रविवार, 20 सितंबर 2015

जैसलमेर समाचार डायरी आज की ताज़ा खबरें

जैसलमेर समाचार डायरी आज की ताज़ा खबरें 

सड़क चलते आदमी से भी यह उम्मीद कि उसने कानून पढ रखा है...
श्रमिकों व विषेष योग्यजनों के लिए वरदान बना विधिक चेतना व लोक कल्याणकारी षिविर, जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा एवं जिला व सत्र न्यायाधीष नरसिंह दास व्यास ने किया शुभारंभ, बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को मिला लाभ

जैसलमेर, 20 सितंबर। जिला मुख्यालय स्थित अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उमावि में रविवार को आयोजित मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर वाकई जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हुआ। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला प्रषासन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस षिविर का सैकड़ों लोगों को लाभ मिला।

इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीष नरसिंह दास व्यास की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, विषिष्ट अतिथि सीजेएम अनवर अहमद चैहान, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्यामकुमार व्यास व सीईओ बलदेव सिंह उज्ज्वल ने दीप प्रज्ज्वलित कर षिविर का शुभारंभ किया।

इस मौके पर संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीष नरसिंह दास व्यास ने कहा कि आज सड़क चलते आदमी से भी यह उम्मीद की जाती है कि उसने कानून पढ़ रखा है और वह उसके अनुरूप ही आचरण करे लेकिन स्थिति यह है कि बहुत सारे पढे-लिखे व्यक्ति भी महत्वपूर्ण कानूनों से अनजान है। इसलिए सभी लोगों के लिए विधिक चेतना व विधिक साक्षरता बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में यह कहा जा सकता है कि व्यक्ति हवा और पानी के बिना भले ही कुछ समय गुजार सकता हो, लेकिन कानून की जानकारी के बिना उसका जीवित रहना मुष्किल है। व्यास ने कहा कि जब भी कोई एक्ट लागू हो जाता है और गजट में उसका नोटिफिकेषन हो जाता है, तभी से यह मान लिया जाता है कि सभी को उसकी जानकारी हो गई और उसी के अनुरूप आचरण की अपेक्षा की जाती है, इसलिए हमें विधिक जागरुकता के प्रति संवेदनषील होना पड़ेगा। उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्योंं पर चर्चा करते हुए षिविर में जिला प्रषासन से जुड़े विभिन्न विभागों की भूमिका को सराहनीय बताया।

मुख्य अतिथि जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने कहा कि समाज के कमजोर व गरीब वर्ग तथा विषेष योग्यजनों की सेवा निस्संदेह पुण्य का काम है। इसमें हम सभी को सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से वर्तमान में अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इनमें श्रमिक कल्याण की योजनाएं अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। जरूरत इस बात की है कि इन योजनाओं का समुचित प्रचार-प्रसार हो और प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक ये योजनाएं पहुुंचे। उन्होंने षिविर में जुटे अधिकारियों से कहा कि वे पूरी संवेदनषीलता के साथ षिविर में आने वाले जरूरतमंदों व विषेष योग्यजनों को समुचित रिस्पांस दें और जानकारी के साथ-साथ योजनाओं का लाभ भी दें। उन्होंने विषेष योग्यजनों से कहा कि वे सरकार की योजनाओं व सुविधाओं का लाभ उठाते हुए समाज की मुख्य धारा में रहें और अपनी रचनात्मकता विकसित कर देष व समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।

विषिष्ट अतिथि सीजेएम अनवर अहमद चैहान ने विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से संचालित गतिविधियों पर प्रकाष डालते हुए षिविर के उद्देष्यों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमें सदैव तत्पर रहना चाहिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक हिम्मत सिंह कविया ने षिविर की रूपरेखा पर प्रकाष डाला। अतिथियों ने पांच विषेष योग्यजनों को ट्राईसाईकिल प्रदान कीं तथा श्रमिक कल्याण विभाग की योजना में 15 लाभान्वितों को 8 लाख 67 हजार के चैक प्रदान किए गए। षिविर में मेडिकल बोर्ड द्वारा विषेष योग्यजनों को विकलांगता के प्रमाण पत्र जारी किए गए। पंचायत राज विभाग, नगर परिषद, अनुजा निगम, सर्व षिक्षा अभियान, महिला एवं बाल विकास विभाग, अल्पसंख्यक विभाग सहित विभिन्न विभागों की ओर से स्टाॅल लगाकर विभाग की योजनाओं से आमजन को रूबरू कराया गया तथा मौके पर ही लाभान्वित भी किया गया।

इस दौरान एसडीएम जयसिंह, तहसीलदार धर्मराज गुर्जर, जिला श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप सिंह, डीओआईटी उप निदेषक एचएस अग्रवाल, जिला माध्यमिक षिक्षा अधिकारी हरिप्रकाष डिंडोर, कमिष्नर इंद्रसिंह राठौड़, सीएमएचओ डाॅ एनआर नायक, पीएमओ डाॅ पीएल वर्मा, डाॅ योगेष शर्मा, विद्यालय प्राचार्य नवल किषोर गोयल नायब तहसीलदार भैराराम सहित बड़ी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, विषेष योग्यजन एवं नागरिक मौजूद थे। संचालन बराईदीन सांवरा ने किया।

--

ये रही षिविर की उपलब्धियां

जैसलमेर, 20 सितंबर। षिविर मंें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से विषेष योग्यजनों को 20 ट्राईसाईकिल, 30 बैषाखी निःषुल्क प्रदान की गई। 184 विषेष योग्यजनों का पंजीयन हुआ, जिनमें 75 को निःषक्तता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। 10 मानसिक विमंदितों को प्रमाण पत्र दिए गए। 10 को रेल्वे पास 45 को बस यात्रा पास जारी किए गए। सामाजिक सुरक्षा पेंषन के 40, पालनहार के 25 आवेदन तैयार कराए गए। वरिष्ठ नागरिकों को तीन पास जारी किए गए। श्रम कल्याण विभाग की ओर से 170 आवेदन वितरित किए गए तथा 40 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। श्रमिक कल्याण विभाग की पुत्री विवाह योजना में 15 लाभान्वितों को 8 लाख 67 हजार के चैक प्रदान किए गए। पंचायत समिति सम की ओर से वृद्धावस्था के 7 तथा निःषक्त पेंषन के लिए एक आवेदन प्राप्त किया गया। पंचायत समिति जैसलमेर की ओर से पेंषन के 30 तथा पालनहार योजना में 4 स्वीकृतियां जारी की गई। एसएसए की ओर से परिवहन व एस्काॅर्ट भत्ते में 9 को लाभान्वित किया गया। स्वीकृत किए गए हैं। तहसीलदार जैसलमेर की अेार से 18 वृद्धावस्था पेंषन प्रकरणों की जांच की गई, 11 मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किए गए, 9 जाति प्रमाण पत्र जारी किए गए। एसडीएम जैसलमेर की तरफ से विधवा पेंषन के 6 तथा वृद्धावस्था पेंषन के 6 प्रकरण स्वीकृत किए गए। स्टांप वेंडर मिश्रीखान की ओर से भी सेवाएं दी गईं। षिक्षा विभाग की ओर से 6 विकलांग फार्म सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग को भिजवाए गए। तहसीलदार फतेहगढ की ओर से 12 विकलांगता प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था के पांच व मूल निवास के 2 प्रकरण निस्तारित कराए गए।




सरकार ने बचाया लक्ष्मणदास का ‘साहूकारा’
जैसलमेर, 20 सितंबर। राज्य सरकार के भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल की पुत्री विवाह योजना जैसलमेर शहर के रामनगर मौहल्ले के निवासी मजदूर लक्ष्मणदास के लिए वरदान साबित हुई है।

मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पेट पालने वाला लक्ष्मणदास कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते परेषान था कि उसकी मजदूरी से तो मुष्किल से परिवार का गुजारा ही हो पाता है। ऐसे में उसकी पुत्रियों की शादी कैसे होगी लेकिन जब उसने श्रमिक कल्याण मंडल की पुत्री विवाह योजना के बारे में सुना तो उसे कुछ उम्मीद की किरण नजर आई। 7 मई 2015 को अपनी बेटियों उर्मिला व नीलम की शादी तो इधर-उधर से पैसे का जुगाड़ करके कर दी लेकिन वह खुद कर्जे में डूब गया। ऐसे में सरकार की पुत्री विवाह योजना उसका सहारा बनी।

योेजना के लिए पंजीयन तो उसने जनवरी 2015 में ही करा दिया था लेकिन तब उसने सोचा भी नहीं था कि मात्र 85 रुपए खर्च करके किया गया यह पंजीयन उसकी जिंदगी में इतना मददगार साबित होगा। उसने योजना में आवेदन किया और रविवार 20 सितंबर को जैसलमेर के अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उमावि में आयोजित मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी षिविर में जब उसे दो बेटियों की शादी के लिए 01 लाख 02 हजार रुपए का चैक जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा, जिला व सत्र न्यायाधीष नरसिंह दास व्यास तथा जिला श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण के हाथों से मिला तो भावुकतावष उसकी आंखों से आंसू ही निकल आए। भावविभोर लक्ष्मणदास ने कहा कि सरकार ने उसे कर्जे से उबारने में मदद करके उसे नया जीवनदान दिया है। अब समय पर कर्ज चुकाने से उसका ‘साहूकारा’ रह जाएगा। जिला श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि योजना में हाल ही में 44 लाभान्वितों को 51-51 हजार रुपए के चैक जारी किए गए हैं।

--

निःषक्तों को निःषुल्क फोटो

जैसलमेर, 20 सितंबर। षिविर मंें फोटोग्राफर राणीदान जोषी ने निःषक्तों को फोटो की सुविधा निःषुल्क ही उपलब्ध कराई। उन्होंने बताया कि वे अपने अमरसागर गेट स्थित षिव आर्ट स्टूडियो में भी सदैव निःषक्तों को निःषुल्क फोटो प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराते हैं। प्रषासन के प्रत्येक षिविर में निःषक्तों को निःषुल्क सेवाएं देते हैं।

---

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर

जैसलमेर, 20 सितंबर। राज्य सरकार की ओर से प्रदेष के वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी खर्चे पर तीर्थ यात्रा कराने के लिए शुरू की गई वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में 22 सितंबर तक ही आवेदन किया जा सकेगा।

नोडल अधिकारी सीईओ बलदेव सिंह उज्ज्वल ने बताया कि आवेदन संबंधित उपखंड अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर वहीं जमा कराए जा सकते हैं। 5 अक्टूबर को लाॅटरी के जरिए यात्रियों का चयन किया जाएगा। संभवतः पहली गाड़ी 26 अक्टूबर को रवाना होगी। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को जगन्नाथपुरी, रामेष्वरम, वैष्णोदेवी, तिरूपति, गया-काषी, अमृतसर, सम्मेदषिखर, गोवा, द्वारिकापुरी, बिहार शरीफ और षिरडी में से किसी एक स्थान की यात्रा कराई जाएगी।

---



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें