जैसलमेर - राउमावि छत्रैल में उर्दू साहित्य विषय स्वीकृत
जैसलमेर - निदेषक माध्यमिक षिक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा राउमावि छत्रैल में उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए उर्दू साहित्य विषय एवं व्याख्याता पद की स्वीकृति जारी कर दी गई है।
प्रधानाचार्य हरिवल्लभ बोहरा ने बताया कि छत्रैल विद्यालय इसी वर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय के रूप में क्रमोन्नत हुआ है। क्रमोन्नति के साथ कला संकाय में वैकल्पिक विषयों के रूप में हिन्दी साहित्य, इतिहास एवं राजनीति विज्ञान की स्वीकृति प्राप्त हुई थी। परन्तु कक्षा 11 में प्रविष्ठ छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं जन प्रतिनिधि हिन्दी साहित्य के स्थान पर उर्दू साहित्य विषय का अध्ययन चाहते थे। इस कारण एसडीएमसी में प्रस्ताव लेकर जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक जैसलमेर के माध्यम से निदेषक माध्यमिक षिक्षा राजस्थान बीकानेर को प्रेषित किए गए थे। अब स्वीकृति प्राप्त होने के पष्चात राउमावि छत्रैल में उच्च माध्यमिक कक्षाओं 11 व 12 के लिए हिन्दी साहित्य के स्थान पर उर्दू साहित्य विषय एवं व्याख्याता पद की सुविधा सुलभ हो गई है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि विभाग द्वारा जारी इस स्वीकृति का छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, मौजिज व्यक्तियों एवं जन प्रतिनिधियों ने स्वागत किया है एवं पूरे छत्रैल गांव में खुषी का माहौल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें