जैसलमेर, दुकानों में बिक रहे खाद्य पदार्थों के ज्यादा से ज्यादा नमूने लें: शर्माजिला कलक्टर ने बिजली, पानी, सड़क सहित आवष्यक सेवाओं को लेकर समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देषजैसलमेर, 18 अगस्त। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने मंगलवार को बिजली, पानी, स्वास्थ्य सहित विभिन्न आवष्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिए। कलक्टर शर्मा ने सीएमएचओ डाॅ एनआर नायक से कहा कि वे जिले में बरसात की स्थिति के मध्येनजर मौसमी बीमारियों की आषंका को देखते हुए टांकों, तालाबों, नदियों में एंटीलार्वा डलवाएं। उन्होंने कहा कि रामदेवरा मेले के मध्येनजर दुकानों पर बिक रही मिठाइयों व अन्य खाद्य पदार्थों के अधिक से अधिक नमूने लेकर जांच करें और किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्यवाही करें ताकि आमजन के स्वास्थ्य से किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं हो। इस संबंध में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। उन्होंने सीएमएचओ से कहा कि वे झोलाछाप डाॅक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें तथा राज्य सरकार के निर्देषानुसार डोडा-पोस्ट के नियंत्रित वितरण को लेकर समुचित कार्यवाही करें। उन्होंने बताया कि मार्च 2016 तक जिले के डोडा पोस्त व्ससनियों को व्यसनमुक्त किया जाना है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से रक्षाबंधन पर संचालित की जा रही तंबाकू मुक्ति के शपथ अभियान को लेकर अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें और अभियान को सफल व सार्थक बनाएं। कलक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जिले में कुपोषित बच्चों को चिन्हित करें ताकि उनके इलाज की दिषा में कदम उठाए जा सकें तथा उन्हें आवष्यकता होने पर एमटीसी में भर्ती कराया जा सके। प्रभारी सचिव द्वारा जिले के भ्रमण एवं बैठकों के दौरान दिए गए निर्देषों की पालना सुनिष्चित करने के निर्देष देते हुए कलक्टर ने माध्यमिक एवं प्रारंभिक जिला षिक्षा अधिकारियों से कहा कि वे इसी सप्ताह में जिले के मानसिक विमंदित विद्यार्थियों तथा अन्य लोगों की सूची तैयार कर दें ताकि उनके इलाज के लिए विषेषज्ञों की सेवाएं लेकर षिविर लगाए जा सकें। कलक्टर ने नगर परिषद एक्सईएन जयसिंह परिहार को जैसलमेर के सौंदर्यीकरण, सड़क, सफाई व्यवस्था, सब्जी मंडी षिफ्टिंग, विभिन्न मार्गों पर पौधरोपण और निर्माण कार्यों को लेकर निर्देष दिए और कहा कि पार्क आदि के सौंदर्यीकरण को लेकर विशेष प्रयास करें। उन्होंने कहा कि किले के परकोटे और 100 मीटर के दायरे में बने जर्जर मकानों को खाली कराकर ध्वस्त कराने की कार्यवाही करें तथा अवैध निर्माण व होटल संचालन करने वालों पर कार्यवाही करें।कलक्टर ने पीएचईडी के एसई ओपी व्यास से कहा कि जिले में पेयजल के अवैध कनेक्षनों को काटने की कार्यवाही में तेजी लाएं। उन्होंने भूजल वैज्ञानिक से कहा कि अवैध नलकूप खुदाई करने वाले मषीनों को सीज कराएं। पषुपालन अधिकारी से कलक्टर ने कहा कि जिन गांवों में चिकित्सा षिविर लगाए जा रहे हैं, उनके सरपंच आदि जनप्रतिनिधियों तथा पटवारी, ग्रामसेवक, एएनएम, आषा आदि के जरिए षिविरों का समुचित प्रचार-प्रसार कराएं ताकि लोगों को उनका समुचित लाभ मिले। बैठक में अतिरिक्त कलक्टर भागीरथ शर्मा ने विभिन्न विभागों की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने विभागों की गतिविधियों में तेजी लाएं ताकि सरकार की मंषा के अनुसार लोगों को सेवाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि बैठक में दिए गए निर्देषों की तत्काल पालना सुनिष्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग यह देखें कि उपखंड मुख्यालयों पर एसडीएम की अध्यक्षता में होने वाली साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उनके विभाग के ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी निष्चित तौर पर भाग लें। इस दौरान पीएचईडी एसई ओपी व्यास, डीईओ (ई) प्रताप सिंह कस्वां, डीईओ (एस) हरिप्रकाष डिंडोर, सीएमएचओ डाॅ एन आर नायक, सानिवि एक्सईएन हरीष माथुर, नगर परिषद एक्सईएन जयसिंह परिहार, जिला आबकारी अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे। ---
तम्बाकू मुक्त-शपथ युक्त रक्षाबन्धन अभियान में
बहनें भाइयों से लेगी तम्बाकू का सेवन नहीं करने की शपथजैसलमेर , 18 अगस्त 2015। राज्य सरकार द्वारा रक्षाबन्धन के अवसर पर पावन पर्व पर बहनों द्वारा अपने भाइयों से तम्बाकू का पुरजोर विरोध कर इसे मानव समाज से खत्म करने के संकल्प लिये जाने को प्रोत्साहित करने के लिए तम्बाकू मुक्त-शपथ युक्त रक्षाबन्धन अभियान प्रारम्भ किया गया है। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा के निर्देशानुसार जैसलमेर जिले में भी तम्बाकू मुक्त-शपथ युक्त रक्षाबन्धन अभियान के अन्तर्गत रक्षा बन्धन के अवसर पर बहनों को अपने भाइयों को तम्बाकू मुक्त-शपथ युक्त राखी बांधकर तम्बाकू का किसी भी प्रकार से सेवन नहीं करने की शपथ का विवरण सादे कागज या पोस्टकार्ड पर लिखकर तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, निदेषालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जयपुर को दिनांक 15.09.2015 तक भिजवाएं जाएंगे। चयनित बहनों को राज्य स्तर पर किया जायेगा सम्मानित राज्य स्तर पर प्राप्त शपथ पत्रों की लाॅटरी निकाली जायेगी एवं शपथ दिलवाने वाली चयनित बहनों को सम्मानित किया जायेगा। रक्षाबन्धन के अवसर पर भेजंेगे सेल्फी जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि भाईयों से रक्षाबन्धन के अवसर पर तम्बाकू मुक्त-शपथ युक्त राखी बंधवाकर शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर सेल्फी लेकर तंाीपेींचंजी/हउंपसण्बवउ मेल-आईडी पर भिजवाई जायेगी। राज्य स्तर पर प्राप्त सेल्फी में से लक्की ड्राॅ निकालकर चयनित सेल्फी भिजवाने पर भी सम्मानित किया जायेगा। वातावरण निर्माण के लिए होगा व्यापक प्रचार-प्रसार जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि जैसलमेर जिले में तम्बाकू मुक्त शपथ युक्त रक्षाबन्धन महापर्व के वातावरण निर्माण, व्यापक प्रचार- प्रसार एवं प्रभावी जन जागरूकता के लिए तैयार की गई कार्ययोजना अनुसार जनप्रतिनिधियों सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों तथा पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग, साक्षरता कार्यालय,नेहरू युवा केन्द्र, क्षैत्रीय प्रचार कार्यालय के सहयोग से प्रचार गतिविधियों का सफल आयोजन किया जायेगा। डाॅ. एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रक्षाबन्धन के अवसर पर 31 अगस्त 2015 को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा तम्बाकू विक्रेताओं को रक्षासूत्र बान्धकर प्रत्येक माह की अन्तिम तारीख को तम्बाकू उत्पादों की बिक्री नहीं करने का शपथ पत्र भी भरवाया जायेगा। ---
बालोतरा मोटर साईकिल चोरी की वारदातों में पुलिस थाना बालोतरा को मिली सफलता
एक गिरफ्तार, 03 मोटर साईकिल बरामद ।कस्बा बालोतरा में मोटर साईकिल चोरी की वारदातों की रोकथाम हेतु परिष देषमुख जिला पुलिस अधीक्षक जिला बाडमेर द्वारा श्री रावताराम स.उ.नि., श्री सुखदेव कानि. 339, श्री राकेष कुमार कानि. 1012, श्री उदयसिंह कानि. 1002 की टीम गठित कर संग्दिध/मुस्तबान की कडी निगरानी रखी गई। उपरोक्त टीम के सहायतार्थ गौरव अमरावत नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा, शेराराम स.उ.नि., दिलिपसिंह स.उ.नि., सुरेन्द्रकुमार कानि. 742 की गठित टीम द्धारा कडी मेहनत एवं अथक प्रयास कर मुलजिम रमेष कुमार पुत्र रूपाराम जाति विष्नोई उम्र 27 वर्ष निवासी कुड़ी, पुलिस थाना पचपदरा जिला बाड़मेर को दस्तीयाब कर गहन पुछताछ करने कर मुलजिम रमेष कुमार विष्नोई द्वारा कस्बा बालोतरा में 03 मोटर साईकिले चोरी करने की वारदातों को स्वीकार किया है। उक्त रमेषकुमार से मोटर साईकिल चोरी की और वारदातों का खुलाषा होकर और मोटर साईकिले बरामद होने की सम्भावना है। जिसके सम्बन्ध में मुलजिम से पुछताछ व अन्वेषण जारी है।
बालोतरा सभापति कर रहे राजस्व मंत्री के बारे में भ्रामक प्रचार-मदन चोपड़ा।ओम प्रकाश सोनी नगर परिषद् के प्रतिपक्ष खेमे ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर सभापति पर अनुचित कार्य करवाने के लिए परिषद् के अधिकारियो पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पत्र में नगर परिषद् के प्रतिपक्ष नेता मदन चोपड़ा ने बताया कि सभापति अधिकारियो के मुख्यालय पर मौजूद नहीं होने के बाद भी समितियो की बैठक रखते है और बाद ने बेक डेट में बैठक की प्रोसिडिंग लिखने को मजबूर करते है। पत्र में बताया गया कि नगर परिषद् में विभिन्न प्रकार के कार्यो के निष्पादन के लिए गठित कमितियो के सदस्य अधिकारियो की उपस्थिति के बिना ही पत्रावलियां ले जाते है और मोका भी देखते है। गलत तरीके से पत्रावलियां पास की जा रही है। अयोग्य पत्रावलियों पर नॉट लगाने के लिए अधिकारियो व् कर्मचारियो पर दबाव बनाया जाता है। चोपड़ा ने बताया कि 1 व् 3 जुलाई को 2.25करोड़ रूपए की निविदाये गुपचुप रूप से निकाली गयी जिन्हें बाद ने प्रतिपक्ष की शिकायत पर निरस्त कर दिया गया। चोपड़ा ने बताया कि सभापति द्वारा अब यह भ्रामक प्रचार किया जा रहा है की उक्त निविदाये राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी के कहने पर निकाली गयी थी। प्रतिपक्ष का कहना है कि अव्वल तो निविदाए सभापति व् आयुक्त के हस्ताक्षर से जारी हुई थी फिर वे निविदाये सही थी तो उनको निरस्त क्यों किया गया। चोपड़ा ने आरोप लगाया कि जनसुनवाई में सभापति ने राजस्व मंत्री से बारिश से टूटी सड़को की मरम्मत के लिए फण्ड की मांग की थी। दूसरी तरफ गुपचुप तरीके से निविदाये निकाल कर निविदाए खुलने से पहले ही चहेते ठेकेदार से काम भी शुरू करवा लिया गया। चोपड़ा ने बताया कि शहर के विकास के लिए प्रतिपक्ष हमेशा दलगत राजनीती त्यागकर परिषद् बोर्ड के सहयोग के लिए तत् पर है पर बोर्ड द्वारा भाजपा के पार्षदों को परेशांन किया जा रहा है। चोपड़ा ने आरोप लगाया कि सभापति कुछ चापलूस व् दलाल प्रवृति के लोगो के दबाव में गलत काम करते है और उजागर होने पर राजस्व मंत्री का नाम लिया जाता है। प्रतिपक्ष ने सभापति के इस कथन का खंडन किया है की निरस्त किये गए टेंडर राजस्व मंत्री के कहने पर जारी किये गए थे। प्रतिपक्ष नेता मदन चोपड़ा ने बताया कि राजस्व मंत्री की छवि साफ है और साफ ही रहेगी। प्रतिपक्ष ने टेंडर प्रकरण व् अन्य अनियमितताओं के दस्तावेज मुख्यमंत्री को भेजकर जांच करवाने की भी मांग की है।
बाड़मेर विदेशी धरा पर लहराया परचम ,रहा प्रथम -जसोल ! मालाणी सांस्कृतिक कला केन्द्र का 12 सदस्य गैर दल विदेशी धरती ट्युनिशिया की राजधानी टुनिश में आयोजित हुए 51 वें अंतराष्ट्रीय मार्को पोलो फैस्टीवल में भाग लेकर लोटे गैर कलाकारों का जसोल में स्वागत किया गया | कला केन्द्र के अध्यक्ष मुलाराम माली व पारसमल माली नें बताया की मेहरानगढ़ म्युजियम ट्रस्ट के महानिदेशक करणी सिंह जसोल के नेतृत्व में ट्युनिशिया मे आयोजित हुए 51 वें मार्को पोलो फैस्टीवल में जसोल की गैर दल नें वाह वाही लुटी | वहां पर आयोजित हुए 20 देशों के कलाकारों नें भाग लिया , जिसमें जसोल मालाणी सांस्कृतिक कला केन्द्र के गेर दल नें प्रथम स्थान प्राप्त किया | पुर्व में लेबनान में आयोजित हुए मार्को पोलो फैस्टीवल में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया | वहा के इलेक्ट्रॉनिक व पि्न्ट मिडिया में जसोल गैर दल के फोटो प्रमुखता से प्रकाशित किए गए | मुलाराम माली ,पारसमल माली , सरदारमल माली भगवानाराम पालीवाल ,मुलतान माली ,लालाराम माली , अमराराम माली दिनेश सैन , ओमप्रकाश पालीवाल ,छगन पालीवाल ,हेमाराम दमामी ,राजू दमामी सहित 12 सदस्य गैर दल जसोल पहुँचा वहाँ पर भव्य स्वागत किया गया |
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया सघन निरिक्षण
धामण और सेवण घास के उत्पादन की संभावनाएं तलाशी
बाड़मेर मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल राम बिरड़ा ने मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र ,रामसर और गडरा पंचायत समितियों का निरिक्षण कर योजनाओ की समीक्षा की ,उनके साथ लेखाधिकारी मंगलाराम विश्नोई ,विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी थे
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दांता में कृषि विज्ञान केंद्र का का निरिक्षण किया तथा कृषि वैज्ञानिको ने उन्नत कृषि और रेगिस्तानी घास धामण और सेवन के उत्पादन की सम्भावनाओ पर चर्चा की। उन्होंने फसलो के उत्पादन के लिए उन्नत बीजो की उपलब्धता और किशानो को दिए जा रहे प्रशिक्षण की जानकारी लिए ,उन्होंने रामसर और गडरा में समीक्षा बैठक ली ,विकास अधिकारी भगवान सिंह और विक्रम जांगिड़ ,शेर सिंह सोढा तामलोर उपस्थित थे ,बिरदा ने जिला परिषद के इंदिरा आवास ,सीमा क्षेत्र विकास योजना ,नरेगा सहित अन्य योजनाओ की प्रगति की समीक्षा की ,बिरदा ने अधिकारियो को स्पष्ट निर्देश दिए की सरकारी योजनाओ की क्रियान्विति में किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नही की जायेगी ,उन्होंने गडरा स्थित शहीद स्मारक का भी अवलोकन किया बाद में उन्होंने पाकिस्तान से सटी जिले की सरहद का निरिक्षण किया तथा सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो के साथ विकास को लेकर चर्चा की
चेन्नई।'गैर मर्द से रिश्ता रखने पर नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता'
महिला को पति से मिलने वाले गुजारा भत्ते को लेकर मद्रास हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अगर कोई महिला अपने पति के अलावा किसी और से फिजिकल रिलेशन रखती है तो वह गुजारा भत्ता पाने का हकदार नहीं है।
मद्रास हाईकोर्ट ने एक सरकारी कर्मचारी के मामले में सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है। कर्मचारी ने साल 2011 में अपनी पत्नी के दूसरे पुरुष से रिलेशन होने के चलते तलाक ले लिया था। जिसके बाद महिला ने अपने पूर्व पति से हर महीने एक हजार रुपए गुजारा भत्ता मांगा था।
दूसरे आदमी से रिलेशन रखने वाली महिला को गुजारा भत्ता नहीं
मामले की सुनवाई करते हुए मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस एस. नागामुत्थु ने कहा कि गुजारा भत्ता मांगने के लिए जरुरी है कि महिला शादी के दौरान किसी दूसरे आदमी से सेक्सुअल रिलेशनशिप न रखे, अगर वह इस नियम को तोड़ती है तो वह गुजारा भत्ते की हकदार नहीं होगी। कोर्ट ने कहा कि महिला को भी शादी के बाद नियम-कायदे मानने चाहिए।
पत्नी की भी है जिम्मेदारी
जस्टिस नागामुत्थु ने कहा कि अगर पुरुष की जिम्मेदारी है कि वह महिला को गुजारा भत्ता दे या तलाक के बाद पत्नी का ध्यान रखे तो पत्नी की भी जिम्मेदारी है कि वह तलाक के प्रोसेस और शादी के दौरान किसी अन्य आदमी से संबंध न रखे।
गैर गर्द से मांग सकती हैं गुजारा भत्ता
कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अगर महिला किसी आदमी के साथ रिलेशनशिप में रहती है तो वह उस आदमी से गुजारा भत्ता मांग सकती है, जिसके साथ वो रह रही है। ऐसी स्थिति में वह अपने पूर्व पति से गुजारा भत्ता मांगने की हकदार नहीं है।