मंगलवार, 18 अगस्त 2015

आरा रैली: मोदी ने दिया बिहार को सवा लाख करोड़ का विशेष पैकेज



आरा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के आरा में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए बिहार को सवा लाख करोड़ का विशेष पैकेज का ऐलान करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार टुकड़ों में नहीं सोचती है और टुकड़े फेंककर देश का भाग्य नहीं बदला जा सकता है।



मोदी ने कहा कि हम बिहार के कोने-कोने को देश के कोने-कोने से जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार का भी भाग्य बदलेगा।



मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि मैंने जब उनसे कहा कि बिहार बीमारू राज्य है तो नीतीश कुमार ने कड़ी आपत्ति जताई थी कि बिहार अब बीमारू राज्य नहीं रहा, मैं उनकी बात से सहमत हूं लेकिन अगर बिहार बीमारू राज्य नहीं है तो बार-बार मदद क्यों मांगते हो।



यहीं रैली में मोदी ने दलित कार्ड भी खेलते हुए कहा कि हर बैंक कम से कम एक दलित को उद्योग लगाने के लिए लोन दे। इसलिए पहले मोदी ने कहा कि मेरे यहां आने को लेकर कार्यक्रम बनाने वाले असमंजस में थे कि मोदी दुबई से बिहार कैसे आएंगे, लेकिन आपने बुलाया और हम चले आए।







प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव के समय बिहार को 50 हजार करोड़ रुपए के विशेष आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की थी, लेकिन जब उनकी सरकार बनी और बिहार के लिए पैकेज के संबंध में विचार किया गया तब लगा कि राज्य के विकास को लेकर जो उनकी सोच है उसके लिए 50 हजार करोड़ रुपया पर्याप्त नहीं है।



उन्होंने कहा कि इसके बाद उनकी सरकार ने राज्य को सवा लाख करोड़ रुपए का पैकेज देने का निर्णय लिया, लेकिन संसद का मानसून सत्र चालू रहने के कारण उन्होंने बिहार के पिछले दौरों में इसकी घोषणा नहीं की।










मोदी ने कहा कि राज्य को इससे पहले भी दो बार विशेष पैकेज दिया गया था। इसमें से पहला पैकेज दस हजार करोड़ रुपए का अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के समय तब मिला था जब बिहार का विभाजन हुआ था।



उन्होंने कहा कि इसमें से वर्ष 2013 तक राज्य सरकार नौ हजार करोड़ रुपया ही खर्च कर पाई और एक हजार करोड़ रुपया खर्च नहीं हो पाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2013 में बिहार में एक राजनीतिक तूफान आया जिसकी चर्चा आज वह नहीं करेंगे, इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचकर केन्द्र सरकार के सामने काफी गिड़गिड़ाये और इज्जत की दुहाई देकर बिहार के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ किया।







इसके बाद केन्द्र ने बिहार के लिए 12 हजार करोड़ का पैकेज दिया, लेकिन इसमें भी वाजपेयी सरकार के दिए गए पैकेज में से बचे एक हजार करोड़ रुपए को जोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि अबतक इस राशि में से मात्र चार हजार करोड़ रिपीट चार हजार करोड़ रुपया ही खर्च हुआ है। वर्ष 2013 और 2014 तक इसमें से मामूली खर्च ही किया गया था लेकिन जब केन्द्र में उनकी सरकार बनी तब जाकर कुछ खर्च हो पाया।



मोदी ने कहा कि सवा लाख करोड़ रुपए के विशेष आर्थिक पैकेज के अतिरिक्त पूर्व की सरकार के समय के बाकी 8282 करोड़, राष्ट्रीय राजमार्ग की चालू योजनाओं के 12 हजार करोड़ और बांका में लोक निजी भागीदारी से स्थापित होने वाले विद्युत संयंत्र के लिए 20 हजार करोड़ रुपया को जोड़ दिया जाये तो बिहार को एक लाख 65 हजार करोड़ रुपया मिलेगा।



इससे पहले पीएम ने 2200 करोड़ की सड़क परियोजना का शिलान्यास किया। इससे पहले सुबह मोदी पटना से हेलीकॉप्टर से आरा पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें