बालोतरा मोटर साईकिल चोरी की वारदातों में पुलिस थाना बालोतरा को मिली सफलता
एक गिरफ्तार, 03 मोटर साईकिल बरामद ।
कस्बा बालोतरा में मोटर साईकिल चोरी की वारदातों की रोकथाम हेतु परिष देषमुख जिला पुलिस अधीक्षक जिला बाडमेर द्वारा श्री रावताराम स.उ.नि., श्री सुखदेव कानि. 339, श्री राकेष कुमार कानि. 1012, श्री उदयसिंह कानि. 1002 की टीम गठित कर संग्दिध/मुस्तबान की कडी निगरानी रखी गई।
उपरोक्त टीम के सहायतार्थ गौरव अमरावत नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा, शेराराम स.उ.नि., दिलिपसिंह स.उ.नि., सुरेन्द्रकुमार कानि. 742 की गठित टीम द्धारा कडी मेहनत एवं अथक प्रयास कर मुलजिम रमेष कुमार पुत्र रूपाराम जाति विष्नोई उम्र 27 वर्ष निवासी कुड़ी, पुलिस थाना पचपदरा जिला बाड़मेर को दस्तीयाब कर गहन पुछताछ करने कर मुलजिम रमेष कुमार विष्नोई द्वारा कस्बा बालोतरा में 03 मोटर साईकिले चोरी करने की वारदातों को स्वीकार किया है। उक्त रमेषकुमार से मोटर साईकिल चोरी की और वारदातों का खुलाषा होकर और मोटर साईकिले बरामद होने की सम्भावना है। जिसके सम्बन्ध में मुलजिम से पुछताछ व अन्वेषण जारी है।
एक गिरफ्तार, 03 मोटर साईकिल बरामद ।
कस्बा बालोतरा में मोटर साईकिल चोरी की वारदातों की रोकथाम हेतु परिष देषमुख जिला पुलिस अधीक्षक जिला बाडमेर द्वारा श्री रावताराम स.उ.नि., श्री सुखदेव कानि. 339, श्री राकेष कुमार कानि. 1012, श्री उदयसिंह कानि. 1002 की टीम गठित कर संग्दिध/मुस्तबान की कडी निगरानी रखी गई।
उपरोक्त टीम के सहायतार्थ गौरव अमरावत नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा, शेराराम स.उ.नि., दिलिपसिंह स.उ.नि., सुरेन्द्रकुमार कानि. 742 की गठित टीम द्धारा कडी मेहनत एवं अथक प्रयास कर मुलजिम रमेष कुमार पुत्र रूपाराम जाति विष्नोई उम्र 27 वर्ष निवासी कुड़ी, पुलिस थाना पचपदरा जिला बाड़मेर को दस्तीयाब कर गहन पुछताछ करने कर मुलजिम रमेष कुमार विष्नोई द्वारा कस्बा बालोतरा में 03 मोटर साईकिले चोरी करने की वारदातों को स्वीकार किया है। उक्त रमेषकुमार से मोटर साईकिल चोरी की और वारदातों का खुलाषा होकर और मोटर साईकिले बरामद होने की सम्भावना है। जिसके सम्बन्ध में मुलजिम से पुछताछ व अन्वेषण जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें