रविवार, 20 सितंबर 2015

जोधपुर तलाशी में यात्री के बैग में मिला अफीम का दूध, गिरफ्तार



जोधपुर तलाशी में यात्री के बैग में मिला अफीम का दूध, गिरफ्तार


जिले में शनिवार देर रात से रविवार अलसुबह तक हुई नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने 650 ग्राम अफीम दूध के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिए जाने की कार्रवाई कर रही है।

डांगियावास थानाधिकारी शंकरलाल ने बताया कि एडीजी क्राइम के निर्देश पर पूरे जिले में हथियार बंद नाकाबंदी की गई थी। नाकाबंदी के दौरान निम्बाहेड़ा से आ रही एक प्राइवेट ट्रैवेल्स की बस डांगियावास थाने के पास रुकवाकर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बस में सवार यात्रियों के सामानों की भी जांच की गई।

बस में सवार खींवसर थानान्तर्गत स्थित ताड़ास गांव निवासी पप्पूराम पुत्र डूंगरराम जाट के बैग की तलाशी लेने पर उसके बैग से 650 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया गया। पुलिस ने अफीम का दूध जब्त कर आरोपी पप्पूराम को हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के नीमच से अफीम का दूध लेकर आ रहा था, जिसे जोधपुर में देना था। पुलिस आरोपी को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की कार्रवाई कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें