रुओं तथा बाबा रामदेव सेवा समिति डूंगरगढ़ बीकानेर 500 पैदलयात्री संघ रामदेवरा पहुंचे। रासीसर बीकानेर से 125 , श्रीगंगानगर से 80 ,रामगंज अजमेर से 200 पैदल यात्री संघ चैपासनी चाराणान जोधपुर से 160 पदयात्रियों का संघ आज रुणैचा नगरी पहुंचा। उल्लेखनीय हैं कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बकरामण्डी जोधपुर कालीयादुका हरिजन समाज का संध बाबा के दरबार बहुत बड़ा रंग-बिरंगा कपड़े का घौड़ा व लंबी ध्वजा के साथ दर्षनार्थ रामदेवरा पहुंचे।
गौरतलब हैं कि इन पैदलयात्रियों को कतारबद्व लाईनों में खड़ा करवाया जाकर सुगमता से दर्षन करवाने के लिए मेला प्रषासन द्वारा पुलिस जाब्ता के सहयोग से सुचारु व्यवस्था की गई की हैं। इस बार मेले में पुलिस प्रषासन के बेहतर एवं कड़े प्रबंधन होने के कारण में मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से बनी हुई है। ग्राम पंचायत रामदेवरा द्वारा सफाई व्यवस्था के प्रति विषेष ध्यान दिया जा रहा है। मेले में आने वाले मेलार्थियों की सुविधा के लिए चिकित्सा , पेयजल के बेहतरीन प्रबंधन किए गये हैं।
बाबा के मेले में लगाई गई प्रदर्षनियां मेलार्थियों के लिए बनी आकर्षण का केन्द्र
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रात्री में ले रहे श्रृद्धा भरपूर आनन्द
रामदेवरा , 20 सितम्बर। सुविख्यात बाबा रामदेवरा मेला के दौरान मेला मैदान में जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर , भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय जैसलमेर तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जैसलमेर के साथ ही पषुपालन विभाग द्वारा लगाई प्रदर्षनियों मेलार्थियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई हैं।
मेला मैदान में लगाई गई प्रदर्षनियों को दर्षनार्थी अच्छी संख्या में बड़ी रुचि के साथ प्रदर्षनी में प्रदर्षित चित्रों का अवलोकन कर रहे हैं। इसी प्रकार भारत सरकार के गीत नाटक प्रभाग जोधपुर/पाली के तेरहताली पार्टी के कला जत्थों के ख्यातनाम लोक कलाकारों द्वारा मेला मैदान स्थित ग्रामपंचायत रंगमंच पर मेलावधि के मनोरंजन के लिए रात्री में आयोजित किए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी मेलार्थी पूरा लाभ ले रहे हैं। इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन में मेला प्रषासन एवं ग्राम पंचायत रामदेवरा पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
रामदेवरा मेला 2015
क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय बीकानेर -जैसलमेर
ईकाईयों द्वारा मेलार्थियों के बीच रखी प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता
रामदेवरा ,20 सितम्बर। क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय ,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय बीकानेर व जैसलमेर द्वारा बाबा रामदेवरा मेला के दौरान मेले में आने वाले भक्तजनों के मध्य मौखिक प्रष्नोतरी प्रतियोगिता आ आयोजन किया गया।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी बीकानेर टी.आर.चैधरी ने बताया कि संपूर्ण स्वच्छता अभियान , बेटी बचाओ , मां और बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य विषयक वार्ताएं दी गई। उन्होंने बताया कि मेले में आए गौर बन्जारा समाज संघ के अध्यक्ष प्रेम प्रकाष कहा कि सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत एक अच्छी पहल है, अभियान के बाद लोगों में जन जागृति आई हैं तथा काफी बदलाव नजर आ रहा हैं। हमें इस राष्ट्रीय महत्व के अभिनव अभियान में अपना योगदान देकर भारत को स्वच्छ और बेहतर ढंग से सुंदर बनाना है।
मेले के अवसर पर हरिजन समाज जोधपुर संघ के अध्यक्ष घनष्याम बरसा ने कहा कि मां एवं बच्चे के संपूर्ण टीकाकरण करवा कर उनके स्वास्थ्य का पूर्ण ध्यान रखें। इस मौके पर मौखिक प्रष्नोतरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें विजेता रहे प्रतियोगियों को विभाग की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए।
रविवार को श्रृद्धालुओं में भक्ति ज्वार उमड़ पड़ा
रामदेवरा , 20 सितम्बर। 631 वें जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेला अवसर पर मध्यकालीन लोक देवता बाबा रामदेव के प्रति श्रृद्धालुओं की आस्था का ज्वार उमडता हुआ दिखाई दे रहा है। साम्प्रदायिक सदभाव के प्रेणता ’’बाबा रामसापीर ’’ की समाधी के दषनार्थ देष के कौने-कौने से अनवरत रुप से पैदलयात्री - मेलार्थी रुणैचा नगरी पहुंच रहे है वहीं पैदलयात्री संघों बड़े-बड़े जत्थों श्रृद्धालू ढ़ोल-नगाड़ों और डीजे बजाते हुए उसकी धूम पर नाचते -गाते एवं बाबे की लम्बी-लम्बी ध्वजाएॅ और बाबा को प्रिय कपड़े के विषाल घोड़े अपने हाथों में लिए हुए बड़े उत्साह के साथ बाबे के जयकारे लगाते हुए बाबे की समाधी के दर्षन कर रहे है। मेला चैक,चाचा स्टूडियो , निज मंदिर से लेकर नोखा धर्मषाला से आगे तक लम्बी-लम्बी भक्तों की लाईनें लगी हुई हैं। बीकानेर रोड़ , जोधपुर रोड़ ,नाचना फांटो तथा चहुं और पदयात्रियों के बड़े -बड़े जत्थे आते हुए दिखाई दे रहे हैं। वर्तमान में वास्तव में बाबा की नगरी में धार्मिक आस्था का समुन्दर हिलौरे लेते हुए दिखाई पड़ रहा है।
पैदल संघ यात्रियों को मेलाधिकारी कार्यालय से पास जारी करवाए जाकर पुलिस के समन्वय से उनके दर्षन करवाने की सुचारु रुप से व्यवस्था की गई है इसी प्रकार रविवार को सूर्य नगरी जोधपुर से
सिंधी समुदाय का लाल संघ जोधपुर के 350 पैदलयात्री संघ चूंदड़ी के साफे पहन कर सजधज कर शनिवार -छठ की सायं को बाबा के दर्षनार्थ रुणैचा नगरी बड़े ही उत्साह के साथ पहुंचा।
इसी प्रकार भादवासुदी सप्तमी को नेजा सेवा समिति बज्जू तेजपुरा बीकानेर से 450 पैदल यात्रियों का संघ , लूणी पैदल यात्रा संघ जोधपुर से 200 जातरुओं का संघ , क्षेत्रीय जीनगर समाज समधड़ी -जिला बाड़मेर से 110 मेलार्थियों का संघ रामदेवरा आया। इसी प्रकार श्री बाबारामदेव पैदलयात्री संध पाली के 90 तथा रासीसर बीकानेर से 130, न्यू संतोषी संघ नौखा से 110, डूंगरगढ़ बीकानेर से 140, रावलामण्डी श्रीगंगानगर व द्वारकाधीष पैदलयात्री भैसेर कोटवाली से 150-150 और हरिजन बस्ती जोधपुर के 100 भक्तों के पैदल संघ यहां आए।
इसी क्रम में बीठनोख बीकानेर से 400 जात्रुओं तथा बाबा रामदेव सेवा समिति डूंगरगढ़ बीकानेर 500 पैदलयात्री संघ रामदेवरा पहुंचे। रासीसर बीकानेर से 125 , श्रीगंगानगर से 80 ,रामगंज अजमेर से 200 पैदल यात्री संघ चैपासनी चाराणान जोधपुर से 160 पदयात्रियों का संघ आज रुणैचा नगरी पहुंचा। उल्लेखनीय हैं कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बकरामण्डी जोधपुर कालीयादुका हरिजन समाज का संध बाबा के दरबार बहुत बड़ा रंग-बिरंगा कपड़े का घौड़ा व लंबी ध्वजा के साथ दर्षनार्थ रामदेवरा पहुंचे।
गौरतलब हैं कि इन पैदलयात्रियों को कतारबद्व लाईनों में खड़ा करवाया जाकर सुगमता से दर्षन करवाने के लिए मेला प्रषासन द्वारा पुलिस जाब्ता के सहयोग से सुचारु व्यवस्था की गई की हैं। इस बार मेले में पुलिस प्रषासन के बेहतर एवं कड़े प्रबंधन होने के कारण में मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से बनी हुई है। ग्राम पंचायत रामदेवरा द्वारा सफाई व्यवस्था के प्रति विषेष ध्यान दिया जा रहा है। मेले में आने वाले मेलार्थियों की सुविधा के लिए चिकित्सा , पेयजल के बेहतरीन प्रबंधन किए गये हैं।
बाबा के मेले में लगाई गई प्रदर्षनियां मेलार्थियों के लिए बनी आकर्षण का केन्द्र
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रात्री में ले रहे श्रृद्धा भरपूर आनन्द
रामदेवरा , 20 सितम्बर। सुविख्यात बाबा रामदेवरा मेला के दौरान मेला मैदान में जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर , भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय जैसलमेर तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जैसलमेर के साथ ही पषुपालन विभाग द्वारा लगाई प्रदर्षनियों मेलार्थियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई हैं।
मेला मैदान में लगाई गई प्रदर्षनियों को दर्षनार्थी अच्छी संख्या में बड़ी रुचि के साथ प्रदर्षनी में प्रदर्षित चित्रों का अवलोकन कर रहे हैं। इसी प्रकार भारत सरकार के गीत नाटक प्रभाग जोधपुर/पाली के तेरहताली पार्टी के कला जत्थों के ख्यातनाम लोक कलाकारों द्वारा मेला मैदान स्थित ग्रामपंचायत रंगमंच पर मेलावधि के मनोरंजन के लिए रात्री में आयोजित किए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी मेलार्थी पूरा लाभ ले रहे हैं। इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन में मेला प्रषासन एवं ग्राम पंचायत रामदेवरा पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
रामदेवरा मेला 2015
क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय बीकानेर -जैसलमेर
ईकाईयों द्वारा मेलार्थियों के बीच रखी प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता
रामदेवरा ,20 सितम्बर। क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय ,सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय बीकानेर व जैसलमेर द्वारा बाबा रामदेवरा मेला के दौरान मेले में आने वाले भक्तजनों के मध्य मौखिक प्रष्नोतरी प्रतियोगिता आ आयोजन किया गया।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी बीकानेर टी.आर.चैधरी ने बताया कि संपूर्ण स्वच्छता अभियान , बेटी बचाओ , मां और बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य विषयक वार्ताएं दी गई। उन्होंने बताया कि मेले में आए गौर बन्जारा समाज संघ के अध्यक्ष प्रेम प्रकाष कहा कि सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत एक अच्छी पहल है, अभियान के बाद लोगों में जन जागृति आई हैं तथा काफी बदलाव नजर आ रहा हैं। हमें इस राष्ट्रीय महत्व के अभिनव अभियान में अपना योगदान देकर भारत को स्वच्छ और बेहतर ढंग से सुंदर बनाना है।
मेले के अवसर पर हरिजन समाज जोधपुर संघ के अध्यक्ष घनष्याम बरसा ने कहा कि मां एवं बच्चे के संपूर्ण टीकाकरण करवा कर उनके स्वास्थ्य का पूर्ण ध्यान रखें। इस मौके पर मौखिक प्रष्नोतरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें विजेता रहे प्रतियोगियों को विभाग की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें