खींवसर जमीन विवाद पर खूनी संघर्ष, महिला को ट्रेक्टर से कुचला
भादुओं की ढाणी में लम्बे समय से चल रहा जमीन का विवाद गुरुवार को खूनी संघर्ष में बदल गया। विवादित भूमि पर बुवाई को लेकर हुए झगड़े में दो पक्षों में जमकर हथियार चले। इससे 10 जनें घायल हो गए। एक महिला को ट्रेक्टर से कुचल दिया।
घायलों को खींवसर अस्पताल लाया गया, इनमें छह की हालत गम्भीर होने के कारण जोधपुर रैफर किया है। घटना के दौरान एक पक्ष के आक्रोशित लोगों ने रहवासी ढाणी व पशु चारे में आग लगा दी। पास खड़ी मोटरसाइकिल को पत्थरों से तोड दिया। यही नहीं मौके पर खड़े दो ट्रेक्टरों को भी आग के हवाले कर दिया।
इत्तला मिलने पर नागौर से दमकल मौके पर पहुंची तब तक रहवासी ढाणी एवं दोनों ट्रेक्टर जल चुके थे। देर रात तक दमकल पशु चारे (पचासे) में लगी आग को बुझाने में लगी थी।
घटना के बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए खींवसर, भावण्डा व पांचौड़ी की पुलिस को तैनात किया गया। देर रात उपखण्ड अधिकारी कुशल कुमार कोठारी, पुलिस उप अधीक्षक गोरधनलाल व तहसीलदार ओमप्रकाश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। घायल डालाराम ने खींवसर थाने में घटना की रिपोर्ट ने दर्ज करवाई है। उधर, घटना के बाद खींवसर पुलिस ने पांच जनों को हिरासत में लिया है। पुलिस देर रात गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही थी।
खेत में पड़े रहे खून में लथपथ
खींवसर के ग्राम भादुवों की ढाणी में 16 बीघा खेत को लेकर दो पक्षों में पिछले दस वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा है। इससे पहले भी कई बार झगड़े हो चुके हैं। गुरुवार को एक पक्ष के लोग खेत में बुवाई की तैयारी करने आए थे। इस दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों ने ताबड़तोड़ हथियारों से हमला किया। हमले में करीब 10 जने घायल हो गए।
एक पक्ष के आक्रोशित लोगों ने रहवासी ढाणी में आग लगा दी। गनीमत रही की ढाणी में कोई नहीं था। इस दौरान उन्होंने खेत में पशु चारे व दो ट्रेक्टरों को भी आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलने पर खींवसर से एम्बुलेंस 108 लेकर ईएमटी अशोक माली व चालक हुक्माराम भादुवों की ढाणी पहुंचे और घायलों को खींवसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाए।
यह हुए घायल
खींवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक रामजीत टाक ने झगड़े में घायल डालाराम 41, हीरा 40, भंवराराम 6 0, दिलीप 20, सीता 20, हरेन्द्र 7, केसुदेवी 28 का उपचार किया। गम्भीर घायल डालाराम, हीरा व भंवराराम की हालत गम्भीर होने पर जोधपुर रैफर कर दिया।
वहीं सीधे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे घायल डाली पत्नी प्रेमाराम (55) व प्रेमाराम (60), लेखराम पुत्र प्रेमाराम (28 ) का नागौर में इलाज करने के बाद चिकित्सकों ने डाली व प्रेमाराम को जोधपुर रैफर कर दिया। इनमें ट्रेक्टर से कुचलने के कारण डाली देवी की हालत नाजुक बनी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें