बुधवार, 19 अगस्त 2015

सूरत।सूरत से पकड़े गए 2 संदिग्ध, एनआईए के स्केच से मिल रहे चेहरे



सूरत।सूरत से पकड़े गए 2 संदिग्ध, एनआईए के स्केच से मिल रहे चेहरे

जम्मू कश्मीर के उधमपुर में हुए आतंकी हमले की जांच कर रही खुफिया एजेंसी एनआईए ने मंगलवार को जिन दो आतंकियों का स्केच जारी किया था उनसे मिलते-जुलते दो संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है।



स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) पुलिस तापी ने बुधवार को दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया । एसओजी टीम को जानकारी मिली थी कि जिन दो आतंकियों का स्केच बनाया गया है उससे मिलते-जुलते दो युवक अहमदाबाद से सोनगढ़ होते हुए महाराष्ट्र जा रहे हैं। खबर मिलने के बाद टीम तुरंत सोनगढ़ चेक पोस्ट पर पहुंची, जहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया।







शुरुआती पूछताछ के बाद दोनों संदिग्धों को अपराध निरोधक दस्ता (एटीएस) के हवाले कर दिया गया है। एटीएस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों राज्य परिवहन निगम की बस से यात्रा कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसओजी टीम की शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि वे महाराष्ट्र जा रहे थे।




गौरतलब है कि मंगलवार को दो एनआईए ने आतंकियों का स्केच जारी किया था। यह स्केच हमले में जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी नवेद से पूछताछ के बाद जारी किया गया और आतंकियों का नाम जरघम उर्फ मोहम्मद भाई और दूसरे का नाम अबु ओकाशा बताया गया । एजेंसी ने दोनों पर 5-5 लाख रुपए के इनाम का एलान किया है। दोनों आतंकी कथित तौर पर नवेद के साथ उधमपुर अटैक में शामिल थे।

शहीद को नमन करने उमड़ा जनसैलाब, नम हुई आंखें

शहीद को नमन करने उमड़ा जनसैलाब, नम हुई आंखें
मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले सपूत पाबूराम थोरी की पार्थिव देह बुधवार दोपहर बाद जैसे ही उनके पैतृक गांव सालवा कला पहुंची, पूरा माहौल गमगीन हो गया। वतन पर मिटने वाला यह सालवा कला का तीसरा सपूत था।

अंतिम शवयात्रा में शामिल जन-जन के चेहरे पर पाबू की शहादत का गर्व साफ झलक रहा था। सेना के जवान व अधिकारियों ने पूरे सैनिक सम्मान के साथ अपने जांबाज जवान को अंतिम विदाई दी।जांबाज तीन गोली खाकर लड़ता रहा जिंदगी से जंग

44 राष्ट्रीय राइफल का सिपाही पाबूराम पुत्र भोमाराम जाट जम्मू-कश्मीर के शोपिआं में 12 अगस्त को पेट्रोलिंग पर था, इस दौरान हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन के एक दल से इनकी मुठभेड़ हो गई। पाबूराम समेत पूरी सैनिक टुकड़ी ने आतंकियों से जमकर लोहा लिया।

रक्षा प्रवक्ता ले. कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि इस दौरान सिपाही पाबूराम को तीन गोलियां लगीं। घायल पाबूराम को 14 अगस्त को दिल्ली स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां सिपाही पाबूराम ने 18 अगस्त को शाम 5:52 बजे दम तोड़ दिया।

सात माह के बेटे ने दी मुखाग्नि

भाई भंवरलाल, धन्नाराम व ग्रामवासियों ने शहीद पाबूराम को कांधा दिया और शहीद के सात माह के बेटे अंकित के हाथों मुखाग्नि दिलाई गई। 12 रेपिड डिप्टी जनरल अफसर कमाण्डिंग ब्रिगेडियर बीएस शेखावत व अन्य सैन्य अफसरों ने पूरे सम्मान के साथ पुष्पचक्र अर्पित किया। सैनिकों ने शहीद को सलामी दी।

पाली सांसद पीपी चौधरी, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने पुष्पचक्र और भोपालगढ़ विधायक कमसा मेघवाल, मण्डोर प्रधान अनुश्री पूनिया समेत ग्रामवासियों ने पुष्प अर्पित कर शहीद को अंतिम विदाई दी।

मालाखेड़ा.ग्रामीणों ने किया पुलिस थाने पर प्रदर्शन



मालाखेड़ा.ग्रामीणों ने किया पुलिस थाने पर प्रदर्शन


क्षेत्र के गांव बालेटा में मंगलवार को हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म को लेकर बुधवार को महिला एवं पुरुषों ने मालाखेड़ा थाने के सामने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि मामले में पुलिस लापरवाही बरत रही है। तथा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है।

गौरतलब है कि मंगलवार को खेत में मिट्टी लेने गई एक बालिका को आवेद व हक्की ने पकड़ कर दुष्कर्म किया तथा बालिका के साथ मारपीट की। बालिका को बेहोशी की अवस्था में मालाखेड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बुधवार को उसका महिला चिकित्सक ने मेडिकल किया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि नहीं होना बताया।

उधर, थाने पर प्रदर्शन की सूचना पर पहुंच डीएसपी परमाल सिंह से मिले प्रतिनिधि मंडल ने आरोपित हक्की व जलेब खां द्वारा बंदूक दिखा मारने की धमकी देने पर गिरफ्तार की मांग की, जिस पर पुलिस उपाधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल के लिए रवाना हुए।

उधर ग्रामीणों ने अलवर-मालाखेड़ा मेगा हाइवे पर करीब आधा घंटे जाम लगा दिया। पुलिस ने इस सम्बंध में अशोक शर्मा व कालुराम मीणा को गिरफ्तार किया है।

बाड़मेर/बायतु।विद्यालय की चार दिवारी के ऊपर से गुजरने वाली 1100 के. वी. बिजली की लाईन

बाड़मेर/बायतु।विद्यालय की चार दिवारी के ऊपर से गुजरने वाली 1100  के. वी. बिजली की लाईन

जगदीश सैन पनावड़ा 
बाड़मेर/बायतु। उपखण्ड क्षेत्र के स्टेट हाईवे 40 पर स्थित हेमजी का तला बायतु चिमनजी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की चार दिवारी के ऊपर से गुजरने वाली 1100  के. वी. बिजली की लाईन विद्यालय परिसर में खड़े नीम पेड़ो को छूकर निकल रही हैं जिससे हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता हैं।

हेमजी का तला विद्यालय की चार दिवारी में छाया लिए वर्ष 1997 -98 में छात्र -छात्राओं द्वारा कई नीम के पौधे लगाए गए थे। यह पौधे अब विकसित होकर बड़े पेड़ का रूप ले चुके हैं इन पेड़ो में से करीब 20 नीम के पेड़ बिजली के तारों की चपेट हैं इन पेड़ो के बीचो बीच से 1100  के. वी. की लाइन निकलने से पेड़ो में हमेशा विधुत प्रवाहित रहता हैं विद्यालय परिसर में खेलते नौनिहालों के करंट की चपेट में आने का खतरा रहता हैं। हमेशा  कोई अनहोनी सकती  हैं। ग्रामीणों और विद्यालय परिवार द्वारा बिजली विभाग को कई बार अवगत करवाने के बाद भी बिजली विभाग की नीद नहीं उड़ रही हैं।

इस जगह पहले हो चूका हैं हादसा
इस जगह पर अक्टूंबर 2006 को एक महिला की करंट के चपेट में आने से मौत हो चुकी हैं तब भी ग्रामीणों  और विद्यालय स्टाप ने बिजली विभाग को लाईन अन्यंत्र सिफ्ट करने का आग्रह किया था तब तो जिला कलेक्टर तक लिखित में शिकायत दर्ज करवाही गई। उसके बाद बिजली विभाग ने जल्द ही लाईन हटाकर अन्यंत्र लगाने का बोला था मगर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

शनिवार को 15 अगस्त के मौके पर जब विद्यालय में खेल प्रतियोगिताएँ चल रही थी इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण नन्हे बच्चे मैच देखने मैदान में खड़े थे इनमे से कुछ बच्चे नीम के पेड़ो को छूकर  खड़े थे तो कुछ बच्चो  को हल्का -हल्का करंट का झटका महसूस हुआ तो बच्चे करंट -करंट चिल्लाने लगे तब ग्रामिण और स्कुल स्टाप बार -बार नन्हे मुन्हे बच्चो को आवाज देकर पेड़ो से दूर हटाते नजर आए।

ग्रामीणों का कहना हैं 
हमें हमारे बच्चो को स्कुल भेजने के बाद पेड़ो में करंट आने की वजह से हमेशा कोई अनहोनी का डर सताता रहता हैं। "जोगाराम बांगड़वा ग्रामीण हेमजी का तला बायतु चिमनजी"

इस करंट की चपेट में आने वाले इन पेड़ो का चारा खाने के चककर में ऊंट ओर अन्य पशु पक्षी कई बार घायल हो चुके हैं। इससे पहले कोई बड़ा हादसा घटित हो बिजली विभाग को ध्यान देना चाहिए। "मूलाराम सुथार ग्रामीण हेमजी का तला बायतु चिमनजी"

क्या कहते हैं अध्यापक 
संस्था प्रधान ने बताया की इस करंट की समस्या के कारण हमें विद्यालय के कार्य में हमेशा दिक्क़त होती हैं। दिन-भर बच्चो को पेड़ो से दूर करने के लिए आवाज लगाकर नजर रखनी पड़ती हैं। "महेश चन्द्र निर्मल प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि.हेमजी का तला बायतु चिमनजी"


क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि 
हमे इस बारे में जानकारी हैं जल्द ही पंचायत समिति की मीटिंग में चर्चा कर बिजली विभाग से बात की जाएगी। और जल्द ही इसका समाधान करवाया जायेगा। "भंवरलाल गोदारा सरपंच बायतु चिमनजी" 

जैसलमेर ख़ास खबर विकलांगो का मशीहा राणी जी जोशी आज फोटोग्राफी दिवस 19 अगस्त



जैसलमेर ख़ास खबर विकलांगो का मशीहा राणी जी जोशी

आज फोटोग्राफी दिवस 19 अगस्त

जैसलमेर आजे के युग में भाई-भाई का न रहा। पैसे के पीछे मानव ऐसे दौड़ रहा है, जैसे पैसा ही सब कुछ हैं। पैसे के लिए लोग रिश्ते तक ताक पर रखकर बेईमानी तक करना नहीं भूलते। छल-कपट, चोरी-डकैती व येन-केन प्रकार से पैसे कमाना ही उनका मकसद रह गया है। ऐसे में भला गरीब, लाचार व भिखारियों की तरफ वे क्यों देखें। मगर कहावत है कि मक्खन अभी तक डूबा नहीं है। इस आपाधापी और पैसा कमाने के युग में भी ऐसे मानवीय चेहरे कभी-कभार नजर आ जाते हैं जिनका धर्म पीड़ित मानव की सेवा करना होता है। कहावत भी है कि मानव सेवा से बढ़कर और कोई बड़ी सेवा नहीं होती। पीड़ित मानव की सेवा करने वालों का जिक्र जब भी आएगा तो जैसलमेर के राणीदान जोशी का जिक्र जरूर आएगा। राणजी जोशी के नाम से मशहूर जैसलमेर शहर के इस फ रिश्ते का अमरसागर प्रोल के बाहर शिवआर्ट फ ोटो स्टूडियो है। राणजी इस स्टूडियो के मालिक हैं व अपने छोटे भाई भंवरलाल जोशी के साथ फ ोटोग्राफ ी करते हैं। जब से इन्होंने यह स्टूडियो खोला है तब से वे विकलांग लोगों व गरीब लोगों को स्वेच्छा से निरूशुल्क फ ोटो उपलब्ध करा कर पुण्य का कार्य कर रहे हैं। राणजी के इस कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए कम हैं। राणजी जोशी जैसलमेर नगर में पहला फ ोटो स्टूडियो लगाने वाले स्व. शंकर जोशी के पौत्र व रमेशचंद्र जोशी के पुत्र हैं। इनके पिताश्री बहुत भले आदमी हैं। वे शिक्षा क्षेत्र में सरकारी नौकरी से रिटायर होने के बाद भी अध्यापन कार्य से आज भी जुडे है। आपने परिवार के अच्छे संस्कारों की उसी का ही परिणाम है कि आज शिव आर्ट स्टूडियो विकलांगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग, समाज कल्याण विभाग, परिवहन विभाग के साथ ही अन्य कई सरकारी विभागों द्वारा जैसलमेेर में आयोजित किए जाने वाले विकलांगता प्रमाण पत्र शिविरों के आयोजनों में श्री जोशी हजारों विकलांगों को निरूशुल्क फ ोटो खींचकर उपलब्ध कराते रहे हैं और अब भी कर रहे हैं। इसके साथ ही वे अपने शिवआर्ट स्टूडियो में आने वाले निशक्तजनों के फ ोटो भी निरूशुल्क खिंचते हैं। श्री जोशी एक-एक कैम्प में छह हजार रूपये फ ोटो का लगता है। एक दिन में इतनी सेवा करके भी वे निरंतर प्रयासरत रहते हैं कि विकलांग लोगों की सेवा करते रहें। जोशी के इस कार्य से प्रभावित होकर जैसलमेर जिला प्रशासन ने १५ अगस्त २००६ को प्रशंसा पत्र तत्कालीन पर्यट्न राज्य मंत्री उषा पुनिया के कर कमलों से दिलाकर सम्मानित किया। वहीं जैसलमेर स्थापना दिवस पर भी १७ अगस्त,२००५ को राजस्थान की राज्यपाल श्री मति प्रतिभा पाटिल के हाथों सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ। जोशी को पूर्व में भी राजस्थान स्थापना दिवस पर सर्वश्रेष्ठ फ ोटोग्राफ ी करने के लिहाल से तत्कालीन जिला कलक्टर सुंधाशु पंत ने नकद राशि, प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया था। जोशी की निस्वार्थभाव से की जाने वाली इस सेवा के बदले उन्हें पदम श्री या पदम विभुषण देकर सरकार को सम्मानित करना चाहिए। धन्य है राणजी, इन्हें ईश्वर सुखी रखें।

सद्भावना दिवस के रूप में मनेगा गांधी का जन्म दिवस

सद्भावना दिवस के रूप में मनेगा गांधी का जन्म दिवस

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म दिवस आज, जिला कांग्रेस कमेटी सद्भावना दिवस के रूप में मनाएगी दिवस को


बाड़मेर, 19 अगस्त।आधुनिक भारत के पुरोधा एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का गुरूवार को जन्म दिवस जिले भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सद्भावना दिवस के रूप मंे मनाया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फतेह खान ने बताया कि इस दिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाने के लिए जिले के सभी ब्लाॅक अध्यक्षो को निर्देश दिए गए है। जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यालय में संगोष्ठी आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया जाएगा। संगोष्ठी में आधुनिक भारत एवं कम्प्यूटर युग में राजीव गांधी के योगदान को लेकर चर्चा की जाएगी।

कमेटी के जिला उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख, नगर परिषद सभापति बाड़मेर, प्रधान, पाषर्द, जिला परिषद सदस्य, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी बाड़मेर शहर एवं बाड़मेर ग्रामीण के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता, कांग्रेस के अग्रिम संगठनो एवं प्रकोष्ठो के जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारी सहित जिला कांग्रेस कमेटी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहेगे।

जालोर समाचार डायरी। आज के जालोर जिले की खबरें

जालोर समाचार डायरी।  आज के जालोर जिले की खबरें 
पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन का कार्य ई-मित्रा केन्द्रों से किया जायेगा

जालोर 19 अगस्त - राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा के लिए पंजीकृत पेंशनर्स को भामाशाह योजना से जोडने के लिए पेंशनर्स के भौतिक सत्यापन एवं डेटाबेस सीडिंग कार्य ई-मित्रा केन्द्रों के माध्यम से किया जायेगा।

जिला भामाशाह प्रबन्धक एवं जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा के लिए पंजीकृत पेंशनर्स यथा वृद्धावस्था, विधवा एवं विशेष योग्यजन आदि को प्रतिमाह पेंशन राशि पोस्ट आॅफिस के द्वारा मनीआॅर्डर से हस्तान्तरित की जाती हैं परन्तु लाभार्थी को उक्त राशि अनेक कारणों से समय पर नहीं मिल पाती हैं जैसे लाभार्थी की अनुपलब्धता, सही पते का अभाव, डाकघर द्वारा की गई देरी, राशि हस्तान्तरण में गडबडी की संभावना आदि है जिसके कारण पेंशनर्स को कार्यालयों व डाकघर में पेंशन के लिए बार-बार चक्कर काटने पडते हैं। इस सभी समस्याओं के निवारण के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी प्रकार के लाभ हस्तान्तरण सीधे लाभार्थी को पहुंचाने के लिए भामाशाह योजना प्रारम्भ की गई हैं।

उन्होंने बताया कि जालोर जिले में लगभग 1 लाख 71 हजार पेंशनर्स हैं। इन सभी को भामाशाह प्लेटफाॅर्म से जोडने के लिए पेंशनर्स के भौतिक सत्यापन एवं डेटाबेस सीडिंग कार्य किया जायेगा । इस अभियान में जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कार्यरत लगभग 732 ई-मित्रा केन्द्रों का उपयोग किया जायेगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर द्वारा पेंशनर्स सत्यापन एवं सीडिंग कार्य के लिए जालोर जिले को पायलट जिले के रूप में चुना गया हैं जिसके तहत जिले के समस्त पेंशनर्स का सत्यापन का लक्ष्य रखा गया हैं। जो पेंशनर्स निर्धारित समय में ई-मित्रा केन्द्र पर अपना सत्यापन करवाऐंगे वे पेंशन सुगमता पूर्वक प्राप्त कर सकेंगे। इस कार्य के लिए जिले की आहोर पंचायत समिति को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया हैं तथा इस पंचायत समिति के सभी पंेशनर्स का सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण किया जायेगा जिससे सभी पेंशनर्स को उनकी पेंशन का भुगतान सीधे बैंक खाते में किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन एवं डेटाबेस में सीडिंग का कार्य ई-मित्रा केन्द्रों के माध्यम से किया जायेगा। पेंशनर्स को नजदीकी ई-मित्रा केन्द्र पर भामाशाह कार्ड या भामाशाह नामांकन संख्या रसीद, आधार कार्ड या आधार नामांकन संख्या रसीद, बैंक पास बुक, पी.पी.ओ. आदि दस्तावेज साथ लेकर आना होगा। जिन पेंशनर्स का आधार नम्बर उपलब्ध हैं उनके फिंगरप्रिंट से बायोमेट्रिक सत्यापन किया जायेगा तथा जिनके पास आधार नामांकन संख्या उपलब्ध हैं उनका सत्यापन वेबकेम से फोटो लेकर अपलोड किया जायेगा। सत्यापन एवं फीडिंग कार्य के लिए 10 रूपये का निर्धारित शुल्क ई-मित्रा द्वारा पेंशनर्स से लिया जायेगा। जिन पेंशनर का बैंक खाता नहीं हैं वे नजदीकी कोर बैंकिंग समर्थ बैंक शाखा अथवा बैंकिंग कारेस्पोन्डेन्ट (बी.सी.) से बैंक खाता खुलवा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि उक्त कार्य के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जालोर के ए.सी.पी. (उप निदेशक) मनीष भाटी नोडल अधिकारी होंगे तथा जिला स्तर पर स्थापित भामाशाह नियन्त्राण कक्ष से माॅनिटरिंग तथा सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी। भामाशाह नियन्त्राण कक्ष के दूरभाष संख्या 02973-223545 हैं। जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी सम्बन्धित उपखण्ड क्षेत्रा के नोडल अधिकारी होंगे तथा विकास अधिकारी सह नोडल अधिकारी होंगे। सभी विकास अधिकारी कार्यालयों को पेंशनर्स का विभागीय डेटाबेस उपलब्ध करवा दिया गया हैं जिन्हें सम्बन्धित विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित ग्राम पंचायत के ग्रामसेवक, पटवारी, ग्राम रोजगार सहायक, साक्षरता प्रेरक, आशा सहयोगिनी तक पहुंचाया जायेगा। इस अभियान का लाभ बताते हुए पेंशनर्स को प्रोत्साहित कर अटल सेवा केन्द्र या नजदीकी ई-मित्रा केन्द्र तक पहुंचाने के कार्य मंे सम्बन्धित ग्राम के ग्रामसेवक, पटवारी, ग्राम रोजगार सहायक, साक्षरता प्रेरक, आशा सहयोगिनी पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे।

---000---

डोडा-पोस्त उपलब्ध करवाने के लिए चिकित्सकों की नियुक्ति
जालोर 19 अगस्त - जिले में डोडा-पोस्त परमिटधारियों की चिकित्सकीय जांच कर डोडा-पोस्त उपलब्ध करवाने की पर्ची देने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों को नियुक्त किया गया हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय पीठ जयपुर के निर्णयानुसार निर्धारित दिवस को डोडा-पोस्त व्यसनी परमिटधारियों को चिकित्सकीय जांच डोडा-पोस्त उपलब्ध करवाने की पर्ची देने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों मंे चिकित्सकों की नियुक्ति की गई हैं । उन्होंने बताया कि सांचैर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को डाॅ. ओ.पी.सुथार को, रानीवाडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को डाॅ. मुकेश कुमार को तथा भीनमाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीनमाल में प्रति बुधवार को डाॅ. एम.एम.जांगीड को डोडा-पोस्त उपलब्ध करवाने की पर्ची देने के लिए नियुक्त किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि नियुक्त चिकित्सकों को निर्देशित किया हैं कि वे निर्धारित दिवस को डोडा-पोस्त व्यसनी परमिटधारियों की चिकित्सकीय जांच कर डोडा-पोस्त को दी जाने वाली मात्रा में निर्धारित करें तथा प्रतिमाह निर्धारित मात्रा की 12.5 प्रतिशत मात्रा कम की जाये ताकि 30 मार्च 2016 तक मात्रा शून्य हो सकें। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक रजिस्टर का संधारण किया जाये जिसमें प्रत्येक व्यसनी परमिटधारीवार उनकी चिकित्सकी जांच का पूरा विवरण लिखा जाये साथ ही डोडा पोस्त वितरण के लिए चिकित्सालय में आबकारी विभाग के कर्मचारी को स्थान उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।

---000---

सर्वे कार्य के लिए 15 कृषि पर्यवेक्षक नियुक्त

जालोर 19 अगस्त - जिले में जुलाई माह में हुई अतिवृष्टि के कारण रानीवाडा, सांचैर एवं चितलवाना तहसील में सर्वे कार्य को तत्काल पूर्ण करवाने के लिए जिले के 15 कृषि पर्यवक्षकांे को नियुक्त किया गया हैं।

जिला कलक्टर (आ.प्र. एवं सहायता) डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले में जुलाई माह में हुई अतिवृष्टि के कारण रानीवाडा, सांचैर एवं चितलवाना तहसील क्षेत्रा मंे उत्पन्न स्थिति से मकान, भूमि कटाव, फसल क्षति आदि के सर्वे कार्य को तत्काल पूर्ण करवाने के लिए तहसीलवार कृषि पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई हैं जिसके तहत कृषि पर्यवेक्षक हरीश शर्मा, प्रवीण सिंह चम्पावत, जबरसिंह, खीयाराम व कन्हैयालाल विशनोई को रानीवाडा तसहील क्षेत्रा के लिए वही कृर्षि पर्यवेक्षक देवेन्द्रसिंह, मांगाराम, कन्हैयालाल सोंलकी, दानाराम गर्ग व खुमाराम मेघवाल को सांचैर क्षेत्रा के लिए तथा सोहनलाल बलई, नरपतसिंह चैहान, बस्तीराम मारू, मोहम्मद मूबीन व हुकमाराम परिहार की चितलवाना तहसील क्षेत्रा के लिए नियुक्ति की गई हैं।

---000---

रानीवाडा क्षेत्रा में सर्वे कार्य के लिए 5 पटवारियों की नियुक्ति

जालोर 19 अगस्त - जिले मंे अतिवृष्टि व बाढ से प्रभावित क्षेत्रों मंे हुए नुकसान के सर्वे कार्य के लिए जिला कलेक्टर ने रानीवाडा तहसील क्षेत्रा के लिए 5 पटवारियों की नियुक्ति की है।

जिला कलक्टर (भू.अ.) डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले में अतिवृष्टि व बाढ से प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान सर्वे करने के लिए सर्वेदलों का गठन किया गया हैं जिसमें रानीवाडा तहसील क्षेत्रा में सर्वे कार्य के लिए उम्मेदपुर भू.अ.निरीक्षक लखाराम के साथ चरवछां पटवारी सुरेश कुमार, सेदरिया बालोतान पटवारी नरेन्द्रसिंह, गोल के पटवारी ज्ञानेश त्रिपाठी, माण्डवला के पटवारी अरविन्द कुमार व सांगाणा पटवारी नैनसिंह को नियुक्त किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार भीनमाल तहसील क्षेत्रा में सर्वे कार्य में सम्मिलित बागरा भू.अ.नि. शैतानसिंह के प्रत्यास्मरण पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण के लिए जाने से उनके स्थान पर सियाणा भू.अ.नि. गेनाराम को नियुक्त किया हैं।

उन्होंने सम्बन्धित तहसीलदारों को निर्देशित किया हैं कि वे सर्वेदल में शामिल कार्मिकों तत्काल कार्यमुक्त कर अतिवृष्टि व बाढ प्रभावित क्षेत्रा के तहसीलदार के समक्ष उपस्थिति देने के लिए पाबन्द करें।

----000---

सांथू उप सरपंच के विरूद्व परिवाद दर्ज करनें के निर्देश

जालोर 19 अगस्त - जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जालोर उपखण्ड अधिकारी को सांथू ग्राम पंचायत के उप सरपंच के विरूद्ध परिवाद दर्ज करवाने के निर्देश दिये हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्थान सम्पर्क पर दर्ज प्रकरण के प्रति उत्तर में जांच रिपोर्ट में पाया गया कि सांथू ग्राम पंचायत में श्रीमती कन्या कुमारी पत्नी भरत कुमार पुरोहित वार्ड नं. 16 से पंच का चुनाव लड़ कर उप सरपंच बनी हैं जिनकी 3 सन्तान की शिकायत सही पाई जाने पर जालोर उपखण्ड अधिकारी को श्रीमती कन्या कुमारी पुत्राी भीमराज पुरोहित के विरूद्ध नाम निर्देशन पत्रा के साथ मिथ्या घोषणा प्रस्तुत करने के प्रकरण में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 191 एवं 193 के तहत सक्षम न्यायालय मंे परिवाद प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया हैं।

---000---

प्रजापति/दवे/190815

बाड़मेर, 20 अग।मानवेन्द्र सिंह आज से क्षैत्र के दौरे पर


बाड़मेर, 20 अग।मानवेन्द्र सिंह आज से क्षैत्र के दौरे पर
बाड़मेर, 20 अग।
शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह गुरूवार से विधानसभा क्षैत्र शिव के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसुनवाई एंव नव क्रमोन्नत विधालयों का लोकापर्ण करेगें ।

शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक मानवेन्द्र सिंह गुरूवार को प्रात0 9 बजे राप्रावि आर्दश बस्ती में शिव ब्लंाक के खेलकूद में मुख्यअतिथि के रूप मंें भाग लेगें उसके बाद विधायक 12 बजे उपखण्ड कार्यालय शिव में मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक की अध्यक्षता करेगें उसके बाद विधायक 2 बजे नव क्रमोन्नत राउमावि नीम्बला का लोकापर्ण कर आम जन से रूबरू होगें । विधायक 21 अगस्त को नगर में एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेगें ।इसी तरह विधायक 22 अगस्त को बोथिया में खेलकूद प्रतियोगिता के समापन्न समारोंह मे मुख्य अतिथि के रूप मे भाग लगें । विधायक 23 अगस्त को प्रात 11 बजे नव क्रमोन्नत राउमावि आसाड़ी का लोकापर्ण करगें इसी दिनांक 1 बजे राउमावि बन्धड़ा का लोकापर्ण करेगें उसके बाद 3 बजे राउमावि खबडाला का लोकापर्ण करेगें इसी दिन विधायक कोष से निर्मित नोड़ियाला टयूबवेल का लोकापर्ण करेगें । विधायक इसी दिन 4 बजे राउमावि चेतरोउ़ी का लोकापर्ण करगें। विधायक 24 अगस्त को राउमावि इन्द्रोई में माध्यमिक शिक्षा के खेलकूद प्रतियोगिता के समापन्न समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेगं उसके बाद 12 बजे गडरारोड़ में मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक की अध्यक्षता करेगें । इसी दिनांक पंचायत समिति गडरारोड़ में साधारण सभा की बैठक में भाग लेकर क्षैत्र की समस्याओं के निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित करेगें साथ ही आम ग्रामीणों से रूबरू हो कर उनकी समस्या सुनुगें । विधायक के उक्त दौरे में समस्त विभागों के अधिकारीगण साथ रहेगें ।





















भणियाणा में ग्रामीणों से रूबरू हुए एडीएम, सुनीं समस्याएं



भणियाणा में ग्रामीणों से रूबरू हुए एडीएम, सुनीं समस्याएं

जैसलमेर, 19 अगस्त। अतिरक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने मंगलवार को जिले के भणियाणा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केंद्र में ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देष दिए।

इस मौके पर अतिरिक्त कलक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार की ओर से गांवों के विकास तथा गांवों में सुविधाओं के विस्तार के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन उनका समुचित लाभ ग्रामीणों को तभी मिल सकेगा, जब वे इन योजनाओं व सेवाओं के प्रति जागरुक होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पे्ररणा से पूरे देष में स्वच्छता के प्रति एक माहौल बना हुआ है। जरूरत इस बात की है कि हम भी अपने परिवेष को साफ-सुथरा रखें तथा अपनी पंचायत को खुले में शौच से मुक्त कराएं।

इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली व पानी की समुचित आपूर्ति सुनिष्चित करने, बबूल के कारण मलेरिया की आषंका के मध्येनजर बचाव के इंतजाम करने, जंगली सूअरों की समस्या से निजात दिलाने, भणियाणा में रात्रि गष्त बढाने, नियत समय के बाद शराब की अवैध बिक्री की रोकथाम करने व चिकित्सालय में सर्पदंष की दवा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, जिस पर अतिरिक्त कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवष्यक कार्यवाही के निर्देष दिए।

इस दौरान एडीएम के अलावा सांकड़ा बीडीओ, भणियाणा तहसीलदार व नायब तहसीलदार, सीएचसी प्रभारी, चिकित्सक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय में एन्टी स्नेक वेक्सीन दवा पहले से उपलब्ध है तथा मलेरिया रोकथाम के लिए पानी के गढ्ढों में गैम्बूजिया मछली डलवाने तथा डीडीटी स्प्रे षीघ्र ही करवाकर पालना कर दी जाएगी। एडीएम ने पुलिस प्रतिनिधि को रात्रि में गष्त करने, शराब की बिक्री को नियंत्रित करने के निर्देश दिए। एडीएम ने बताया कि जन सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहने वाले विभागीय प्रतिनिधियों पर कार्रवाई की जाएगी।

---