रविवार, 20 सितंबर 2015

बालोतरा दो मासुम नीचे झूलती विद्युत लाईन की चपेट में आ गये

बालोतरा दो मासुम नीचे  झूलती विद्युत लाईन की चपेट में आ गये


ओम प्रकाश सोनी 

बालोतरा उपखंड के पचपदरा थाना ईलाके में दुदवा क्षेत्र के रूपा देवी

राजस्व गांव में रविवार की शाम को खेत में बकरियां चरा रहे दो मासुम नीचे

झूलती विद्युत लाईन की चपेट में आ गये। विद्यूत लाईन की चपेट में आने से

दोनो मासूम गंभीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणो ने दोनो मासूमो को नीजी

वाहन से बालोतरा के राजकिय नाहटा अस्पातल लाया। अस्पताल में किसी

चिकित्सक के नही होने के कारण दोनो मासूम बीस मिनट तक दर्द से तड़फते

रहे। बाद में मीडिया के पहुचने पर चिकित्सको ने आकर मासूमो को प्राथमिक

उपचार दिया। दोनो की हालत गंभीर होने के कारण दोनेा को जोधपुर रेफर कर

दिया गया। ग्रामीणो ने बताया कि जहां पर हादसा हुआ है, वहां पर करीब तीन

वर्षो से विद्युत लाईन से तार नीचे झूल रहे है। ग्रामीणो ने बताया कि

विद्युत विभाग के अधिकारियो को अनेक बार लिखीत में अवगत करवाये जाने के

बाद भी विद्यूत विभाग द्वारा विद्यूत लाईन को ठीक नही करवाये जाने के

कारण यह हादसा हुआ। वही विद्यूत विभाग के अधिकारियो ने मोके पर आने तक की

जहमत नही उठाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें