जैसलमेर - राउमावि छत्रैल में उर्दू साहित्य विषय स्वीकृतजैसलमेर - निदेषक माध्यमिक षिक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा राउमावि छत्रैल में उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए उर्दू साहित्य विषय एवं व्याख्याता पद की स्वीकृति जारी कर दी गई है।प्रधानाचार्य हरिवल्लभ बोहरा ने बताया कि छत्रैल विद्यालय इसी वर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय के रूप में क्रमोन्नत हुआ है। क्रमोन्नति के साथ कला संकाय में वैकल्पिक विषयों के रूप में हिन्दी साहित्य, इतिहास एवं राजनीति विज्ञान की स्वीकृति प्राप्त हुई थी। परन्तु कक्षा 11 में प्रविष्ठ छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं जन प्रतिनिधि हिन्दी साहित्य के स्थान पर उर्दू साहित्य विषय का अध्ययन चाहते थे। इस कारण एसडीएमसी में प्रस्ताव लेकर जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक जैसलमेर के माध्यम से निदेषक माध्यमिक षिक्षा राजस्थान बीकानेर को प्रेषित किए गए थे। अब स्वीकृति प्राप्त होने के पष्चात राउमावि छत्रैल में उच्च माध्यमिक कक्षाओं 11 व 12 के लिए हिन्दी साहित्य के स्थान पर उर्दू साहित्य विषय एवं व्याख्याता पद की सुविधा सुलभ हो गई है।प्रधानाचार्य ने बताया कि विभाग द्वारा जारी इस स्वीकृति का छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, मौजिज व्यक्तियों एवं जन प्रतिनिधियों ने स्वागत किया है एवं पूरे छत्रैल गांव में खुषी का माहौल है।
हरदोई।
UP: दो लड़कियों की रेप के बाद हत्या, नाजुक अगों को चाकुओं से गोदा-आंखें निकाली
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बलात्कार के बाद दो बालिकाओं की हत्या कर दिए जाने की घटना से पूरे जिले में दहशत का माहौल है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि सुरसा क्षेत्र के फतियापुर गांव के मजरा लुकताना की रहने वाली तेरह साल की किशोरी पिता के लिए पास के सेमरा चौराहे से दवा और कुछ सामान लेने निकली थी।
बालिका दवा नहीं लाने की बात कहकर दुबारा चली गई। काफी देर बाद जब किशोरी घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। शाम को गांव से दूर एक खेत में उसका शव पडा मिला।नाजुक अंग को चाकू से गोदा
परिजनों के मुताबिक लड़की की बलात्कार के बाद हत्या करने की बात पता चली है। परिजानों ने बताया कि रेप करने वाले दरिंदे ने लड़की की आंखों को चाकुओ से गोद दिया। हत्यारों ने उसके नाजुक अंग को चाकू से गोद दिया।चार साल की बच्ची से रेप का मामला
इसके अलावा बिलग्राम कोतवाली के नूरपुर हथौड़ा गांव के एक चार साल की मासूम बेटी को बुधवार सोते समय घर से अज्ञात व्यक्ति उठाकर खेत में ले गया और बलात्कार के बाद उसकी गला घोटकर हत्या कर दी।पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
बालिका के लापता होने की जानकारी उसकी मां को तब हुई जब वह सुबह सोकर उठी और बच्ची को ना पाकर उसने खोजना शुरू किया। बच्ची का शव गांव से कुछ दूर मक्का के खेत में मिला। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
अहमदाबाद मरने से पहले ही लगा शोक संदेशों का तांता, CM ने भी दी श्रद्धांजलिगुजरात के पूर्व वित्त मंत्री तथा वयोवृद्ध कांग्रेस नेता सनत मेहता की कथित मौत की खबर को लेकर गुरुवार को बेहद अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई। मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल और कुछ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओंं समेत कई लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शोक संदेश जारी कर दिया जबकि मेहता अभी जीवित थे। शोक संदेशों का तांता लगने पर उनके परिजनों ने सूचित किया कि मेहता को अस्पताल में जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया था। उनकी हालत में सुधार न होता देखकर डाक्टरों ने गुरुवार सुबह वेंटीलेटर हटा लिया।उन्हें मृत समझ कर परिजन उन्हें घर लाए लेकिन मेहता अभी जीवित थे। बाद में गुजरात विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शंकर सिंह वाघेला ने वड़ोदरा में मीडिया को इस बारे में विस्तार से जानकारी दी।हालांकि देर शाम उनके निजी सचिव ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी। कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता सनत मेहता(90) को बीते मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद वड़ोदरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके निजी सचिव जहूर अहमद ने गुरुवार शाम को सुबह बयान जारी कर उनकी मृत्यु की पुष्टि की।
खींवसर जमीन विवाद पर खूनी संघर्ष, महिला को ट्रेक्टर से कुचला
भादुओं की ढाणी में लम्बे समय से चल रहा जमीन का विवाद गुरुवार को खूनी संघर्ष में बदल गया। विवादित भूमि पर बुवाई को लेकर हुए झगड़े में दो पक्षों में जमकर हथियार चले। इससे 10 जनें घायल हो गए। एक महिला को ट्रेक्टर से कुचल दिया।
घायलों को खींवसर अस्पताल लाया गया, इनमें छह की हालत गम्भीर होने के कारण जोधपुर रैफर किया है। घटना के दौरान एक पक्ष के आक्रोशित लोगों ने रहवासी ढाणी व पशु चारे में आग लगा दी। पास खड़ी मोटरसाइकिल को पत्थरों से तोड दिया। यही नहीं मौके पर खड़े दो ट्रेक्टरों को भी आग के हवाले कर दिया।
इत्तला मिलने पर नागौर से दमकल मौके पर पहुंची तब तक रहवासी ढाणी एवं दोनों ट्रेक्टर जल चुके थे। देर रात तक दमकल पशु चारे (पचासे) में लगी आग को बुझाने में लगी थी।
घटना के बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए खींवसर, भावण्डा व पांचौड़ी की पुलिस को तैनात किया गया। देर रात उपखण्ड अधिकारी कुशल कुमार कोठारी, पुलिस उप अधीक्षक गोरधनलाल व तहसीलदार ओमप्रकाश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। घायल डालाराम ने खींवसर थाने में घटना की रिपोर्ट ने दर्ज करवाई है। उधर, घटना के बाद खींवसर पुलिस ने पांच जनों को हिरासत में लिया है। पुलिस देर रात गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही थी।
खेत में पड़े रहे खून में लथपथ
खींवसर के ग्राम भादुवों की ढाणी में 16 बीघा खेत को लेकर दो पक्षों में पिछले दस वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा है। इससे पहले भी कई बार झगड़े हो चुके हैं। गुरुवार को एक पक्ष के लोग खेत में बुवाई की तैयारी करने आए थे। इस दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों ने ताबड़तोड़ हथियारों से हमला किया। हमले में करीब 10 जने घायल हो गए।
एक पक्ष के आक्रोशित लोगों ने रहवासी ढाणी में आग लगा दी। गनीमत रही की ढाणी में कोई नहीं था। इस दौरान उन्होंने खेत में पशु चारे व दो ट्रेक्टरों को भी आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलने पर खींवसर से एम्बुलेंस 108 लेकर ईएमटी अशोक माली व चालक हुक्माराम भादुवों की ढाणी पहुंचे और घायलों को खींवसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाए।
यह हुए घायल
खींवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक रामजीत टाक ने झगड़े में घायल डालाराम 41, हीरा 40, भंवराराम 6 0, दिलीप 20, सीता 20, हरेन्द्र 7, केसुदेवी 28 का उपचार किया। गम्भीर घायल डालाराम, हीरा व भंवराराम की हालत गम्भीर होने पर जोधपुर रैफर कर दिया।
वहीं सीधे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे घायल डाली पत्नी प्रेमाराम (55) व प्रेमाराम (60), लेखराम पुत्र प्रेमाराम (28 ) का नागौर में इलाज करने के बाद चिकित्सकों ने डाली व प्रेमाराम को जोधपुर रैफर कर दिया। इनमें ट्रेक्टर से कुचलने के कारण डाली देवी की हालत नाजुक बनी हुई है।
बाड़मेर समाचार डायरी आज के ताज़ा समाचार कलेक्टर परिसर से बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा
धीमी प्रगति वाले विभागों को
मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देशबाडमेर, 20 अगस्त। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को बीस सूत्री कार्यक्रम वर्ष 2015-16 की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में माह जुलाई, 15 में विभिन्न बिन्दुओं में अर्जित उपलब्धियों की विभागवार समीक्षा की गई।इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम सरकार का अग्रणी वरीयता प्राप्त कार्यक्रम है तथा इसमें किए गए कार्यो के आधार पर जिले की प्रगति प्रदर्शित होती है तथा इसी आधार पर जिले को रैकिंग प्रदान की जाती है। उन्होने सभी विभागो को उन्हें आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध विशेष प्रयास कर शत प्रतिशत उपलब्धियां अर्जित करने के निर्देश दिए।जिला कलक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की तथा धीमी प्रगति वाले विभागों को मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने स्वयं सहायता समूह को गतिशील करने के निर्देश दिए। उन्होने विभिन्न विभागों को निर्धारित समय सीमा मे प्रगति अर्जित करने के निर्देश दिए। उन्होने उद्योग विभाग को आर्टिजन परिचय तथा महात्मा गांधी बुनकर बीमा से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोडने के निर्देश दिए। उन्होने ग्रामीण उर्जा के तहत पम्प सेटों को बिजली उपलब्ध कराने संबंधी लक्ष्य में तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होने बीस सूत्री कार्यक्रम के विभिन्न रैकिंग बिन्दुओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि पात्र लोगों को अधिकाधिक लाभ मिल सकें। उन्होने अधिकारियों को उन्हें आवंटित लक्ष्यों के संबंध में पूर्ण जानकारी तथा सूचनाओं की पूर्ण जाॅच कर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक बिन्दु के संबंध में भौतिक एवं वितीय लक्ष्योें तथा अर्जित उपलब्धियों का पूर्ण विवरण अंकित करने को कहा ताकि बैठक में प्रगति की समीक्षा की जा सकें।बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता नेमाराम परिहार, सानिवि के अधीक्षण अभियन्ता जीनगर, नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई, मुख्य आयोजना अधिकारी एच. एल. मालू, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक घनश्याम गुप्ता समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।-0-औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर लगेेंगेबाडमेर, 20 अगस्त। जिले में औद्योगिक विकास को बढावा देने एवं उद्योग स्थापना के लिए प्रेरित करने हेतु उद्योग विभाग, राजस्थान वित्त निगम, बैंकर्स एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से औद्योगिक प्रोत्साहन एवं बुनकर क्रेडिट कार्ड शिविर का आयोजन किया जाएगा।जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि 25 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति कार्यालय धनाउ तथा 28 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति कार्यालय गुडामालानी में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविर में युवाओं को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की जानकारी एवं आवेदन पत्र, दस्तकारों के शिल्पी पहचान पत्र, बुनकरों की कल्याणकारी योजनाप महात्मा गांधी बीमा योजना व स्वास्थ्य बीमा योजना के आवेदन पत्र एवं युवा उद्यमियों के ईएम-प्रथम, ई एम द्वितीय आवेदन पत्र तैयार करवाए जाएगें। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।पर्यटन विकास समिति की बैठक
पेट्रो टूरिज्म की संभावनाएं तलाशने के निर्देशबाडमेर, 20 अगस्त। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला स्तरीय पर्यटन स्थायी समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान उन्होने जिले में पेट्रो टूरिज्म की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए।इस मौके पर जिला कलक्टर शर्मा ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कैयर्न के साथ मिलकर पेट्रोल टूरिज्म की संभावनाओं को मजबूत दिशा देने के निर्देश दिए। उन्होने पचपदरा साल्ट और व्हाइट पिरामिड, रन आॅफ कच्छ को भी टूरिस्ट मैप से जोडने की जरूरत जताई। साथ ही उन्होने चैहटन, वीरातरा, बेर का थान आदि पर्यटन स्थालों पर पर्यटकों के जाने हेतु विशेष अनुमति की बाध्यता से मुक्ति हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए ताकि पर्यटकों को सुविधा हो सकें। जिला कलक्टर ने बाडमेर शहर में मुख्य स्थलों पर मिलट्री टैंक रखवाकर चैराहों को और आकर्षक बनाने के निर्देश दिए। उन्होने जिले के पर्यटक स्थलों की सुन्दर फोटोग्राफी करवाकर व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होने खडताल होटल को पुनः संचालित करने हेतु कार्यवंाही के निर्देश दिए।बैठक में राजस्थान सरकार द्वारा प्रकाशित टूरिस्ट गाईड मैप के फोल्डर एवं पोस्टर का विमोचन किया गया। इस फोल्डर में जिले के सभी पर्यटन स्थलों को चिन्हित किया गया है। फोल्डर में पर्यटन स्थलों पर पहुंच के साधन, दूरी इत्यादि को दर्शाया गया है। साथ ही फोल्डर में तीस से अधिक स्थलों की संक्षिप्त जानकारी दी गई है। इसमें जिले में आयोजित होने वाले मेलों और सांस्कृतिक महोत्सवों का भी जिक्र किया गया है।बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई, सहायक पर्यटन निदेशक विकास पंड्या , सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्र सिंह, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक घनश्याम गुप्ता, नगर परिषद के आयुक्त जोधाराम विश्नोई, सानिवि के अधिशाषी अभियन्ता सूराराम चैधरी, युवा समन्वयक ओम जोशी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।-0-भामाशाह नामांकन शिविरों
का कार्यक्रम निर्धारित बाडमेर, 20 अगस्त। राजस्थान जन कल्याण एवं राजकीय सेवाओं के लाभ के प्रभावी वितरण हेतु भामाशाह योजनान्तर्गत सभी सामान्य निवासियों के नामांकन के लिए माह अगस्त एवं सितम्बर में आयोजित होने वाले ग्राम पंचायत वार फोलो अप शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि गुडामालानी पंचायत समिति में ग्राम पंचायत बारासण में 23 से 25 अगस्त तक, डाबड में 26 से 28 अगस्त तक, खारवा में 1 से 2 सितम्बर तक, आमलियाला में 3 से 6 सितम्बर तक, खुाडाला में 7 से 10 सितम्बर, धोलानाडा में 11 से 13 सितम्बर, नोखडा में 14 से 15 सितम्बर, अणखिया में 16 से 17 सितम्बर, मालपुरा में 18 से 19 सितम्बर तथा राणासर खुर्द में 20 से 22 सितम्बर तक भामाशाह नामांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।-पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न
ठोसकचरा निस्तारण के
पुख्ता प्रबंध के निर्देशबाड़मेर, 20 अगस्त। जिले में ठोस कचरा निस्तारण के लिए जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए है। वह गुरूवार को जिला पर्यावरण समिति की बैठक में प्रदूषण रोकथाम की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर शर्मा ने कहा कि जिले के पर्यावरण संबंधी समस्याओं के निराकरण एवं प्रदूषण रोकने के लिए ठोस कार्यवाही अति आवश्यक है। उन्होंने बाड़मेर में होटलों व अस्पतालों से निस्तारित ठोस कचरे के संबंध में उन्हें पाबंद करने के निर्देश दिए। उन्होने चिकित्सालयों के बायो मेडिकल वेस्ट के उचित निस्तारण हेतु सख्ती से कार्यवाही करने को कहा।प्लास्टिक पर प्रतिबंध शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्लास्टिक की थैलियां पर पूर्ण प्रतिबंध है, इसलिए इसके प्रचलन पर रोक लगाने की पुख्ता व्यवस्था की जाए। उन्होने पोलीथीन की रोकथाम के लिए थोक व फुटकर विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।हरित राजस्थान जिला कलक्टर ने वर्षा के मौसम के दौरान जिले में अधिकाधिक वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। उन्होने चिकित्सा संस्थानों, खनन क्षेत्रों सहित विभिन्न स्थानों पर सघन पौधारोपण करने को कहा। उन्होंने वन विभाग को विभागों की मांग के अनुरूप जिले की परिस्थिति के अनुसार पौधे तैयार कर उपलब्ध कराने करने को कहा। उन्होने शहर के प्रमुख चैराहा और डिवाईडरों पर सुन्दर पौधारोपण कर नियमित सार संभाल करने के निर्देश दिए।अवैध खनन की रोकथाम जिला कलक्टर शर्मा ने जिले में अवैध खनन की रोकथाम के पुख्ता प्रबन्ध करने के निर्देश दिए। उन्होने अवैध खनन की रोकथाम के लिए औचक निरीक्षण कर सख्त कार्यवाही करने को कहा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई, उपवन संरक्षक लक्ष्मण लाल, सहायक अभियन्ता माईनिंग धनश्याम चैहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एस. के. एस. बिस्ट, नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। -0-राजस्व राज्यमंत्री चैधरी आज बालोतरा
में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगेबाडमेर, 20 अगस्त। राजस्व, उपनिवेशन, पुनर्वास एवं देवस्थान विभाग राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) अमराराम चैधरी आज बालोतरा में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्यमंत्री चैधरी 21 व 22 अगस्त को बालोतरा में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा लोगों के अभिाव अभियोग सुनेंगे। वे 23 अगस्त को बालोतरा से प्रातः 10.00 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12.00 बजे बाडमेर आएगे तथा ग्राम सेवकों द्वारा आयोजित सम्मेलन में भाग लेने के बाद बाडमेर से दोपहर 2.00 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।-0-
जैसलमेर वाहन चोरों के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही
अन्तर जिला ट्रर्बो चोर गैंग का पर्दाफाश
ट्रर्बो चोरी करने वाली गैंग के चार चोर गिरफतार
एक चोर मर्डर का आरोपी जैसलमेर प्रार्थी पन्नेसिंह पुत्र रूपसिंह हजूरी नि0 गौडा पाडा जैसलमेर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर ने पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर पेेश होकर एक लिखित रिपोर्ट पेष की कि मेरा ट्रक 10 चका आरजे 15 जीए 0321 जो मैने कल दिंनाक 21.02.15 को वक्त सुबह 12 बजे देवकी निवास होटल एसबीबीजे बैंक शाखा मेन रोड पर खडी कर लाॅक करके घर चला गया था। मेरा ट्रक रात्रि में 01.30 बजे तक मैने खडी देखी थी, उसके बाद कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया है। वगैरा पर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में वाहन चोरी का मुकदमा दर्ज कर। वाहन एवं चोरों की तलाश सरगर्मी से की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। फिर भी जिला पुलिस द्वारा हार नहीं मानी गई तथा लगातार चोरों की तलाश जारी रखी गई तथा प्रकरण मेें चोरो की गिरफतारी एवं चोरे गये ट्रबों की तलाश हेतु जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर के नेतृत्व में उप निरीक्षक भंवरलाल, हैड कानि. किषनाराम, बस्ताराम, भोलाराम कानि. जगदीषदान, दिनेश चारण संग्रामसिंह, मुकेष बीरा, डीसीआरबी शाखा का गठन किया जाकर प्रकरण हाजा में माल मुल्जिम की तलाश की गई। दौराने तलाशी जरिये मुखबीर ईतला के चोरी के मुख्य आरोपी गफुरखाॅ पुत्र इब्राहिमखाॅ मुसलमान नि0 रूपसर बलाड पुलिस थाना फलसुण्ड को गिरफतार कर उससे पूछताछ की गई तो उसने दिनंाक 22.02.2015 को जैसलमेर में गाॅधी काॅलोनी में खडे ट्रर्बो को चोरी करना स्वीकार किया तथा अपने साथ में दौ ओर साथी पाडुखाॅ उर्फ पाहडुखाॅ पुत्र नूरेखाॅ मुसलमान उम्र 20 साल निवासी भिखोडाई पुलिस थाना फलसुण्ड जैसलमेर व मोहम्मद सलीम पुत्र जुसबखाॅ मुसलमान उम्र 24 साल नि0 चांदन पुलिस थाना लाठी जिला जैसलमेर का होना बताया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा दोनो चोरो की तलाश की गई। दौराने तलाश जरिये मुखबीर ईतला के पता चला की दूसरा साथी मोहम्मद सलीम जोकि महाराष्ट्र में औरंगाबाद के आसपास है। जिसकी तलाश हेतु पुलिस थाना कोतवाली से हैड कानि. भोलाराम एवं कानि. दिनेश चारण को रवाना किया गया। दोनो महाराष्ट्र पहॅुच कर चोर की तलाश औरंगाबाद, मालेगाॅव एवं उसके आसपास के ईलाके में की गई तथा कडी मेहनत एवं सुझबझ से दूसरे आरोपी मोहम्मद सलीम पुत्र जुसबखाॅ मुसलमान उम्र 24 साल नि0 चांदन पुलिस थाना लाठी जिला जैसलमेर को टीम द्वारा मालेगाॅव के पास से दस्तायब कर जैसलमेर लाया गया तथा तिसरे साथी पाडुखाॅ उर्फ पाहडुखाॅ पुत्र नूरेखाॅ मुसलमान उम्र 20 साल निवासी भिखोडाई पुलिस थाना फलसुण्ड जैसलमेर जोकि हत्या के मामले में गिरफतार उसके प्रोडेक्शन वारंट से बाडमेर से लाया गया। उक्त तीनों आरोपी आले दर्ज के वाहन चोर है। जिनके द्वारा जिला जैसलमेर, बाडमेर एवं अन्य जिलों में कई वारदातो को अंजाम दिया। इन तिनों आरोपियों द्वारा जैसलमेर से 02 ट्रर्बों एक जैसलमेर से तथा एक पोकरण से चोरी करना स्वीकार किया। तीनो मुल्जिमान पुलिस अभिरक्षा में चल रहे है। जिनसे पुछताछ जारी है। मुस्तगीस पन्नेसिंह द्वारा की गई कड़ी मेहनत ट्रर्बो चोरी के बाद मुस्तगीस पन्नेसिंह पुत्र रूपसिंह हजूरी नि0 गौडा पाडा जैसलमेर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर लगातार पुलिस के सम्पर्क में रहे तथा मुलजिमों की तलाश जिला जैसलमेर एवं अन्य जिलों में कि गई तथा मुलजिमों को गिरफतार करवाने में पुलिस का सहयोग किया।
जालोर समाचार डायरी आज की जालोर जिले की खबरें सांचैर न.पा.चुनाव में 17 भाजपा, 6 कांग्रेस व 2 निर्दलीय उम्मीदवार विजयीजालोर 20 अगस्त - सांचैर नगरपालिका के आम चुनाव की मतगणना गुरूवार को राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय सांचैर में सम्पन्न हुई जिसमें 24 वार्डो में से 16 उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के, 6 उम्मीदवार इंडियन नेशनल कंाग्रेस के एवं 2 निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहें तथा पूर्व में भाजपा के एक उम्मीदवार निर्विरोध विजयी हो चुके हैं। सांचैर नगरपालिका के रिटर्निग अधिकारी केशव मिश्रा ने बताया कि सांचैर नगरपालिका क्षेत्रा में वार्ड नं. 9 से भाजपा के उम्मीदवार भागीरथ जोशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं तथा शेष 24 वार्डो की मतगणना गुरूवार को राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय सांचैर में सम्पन्न हुई जिसमें वार्ड संख्या 1 से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम विजयी हुए जिनको 397 मत व निकटवर्ती प्रत्याशी आईएनसी के रमेश कुमार को 307 मत मिले । वार्ड नं. 2 से निर्दलीय उम्मीदवार हरीश कुमार विजयी हुए जिनको 542 मत व इनके निकटवर्ती उम्मीदवार भाजपा के दलपत कुमार को 346 मत प्राप्त हुए। वार्ड नं. 3 से भाजपा उम्मीदवार कविता कुमारी विजयी हुई जिनको 477 व इनके निकटवर्ती प्रतिद्वन्दी आईएनसी की विमला को 291 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार वार्ड नं. 4 से भाजपा की हीना देवी 445 मत प्राप्त कर विजयी हुई तथा इनके निकटवर्ती निर्दलीय प्रत्याशी संगीता देवी को 350 मत मिले। वार्ड नं. 5 से आईएनसी के सोनाराम विजयी हुए जिनको 302 मत व इनके निकटवर्ती निर्दलीय प्रत्याशी सीमा देवी को 262 मत मिले वही वार्ड नं. 6 से भाजपा के योगेश जोशी विजयी हुए जिनको 254 मत प्राप्त हुए तथा इनके निकटवर्ती प्रतिद्वन्दी निर्दलीय मोहन को 225 मत मिले। वार्ड नं. 7 से भाजपा के नानजीराम जीते जिन्हें 517 मत व इनके निकटवर्ती आईएनसी प्रत्याशी जगदीश को 187 मत मिले। वार्ड नं. 8 से भाजपा के नारायणसिंह जीते जिन्हें 100 मत व आईएनसी के हरीश कुमार को 60 मत प्राप्त हुए। वार्ड नं. 9 में भाजपा के उम्मीदवार भागीरथ जोशी पूर्व में निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं तथा वार्ड नं. 10 में निर्दलीय उम्मीदवार संगीता विजयी हुई जिन्हें 272 मत व निकटवर्ती भाजपा की प्रत्याशी अरूणा सूर्या को 190 मत मिले वही वार्ड नं. 11 से भाजपा की ममता देवी विजयी हुई जिन्हें 257 मत व इनकी निकटवर्ती प्रतिद्वन्दी आईएनसी की राधा देवी को 49 मत मिले। वार्ड नं. 12 मंे भाजपा के प्रत्याशी सांवलचन्द संघवी विजयी हुए जिन्हें 404 मत व इनके निकटवर्ती प्रतिद्वन्दी आईएनसी की रचना को 125 मत मिले तथा वार्ड नं. 13 से भाजपा की प्रत्याशी दीपिका देवी विजयी हुई जिन्हें 143 मत मिले एवं उनके निकटवर्ती प्रतिद्वन्दी निर्दलीय अशोक कुमार को 106 मत मिले। वार्ड नं. 14 में भाजपा की नीता विजयी हुई जिनको 422 मत व इनकी निकटवर्ती आईएनसी के प्रत्याशी रमेश कुमार को 267 प्राप्त हुए तथा वार्ड नं. 15 से भाजपा के चम्पालाल खत्राी विजयी हुए जिनको 367 मत व इनके निकटवर्ती प्रत्याशी निर्दलीय प्रभुराम सोनी को 234 मत प्राप्त हुए। उन्होंनंे बताया कि इसी प्रकार वार्ड नं. 16 से भाजपा के सोहिल खान विजयी हुए जिन्हें 423 मत व आईएनसी के साहिद खान के 325 मत प्राप्त हुए। वार्ड नं. 17 से भाजपा के दिलीप कुमार जीते जिन्हें 453 मत व निकटवर्ती निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार 114 मत प्राप्त हुए। वार्ड नं. 18 से भाजपा की जसी विजयी रही जिन्हें 404 मत प्राप्त हुए इनकी निकटवर्ती प्रतिद्वन्दी आईएनसी प्रत्याशी समिता को 189 मत मिले। वार्ड नं. 19 से आईएनसी के जितेन्द्र कुमार विजयी हुए जिन्हें 307 मत व इनके निकटवर्ती भाजपा के प्रत्याशी कमलेश कुमार को 166 मत मिले। वार्ड नं. 20 से आईएनसी की विमला विजयी हुई जिनको 299 मत व इनकी निकटवर्ती भाजपा की प्रत्याशी विमला देवी को 257 मत प्राप्त हुए। वार्ड नं. 21 में भाजपा की रिचा कुमारी जीती जिन्हें 327 मत व इनकी निकटवर्ती प्रतिद्वन्दी आईएनसी की मीना देवी उर्फ मीनाक्षी को 214 मत प्राप्त हुए। वार्ड नं. 22 से भाजपा की इन्द्रा कुमारी जीती जिन्हें 467 मत व इनकी निकटवर्ती आईएनसी की प्रत्याशी गीता कुमारी को 249 मत प्राप्त हुए। वार्ड नं. 23 से आईएनसी की कुमारी दिव्या विजयी हुई जिनको 429 मत व इनके निकटवर्ती प्रतिद्वन्दी भाजपा के पवन कुमार बोथरा को 274 मत प्राप्त हुए वही वार्ड नं. 24 से आईएनसी की रजिया विजयी हुई जिन्हंे 303 मत मिले तथा इनके निकटवर्ती प्रतिद्वन्दी भाजपा के विष्णुदास को 280 मत प्राप्त हुए। वार्ड नं. 25 से आईएनसी के बीरबलराम विश्नोई जीते जिनको 409 मत मिले तथा निकटवर्ती प्रतिद्वन्दी निर्दलीय उम्मीदवार कमलेश कुमार को 305 मत प्राप्त हुए। ---000----आधार सूचना के संकलन व एनवीएसपी पोर्टल पर फीडिंग व सीडिंग कार्य पर रोकजालोर 20 अगस्त - मतदता सूचियों के शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण के राष्ट्रीय अभियान के दौरना मतदाता सूचियों में पंजीकृत मतदाताओं के आधार कार्ड नम्बर आदि के संकलन एवं एनवीएसपी पोर्टल पर फीडिंग व सीडिंग कार्य को रोका गया हैं। जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) हरफूल पंकज ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के अन्तरिम निर्णयानुसार मतदता सूचियों के शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण के राष्ट्रीय अभियान के तहत मतदाता सूचियों में पंजीकृत मतदाताओं के आधार कार्ड नम्बर आदि के संकलन एवं एनवीएसपी पोर्टल पर फीडिंग व सीडिंग कार्य को रोका गया हैं। आयोग के निर्देशानुसार इस अभियान के दौरान प्राप्त दावे एवं आपत्तियों आदि का कार्य निस्तारण, पूरक-5 तैयारी एंव मुद्रण का कार्य जारी रखा जायेगा केवल पूरक-5 के कम्प्यूरीकरण में मतदाता के आधार नम्बर, ई-मेल आईडी, मोबाईल नम्बर की सूचना का अंकन नहीं किया जायेगा। उन्होंने जालोर व सायला एईआरओ को निर्देशित किया हैं कि बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर सम्पर्क कर मतदाता से आधार कार्ड नम्बर आदि की सूचना प्राप्त नहीं की जावे तथा 23 अगस्त को मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर का आयोजन नहीं किया जाये। ---000---विशाला ग्राम में गोचर भूमि से हटाया अतिक्रमणजालोर 20 अगस्त - राजस्थान सम्पर्क समाधान पोर्टल पर दर्ज शिकायत के निस्तारण के लिए जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार विशाला ग्राम में गुरूवार को अतिक्रमण हटाया गया। जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर ऊनडी ग्राम पंचायत के विशाला ग्राम की गोचर भूमि पर अतिक्रमियों के काबिज होने की शिकायत प्राप्त हुई हैं जिसके निस्तारण के लिए सायला तहसीलदार जवाहरराम चैधरी को निर्देशित किया गया था। सायला तहसीलदार ने भू-राजस्व अधिनियम की धारा 91 के तहत विशाला ग्राम की गोचर भूमि की पैमाईश की तथा वहां पर काबिज लगभग 250 अतिक्रमियों को हटने के लिए समझाईश की गई। गुरूवार को तीन जेसीबी के द्वारा अधिकांश अतिक्रमणों को शान्तिपूर्वक तरीके से हटाया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान एएसआई देवाराम एवं उनका पुलिस दल, ऊनडी सरपंच, भू.अ.निरीक्षक, पटवारी व ग्रामसेवक उपस्थित थे। सायला तहसीलदार द्वारा अतिक्रमियों को दुबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कानूनी कार्यवाही की हिदायत दी गई। ---000---सियाणा ग्राम में नीम हकीम के विरूद्ध कार्यवाहीजालोर 20 अगस्त- चिकित्सा विभाग द्वारा टीम ने सियाणा ग्राम में गुरूवार को एक नीम हकीम के विरूद्ध कार्यवाही की गई। जिले में नीम हकीमों की ओर से ग्रामीण जनता को लूटने व स्वास्थ्य के साथ खिलवाड करने की समय-समय पर प्राप्त शिकायतों पर जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार जालोर बीसीएमओ डाॅ. रतनलाल मेघवाल, जालोर नायब तहसीलदार किशनलाल व सियाणा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डाॅ. छगनलाल घांची की टीम ने सियाणा ग्राम में नीम हकीम पश्चिमी बंगाल निवासी श्योमल विश्वास उर्फ सेमल विश्वास पुत्रा विमल विश्वास के विरूद्ध कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान नीम हकीम बिना किसी प्रमाण पत्रा व अनुज्ञा पत्रा के आधुनिक चिकित्सा पद्धति से ईलाज करता पाया गया इस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सियाणा के प्रभारी चिकित्सक छगनलाल घांची द्वारा पुलिस थाना बागरा में एफआईआर दर्ज करवाई गई ।
सेक्टर बैठको में चिकित्सा अधिकारी देगे तम्बाकू मुक्त-शपथ युक्त रक्षाबन्धन अभियान के बारे में जानकारीजैसलमेर, 20 अगस्त/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक ने बताया कि चिकित्सा अधिकारी अपने-अपने सेक्टर पर 21 अगस्त से 25 अगस्त 2015 के मध्य आयोजित होने वाली बैठकों में उपस्थित एएनएम व आशा सहयोगिनियांे को राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे तम्बाकू मुक्त-शपथ युक्त रक्षाबन्धन अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेगे। डाॅ. नायक ने बताया कि जिले में कार्यरत एएनएम व आशा सहयोगिनियों के द्वारा सेक्टर बैठक में तम्बाकू मुक्त-शपथ युक्त रक्षाबन्धन अभियान के बारे में जानकारी प्राप्त कर क्षैत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार कर वातावरण निर्माण में सहयोग किया जायेगा।उन्होने बताया कि राज्य सरकार द्वारा रक्षाबन्धन के अवसर पर पावनपर्व पर बहनों द्वारा अपने भाईयों से तम्बाकू का सेवन नही करने की शपथ लिये जाने को प्रोत्साहित करने के लिए तम्बाकू मुक्त-शपथ युक्त राखी अभियान प्रारम्भ किया गया हैं। ---माह अगस्त में तंबाकू मुक्त शपथ युक्त रक्षाबंधन महापर्व 2015 पर जन जागरूकता कार्यक्रम निर्धारित जैसलमेर, 20 अगस्त/ जिला कलक्टर विष्वमोहन शर्मा के निर्देषानुसार राज्य सरकार के आदेषानुसार जैसलमेर जिले में माह अगस्त में तंबाकू मुक्त शपथ युक्त रक्षाबंधन महापर्व 2015 के अंतर्गत रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनों को अपने भाईयों को तंबाकू मुक्त शपथ युक्त राखी बांधकर तंबाकू का किसी भी प्रकार का सेवन नहीं करने की शपथ दिलवाकर शपथ पत्र भरने के लिए प्रेरित किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 अगस्त, शुक्रवार को ग्राम पंचायत बीदा के अधीन गांवों में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्राम बीदा में कार्यरत एएनएम, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आषा सहयोगिनी एवं जनप्रतिनिधियों के सक्रिय सहयोग से जागरूकता के संबंध में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 22 अगस्त से 25 अगस्त तक समस्त चिकित्सा संस्थान सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित सेक्टर बैठकों में जानकारी प्रदान कर परिचर्चा करेंगे। इसी प्रकार 24 अगस्त से 29 अगस्त तक समस्त ग्राम स्थित नवयुवक मंडल पर जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में नवयुवक मंडलों के माध्यम से ग्राम स्तर पर तंबाकू रोकथाम के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार 25 अगस्त से 28 अगस्त तक समस्त ग्राम में आईसीडीएस विभाग एवं चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में आषा सहयोगिनियों के माध्यम से आषा सहयोगिनियों द्वारा घर-घर जाकर इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।---
युवाओ को सद्भावना की शपथ दिलाई।
बाड़मेर 20 अगस्त। नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर द्वारा सद्भावना दिवस का आयोजन निम्बला गांव में किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक जुगल किशोर जोशी ने युवाओ को आह्वान किया कि के वे देश के विकास के लिऐ जाति, धर्म, सम्प्रदाय, क्षेत्र व भाषा का भेदभाव किये बिना भारत की भावनात्मक एकता व सद्भावना कि लिए कार्य करे। उपस्थित युवाओ को नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओम प्रकाश जोशी ने सद्भावना की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवक जुझार सिंह ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता व अखंडता कायम रखना आज प्रत्येक युवा का दायित्व है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा कोर स्वंयसेवक नरेन्द्र सिंह ने चेतना गीत के माध्यम से अपनी बात कही। सद्भावना दिवस के अवसर पर ग्रामीण युवा मंडलो ने भी अपने स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर युवाओ को सद्भावना की शपथ दिलाई।