जैसलमेर वाहन चोरों के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाही
अन्तर जिला ट्रर्बो चोर गैंग का पर्दाफाश
ट्रर्बो चोरी करने वाली गैंग के चार चोर गिरफतार
एक चोर मर्डर का आरोपी
जैसलमेर प्रार्थी पन्नेसिंह पुत्र रूपसिंह हजूरी नि0 गौडा पाडा जैसलमेर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर ने पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर पेेश होकर एक लिखित रिपोर्ट पेष की कि मेरा ट्रक 10 चका आरजे 15 जीए 0321 जो मैने कल दिंनाक 21.02.15 को वक्त सुबह 12 बजे देवकी निवास होटल एसबीबीजे बैंक शाखा मेन रोड पर खडी कर लाॅक करके घर चला गया था। मेरा ट्रक रात्रि में 01.30 बजे तक मैने खडी देखी थी, उसके बाद कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया है। वगैरा पर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में वाहन चोरी का मुकदमा दर्ज कर। वाहन एवं चोरों की तलाश सरगर्मी से की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। फिर भी जिला पुलिस द्वारा हार नहीं मानी गई तथा लगातार चोरों की तलाश जारी रखी गई तथा प्रकरण मेें चोरो की गिरफतारी एवं चोरे गये ट्रबों की तलाश हेतु जेठाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर के नेतृत्व में उप निरीक्षक भंवरलाल, हैड कानि. किषनाराम, बस्ताराम, भोलाराम कानि. जगदीषदान, दिनेश चारण संग्रामसिंह, मुकेष बीरा, डीसीआरबी शाखा का गठन किया जाकर प्रकरण हाजा में माल मुल्जिम की तलाश की गई।
दौराने तलाशी जरिये मुखबीर ईतला के चोरी के मुख्य आरोपी गफुरखाॅ पुत्र इब्राहिमखाॅ मुसलमान नि0 रूपसर बलाड पुलिस थाना फलसुण्ड को गिरफतार कर उससे पूछताछ की गई तो उसने दिनंाक 22.02.2015 को जैसलमेर में गाॅधी काॅलोनी में खडे ट्रर्बो को चोरी करना स्वीकार किया तथा अपने साथ में दौ ओर साथी पाडुखाॅ उर्फ पाहडुखाॅ पुत्र नूरेखाॅ मुसलमान उम्र 20 साल निवासी भिखोडाई पुलिस थाना फलसुण्ड जैसलमेर व मोहम्मद सलीम पुत्र जुसबखाॅ मुसलमान उम्र 24 साल नि0 चांदन पुलिस थाना लाठी जिला जैसलमेर का होना बताया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा दोनो चोरो की तलाश की गई। दौराने तलाश जरिये मुखबीर ईतला के पता चला की दूसरा साथी मोहम्मद सलीम जोकि महाराष्ट्र में औरंगाबाद के आसपास है। जिसकी तलाश हेतु पुलिस थाना कोतवाली से हैड कानि. भोलाराम एवं कानि. दिनेश चारण को रवाना किया गया। दोनो महाराष्ट्र पहॅुच कर चोर की तलाश औरंगाबाद, मालेगाॅव एवं उसके आसपास के ईलाके में की गई तथा कडी मेहनत एवं सुझबझ से दूसरे आरोपी मोहम्मद सलीम पुत्र जुसबखाॅ मुसलमान उम्र 24 साल नि0 चांदन पुलिस थाना लाठी जिला जैसलमेर को टीम द्वारा मालेगाॅव के पास से दस्तायब कर जैसलमेर लाया गया तथा तिसरे साथी पाडुखाॅ उर्फ पाहडुखाॅ पुत्र नूरेखाॅ मुसलमान उम्र 20 साल निवासी भिखोडाई पुलिस थाना फलसुण्ड जैसलमेर जोकि हत्या के मामले में गिरफतार उसके प्रोडेक्शन वारंट से बाडमेर से लाया गया।
उक्त तीनों आरोपी आले दर्ज के वाहन चोर है। जिनके द्वारा जिला जैसलमेर, बाडमेर एवं अन्य जिलों में कई वारदातो को अंजाम दिया। इन तिनों आरोपियों द्वारा जैसलमेर से 02 ट्रर्बों एक जैसलमेर से तथा एक पोकरण से चोरी करना स्वीकार किया। तीनो मुल्जिमान पुलिस अभिरक्षा में चल रहे है। जिनसे पुछताछ जारी है।
मुस्तगीस पन्नेसिंह द्वारा की गई कड़ी मेहनत
ट्रर्बो चोरी के बाद मुस्तगीस पन्नेसिंह पुत्र रूपसिंह हजूरी नि0 गौडा पाडा जैसलमेर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर लगातार पुलिस के सम्पर्क में रहे तथा मुलजिमों की तलाश जिला जैसलमेर एवं अन्य जिलों में कि गई तथा मुलजिमों को गिरफतार करवाने में पुलिस का सहयोग किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें