मंगलवार, 18 अगस्त 2015

जैसलमेर, दुकानों में बिक रहे खाद्य पदार्थों के ज्यादा से ज्यादा नमूने लें: शर्मा



जैसलमेर, दुकानों में बिक रहे खाद्य पदार्थों के ज्यादा से ज्यादा नमूने लें: शर्मा

जिला कलक्टर ने बिजली, पानी, सड़क सहित आवष्यक सेवाओं को लेकर समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देष

जैसलमेर, 18 अगस्त। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा ने मंगलवार को बिजली, पानी, स्वास्थ्य सहित विभिन्न आवष्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिए।

कलक्टर शर्मा ने सीएमएचओ डाॅ एनआर नायक से कहा कि वे जिले में बरसात की स्थिति के मध्येनजर मौसमी बीमारियों की आषंका को देखते हुए टांकों, तालाबों, नदियों में एंटीलार्वा डलवाएं। उन्होंने कहा कि रामदेवरा मेले के मध्येनजर दुकानों पर बिक रही मिठाइयों व अन्य खाद्य पदार्थों के अधिक से अधिक नमूने लेकर जांच करें और किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्यवाही करें ताकि आमजन के स्वास्थ्य से किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं हो। इस संबंध में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। उन्होंने सीएमएचओ से कहा कि वे झोलाछाप डाॅक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें तथा राज्य सरकार के निर्देषानुसार डोडा-पोस्ट के नियंत्रित वितरण को लेकर समुचित कार्यवाही करें। उन्होंने बताया कि मार्च 2016 तक जिले के डोडा पोस्त व्ससनियों को व्यसनमुक्त किया जाना है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से रक्षाबंधन पर संचालित की जा रही तंबाकू मुक्ति के शपथ अभियान को लेकर अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें और अभियान को सफल व सार्थक बनाएं। कलक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जिले में कुपोषित बच्चों को चिन्हित करें ताकि उनके इलाज की दिषा में कदम उठाए जा सकें तथा उन्हें आवष्यकता होने पर एमटीसी में भर्ती कराया जा सके।

प्रभारी सचिव द्वारा जिले के भ्रमण एवं बैठकों के दौरान दिए गए निर्देषों की पालना सुनिष्चित करने के निर्देष देते हुए कलक्टर ने माध्यमिक एवं प्रारंभिक जिला षिक्षा अधिकारियों से कहा कि वे इसी सप्ताह में जिले के मानसिक विमंदित विद्यार्थियों तथा अन्य लोगों की सूची तैयार कर दें ताकि उनके इलाज के लिए विषेषज्ञों की सेवाएं लेकर षिविर लगाए जा सकें।

कलक्टर ने नगर परिषद एक्सईएन जयसिंह परिहार को जैसलमेर के सौंदर्यीकरण, सड़क, सफाई व्यवस्था, सब्जी मंडी षिफ्टिंग, विभिन्न मार्गों पर पौधरोपण और निर्माण कार्यों को लेकर निर्देष दिए और कहा कि पार्क आदि के सौंदर्यीकरण को लेकर विशेष प्रयास करें। उन्होंने कहा कि किले के परकोटे और 100 मीटर के दायरे में बने जर्जर मकानों को खाली कराकर ध्वस्त कराने की कार्यवाही करें तथा अवैध निर्माण व होटल संचालन करने वालों पर कार्यवाही करें।

कलक्टर ने पीएचईडी के एसई ओपी व्यास से कहा कि जिले में पेयजल के अवैध कनेक्षनों को काटने की कार्यवाही में तेजी लाएं। उन्होंने भूजल वैज्ञानिक से कहा कि अवैध नलकूप खुदाई करने वाले मषीनों को सीज कराएं। पषुपालन अधिकारी से कलक्टर ने कहा कि जिन गांवों में चिकित्सा षिविर लगाए जा रहे हैं, उनके सरपंच आदि जनप्रतिनिधियों तथा पटवारी, ग्रामसेवक, एएनएम, आषा आदि के जरिए षिविरों का समुचित प्रचार-प्रसार कराएं ताकि लोगों को उनका समुचित लाभ मिले।

बैठक में अतिरिक्त कलक्टर भागीरथ शर्मा ने विभिन्न विभागों की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने विभागों की गतिविधियों में तेजी लाएं ताकि सरकार की मंषा के अनुसार लोगों को सेवाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि बैठक में दिए गए निर्देषों की तत्काल पालना सुनिष्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग यह देखें कि उपखंड मुख्यालयों पर एसडीएम की अध्यक्षता में होने वाली साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उनके विभाग के ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी निष्चित तौर पर भाग लें। इस दौरान पीएचईडी एसई ओपी व्यास, डीईओ (ई) प्रताप सिंह कस्वां, डीईओ (एस) हरिप्रकाष डिंडोर, सीएमएचओ डाॅ एन आर नायक, सानिवि एक्सईएन हरीष माथुर, नगर परिषद एक्सईएन जयसिंह परिहार, जिला आबकारी अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें