एमएसजी-2 के समर्थन में डेरा प्रेमियों ने रोका ट्रेन रूट, कई गाडिय़ां निरस्त
श्रीगंगानगर. हनुमानगढ. बठिंडा के पास आंदोलन के तहत रेललाइन रोके जाने के कारण शनिवार शाम गंगानगर और हनुमानगढ़ से बठिंडा रूट पर यात्री गाडिय़ों का आवागमन प्रभावित हुआ। आठ गाडि़यों को निरस्त कर दिया गया और छह गाडि़यों का रूट बदलकर चलाया गया।
रेल रोके जाने के कारण जंक्शन से दोपहर में पौने दो बजे रवाना हुई यात्री गाड़ी भी शाम को बठिंडा स्टेशन नहीं गई और उसे इससे पहले ही बंद कर दिया गया। इस प्रकार हनुमानगढ़-बठिंडा मार्ग पर शनिवार को रेलों का आवागमन बाधित रहा। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। श्रीगंगानगर से बठिंडा होकर दिल्ली व आगे जाने वाली सभी गाडिय़ों को हनुमानगढ़ के रास्ते बठिंडा बाइपास निकाला गया। इनमें उद्यान आभा, सराय रोहिल्ला व अन्य लंबी दूरी की गाडिय़ां शामिल हैं। इसी प्रकार लम्बी दूरी की कई अन्य रेलगाडिय़ोंं का मार्ग भी बदला गया है। बीकानेर व अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों को परेशानी हुई। रविवार को आरएससीआईटी का पेपर होने के कारण लोग असमंजस में घूमते रहे। स्टेशनों पर ट्रेन के बारे में जानकारी जुटाने वालों व आने जाने वालों की भीड़ रही ।
बठिंडा से गंगानगर रूट जाम
श्रीगंगानगर स्टेशन अधीक्षक रमेश शर्मा ने बताया कि आंदोलन में ट्रेक जाम करने के कारण रेवाड़ी से रात को साढ़े बारह बजे आने वाली और एक बजकर 25 मिनट पर जाने वाली ट्रेन रद्दकर दी गई।
इसी कारण बठिंडा से सुबह दस बजकर दस मिनट पर श्रीगंगानगर पहुंचने वाली, श्रीगंगानगर से दोपहर एक बजकर पचास मिनट पर बठिंडा जाने वाली गाड़ी भी निरस्त की गई। अंबाला से चलकर दोपहर बारह बजे श्रीगंगानगर पहुंचने वाली और हरिद्वार से चलकर सुबह सात बजकर दस मिनट पर श्रीेगंगानगर पहुंचने और वापस जाने वाली ट्रेन भी रद्द कर दी गई है।
वाया श्रीगंगानगर निकलेंगी जम्मू तवी
स्टेशन अधीक्षक शर्मा के अनुसार बठिंडा से ट्रेक बंद होने के कारण जम्मू से अहमदाबाद वाया हनुमानगढ़ आने और जाने वाली गाडि़यों को वाया श्रीगंगानगर चलाया जाएगा। श्रीगंगानगर- दिल्ली इंटरसिटी को भी वाया हनुमानगढ़ होकर संचालित किया जाएगा। उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस को शनिवार रात नौ बजे वाया हनुमानगढ़-करतारसिंहवाला बाईपास से हरियाणा को जोड़ा गया। दिल्ली रूट की सभी गाडि़यां इसी रास्ते आने-जाने की व्यवस्था की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें